शनिवार, 16 जनवरी 2021

बारिश ने धोया आखिरी सेशन, 2 विकेट पर 62 रन

 सिडनी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे जिससे आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 369 रन के जवाब में चौथे क्रिकेट टेस्ट के वर्षा बाधित दूसरे दिन भारत अच्छी शुरूआत से वंचित रह गया। भारी बारिश के कारण चाय ब्रेक के बाद खेल नहीं हो सका। उस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 62 रन था। रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत करते हुए 74 गेंद में 44 रन बनाये लेकिन एकाग्रता टूटने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। अपना सौवां टेस्ट खेल रहे नाथन लियोन ने उन्हें डीप में मिशेल स्टार्क के हाथों लपकवाया। इससे पहले शुभमन गिल (सात) ने पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमाया। चाय ब्रेक के समय चेतेश्वर पुजारा आठ और अजिंक्य रहाणे दो रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने ब्रेक से पहले 37 गेंद में महज दो रन बनाये। रोहित ने कमिंस और जोश हेजलवुड को बखूबी खेला और अपनी पारी में छह चौके भी लगाये। उन्होंने दूसरे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी भी की जबकि पुजारा दूसरा छोर संभालकर खेलते रहे। इससे पहले भारत के युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट पहले ही सत्र में लेकर उसे पहली पारी में 369 रन पर आउट कर दिया। शारदुल ठाकुर ने 94 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि पहला टेस्ट खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने 89 और टी नटराजन ने 78 रन देकर तीन तीन विकेट चटकाये। लंच से पहले आस्ट्रेलिया ने 95 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये।

एम्स के कर्मचारी को लगा देश का पहला टीका

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत पर अस्पताल के एक सफाई कर्मी मनीष कुमार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में कोविड​​-19 का पहला टीका लगाया गया। इसके साथ ही मनीष देश की राजधानी में टीका लगवाने वाले पहले शख्स बन गए। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को भी टीका लगाया गया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उनकी सराहना की है। हर्षवर्धन ने कहा कि दोनों टीके- भारत बायोटेक के स्वदेशी कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड, इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक ‘संजीवनी’ हैं। टीका अभियान की शुरुआत के बाद हर्षवर्धन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ये टीके महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारी ‘संजीवनी’ हैं। हमने पोलियो के खिलाफ लड़ाई जीती है और अब हम कोविड के खिलाफ युद्ध जीतने के निर्णायक चरण में पहुंच गए हैं। मैं इस अवसर पर सभी फ्रंटलाइन कर्मियों को बधाई देता हूं।” सरकार के अनुसार, लगभग एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मचारियों और दो करोड़ फ्रंटलाइन कर्मियों को पहले टीके लगाए जाएंगे, उसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को और फिर 50 साल से कम उम्र के मरीजों को टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कर्मियों के टीकाकरण की लागत केंद्र सरकार वहन करेगी।

वाट्सएप: डेटा शेयरिंग पॉलिसी की डेडलाइन टली

नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने अपनी पॉलिसी में बदलाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। फेसबुक की स्वीमित्व वाली मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने फिलहाल अपनी पॉलिसी में होने वाले बदलाव को टाल दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी 8 फरवरी से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने वाली थी, जिसके लिए यूज़र्स को एक ‘Terms & Conditions’ का मैसेज पॉप-अप हो रहा था और उन्हें उसे स्वीकार करना था। कंपनी का कहना है कि हमारे होने वाले प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को लेकर यूज़र्स के बीच कई सवाल और कंफ्यूजन है, जिसके चलते इसे फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है, ताकि यूज़र्स को इसे रिव्यू करने और समझने के लिए थोड़ा समय मिल सके। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हम तारीख को खिसका रहे हैं। 8 फरवरी को किसी का भी अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा। इसके साथ ही हम वॉट्सऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर फैल रही गलत जानकारियों को लोगों के सामने स्पष्ट करने के लिए काम कर रहे हैं’।

विश्व में कोरोना से 20 लाख लोगों की मौत हुई

वाशिंगटन डीसी। प्राण घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और विश्वभर में अब तक इसके कारण 20 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तथा 9.38 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 38 लाख 16 हजार 953 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20 लाख 08 हजार 237 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.35 करोड़ हो गयी है, जबकि करीब 3.92 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 42 हजार हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 79 हजार 715 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,52,093 हो गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 83.93 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि इस महामारी से 2.08 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 34.83 लाख हो गयी है जबकि 63,558 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 33.25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 87,448 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में करीब 29.31 लाख लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 70,090 मरीजों की मौत हाे चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक करीब 23.73 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 23,664 लाेगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 23.52 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 81,325 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 22.52 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 53,314 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 20.24 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं तथा 45,705 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 18.70 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 47,868 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से 17.83 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 45,227 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से करीब 16.09 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 1.39 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 14.22 मामले सामने आए हैं तथा 32,844 लोगों की मौत हो गई है।ईरान में इस महामारी से अब तक करीब 13.18 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 56,621 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में 13.11 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 36,467 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में 11.83 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं जबकि 21,479 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 10.48 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 38,514 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से 9.14 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,969 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 8.82 लाख हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 25,484 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 8.74 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,029 लोगों की मौत हुई है। कनाडा में अब तक सात लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 17,743 लोगों की मौत हुई है। रोमानिया में कोरोना से करीब 6.88 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17,099 लोगाें की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में 6.75 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 20,352 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोविड-19 से 6.61 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 17,369 लोगों ने जान गंवाई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 6.07 लाख और मृतकों का आंकड़ा 12,932 तक पहुंच गया है। इजरायल में इस महामारी से 5.35 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 3,910 लोगों की जान जा चुकी है। पुर्तगाल में संक्रमितों की संख्या 5.28 लाख को पार कर गयी है और 8543 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में कोरोना में 5.26 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 7862 लोगों की मौत हो चुकी हैं। स्वीडन में इस महामारी से 5.23 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10323 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 5.17 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,908 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में 4.96 लाख लोग इसकी चपेट में हैं तथा 9876 लोगों की मौत हो चुकी है। स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से 4.95 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8646 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरक्को में इस महामारी से 4.57 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 7888 लोगों की जान जा चुकी है। ऑस्ट्रिया में कोरोना से 3.90 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 6987 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सऊदी अरब में कोरोना से 3.64 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6313 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 14,273, बोलीविया में 9571, मिस्र में 8473, ग्वाटेमाला में 5157 तथा चीन में 4,796 लोगों की मौत हो चुकी है।

24 घंटे में कोरोना के 15,158 नए मामले मिलें

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 15,158 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,05,42,841 हो गए। वहीं संक्रमण से उबरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,01,79,715 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से जारी सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में 175 और संक्रमितों की मौत हुई। जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,52,093 हो गई है। इसमें बताया गया कि संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,01,79,715 हो गई है तथा ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.56 फीसदी हो गई है। देश में कोरोना वायरस से मृतक दर 1.44 फीसदी है। शनिवार को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम बनी रही। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,11,033 है जो संक्रमण के कुल मामलों का दो फीसदी है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 15 जनवरी तक कुल 18,57,65,491 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 8,03,090 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। भारत में आज से दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि सभी के वैक्सीनेशन का खर्च भारत सरकार द्वारा उठाया जाएगा। कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है। ऐसे ही दिन के लिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने कहा था कि मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर पानी बन जाता है।प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा आज के दिन का बेसब्री से इंतजार था। कोरोना की वैक्सीन आ गई है। मोदी ने कहा कि वैक्सीन बनाने वालों ने कड़ी मेहनत की है। पीएम ने कहा कि उन्होंने न त्योहार की चिंता की न घर छुट्टी मनाने गए। पीएम मोदी ने कहा कि इतने कम समय में हमें दो टीके मिल गए हैं, यह हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा और कौशल का प्रमाण है। हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जब दोनों ‘मेड इन इंडिया’ टीकों की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी उन्होंने इनके आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दी। इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार, अफवाहों और दुष्प्रचार से बचकर रहना है। भारत के वैक्सीन वैज्ञानिक, हमारा मेडिकल सिस्टम, भारत की प्रक्रिया की पूरे विश्व में बहुत विश्वसनीयता है। हमने ये विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है। उन्होंने कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है। जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा। इतिहास में इस प्रकार का और इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है। इस मौके पर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 टीकाकरण केंद्र वीडियो कांर्फेंसिग से जुड़े। टीकाकरण के शुभारंभ दिवस पर प्रत्येक केंद्रो में करीब 100 लोगों को टीके लगाये जायेंगे। कार्यक्रम के तहत हेल्थ केयर वर्कर्स जैसे प्राथमिकता वाले समूहों को पहले टीकाकरण का लाभ दिया जायेगा। सरकारी और निजी क्षेत्र में एकीकृत बाल विकास योजना के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों (आंगनबाड़ी सहायिका ) का पहले चरण में टीकाकरण किया जायेगा। कोरोना महामारी, वैक्सीन रोलआउट और को-विन सॉफ़्टवेयर से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए सप्ताह के 24 घंटे समर्पित कॉल सेंटर -1075 भी स्थापित किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए फ्लाइट में 2 पॉजिटिव

सिडनी। आस्ट्रेलियाई ओपन के लिए दुनिया भर से चार्टर्ड उड़ानों से यहां पहुंच रहे खिलाड़ियों और स्टाफ में से लॉस एंजिलिस से आये जत्थे में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे अब वह अगले 14 दिन तक होटल के कमरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार पहले जत्थे में यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों में दो बार की चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका शामिल है। ये सभी लॉस एंजिलिस से यहां पहुंचे थे। आस्ट्रेलिया ओपन आठ फरवरी से शुरू होना है। कोरोना महामारी के कारण सत्र का पहला ग्रैंडस्लैम तीन सप्ताह की देरी से शुरू होगा। मेलबर्न के ‘हेराल्ड सन’ अखबार के अनुसार सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को ईमेल भेज दिये गए हैं कि उन्हें अपने होटल के कमरों में ही रहना होगा। इसके मायने हैं कि वे अभ्यास के लिये नहीं निकल सकेंगे और हर खिलाड़ी के कमरे में व्यायाम के लिये रखी गई बाइक पर ही वर्जिश करनी होगी। जिन दो खिलाड़ियों के नतीजे पॉजिटिव आये हैं, उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...