बुधवार, 13 जनवरी 2021

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर हुई बातचीत

राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत हुई। जिसके बारे में उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन, कृषि कानून और सुप्रीम कोर्ट के फैसलें को लेकर उनकी बातचीत हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना निर्णय लिया है सुप्रीम कोर्ट ने कानून को स्टे कर दिया है, एक कमेटी बनाई है। कमेटी सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट देगी।सुप्रीम कोर्ट के निर्णय करेगा इन सभी विषयों पर गृह मंत्री से बातचीत हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि 26 जनवरी राष्ट्रीय उत्सव है। वह कार्यक्रम अच्छे से हो जाए यह शांति पूर्वक हो जाए इन सभी विषयों पर बातचीत हुई और उन्होंने आशा जताई है कि सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। अब किसान बंधु आंदोलन को स्थगित कर करेंगे। हरियाणा की राजनिती के बारे में उन्होंने कहा कि हरियाणा में राजनीतिक माहौल ठीक है, जो राजनीतिक अटकलें लगाई जाती है। उन अटकलों में कोई दम नहीं है। हमारी सरकार सुंदर तरीके से चल रही है। पूरा कार्यकाल करेगी। किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए केस को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि केस वापस करना पुलिस का काम होता है। पुलिस वेरिफिकेशन करेगी यह सरकार का काम नहीं है।

कोटेदार भी बिजली बिल जमा कर सकतें हैं

कौशाम्बी। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें विद्युत विभाग के भीड़ में खड़े होकर बकाया विद्युत बिल जमा करने से बचने का रास्ता विभाग ने आसान कर दिया है। अब गांव गांव राशन वितरण करने वाले कोटेदार को बिधुत बिल जमा करने की ट्रेनिंग दे दी गई है और उन्हें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बकाया बिल को जमा करने की अनुमति विभाग ने दे दी है। मंझनपुर और चायल तहसील क्षेत्र में एक सप्ताह लगातार कोटेदारों को ट्रेनिंग देकर विद्युत बिल जमा करने के तरीके बताए गए हैं। जल्द ही सिराथू तहसील क्षेत्र के भी कोटेदारों को ट्रेनिंग दे दी जाएगी।बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिलों को कोटेदार की दुकान में जाकर उपभोक्ता जमा कर सकते हैं। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चायल राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि कोटेदारों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा कमीशन भी दिया जा रहा है और साथ-साथ जिन उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में गड़बड़ी है। कोटेदारों की सूचना पर गांव में बिधुत कैंप लगाकर विभाग द्वारा विद्युत बिल सुधार कर दिया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और विभाग का बकाया भी जमा होगा। उन्होंने कहा कि कोटेदारों के उत्साह वर्धन का भरसक प्रयास किया जाएगा। कोटेदारों को ट्रेनिंग देने के समय ई पास मशीन के नोडल अफसर मौजूद रहे और उन्हें ट्रेनिंग दी है। ट्रेनिंग के समय जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी पूर्ति निरीक्षक रेनू द्विवेदी सत्येंद्र राय निखिल कुमार प्रवीण कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने दी है।
सुशील केसरवानी 

अवैध शराब कारोबारियों पर चला चाबुक, 2 दबोचे

अतुल त्यागी
हापुड़। एसपी नीरज कुमार जादौन के अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के अनुपालन में सी ओ गढमुक्तेश्वर पवन कुमार के निर्देशन में बहादुरगढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार बालियान के नेतृत्व में एस एस आई लाला राम शर्मा, क्राइम डिटैक्सन से सुनील चौधरी, अजय कुमार ने थाना क्षेत्र गंगा खादर में मुखबिर की सूचना पर छापामारी की तो चार शराब तश्कर शराब तैयार करते मौके से हिरासत में लिया। जिनके पास से 180 लीटर कच्ची शराब शराब तैयार करने में प्रयुक्त सभी उपकरण बरामद करते हुए करीब 400 लीटर नष्ट किया। पुलिस पूछताछ में चारो ने 1.देवीसरन मौहम्मदपुर रुस्तमपुर...
 2. लेखराज निवासी मौहम्मदपुर रुस्तमपुर
 3. बिजेंद्र निवासी पसवाडा
 4. धर्मसिंह निवासी बलवापुर
बताये। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान का कहना है कि अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जायेगा।

हापुड़: हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवा शुरू

अतुल त्यागी
हापुड़। ग्रेटर नोएडा और समूचे उत्तर प्रदेश में मरीजों को सेवा देने का शानदार रखने के साथ ही यथार्थ सुपरस्पेशियल्टी हॉस्पिटल, नोएडा ने दिल के मरीजों के लिए हापुड़ के देवनंदिनी हॉस्पिटल में अपनी कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवा शुरू की है। आसपास के क्षेत्रों में कार्डियोलॉजी के लिए पहली समर्पित ओपीडी होने और सर्वश्रेष्ठ डायग्नोस्टिक और उपचार में स्पेशलिस्ट होने के कारण इससे हापुड़ के निवासियों को बहुत फायदा होगा। इस मौकैं पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.रेखा शर्मा ने कहा कि जनपद में कार्डियोलॉजी शुरु होनें से हापुड़ वासियों को लाभ मिलेंगा। ये एक अच्छी शुरुआत हैं। जिसके लिए देवनंदनी व यर्थाथ हास्पिटल बंधाई के पात्र हैं। देवनंदनी अस्पताल की सीएमडी डा. विमलेश शर्मा ने कहा कि छोटे शहरों में भी जरुरत है। सारी  सुविधा इस हास्पिटल में मिलें,इसलिए  कार्डिलोजी सुविधा शुरू की। अस्पताल के चेयरमैन डा.श्याम कुमार ने कहा कि आज कम  उम्र में हार्ट की समस्या हो रही है। ये बडी समस्या है।पूरी दुनिया में हार्ट से मौत हो रही है। समस्याओं को समाधान करने का प्रयास हैं। कार्यक्रम में यर्थाथ हास्पिटल के चेयरमैन डा.प्रदीप त्यागी, डायरेक्टर डा.यर्थाथ त्यागी ने कहा कि नोएड़ा में एनसीआर का बड़ा कोविड़   हास्पिटल  है। जिसके माध्यम से कोविड़ मरीज की सेवा की गई। हापुड़ में हार्ट के मरीजों की सेवा सौभाग्य की बात हैं। यर्थाथ हास्पिटल मरीजों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा।
इस मौकें पर डा. अशोक मैत्रेय,डा.शिव कुमार,संजय त्यागी, डा.पीसी शर्मा, डा.योगेश गोयल,डा.वीपी अग्रवाल, डा. राय,दुष्यंत त्यागी, नैय्यर आदि लोग मौजूद थे। हापुड़ के लोगों के लिए अपनी सेवा का विस्तार देते हुए अस्पताल ने मरीजों की सुविधा पर केंद्रित एक और अहम कदम उठाया है। ताकि विश्व स्तरीय सेवाओं के जरिये उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। हापुड़ से यतार्थ अस्पताल, नोएडा तक कार्डियक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था है।
यह ओपीडी हर बुधवार को दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक दिल के मरीजों के लिए खुला रहेगा जिससे हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को यथार्थ हॉस्पिटल के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवा मिल सकेगी।
कोविड-19 महामारी के साथ ही सर्दियां बढ़ने के कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगी हैं। इसके अलावा दूसरी श्रेणी के शहरों के निवासियों में बढ़ते शहरीकरण की प्रवृत्ति के कारण उनकी दिनचर्या की आदतें और खानपान में भी बड़ा बदलाव आया है, इस कारण भी उन लोगों की लाइफस्टाइल से जुड़ीं बीमारियों में भी इजाफा हुआ है।
नोएडा स्थित यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियक साइंसेज और सी टी वी एस विभाग के प्रमुख, डॉ। अखिल रस्तोगी ने कहा, ‘हमारी इस ओपीडी सेवा से हम लोगों में शुरुआती स्तर पर ही दिल की बीमारियां पहचानने के महत्व के प्रति जागरूक करना चाहते हैं क्योंकि जब तक मरीज की हालत बिगड़ नहीं जाती तब तक वे शुरुआती लक्षण की अनदेखी करते रहते हैं। हम लोगों को इसके प्रति संवेदनशील करना चाहते हैं और उन्हें शुरुआती लक्षण मिलते ही उपचार शुरु कराने के फायदे बताना चाहते हैं। भारत में परिवर्तनशील और अपरिवर्तशील रिस्क फैक्टर्स समेत कई कारणों से लोगों में कार्डियक संबंधी रोग बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। युवाओं में खराब और व्यायामरहित जीवनशैली, अल्कोहल का अधिक सेवन तथा धूम्रपान की आदतें न सिर्फ डायबिटीज और हाइपरटेंशन का खतरा बढ़ाती हैं, बल्कि आगे चलकर उन्हें दिल की बीमारियों की चपेट में भी ले लेती हैं।’
हाल के दिनों में हुई तरक्की और अच्छी कनेक्टिविटी के कारण इस क्षेत्र के मरीज आपात स्थिति में भी आसानी से बहुत कम समय में यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा पहुंच सकते हैं। इससे उन्हें न सिर्फ कम समय में उपचार सुविधा मिल जाती है बल्कि विश्व स्तरीय विशेषज्ञों की सलाह और सेवाएं भी कम खर्च पर ही मिल जाती है।
यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक यथार्थ  त्यागी ने कहा ‘कार्डियक साइंस के क्षेत्र में कई तरह की प्रगति होने के कारण कई जटिल मामलों का इलाज भी यथार्थ हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक हो गया है। खासकर 25-45 साल की उम्र के लोगों को लाइफस्टाइल से जुड़ीं इन बीमारियों से बचने के उपाय जरूर अपनाने चाहिए। यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स, के सेंटर फॉर हार्ट एंड कार्डियक साइंसेज में अत्याधुनिक कार्डियक केयर यूनिट, कार्डियोलॉजिस्ट, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पीडियाट्रिक इको, होल्टर मॉनिटरिंग, 3 डी इको, स्ट्रेस इको की 24 घंटे उपलब्धता है। उन्नत तकनीकों के अलावा, अस्पताल कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग (CABG), पेसमेकर इम्प्लांटेशन, डिवाइस इम्प्लांटेशन, वैरिकाज़ नस सर्जरी, वाल्व सर्जरी और संवहनी सर्जरी करने में अत्यधिक कुशल है।

हापुड़ः 46 करोड़ की लागत से प्लांट का कार्य किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में शासन के निर्देश पर जलनिगम द्वारा 46 करोड़ की लागत से क्षेत्र में सीवर लाईन व ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य किया गया। परन्तु अधिकारियों की लापरवाही से सीवर लाईन चाक पड़ी हैं। जबकि ट्रीटमेंट प्लांट बंद पड़ा हैं और गंदा पानी गंगा में बहाया जा रहा हैं। शिकायतें होनें के बावजूद कार्यवाही ना होनें से  लोगों में भारी रोष व्याप्त हैं। जानकारी के अनुसार जनपद की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में लगभग 5 साल पूर्व जलनिगम ने 46 करोड़ की लागत से सीवर लाईन बिछाई थी और नयाबांस में ट्रीटमेंट प्लांट लगाया था। क्षेत्रीय सभासद शहनवाज ने बताया कि जलनिगम की लापरवाही से सीवरलाइन चाक हुई पड़ी हैं और ट्रीटमेंट प्ल़ाट बंद हैं। जिससे गंदा पानी गंगा में जा रहा हैं। जिसकी शिकायत अनेक बार तहसील दिवस में कर उधर लोगों ने बताया कि सीवर के ढक्कन विभिन्न स्थानों पर  टूटनें से कई लोग घायल हो गए हैं। परन्तु अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं।

नक्सलियों के बींच हुई मुठभेड़, ईनामी अरेस्ट

दंतेवाड़ा। जिले के चिकपाल और मारजुम में सुरक्षाबलों के साथ 45 मिनट तक चली मुठभेड़ में इनामी नक्सली मारा गया। मारे गए नक्सली पर 5 लाख का इनाम था। जो कि पुलिस की लिस्ट में शामिल था। जानकारी के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीएएफ और डीआरजी के जवानों को सर्चिग के लिए जंगल में भेजा गया था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इस दौरान चिकपाल और मारजुम के बीच जंगलों के बीच नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई। मारे गए नक्सलियों की पहचान हिडमा मुचाकी के रूप में हुई है। इस दौरान जंगल में सर्चिग के दौरान सुरक्षाबलों को चिकपाल और मार्जुम के बीच जंगलों में नक्सलियों का डंप बरामद किया है। नक्सलियों ने सड़क किनारे गड्‌ढ़ा कर उसमें विस्फोटक तार, और अन्य सामान बरामद किया है।

16 जनवरी से पोलियो टीकाकरण अभियान नहीं

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इसी बीच 17 जनवरी से होने वाले पोलियो टीकाकरण दिवस की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। पूरे देश में 17 जनवरी से पोलियो टीकाकरण दिवस अभियान शुरू किया जाना था।स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण अभी इस कार्यक्रम को अगले आदेश तक रद्द किया जाता है। पोलियो अभियान को टालने के पीछे की वजह कोरोना वैक्सीनेशन को माना जा रहा है। मगर पोलियो टीकाकरण अभियान कब शुरू होगा और इसकी नई तारीख पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 27 मार्च 2014 को देश को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था। पोलियो का पुनावृत्ति ना हो इसी एहतियातन टीकाकरण अभियान कार्यक्रम शुरु किया गया।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...