भोपाल। मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के दो गांवों में सोमवार रात को जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने मंगलवार को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर मानपुर एवं पहावाली गांवों में हुई। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब पीने से मानपुर और पहवाली गांव के 11 लोगों की मौत हो गयी तथा आठ लोग गंभीर रुप से बीमार हो गये। बीमार लोगों को बेहतर उपचार के लिये ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को ग्रामीणों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गयी और अब तक 11 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। सुजानिया ने बताया कि सभी मृतकों का मुरैना के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती लोगों के बयान लेने पुलिस वहां पहुंच गई है। उनके बयान लेने के बाद ही साफ हो पायेगा कि गांव में संदिग्ध जहरीली शराब कहां से आई थी। एसपी ने बताया कि पुलिस गांव में भी पूछताछ कर रही है। इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
मंगलवार, 12 जनवरी 2021
शादी का झांसा देकर विधवा का शारीरिक शोषण
अंकित गोस्वामी
नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने रेप और छेड़छाड़ के आरोप में संजय लोहिया नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो घिटोरनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पीड़िता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसके पति की मौत साल 2017 में हो गई थी और उसके बाद संजय लोहिया शुभचिंतक बनकर उनके घर पर आया और शादी का झांसा दिया।
एक दिन जब पीड़िता नौकरी से घर आ रही थी, तभी आरोपी संजय लोहिया ने फोन किया और कहा कि तुम जहां हो वहीं रहो मैं आकर तुम्हे तुम्हारे घर छोड़ देता हूं और आरोपी पीड़िता के पास पहुंचा और कार में बैठाकर पीड़िता के साथ छेड़छाड़, रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। जब पीड़िता ने कहा कि वह आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगी, तो आरोपी पीड़िता को लगातार धमकाता रहा। 9 जनवरी को पीड़िता ने फतेहपुर थाने में दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज की। आखिरकार दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह एक कंपनी में चपरासी का काम करता है और महिला को झांसे में रखकर शारीरिक संबंध बनाए और लगातार कहता था कि उससे शादी करेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
स्कूल निदेशक ने 10वीं की छात्रा से रेप किया
अविनाश श्रीवास्तव
मोतिहारी। 10 वीं में पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ स्कूल का डायरेक्टर का रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि डायरेक्टर उससे धमकी देकर दो साल में कई बार उसके साथ रेप किया। यह घटना मोतिहारी के सिकरहना की है।
केस दर्ज- बताया जा रहा है कि स्कूल डायरेक्टर का कई मैसेज वायरल हुआ तो इस मामला का खुलासा हुआ। पीड़िता ने डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ढाका थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन डायरेक्टर फरार है। उसके एक परिजन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच लिए भेज दिया है। इस घटना से नाराज लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी किया है।
2 साल पहले पहली बार किया था रेप- पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह दो साल पहले 8वीं में पढ़ती थी तो उस दौरान ही डायरेक्टर आबिद खान अपनी बहन के माध्यम से ऑफिस में बुलाया और उसके साथ छेड़खानी की। कुछ दिनों के बाद उसके साथ रेप किया और धमकी दिया कि अगर किसी को बताओगी तो हत्या कर देगा। वह डर से किसी को नहीं बतायी। वह दो सालों के बीच कई बार उसके साथ रेप किया।
2021 में तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे: तेज प्रताप
देह व्यापार में 7 युवती व 8 युवक गिरफ्तार
विजय भाटी
गुरुग्राम। स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस ने स्पा सेंटर से 7 युवतियों और 8 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। यह छापेमारी गुरुग्राम के सुशांत लोक में हुई।
छापेमारी से पहले पुलिस ने स्टाफ को भेजा-छापेमारी करने से पहले पुलिस ने एक स्टाफ को कस्टमर के रुप में स्पा सेंटर भेजा। वहां जाने पर पुलिसकर्मी ने सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और छापेमारी कर दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने सुशांत लोक में सी-ब्लॉक स्थित ए-वन स्पा एंड मसाज सेंटर पर छापा मारकर सभी लोगों को पकड़ा।
सरगना गिरफ्तार- गुरुग्राम पुलिस ने सेक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले राजस्थान के अलवर जिले के सत्यवीर को गिरफ्तार किया है। सत्यवीर कई राज्यों से लड़कियों को बुलाकर सेक्स रैकेट का धंधा चलाता था। इसके एवज में वह कस्टर से मोटी रकम लेता था। फिलहाल गिरफ्तार सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।
झटका: तीनों कृषि कानूनों पर सुप्रीम रोक लगी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नए कृषि अधिनियम पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक कृषि अधिनियम के कार्यान्वयन को स्थगित कर दिया। साथ ही, कृषि कानूनों की समीक्षा और चर्चा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक समिति का गठन किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट की समिति मे शामिल हैं ये चार सदस्य
1. जीतेंद्र सिंह मान, बीकेयू के अध्यक्ष
2. डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अंतरराष्ट्रीय नीति प्रमुख
3. अशोक गुलाटी, कृषि अर्थशास्त्री
4. अनिल धनवत, शिवकेरी संगठन, महाराष्ट्र
सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश, सरकारी वकील और किसानों के वकील ने क्या-क्या कहा
– अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि कमेटी के गठन का सरकार स्वागत करती है। भारतीय किसान संघ ने भी कमेटी बनाने का समर्थन किया है।
– सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की उस आवेदन पर नोटिस जारी किया है, जिसमें गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली को रोकने की मांग की गई थी।
– सरकारी वकील केके वेणुगोपाल ने कहा कि प्रदर्शन में कुछ प्रतिबंधित संगठन भी शामिल हैं, कोर्ट ने कहा कि क्या अटॉर्नी जनरल इसकी पुष्टि करते हैं, कोर्ट ने कहा कि कल तक इस पर हलफनामा दायर करें। इस पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि हम इस हलफनामा दाखिल करेंगे।
– कोर्ट ने कहा कि हम आदेश में कहेंगे कि रामलीला मैदान और अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन के लिए किसान दिल्ली पुलिस आयुक्त की अनुमति के लिए आवेदन कर सकती है।
– वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि दुष्यंत दवे, एचएस फुल्का, कोलिन गोंसाल्विस आज सुनवाई में मौजूद नहीं हैं।
– कोर्ट ने कहा कि समिति इसलिए बनाई जा रही है ताकि इस मुद्दे को लेकर तस्वीर साफ हो, हम ये बहस नहीं सुनेंगे कि किसान समिति के सामने पेश नहीं होंगे।
– कोर्ट ने कहा कि ये कमेटी हमारे लिए होगी, ये कमेटी कोई आदेश नहीं जारी करेगी बल्कि आपकी समस्या सुनकर हम तक एक रिपोर्ट भेजेगी।एमएल शर्मा ने कहा कि सभी बात करने सामने आ रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नहीं आ रहे। इस पर कोर्ट ने कहा कि हम पीएम से नहीं कह सकते, वो इस मामले में कोई पार्टी नहीं है।
– किसान संगठन के एक वकील ने कहा कि बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे किसान आंदोलन में हिस्सा नहीं लेंगे, उनको वापस भेजा जाएगा, जिस पर कोर्ट ने कहा कि इस बयान को रिकॉर्ड पर लिया जा रहा है।
– कानून के अमल को स्थगित करेंगे लेकिन अनिश्चितकालीन के लिए नहीं करेंगे
– कोर्ट ने आगे कहा कि हम अपनी शक्तियों के अनुसार ही इस मामले को सुलझाना चाहते हैं। हमारे पास जो शक्तियां हैं, उनके आधार पर हम कानून के अमल को निलंबित और एक कमेटी गठित कर सकते हैं।मुख्य न्यायधीश ने कहा कि हम कानून की वैधता और आंदोलन के दौरान किसी व्यक्ति की मृत्यु होने या संपत्ति नष्ट होने को लेकर चिंतित हैं।
– मुख्य न्यायधीश एसए बोबडे ने कहा कि हम अपने अंतरिम आदेश में कहेंगे कि किसानों की जमीन को लेकर कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं होगा।
– वकील एमएल शर्मा ने कहा कि किसानों का कहना है कि वह कोर्ट की ओर से गठित किसी कमेटी के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे।
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...