शनिवार, 16 जनवरी 2021

वायरस: हापुड़ में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद में कोरोना वायरस के खिलाफ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद इस अभियान की शुरुआत की गई। साथ ही शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। इसी के साथ यूपी में आज 31700 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।टीकाकरण के लिए 317 केंद्र बनाए गए हैं। इसी के साथ हापुड़ में भी पीएम मोदी का भाषण खत्म होने के बाद डॉक्टरों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई। जिसमे पहली वैक्सीन डॉक्टर नीरज कुमार को लगाई गई तो वही नीरज कुमार का कहना है कि इस वेक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नही है। साथ ही आपको बता दे यह वैक्सीन एक बेनेफिशरी के लिए दो डोसेज हैं। पहली डोज़ के 28 दिनों के बाद दूसरी डोज बेनेफिशरी को दी जाएगी।सरकार के निर्देशानुसार जनपद हापुड़ में आज 16 जनवरी से वैक्सिनेशन की प्रक्रिया चरणों के माध्यम से प्रारंभ हो गई है। जनपद में इसके लिए चार जगह निर्धारित की गई है। जहा वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की जा रही है। चार फेज में यह वैक्सिनेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसमें पहले फेज में हेल्थ वर्क्स व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को यह वेक्सीन लगाई जाएगी। सेकेंड फेज में पुलिसकर्मियों व सेनेटाइजेशन से जुड़े लोगों व तीसरे फेज में 50 वर्ष से ऊपर के लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी। चौथे चरण में वह लोग होंगे जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। उनको यह वैक्सीन लगाई जाएगी।

लोनी के पूर्व चेयरमैन ने पिता की पुण्यतिथि मनाईं

"पिताजी" के जाने के बाद ईश्वर मेरे साथ: मनोज धामा 
 अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर स्थित अपने पिताजी स्व: श्री अनंगपाल धामा की सातवीं पुण्यतिथि पर विधिवत् रूप से हवन -पूजन किया एवं मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया तथा ईष्ट देव की पूजा अर्चना की । 
इस अवसर पर मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि हर इंसान के जीवन मे एक शक्ति होती है जो हर अच्छी व बुरी स्थिति मे उसके साथ होती है। मेरे पिताजी स्वं: अनंगपाल वो ताकत रहे जीवन मे जब भी मुझे किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन की आवश्यकता रही। मेरे पिताजी से मुझे वो मिला। लेकिन जब आज वो हमारे बीच इस दुनिया मे नही है, मैं एक खालीपन अपने जीवन मे महसूस करता हूं। लेकिन फिर भी मेरा ऐसा विश्वास है कि जब भी मै किसी दुविधा मे होता हूं, तब मै अपनी आखें बंद करता हूं तथा अपने पिताजी को याद करता हूं, एक अदृश्य शक्ति के रूप मे वो मुझे ताकत प्रदान करते हैं । 
एक बेटे के तौर पर मेरे पिता मेरे आदर्श रहे हैं वो दिल्ली पुलिस से रिटायर अधिकारी रहे हैं उन्होंने जीवन मे मुझे हमेशा एक अच्छा इंसान बनने के लिये प्रेरित किया तथा हमेशा समाज के लिये कार्य करने की प्रेरणा दी । मै आज आपको बता देना चाहता हूं कि मै आज जो कुछ भी हूं अपने पिताजी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन के कारण हूं । मनोज धामा ने नम आंखों से अपने पिताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । 
हवन -पूजन के उपरांत भण्डारे का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मनोज धामा ,हरेन्द्र धामा,अमित पंवार, सोनू ,दीपक धामा, बाबा धामा, राहुल धामा, शिबब्न तोमर, शोभित मलिक, विकास पंवार ,टिंकू ,सहित धामा परिवार के सभी सदस्य व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

कोरोना को भगाने के लिए सीएम ने किया शुभारंभ

वैक्सीनेशन कोरोना को भगाने के लिए सीएम त्रिवेन्द्र ने किया इसका शुभारंभ
पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दून मेडिकल अस्पताल पहुंच कर शुरुआत की इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी हिस्सों मे वर्चुअल के माध्यम से जुड़कर शुरुआत की। जिससे उत्तराखंड के दून ओपीडी से सीएम त्रिवेंद्र रावत भी ऑनलाइन जुड़े  वही  आप को बता दे कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टर्स को वैक्सीन दी जा रही है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर्स से बात की और जिनको वैक्सीन लगाई जा रही है। उनसे भी बात की।
आप को बता दे कि उत्तराखंड में पहले चरण में 50हज़ार डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
पहले दिन आज राज्य के 34 वैक्सीन सेंटर हैं। जिसमें प्रत्येक पर 100 के हिसाब से 3400 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगेगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टर्स का कोरोना काल मे जनसेवा करने के लिए आभार जताया वैक्सीन की जागरूकता और कोरोना काल में काम करने को मिडीएक भी अभिवादन किया गया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा है। कि वैक्सीन आने के बाद भी कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपनाए रखने की जरूरत है.
 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया है। राज्य को पहले चरण में एक लाख 13 हजार वैक्सीन उपलब्ध हुई है। 50 हजार स्वास्थ कर्मियों के टीकाकरण से इसकी शुरूआत की जा रही है। इसके बाद फ्रंट लाईन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एवं को- माॅर्बिड का वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए कोरोना महामारी को काफी हद तक नियंत्रित किया। अपनी जान की परवाह किये बगैर उन्होंने जन सेवा की।  दून मेडिकल काॅलेज द्वारा मृत्युदर कम करने के लिए सराहनीय प्रयास किये गये। 
 मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी लोगों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि टीकाकरण के लिए भ्रामक प्रचार और अफवाहों से बचें। कोविड  से बचाव के लिए टीकाकरण के बाद भी पूरी सतर्कता बरती जाय, क्योंकि 28वें दिन में दूसरा टीका लगने के बाद 02 सप्ताह एण्टी बाॅडी विकसित होने में लगते हैं। तब तक बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दृष्टिगत 20 हजार अतिरिक्त वैक्सीन के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया गया है। 
इस अवसर पर मेयर  सुनील उनियाल गामा, विधायक  खजानदास, स्वास्थ्य सचिव  अमित नेगी, प्रभारी सचिव डाॅ. पंकज पाण्डेय, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ. अमिता उप्रेती आदि उपस्थित थे।

योगी ने किया कोरोना टीकाकरण का निरीक्षण

लखनऊ। योगी ने किया कोरोना टीकाकरण का निरीक्षण, बोले-अफवाहों से बचें और अपनी बारी का करें इंतजार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर अस्पताल का दौरा किया और जिन स्वास्थकर्मियों को टीका लगा था। उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर योगी ने कहा कि अफवाहों से बचे और टीका लगने के लिये अपनी बारी का इंतजार करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज का दिन उमंग और उत्साह का है। पूरे देश को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने का अवसर मिला। टीकाकरण की शुरुआत के साथ ही हम कोरोना के खिलाफ जंग में विजय की तरफ बढ़ रहे हैं। योगी ने कहा कि भारत पहला ऐसा देश है जिसने दुनिया में दो टीकों की शुरूआत की है। मोदी की इस उपलब्धि के लिये मैं उनका अभिनंदन करता हूं और देश के वैज्ञानिको को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि देश जब कोरोना के खिलाफ अंतिम विजय की ओर जा रहा है। ऐसे में स्वार्थी तत्व अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। और उन सबसे सतर्क रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका दिया गया है। मैंने उन सभी से मुलाकात की और वे सभी स्वस्थ हैं।

सुरक्षा सप्ताह के तहत वेबिनार का आयोजन किया

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वेबिनार का आयोजन
पंकज कपूर
देहरादून। 11-17 जनवरी तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत संजय ऑर्थाेपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेन्टर व सेवा सोसाइटी द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बेबीनार आयोजित किया गया। पिछले 15 सालों से यह सेंटर एवं सेवा सोसाइटी सड़क सुरक्षा पर जनता को जागरूक कर रहें है। अब तक इनके द्वारा दो सौ से अधिक निःशुल्क व्याख्यान दिये जा चुके हैं। पूर्व की भांति इस बार सड़क सुरक्षा जागरूकता की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस बार सेंटर द्वारा कोरोना काल के चलते सड़क सुरक्षा अभियान को ध्यान में रखते हुए बेबीनार के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। वेबिनार में डॉ- गौरव संजय ने व्याख्यान देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बहुत सी सामाजिक एवं आर्थिक समस्याएं ऽड़ी हो जाती हैं। सड़क दुर्घटनाओं से न केवल हडडी टूटती है बल्कि घर, रिश्ते एवं समाज भी टूटता है। इन सबको ध्यान में देखते हुए हमें सड़क सुरक्षा के नियमों को ईमानदारी से यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। डॉ- बी- के- एस- संजय ने व्याख्यान के दौरान बताया कि नशे का प्रभाव एवं नींद का अभाव से सड़क दुर्घटनाएं बहुत होती है। अतः हम सबको पर्याप्त मात्र में नींद कम से कम 6-8 घंटे लेनी चाहिए एवं वाहन चलाते समय नशे का सेवन नहीं करना चाहिये। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह द्वारा चलाया हुआ यह अभियान काफी अच्छे परिणाम दे रहा है और आशा है इसी तरह के समाज से जुड़ी हुई समस्याओं से सम्बन्धित जागरूकता के कार्यक्रमों के द्वारा हम सब राष्ट के निर्माण में अपना योगदान दे सकते है। क्योंकि हम सब इस समाज की ही देन है। इसलिए हम सभी का दायित्व है। कि अपने-अपने ढंग से राष्ट्र निर्माण में अपनी-अपनी भागीदार दें।

बाइक सवार 2 होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत

अयोध्या। ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे थे दो होमगार्ड जवान, सड़क हादसे ने ले ली जान

अयोध्या। सड़क हादसे में बाइक सवार दो होमगार्ड जवानों की मौत हो गई। हादसा पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के डाभासेमर के पास अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर हुआ। दोनों होमगार्ड जवान शहर से ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे थे। कोहरे के कारण हादसा होने की बात सामने आई है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार अज्ञात अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। हादसे का शिकार हुए होमगार्ड जवान बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी थे। हादसे में कोतवाली बीकापुर के कोछा मठिया निवासी अजय चौहान व दयालजोत के निवासी अशोक तिवारी(पूती) की मौत हो गई।

फैसला: पीड़ित प्रवासियों को नौकरी देगा 'विभाग'

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। पाकिस्तान, म्यांमार और बांग्लादेश से आए पीड़ित प्रवासियों को सिंचाई विभाग में नौकरी मिल सकेगी। इसके लिए सरकार नियमों में बदलाव कर रही है। बाकी आवेदकों के लिए यूपी का स्थाई निवासी होना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार की नौकरियों में तैनात लोगों के बच्चे भी आवेदन कर सकेंगे। बशर्ते वे उतर प्रदेश की सीमा में लगातार न्यूनतम 3 साल से निवास कर रहे हों। सिंचाई विभाग में शीघ्र ही सींचपाल, सींच पर्यवेक्षक और जिलेदार के सैकड़ों पद भरे जाने हैं। इन पदों पर दूसरे देशों से आने वाले भारतीय मूल के नागरिकों को भी भर्ती का मौका दिया जाएगा। सरकार के निर्देश पर सिंचाई मुख्यालय ने इस बारे में प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके तहत पाकिस्तान, बर्मा, बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका के केन्या, युगांडा और तंजानिया से विस्थापित होकर आए वे नागरिक भी आवेदन कर सकेंगे। जो भारत में स्थाई रूप से निवास करने के इरादे से आए हों। नागरिकता संशोधन संबंधी नया कानून (सीएए) आने के बाद इस तरह के प्रावधान प्रस्तावित करने वाला सिंचाई विभाग पहला विभाग है। इन देशों से आए पीड़ित लोगों के अलावा शेष सभी आवेदकों के लिए उतर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य होगा। अभी तक इन पदों के लिए किसी भी राज्य का नागरिक आवेदन कर सकता था। इसके अलावा ऐसा कोई भी नागरिक जिसके पिता केंद्र सरकार के विभाग में कार्यरत हैं और एक राज्य से दूसरे राज्य में उनका ट्रांसफर हो सकता है। वे भी आवेदन कर सकेंगे। बशर्ते, उन्हें उतर प्रदेश में आवेदन की तिथि को रहते हुए 3 वर्ष हो चुके हों। शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इन बदलावों को शीघ्र ही सरकार की हरी झंडी मिल जाएगी। संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जाएंगे।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...