शनिवार, 16 जनवरी 2021

सीमा वर्मा ने स्वास्थ्य के शीर्ष पद से इस्तीफा दिया

वाशिंगटन। अमेरिका में निवर्तमान ट्रम्प प्रशासन में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय अमेरिकी अधिकारियों में से एक सीमा वर्मा ने देश की स्वास्थ्य सेवा के एक शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जो बाइडन के अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथग्रहण से पहले 50 वर्षीय वर्मा ने ‘सेंटर्स ऑफ मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज’ की प्रशासक के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अपना इस्तीफा सौंपा।सीमा वर्मा पिछले चार वर्षों से ट्रम्प प्रशासन में इस पद को संभाल रही थीं। वह स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित मुद्दों पर ट्रम्प के करीबी विश्वासपात्रों में से एक रही हैं। उन्हें ट्रम्प ने पिछले साल मई में व्हाइट हाउस कोरोना वायरस कार्यबल के प्रमुख सदस्यों में से एक के रूप में नियुक्त किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घातक बीमारी का मुकाबला करने के लिए इस कार्यबल का गठन किया था।

वर्मा ने ट्वीट किया, “जैसा कि अब ट्रम्प प्रशासन का कार्यकाल समाप्त होने वाला है, मैंने अपना आधिकारिक इस्तीफा सौंप दिया है और अगले सप्ताह अगले प्रशासक को कार्यभार सौंपने की तैयारी कर रही हूं।” पिछले चार वर्षों के दौरान सीएमएस की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, “लगभग चार वर्षों तक सीएमएस के प्रतिभाशाली और समर्पित कर्मचारियों के साथ काम करके अमेरिकी लोगों की सेवा करना एक सम्मान की बात है, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी।”

उनका इस्तीफा 20 जनवरी को प्रभावी होगा, जिस दिन बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। वर्मा सीएमएस के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाली प्रशासक हैं। वर्मा का जन्म अमेरिका में हुआ था। लेकिन उनके माता-पिता पंजाब के रहने वाले हैं, जो बाद में अमेरिका में बस गए। उनके पति भी एक डॉक्टर हैं और भारतीय मूल के हैं।

कचहरी जा रहे वकील की गोली मारकर हत्या

कचहरी जा रहे वकील की गोली मारकर हत्या

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के तिसियौता थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महथी गांव निवासी अधिवक्ता पप्पू झा (45) कार से हाजीपुर व्यवहार न्यायालय जा रहे थे। तभी चकूमर गांव के निकट अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के पिता का निधन हुआ

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के पिता का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

नई दिल्ली। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई है। शनिवार सुबह हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु को दिल का दौरा पड़ा।
हार्दिक पांड्या पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के पूरा होने के बाद भारत लौटे थे। भारत के ऑलराउंडर को टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।.क्योंकि वह अपनी पीठ का इलाज कर रहे थे। हार्दिक को कई सीरीज में चोटों का सामना करना पड़ा था। इस बीच, क्रुणाल पांड्या वडोदरा में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में बड़ौदा का नेतृत्व कर रहे थे। हरफनमौला प्रदर्शन (4 विकेट और 2 पारियों में 77 रन) के साथ पिचिंग, क्रुणाल ने बड़ौदा को एलीट सी ग्रुप के शीर्ष पर पहुंचा दिया जिसमें 3 मैचों में से 3 जीत दर्ज की, लेकिन अब क्रुणाल इस टूर्नमेंट में नहीं खेल पाएंगे...

बारिश ने धोया आखिरी सेशन, 2 विकेट पर 62 रन

 सिडनी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे जिससे आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 369 रन के जवाब में चौथे क्रिकेट टेस्ट के वर्षा बाधित दूसरे दिन भारत अच्छी शुरूआत से वंचित रह गया। भारी बारिश के कारण चाय ब्रेक के बाद खेल नहीं हो सका। उस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 62 रन था। रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत करते हुए 74 गेंद में 44 रन बनाये लेकिन एकाग्रता टूटने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। अपना सौवां टेस्ट खेल रहे नाथन लियोन ने उन्हें डीप में मिशेल स्टार्क के हाथों लपकवाया। इससे पहले शुभमन गिल (सात) ने पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमाया। चाय ब्रेक के समय चेतेश्वर पुजारा आठ और अजिंक्य रहाणे दो रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने ब्रेक से पहले 37 गेंद में महज दो रन बनाये। रोहित ने कमिंस और जोश हेजलवुड को बखूबी खेला और अपनी पारी में छह चौके भी लगाये। उन्होंने दूसरे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी भी की जबकि पुजारा दूसरा छोर संभालकर खेलते रहे। इससे पहले भारत के युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट पहले ही सत्र में लेकर उसे पहली पारी में 369 रन पर आउट कर दिया। शारदुल ठाकुर ने 94 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि पहला टेस्ट खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने 89 और टी नटराजन ने 78 रन देकर तीन तीन विकेट चटकाये। लंच से पहले आस्ट्रेलिया ने 95 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये।

एम्स के कर्मचारी को लगा देश का पहला टीका

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत पर अस्पताल के एक सफाई कर्मी मनीष कुमार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में कोविड​​-19 का पहला टीका लगाया गया। इसके साथ ही मनीष देश की राजधानी में टीका लगवाने वाले पहले शख्स बन गए। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को भी टीका लगाया गया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उनकी सराहना की है। हर्षवर्धन ने कहा कि दोनों टीके- भारत बायोटेक के स्वदेशी कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड, इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक ‘संजीवनी’ हैं। टीका अभियान की शुरुआत के बाद हर्षवर्धन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ये टीके महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारी ‘संजीवनी’ हैं। हमने पोलियो के खिलाफ लड़ाई जीती है और अब हम कोविड के खिलाफ युद्ध जीतने के निर्णायक चरण में पहुंच गए हैं। मैं इस अवसर पर सभी फ्रंटलाइन कर्मियों को बधाई देता हूं।” सरकार के अनुसार, लगभग एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मचारियों और दो करोड़ फ्रंटलाइन कर्मियों को पहले टीके लगाए जाएंगे, उसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को और फिर 50 साल से कम उम्र के मरीजों को टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कर्मियों के टीकाकरण की लागत केंद्र सरकार वहन करेगी।

वाट्सएप: डेटा शेयरिंग पॉलिसी की डेडलाइन टली

नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने अपनी पॉलिसी में बदलाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। फेसबुक की स्वीमित्व वाली मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने फिलहाल अपनी पॉलिसी में होने वाले बदलाव को टाल दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी 8 फरवरी से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने वाली थी, जिसके लिए यूज़र्स को एक ‘Terms & Conditions’ का मैसेज पॉप-अप हो रहा था और उन्हें उसे स्वीकार करना था। कंपनी का कहना है कि हमारे होने वाले प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को लेकर यूज़र्स के बीच कई सवाल और कंफ्यूजन है, जिसके चलते इसे फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है, ताकि यूज़र्स को इसे रिव्यू करने और समझने के लिए थोड़ा समय मिल सके। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हम तारीख को खिसका रहे हैं। 8 फरवरी को किसी का भी अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा। इसके साथ ही हम वॉट्सऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर फैल रही गलत जानकारियों को लोगों के सामने स्पष्ट करने के लिए काम कर रहे हैं’।

विश्व में कोरोना से 20 लाख लोगों की मौत हुई

वाशिंगटन डीसी। प्राण घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और विश्वभर में अब तक इसके कारण 20 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तथा 9.38 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 38 लाख 16 हजार 953 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20 लाख 08 हजार 237 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.35 करोड़ हो गयी है, जबकि करीब 3.92 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 42 हजार हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 79 हजार 715 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,52,093 हो गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 83.93 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि इस महामारी से 2.08 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 34.83 लाख हो गयी है जबकि 63,558 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 33.25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 87,448 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में करीब 29.31 लाख लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 70,090 मरीजों की मौत हाे चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक करीब 23.73 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 23,664 लाेगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 23.52 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 81,325 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 22.52 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 53,314 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 20.24 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं तथा 45,705 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 18.70 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 47,868 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से 17.83 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 45,227 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से करीब 16.09 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 1.39 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 14.22 मामले सामने आए हैं तथा 32,844 लोगों की मौत हो गई है।ईरान में इस महामारी से अब तक करीब 13.18 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 56,621 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में 13.11 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 36,467 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में 11.83 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं जबकि 21,479 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 10.48 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 38,514 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से 9.14 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,969 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 8.82 लाख हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 25,484 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 8.74 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,029 लोगों की मौत हुई है। कनाडा में अब तक सात लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 17,743 लोगों की मौत हुई है। रोमानिया में कोरोना से करीब 6.88 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17,099 लोगाें की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में 6.75 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 20,352 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोविड-19 से 6.61 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 17,369 लोगों ने जान गंवाई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 6.07 लाख और मृतकों का आंकड़ा 12,932 तक पहुंच गया है। इजरायल में इस महामारी से 5.35 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 3,910 लोगों की जान जा चुकी है। पुर्तगाल में संक्रमितों की संख्या 5.28 लाख को पार कर गयी है और 8543 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में कोरोना में 5.26 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 7862 लोगों की मौत हो चुकी हैं। स्वीडन में इस महामारी से 5.23 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10323 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 5.17 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,908 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में 4.96 लाख लोग इसकी चपेट में हैं तथा 9876 लोगों की मौत हो चुकी है। स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से 4.95 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8646 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरक्को में इस महामारी से 4.57 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 7888 लोगों की जान जा चुकी है। ऑस्ट्रिया में कोरोना से 3.90 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 6987 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सऊदी अरब में कोरोना से 3.64 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6313 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 14,273, बोलीविया में 9571, मिस्र में 8473, ग्वाटेमाला में 5157 तथा चीन में 4,796 लोगों की मौत हो चुकी है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...