गुरुवार, 14 जनवरी 2021

कचहरी: अधिवक्ताओं ने महिला की जमकर पिटाई की

लखनऊ। जिले की कचहरी में कुछ अधिवक्ताओं ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ वकील एक महिला की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। बीच बचाव करने पुलिस वाले आते हैं परंतु वह वकीलों से महिला को बचा नहीं पाते और जब महिला जमीन पर गिर जाती है तो उसे उठा कर भगा देते हैं। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि महिला किसी कार्य से कचहरी आई थी इसी बीच उसका विवाद किसी अधिवक्ता से हो गया। जिसके बाद यह घटना घटी। दोनों पक्षों की जानकारी की जा रही है जो विधिक कार्यवाही होगी वह की जाएगी। वही सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत कुमार सिंह ने बताया कि लड़के तथा लड़की का एक मामला था। जिसमें लड़की पक्ष की महिला ने लड़के पक्ष के अधिवक्ता पर हमला कर दिया तथा अभद्रता की, जिसके चलते यह घटना हुई। बाद में दोनों में सुलह समझौता होने के बाद मामले को खत्म करा दिया गया है। फिलहाल मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण चर्चा का केंद्र बना हुआ।

किसान समस्याओं को लेकर इंसाफ सेना का प्रदर्शन

विनोद मिश्रा
बांदा। धान खरीद केंद्र में क्षेत्र के दर्जनों किसान अपना धान बेचने के लिए एक-एक सप्ताह से डटे हुए हैं। लेकिन धान खरीद में जमकर मनमानी की जा रही है। इसके अलावा अन्य मुद्दों को लेकर बुंदेलखंड इंसाफ सेना पदाधिकारियों ने तहसील में प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्या का निस्तारण किए जाने की मांग की है। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में सेना के अध्यक्ष एएस नोमानी ने बताया कि धान खरीद केंद्र में बबेरू क्षेत्र के तमाम किसान एक पखवारे से अपने धान को किराए के ट्रैक्टर में लेकर बेचने के लिए पड़े हुए हैं। इस भीषण ठंड में भी कुछ किसानों की हालत गंभीर है। ऐसी स्थिति में धान बिक्री न होने के कारण किसान सदमे में है। खेत में किसानों की फसलें नष्ट होती जा रही है। जबकि किसान द्वारा केंद्र प्रभारी से शीघ्र धान खरीदने के लिए कहता है तो प्रभारी द्वारा धमकी दी जाती है। इसलिए बबेरू क्षेत्र के किसान मांग करते हैं कि ऐसे दबंग प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए। साथ ही ऐसे ईमानदार प्रभारी को नियुक्त किया जाए जो किसानों की परेशानियों को समय पर निस्तारण कर सके। इंसाफ सेना अध्यक्ष ने किसानों के साथ उप जिलाधिकारी से मांग की है कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारी को धान खरीद केंद्र पर भेजकर समस्याओं का समाधान कराया जाए। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सहदेव पाल, रेनू पटेल, राजेश तिवारी, रामसिंह, राममिलन, राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप सिंह, कमलेश, अरविंद कुमार, जुगल किशोर, जयकरण, विनोद, रामानुज, प्रतिभा देवी, कालका चैकीदार, सागर, संजय सिंह मौजूद रहे।



किसानों के हित में काम कर रही सरकार: सांसद

विनोद मिश्रा 

बांदा। ब्लाक परिसर में आयोजित किसान कल्याण मिशन व प्रधानमंत्री आवास योजना मिशन तथा कृषि मेला तथा प्रमाण पत्र वितरण में मुख्य अतिथि हमीरपुर महोबा तिंदवारी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चन्देल और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर मेला में लगे स्टालों का अवलोकन किया। पुष्टाहार विभाग की स्टाल में सांसद ने लोगों को जरूरी जानकारी दी। सासंद ने वन विभाग की स्टाल में उपस्थित रेंजर से रेंज क्षेत्र के वन विभाग द्वारा किए गए जानकारी मांगी तो रेंजर ने गलत जवाब दिया। इस पर सांसद ने कड़ी फटकार लगाई। वहीं मंच में जिले से शैलेन्द्र कुमार वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी ने उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही भूमि सुधार कार्यक्रमों के बारे में बताया। विश्व विद्यालय बांदा की कृषि वैज्ञानिक डाक्टर दीक्षा पटेल ने बताया कि एक सरकारी सर्वे में देश की किसान की औसतन वार्षिक आय 42 हजार रुपये हैं। किसान अपनी आय को और अधिक बढ़ाएं, इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू करती है। भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि देश में किसानो की एक मात्र हितैषी सरकार सिर्फ भाजपा सरकार हैं। बाकी सभी सरकारों ने किसानों के साथ धोखा किया है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश के किसान खुशहाल रहे। इसलिए खेती किसानी से उद्योगपतियों को हटाने के लिए किसान बिल बनाया गया। देश के जो पूंजीपति वर्ग हैं, वह किराये के लोगों को लेकर देश की छवि को पूरे विश्व मे धूमिल कर रही हैं। इस देश मे चंद किसान हैं जो इन बिलों की चपेट में आ रहा है, जो लोग विरोध कर रहे हैं वह देश के 130 करोड़ लोगों का अपमान कर रहे हैं। तीनो बिलो में देश के 130 करोड़ लोगों के मत का प्रयोग किया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान कृषि विभाग, विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू ने अदालत में किया समर्पण

आगरा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को अंतरिम जमानत दे दी। अजय कुमार लल्लू के खिलाफ 7 जनवरी को गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। कांग्रेस नेता अजय लल्लू कोर्ट के बुलाने पर नहीं पहुंचे थे जिसके बाद गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। अजय कुमार लल्लू से एबीपी गंगा ने बातचीत की। बातचीत के दौरान अजय लल्लू ने कहा कि कोर्ट का सम्मान करते हुए वो बुधवार को हाजिर हुए हैं और उन्हें कोर्ट ने जमानत दी है। दरअसल, मई महीने में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार और कांग्रेस के बीच बस सियासत जबरदस्त तरीके से देखने को मिली थी। ऐसे में भरतपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान अजय कुमार लल्लू के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा थाना फतेहपुर सीकरी में दर्ज हुआ था। एक अन्य मामले में लखनऊ ले जाकर उन्हें जेल भेज दिया गया था। एक महीने तक वो जेल में भी रहे। उसी मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने पर एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में आज उन्होंने आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई।

अश्विन ही ले सकते हैं 800 विकेट: मुरलीधरन

सिडनी। महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि मौजूदा पीढ़ी के स्पिनरों में सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ही 700-800 विकेट तक पहुंच सकते हैं और आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन वहां तक पहुंचने के काबिल नहीं हैं। मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट हैं जबकि शेन वॉर्न (708) दूसरे और अनिल कुंबले (619) तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन के पास मौका है क्योंकि वह बेहतरीन गेंदबाज है। उनके अलावा कोई और गेंदबाज 800 तक नहीं पहुंच सकता। नाथन लियोन में वह काबिलियत नहीं। वह 400 विकेट के करीब है लेकिन वहां तक पहुंचने के लिये काफी मैच खेलने होंगे।” अश्विन ने 74 टेस्ट में 377 विकेट लिये हैं जबकि लियोन 99 टेस्ट में 396 विकेट ले चुके हैं।मुरलीधरन ने कहा ,” टी20 और वनडे क्रिकेट से सब कुछ बदल गया। जब मैं खेलता था तब बल्लेबाज तकनीक के धनी होते थे और विकेट सपाट रहते थे। अब तो तीन दिन में मैच खत्म हो रहे हैं। मेरे दौर में गेंदबाजों को नतीजे लाने और फिरकी का कमाल दिखाने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते थे।” उन्होंने कहा ,” आजकल लाइन और लैंग्थ पकड़े रहने पर पांच विकेट मिल ही जाते हैं क्योंकि आक्रामक खेलते समय बल्लेबाज लंबा नहीं टिक पाते।”

मंदे रूझान में सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटा

अकांशु उपाध्याय  
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को आरंभिक कारोबार के दौरान कारोबारी रुझान मंद बना हुआ था। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 14,500 के नीचे फिसला। सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 232.57 अंकों यानी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 49,259.75 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 66.70 अंकों यानी 0.46 फीसदी टूटकर 14,498.15 पर बना हुआ था। मुनाफा वसूली के चलते शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 59.49 अंकों की कमजोरी के साथ 49,432.83 पर खुला और 49,255.55 तक फिसला जबकि उपरी स्तर 49,487.86 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 14.80 अंकों की कमजोरी के साथ 14,550.05 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,489.30 तक फिसला जबकि इसका उपरी स्तर 14,562.80 रहा।

सीएम योगी ने मंदिर में चढ़ाई पहली खिचड़ी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के दिन आज परम्परा के अनुसार खिचड़ी चढ़ाई जा रही है। गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले खिचड़ी चढ़ा कर इसकी शुरूआत की। गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के दिन सदियों से खिचड़ी चढ़ाने की परम्परा चली आ रही है। मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से ज्वाला देवी के मंदिर से गोरखपुर आये औा मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी चढ़ाने की परम्परा शुरू की। आज लगभग दस लाख लोगों के खिचड़ी चढ़ाने का अनुमान है। इसके लिये उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, बिहार, नेपाल, झारखंड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से लोग आये हैं। पहले लोग मंदिर परिसर में भीम सरोवर में स्नान करते हैं और उसके बाद खिचड़ी चढ़ाते हैं। सरोवर में देश की सभी नदियों का पवित्र जल डाला गया है। खिचड़ी चढ़ाने के साथ ही मंदिर परिसर के पास एक माह तक चलने वाला मेला भी शुरू हो गया है। मेले में दिल्ली, बिहार और कोलकाता से दुकानदार आये हैं।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...