शनिवार, 16 जनवरी 2021

हैवानियत: 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया

बांदा: हैवानियत की पराकाष्ठा, पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म 

बांदा। बांदा में इंसानियत को शर्म सार करनें वाली वारदात हुई। इससे सनसनी फैल गई है। दुष्कर्म की पराकाष्ठा। 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की वारदात सामने आई है। पड़ोसी युवक बच्ची को घर से उठाकर सूनसान जगह मे ले गया और दुष्कर्म को अंजाम दिया। खून से लथपथ बेसुध हालत में घर पहुची बच्ची ने परिजनों से आपबीती बताई। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने बच्ची को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मासूम को कानपुर रेफर कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और पूरे मामले की जांच मे जुट गई है। आपको बता दें पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के कस्बे से सामने का है। जहां घर में खेल रही एक मासूम बच्ची को पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और खेत में दुष्कर्म को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद खून से लथपथ हालत मे बच्ची घर पहुची। परिवार बालों को वाकया बताया। आरोपी दरिंदा घटना को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक मे था। जिसे पुलिस हिरासत मे लेने के बाद पूछताछ मे जुट गई है। इलाके मे सनशनी फैली हुई है।

आतंक की समीक्षा, पाक को फिर दिया झटका

वाशिंगटन। अमेरिका ने आतंकवादियों की सूची की समीक्षा करने के बाद आईएसआईएल- सीनाई पेनिनसुला (आईएसआईएल-एसपी) और अन्य संगठनों के साथ पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा और लश्कर-ए-झंगवी (एलजे) को उसमें बरकरार रखा है। सत्ता के हस्तांतरण के महज कुछ दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने एलजे और आईएसआईएल-एसपी से जुड़े संगठनों को शामिल करने के लिए घोषित आतंकवादियों की सूची में संशोधन किया है।विदेश मंत्रालय ने अतंरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों की सूची की समीक्षा की और एलजे, आईएसआईएल-एसपी, लश्कर-ए-तैयबा, जैश रिजाल अल तारिक अल नक्शबंदी, जमातुल अंसारुल मुस्लिमिनिया फी बिलादीस-सूडान (अंसारु), अल-नुस्रत फ्रंट, कंटिन्यूटी आयरिश रिपब्लिकन आर्मी और नेशनल लिब्रेशन आर्मी को इस सूची में कायम रखा है।

इस महीने की 14 तारीख को जारी संघीय रजिस्टर अधिसूचना में विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, ”प्रशासनिक दस्तावेजों की समीक्षा के आधार पर …मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि जिन परिस्थितियों के अधार पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित किया जाता है, उनमें इतना बदलाव नहीं आया कि इन्हें प्रतिबंधों से बाहर किया जाए और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा उन संगठनों को प्रतिबंधों से बाहर करने की अनुमति नहीं देती।”

उल्लेखनीय है कि लश्कर-ए-तैयबा ने वर्ष 2008 में मुंबई पर हमले को अंजाम दिया था और अमेरिका द्वारा 2001 से ही अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित है। विदेश मंत्रालय ने पहले बताया था कि लश्कर-ए-तैयबा को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने के बाद से वह प्रतिबंधों से बचने के लिए लगातार अपना नाम बदल रहा है और मुखौटा संगठन बना कर काम कर रहा है।

अमेरिका के राजस्व विभाग ने इस महीने बताया था कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के वित्तपोषण को रोकने के अभियान के तहत अमेरिका ने वर्ष 2019 में लश्कर-ए-तैयबा की 3,42,000 डॉलर की मदद बाधित की।

बांदा: बसपा का दावा, सुशासन की देवी हैं 'माया'

बसपा का दावा: सुशासन की देवी है हमारी ‘माया’

बांदा। बसपा की देवी है माया। इनकी माया बसपा की नजर में अपरंपार है। बसपा नेताओं ने पार्टी सुप्रीमो मायावती का 65वां जन्मदिन शुक्रवार को कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। ओर अपनी नेता के सम्मान में खूब बढ़ चढ़कर कसीदे पढ़े। कहा कि देश में समतामूलक समाज की स्थापना के कारवां को सिर्फ बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ही आगे बढ़ा सकती हैं? उन्हें महिला शक्ति का प्रतीक और सुशासन की देवी बताया। राइफल क्लब ग्राउंड में हुई सभा में बुंदेलखंड सेक्टर प्रभारी डा. मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि बहनजी का जीवन संघर्ष से भरा हुआ है। पूर्व राज्य मंत्री बाबूलाल कुशवाहा ने कहा कि डा. आंबेडकर और कांशीराम के संघर्ष के रास्ते पर चलकर मायावती समतामूलक समाज बना रही हैं। पूर्व मंत्री रामसेवक शुक्ला ने केंद्र और राज्य सरकारों पर आरोप लगाया कि निजीकरण से देश को फिर गुलाम बनाना चाहती है। जिला उपाध्यक्ष अयूब खां ने मायावती को सर्व समाज का नेता बताते हुए उनके कार्यकाल की योजनाएं याद दिलाई। बसपा नेताओं ने कहा कि पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा बसपा समर्थित प्रत्याशी जीतेंगे। साथ ही अगले वर्ष के विधान सभा चुनाव में भी बसपा अपना परचम लहराएगी। इसके पूर्व बसपा नेताओं ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप जलाया और डा. आंबेडकर व कांशीराम के चित्र पर फूल चढ़ाए। संचालन जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष बल्देव प्रसाद वर्मा और महासचिव रामसेवक प्रजापति ने किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह वर्मा ने की।
सभा के पूर्व जिला अस्पताल में मरीजों को फल बांटे। इस मौके पर किरण यादव, रामराज पटेल, जयराम सिंह (बछेउरा), मयंक द्विवेदी, तवारिक खां, प्रकाश रावत, आरके वर्मा, शिवकरन दिनकर, गणेश द्विवेदी, धीरज राजपूत, अरुण सिंह, कबीर बेदी, विजय बहादुर वर्मा, मूलचंद्र यादव, संजय सोनकर, इरफान अली, शमीम खां, पूर्व डीडीसी रईस अहमद, कमलेश पांडेय, मातादीन अंबेडकर, रमेश सोनी, सुरेश निषाद, सचिंद्र वर्मा (अतर्रा), देवकुमार यादव, मनोज कुशवाहा आदि मौजूद थे।

बरेली: ट्रक ने मस्जिद के इमाम समेत चार को रौंदा

ट्रक ने मस्जिद के इमाम समेत चार को रौंदा 

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में एक ट्रक ने मस्जिद के इमाम और उसके चचेरे भाई समेत चार को रौंद दिया जिसमें दो की मृत्यु हो गई और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने आज यहां कहा कि शुक्रवार रात को दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर तीन युवक जबकि दूसरी बाइक पर एक युवक था। टक्कर के बाद बाइक सवार तीन युवक सड़क पर जा गिरे ,जब तक वह संभल पाते तब तक मस्जिद के इमाम और उसके चचेरे भाई समेत चार लोगों को को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे इमाम और उसके चचेरे भाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने आज यहां कहा कि देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव के पिपरा निवासी आसिफ खान मुरादाबाद की एक मस्जिद में इमाम है। वह शुक्रवार को अपने गांव के लिए आए थे। उन्हें नैनीताल रोड से गांव तक लाने के लिए जावेद खां व इकबाल स्टेशन पहुंच गए। गांव जाते वक्त बाइक इकबाल चला रहा था। शुक्रवार रात करीब नौ बजे रिछा -जहानाबाद मार्ग पर मिशन अकैडमी स्कूल व पोल्ट्री फार्म के बीच सामने से आती शाकिर की बाइक से टक्कर हो गई। इससे इकबाल खाई में गिर गया और बाकी लोग सड़क पर गिरे। पीछे से आ रहा ट्रक ने रोड पर गिरे घायलों को रौंद दिया। इसमें इमाम आसिफ और जावेद की मौके पर मौत हो गई जबकि इकबाल और दूसरी बाइक पर सवार शाकिर गंभीर रूप से घायल हो गया। ,दोनों को इलाज के लिये बरेली भेजा गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

सीमा वर्मा ने स्वास्थ्य के शीर्ष पद से इस्तीफा दिया

वाशिंगटन। अमेरिका में निवर्तमान ट्रम्प प्रशासन में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय अमेरिकी अधिकारियों में से एक सीमा वर्मा ने देश की स्वास्थ्य सेवा के एक शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जो बाइडन के अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथग्रहण से पहले 50 वर्षीय वर्मा ने ‘सेंटर्स ऑफ मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज’ की प्रशासक के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अपना इस्तीफा सौंपा।सीमा वर्मा पिछले चार वर्षों से ट्रम्प प्रशासन में इस पद को संभाल रही थीं। वह स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित मुद्दों पर ट्रम्प के करीबी विश्वासपात्रों में से एक रही हैं। उन्हें ट्रम्प ने पिछले साल मई में व्हाइट हाउस कोरोना वायरस कार्यबल के प्रमुख सदस्यों में से एक के रूप में नियुक्त किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घातक बीमारी का मुकाबला करने के लिए इस कार्यबल का गठन किया था।

वर्मा ने ट्वीट किया, “जैसा कि अब ट्रम्प प्रशासन का कार्यकाल समाप्त होने वाला है, मैंने अपना आधिकारिक इस्तीफा सौंप दिया है और अगले सप्ताह अगले प्रशासक को कार्यभार सौंपने की तैयारी कर रही हूं।” पिछले चार वर्षों के दौरान सीएमएस की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, “लगभग चार वर्षों तक सीएमएस के प्रतिभाशाली और समर्पित कर्मचारियों के साथ काम करके अमेरिकी लोगों की सेवा करना एक सम्मान की बात है, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी।”

उनका इस्तीफा 20 जनवरी को प्रभावी होगा, जिस दिन बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। वर्मा सीएमएस के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाली प्रशासक हैं। वर्मा का जन्म अमेरिका में हुआ था। लेकिन उनके माता-पिता पंजाब के रहने वाले हैं, जो बाद में अमेरिका में बस गए। उनके पति भी एक डॉक्टर हैं और भारतीय मूल के हैं।

कचहरी जा रहे वकील की गोली मारकर हत्या

कचहरी जा रहे वकील की गोली मारकर हत्या

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के तिसियौता थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महथी गांव निवासी अधिवक्ता पप्पू झा (45) कार से हाजीपुर व्यवहार न्यायालय जा रहे थे। तभी चकूमर गांव के निकट अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के पिता का निधन हुआ

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के पिता का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

नई दिल्ली। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई है। शनिवार सुबह हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु को दिल का दौरा पड़ा।
हार्दिक पांड्या पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के पूरा होने के बाद भारत लौटे थे। भारत के ऑलराउंडर को टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।.क्योंकि वह अपनी पीठ का इलाज कर रहे थे। हार्दिक को कई सीरीज में चोटों का सामना करना पड़ा था। इस बीच, क्रुणाल पांड्या वडोदरा में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में बड़ौदा का नेतृत्व कर रहे थे। हरफनमौला प्रदर्शन (4 विकेट और 2 पारियों में 77 रन) के साथ पिचिंग, क्रुणाल ने बड़ौदा को एलीट सी ग्रुप के शीर्ष पर पहुंचा दिया जिसमें 3 मैचों में से 3 जीत दर्ज की, लेकिन अब क्रुणाल इस टूर्नमेंट में नहीं खेल पाएंगे...

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...