शनिवार, 16 जनवरी 2021
सांसद का अफेयर, एक साथ मना रहे हैं छुट्टियां
मुंबई: साक्षी महाराज ने बीजेपी की खोली पोल
आरोप लगाने वाले विधायक की सुरक्षा वापस ली
कानपुर के बिकरू कांड पर बन रही थी 'बायोपिक'
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे पर बन रही बायोपिक का मामला अब कानूनी पचड़े में फंसता नजर आ रहा है। कई पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले दुर्दांत अपराधी विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे के अधिवक्ता ने इस मामले में कानूनी नोटिस भेजा है। जानकारी के मुताबिक रिचा दुबे के वकील ने वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजा है। यहां आपको बता दें कि निर्माता और निर्देशक मोहन नागर बिकरू कांड पर “हनक” नाम से एक बायोपिक बना रहे हैं।
आंदोलन: 30 को भूख हड़ताल पर बैठेंगे हजारे
एसटीएफ की ट्रेनिंग में फेल हुए 70 पुलिसकर्मी
आपको बता दें कि एसटीएफ की परीक्षा में जितने भी सिपाही पास हुए हैं, अब उन्हें दो महीने स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद इन्हें एसटीएफ में कमांडो की जगह दी जाएगी। बाद में इन्हें ग्रेहाउंड में भी प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।
कौशाम्बी: आरके मणि को लगा पहला टीका, वैक्सीन
संतलाल मौर्य
कौशाम्बी। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में देश के प्रथम चरण के कोविड टीकाकरण का आरम्भ हुआ। हॉस्पिटल के कोविड-19 प्रबंधन एवं स्ट्रेटजी के निदेशक डॉक्टर आरके मणि ने प्रथम रजिस्ट्रेशन कराया और टोकन नंबर एक के साथ उनको सबसे पहला टीका लगाया गया। जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा टीकाकरण का संचालन किया गया। साथ ही यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के ही अन्य डॉक्टरों डॉ. पायल अग्रवाल जो कि एक डेंटिस्ट हैं। डॉ. अमित शर्मा जो हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. मीनाक्षी शर्मा जो स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं एवं अन्य डॉक्टरों एवं स्टाफ ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया। डॉ. आरके मणि ने यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी टीकाकरण बूथ पर सबसे पहले टीका लगवाया और कहा कि वह गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि अब हम कोविड पैंडेमिक से निपटने के लिए कदम आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. मणि ने कहा कि वह सबसे पहले टीका लगवा कर अपनी ड्यूटी अदा कर रहा हूँ, उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते उन्हें समाज के लिए अग्रणी बनना है क्योकि जब हम डॉक्टर सुरक्षित रहेंगे तो हमारे आस पास के लोग सुरक्षित रहेंगे, डॉक्टर एक दिन में सैकड़ों मरीजों को मिलता है और यदि वह संक्रमित हो गया तो कई लोगों को संक्रमित कर सकता है इसलिए डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को पहले टीकाकरण की बहुत महत्तम है। डॉ. पायल अग्रवाल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक एवं भावुक क्षण है क्योंकि हम टीका लगवा पा रहे हैं किन्तु हमने अपने करीबी लोगों को कोविड की वजह से खोया है। डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और अब हम फिर से निडर हो कर मरीजों की सेवा में लग सकते है। डॉ मीनाक्षी शर्मा ने उत्साह पूर्वक टीका लगवाया और साथ ही कहा कि सभी डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ, फ्रंटलाइन हेल्थ्केयर वर्कर्स को भी बिना डरे यह टीका लगवाना चाहिए।
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...