शनिवार, 16 जनवरी 2021

आंदोलन: 30 को भूख हड़ताल पर बैठेंगे हजारे

अकाशुं उपाध्याय  
 नई दिल्ली। मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करेंगे और सरकार के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलेंगे।
अन्ना हजारे ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर किसानों के मुद्दे पर सरकार ने कोई ठोस फैसला नहीं लिया और किसानों का हित संरक्षित करने के लिए कदम नहीं उठाए तो वह 30 जनवरी से दिल्ली में किसानों के मुद्दे को लेकर अपने जीवन की अंतिम भूख हड़ताल करेंगे। अन्ना ने कहाकि वह पूरी ताकत से किसानों के हित में आंदोलन और भूख हड़ताल करेंगे।
अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने रामलीला मैदान में सरकार से आमरण अनशन करने की अनुमति देने की मांग की है। अगर रामलीला मैदान में अनशन की अनुमति नहीं मिलेगी तो जहां जगह उपलब्ध होगी वहीं अनशन शुरू करूंगा। अन्ना ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को किसानों की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि कृषि पर एमएस स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों समेत उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह भूख हड़ताल करेंगे।

एसटीएफ की ट्रेनिंग में फेल हुए 70 पुलिसकर्मी

अविनाश श्रीवास्तव  
 पटना। बिहार में इन दिनों आपराधिक मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। क्राइम के बढ़ते ग्राफ को लेकर नीतीश सरकार की काफी फजीहत हो रही है। अपराध रोकने में नकारा साबित हो रही बिहार की पुलिस डिपार्टमेंटल परीक्षा में दौड़ भी नहीं पा रही है। आपको ये बात जानकार हैरानी होगी कि एसटीएफ कमांडो की शारीरिक परीक्षा में बिहार पुलिस के 70 सिपाही हो फेल गए। जिसमें ज्यादातर सिपाही 800 मीटर की दौड़ भी नहीं लगा पाएं। एसटीएफ में कमांडो बनने के लिए 28 वर्ष की उम्र सीमा तय की गई है। 28 वर्ष से कम उम्र होने के बावजूद कई जवान एसटीएफ द्वारा तय मापदंड पर खरे नहीं उतर पाएं। रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर और जनवरी महीने में हुई फिजिकल टेस्ट में बिहार पुलिस के लगभग 40 परसेंट सिपाही फेल हो गए। ज्यादातर सिपाही तो दौड़ भी पूरी नहीं कर पाएं।
 आपको बता दें कि एसटीएफ में कमांडो बनने के लिए जो पैमाना तय है उसके मुताबिक सिपाहियों को 800 और 100 मीटर की दौड़ लगानी होती है। 800 मीटर की दौड़ 2 मिनट 40 सेकेंड और 100 मीटर की दौड़ 14 सेकेंड में पूरा करना होता है। एसटीएफ ने शारीरिक परीक्षा का आयोजन बिहार सैन्य पुलिस-5 के परिसर में किया था। इसके लिए जिला और विभिन्न पुलिस इकाइयों से 200 से अधिक सिपाही शामिल हुए. पर 127 ही इस शारीरिक परीक्षा को पास कर पाए। बाकी के जवान एसटीएफ द्वारा तय मापदंड पर खरा नहीं उतर पाए। दौड़ में अधिकतर सिपाही बाहर हो गए। जवानों को बारी-बारी से बगैर रुके 30 सीट-अप और इतने ही पुश-अप करने होते हैं। वहीं 10 चीन-अप भी एकबार में लगाने पड़ते हैं। एसटीएफ ने जो मापदंड रखा है वह 28 वर्ष तक के सिपाहियों के लिए बहुत कठिन नहीं है। बावजूद इसके 200 से अधिक सिपाहियों में मात्र 127 ही इसे पूरा कर पाए।

 आपको बता दें कि एसटीएफ की परीक्षा में जितने भी सिपाही पास हुए हैं, अब उन्हें दो महीने स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद इन्हें एसटीएफ में कमांडो की जगह दी जाएगी। बाद में इन्हें ग्रेहाउंड में भी प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।

कौशाम्बी: आरके मणि को लगा पहला टीका, वैक्सीन

संतलाल मौर्य 

कौशाम्बी। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में देश के प्रथम चरण के कोविड टीकाकरण का आरम्भ हुआ। हॉस्पिटल के कोविड-19 प्रबंधन एवं स्ट्रेटजी के निदेशक डॉक्टर आरके मणि ने प्रथम रजिस्ट्रेशन कराया और टोकन नंबर एक के साथ उनको सबसे पहला टीका लगाया गया। जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा टीकाकरण का संचालन किया गया। साथ ही यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के ही अन्य डॉक्टरों डॉ. पायल अग्रवाल जो कि एक डेंटिस्ट हैं। डॉ. अमित शर्मा जो हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. मीनाक्षी शर्मा जो स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं एवं अन्य डॉक्टरों एवं स्टाफ ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया। डॉ. आरके मणि ने यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी टीकाकरण बूथ पर सबसे पहले टीका लगवाया और कहा कि वह गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि अब हम कोविड पैंडेमिक से निपटने के लिए कदम आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. मणि ने कहा कि वह सबसे पहले टीका लगवा कर अपनी ड्यूटी अदा कर रहा हूँ, उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते उन्हें समाज के लिए अग्रणी बनना है क्योकि जब हम डॉक्टर सुरक्षित रहेंगे तो हमारे आस पास के लोग सुरक्षित रहेंगे, डॉक्टर एक दिन में सैकड़ों मरीजों को मिलता है और यदि वह संक्रमित हो गया तो कई लोगों को संक्रमित कर सकता है इसलिए डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को पहले टीकाकरण की बहुत महत्तम है। डॉ. पायल अग्रवाल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक एवं भावुक क्षण है क्योंकि हम टीका लगवा पा रहे हैं किन्तु हमने अपने करीबी लोगों को कोविड की वजह से खोया है। डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और अब हम फिर से निडर हो कर मरीजों की सेवा में लग सकते है। डॉ मीनाक्षी शर्मा ने उत्साह पूर्वक टीका लगवाया और साथ ही कहा कि सभी डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ, फ्रंटलाइन हेल्थ्केयर वर्कर्स को भी बिना डरे यह टीका लगवाना चाहिए।

दान: ब्याज का पैसा, मोदी भी नहीं पकड़ पाएंगे

संदीप मिश्र  

रायबरेली। सरेनी से पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ 11 लाख रुपए दान देकर देश के बड़े दानवीरों में अपना नाम शामिल कर लिया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी धर्म एक समान है। हिंदू होते हुए भी मैं धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखता हूं। इसके लिए भले ही हिंदूवादी नेता मुझसे नाराज ही क्यों न हो। 

पूर्व विधायक ने आगे कहा कि अगर लोग आए तो अयोध्या में जो जगह निर्धारित हुई है वहां पर मस्जिद निर्माण के लिए भी मैं 50 लाख रुपए दान करूंगा। उधर श्री सिंह के बयान से जुड़ा एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व विधायक साफ तौर पर कह रहे हैं कि उन्होंने जो रकम दान की है वह दो नंबर की है जिसे नरेंद्र मोदी भी नहीं पकड़ सकते। श्री सिंह से जब मीडिया कर्मियों ने दो नंबर के पैसे के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि वह ब्याज का काम करते हैं और उन्होंने संकल्प लिया है कि जो भी दो नंबर का पैसा आएगा उससे वह लोगों की मदद करते रहेंगे। 

आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह इससे पहले कई बार दो से तीन करोड़ रूपया तक की रकम दान कर चुके हैं जिसमें काफी पैसा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को भी दान किया है इस बार अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ ₹11 लाख रुपए दान देकर देश के बड़े दानवीरों में उन्होंने अपना नाम शामिल कराया है। यह रकम श्री सिंह ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पक्ष में चेक द्वारा जारी की है, जो जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं होटल

अश्वनी उपाध्याय  

गाज़ियाबाद। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की ओर से पर्यावरण बचाव के लिए बार-बार निर्देशों को दोहराने और फटकार लगने के बावजूद शहर के कई स्थानों पर तंदूर में कोयला और लकड़ी जलाया जा रहा है। दोषी व्यापारियों के खिलाफ न तो प्रदूषण नियंत्रण डिपार्टमेंट इन पर शिकंजा कस रहा है और न ही नगर निगम या जिला प्रशासन। आरडीसी के पॉश इलाके में वीरजी चाप, नमस्ते चाप और लाइव किचन आदि तन्दूरी चाप बेचते हैं। एनजीटी की सख्ती के बाद गाजियाबाद नगर निगम की अनदेखी के कारण तंदूर में कोयला और लकड़ी जलाकर शहर की आबोहवा को बद से बदतर बनाया जा रहा है। एनजीटी के साफ आदेश है कि प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियां नहीं चलनी चाहिए किन्तु अधिकारियों की अनदेखी के कारण सब कुछ जायज हो रहा है। आपको बता दें कि गाजियाबाद लगातार प्रदूषण नियंत्रण करने में अक्षम साबित हो रहा है। जिसके मद्देनजर एनजीटी सख्त हुआ और नगर निगम को आदेशित किया कि गाजियाबाद के तमाम होटल, ढाबों आदि पर लकड़ी और कोयले से चलने वाले तमाम तंदूर/भट्टी आदि को बंद किया जाए। इसके साथ ही आदेश का पालन न करने पर जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। हालांकि नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर ऐसे तंदूर/भट्टी आदि को खाना पूर्ति के लिए बंद कराया गया। साथ ही कुछ होटल ढाबों आदि से जुर्माना भी वसूला गया है। होटल/ढाबा मालिकों को एक सप्ताह का समय भी दिया गया ताकि वह लोग अपने तंदूर/भट्टी को गैस से चलाए। अब गैस का बहाना है और लकड़ी व कोयले का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है।

शीतलहर के बीच राजनैतिक तापमान को बढ़ाया

गोपी चंद सैनी  

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के 65 वें जन्मदिन के अगले ही दिन प्रदेश में चल रही शीतलहर के बीच मेरठ की मेयर ने अपने पति के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होते हुए सूबे के राजनैतिक तापमान को गरमा दिया है।

शनिवार को प्रदेश में बसपा की सरकार के दौरान मंत्री रहे योगेश वर्मा अपनी पत्नी मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा व बरेली से बसपा के पूर्व विधायक विजयपाल के साथ राजधानी में सपा मुख्यालय पर मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी के बीच समाजवादी पार्टी के हो गए। उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मौजूदगी के बीच विधिवत समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बसपा प्रमुख के 65 वें जन्मदिन के अगले ही दिन हुए इस हृदय परिवर्तन से प्रदेश के राजनीतिक गलियारों का तापमान ऊंचाई पर पहुंच गया है।गौरतलब है कि पूर्व मंत्री योगेश वर्मा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलित बिरादरी के बीच बड़ी पैठ रखने वाला नेता माना जाता है। इनके साथ ही पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा व पूर्व विधायक विजय यादव ने भी समाजवादी पार्टी में शनिवार को अपनी वापसी की। इस मौके पर सपा मुख्यालय में शनिवार को बड़े दिग्गज नेता इकट्ठा हुए थे। करीब 400 समर्थकों के साथ मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा व पूर्व मंत्री योगेश वर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ सदस्यता लेने वालों में मेरठ के सात पार्षद भी शामिल रहे। गोरखपुर में आरएसएस के प्रचारक रहे विनीत शुक्ला भी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होकर साइकिल पर सवार हो गए। इस तरह से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव से पहले बसपा में बडी सेंधमारी करते हुए उसे एक बड़ा झटका दिया है।

इस मौके पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग लगातार बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल होे रहे है। उन्होंने शनिवार को एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए पार्टी में शामिल हुए लोगों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

गाजियाबाद: संगीता ने लगवाया सबसे पहला टीका

अश्वनी उपाध्याय  

गाज़ियाबाद। जिले में भी आज कोरोना टीकाकरण का महाअभियान सफलता पूर्वक शुरू हो गया। सबसे पहले जिला महिला अस्पताल में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व सीएमओ डॉ.नरेंद्र कुमार गुप्ता की देखरेख में टीकाकरण शुरू हुआ। जिला महिला अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीता गोयल, डॉ. रितु कात्याल, नीता जयसवाल, अशोक उपाध्याय व डॉ.सुरेंद्र कुमार आनंद पांच लोगों ने टीका लगवाया। इससे पहले प्रधानमंत्री का भाषण विशेष रुप से लगाई गई स्क्रीन पर सुना गया। प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि आज सबसे सुखद दिन है, देश के वैज्ञानिक, शोधकर्ता व कोरोना टीकाकरण में सहयोग करने वाले लोग विशेष बधाई के पात्र हैं। इन लोगों ने विश्व में दिखा दिया कि भारतवासी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर कहा कि हम है हिन्दुस्तानी सबसे आगे। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के बारे में किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। दूसरी तरफ पौने बारह बजे टीकाकरण लगाकर बाहर निकाली चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संगीता गोयल ने बताया कि टीकाकरण से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने भी जनता से अपील की है कि टीकाकरण को लेकर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जिला महिला अस्पताल से होकर विजयनगर प्रताप विहार स्थित संतोष मेडिकल अस्पताल में पहुंचे, जहां टीकाकरण का सफलता पूर्वक शुरु हुआ।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...