मंगलवार, 12 जनवरी 2021

वायरस: सभी की निगाहें आगामी बजट पर टिकी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार कई हितधारकों के साथ प्री-बजट चर्चा कर रही है। इस बीच यह उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्रालय इस बार कोविड-19 उपकर ला सकता है। हालाँकि संभावना है कि कोविड-19 उपकर पर अंतिम फैसला बजट के करीब आने पर ही लिया जाए। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2021 को आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेंगी। कोरोनावायरस महामारी के बीच सभी की निगाहें 2021-22 के लिए केंद्र सरकार के आगामी बजट पर टिकी हैं। भारत कोविड संकट के कारण लगे तगड़े आर्थिक झटके के बाद वापस विकास की पटरी पर लौटना चाहता है। इसलिए जानकार आगामी बजट को बहुत अहम मान रहे हैं। सरकार ने राजस्व बढ़ाने के उपायों पर कुछ शुरुआती चर्चा हुई है, लेकिन सेस या सरचार्ज के रूप में नया टैक्स लगाने पर अंतिम फैसला बजट के करीब लिया जाएगा। हालांकि इंडस्ट्री ने इकोनॉमी के दबाव में होने के कारण कोई नया टैक्स न लगाने को कहा है। केंद्र कई हितधारकों के साथ कोविड सेस पर चर्चा कर रही है। इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती बातचीत में उच्च आय वर्क अंतर्गत आने वाले करदाताओं पर सेस और कुछ अप्रत्यक्ष कर लगाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा केंद्र सरकार मौजूदा एक्साइज ड्यूटी के ऊपर पेट्रोलियम और डीजल पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने की भी योजना बना रही है। हालांकि सरकार ने अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है। इससे पहले नीती आयोग के एक सदस्य ने पुष्टि की थी कि केंद्र सरकार कम से कम 30 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीनेशन लागत को वहन करेगी। सरकार ने पुष्टि की है कि पहला राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान 16 जनवरी को शुरू होगा। इसके अलावा केंद्र वितरण, प्रशिक्षण और रसद के लिए बड़ी राशि खर्च करेगा। सरकार को इन अतिरिक्त खर्चों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए उच्च आय वाले लोगों पर कोविड-19 उपकर का लगना एक संभावना है। बता दें कि 2021-22 के लिए देश का बजट बनाने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मदद करने वालों में वित्त सचिव ए बी पांडे, आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज, निवेश एवं लोक परिसंपत्ति विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे, वित्त सेवा सचिव देवाशीष पांडा, व्यय सचिव टी वी सोमनाथन और मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रहमण्यम और मंत्रालय के अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

सीजी में ठंड ने दी दस्तक, तापमान में गिरावट दर्ज

रायपुर। प्रदेश में ठंड ने बीच में दस्तक दी थी लेकिन उसके बाद अभी मौसम का तापमान सामान्य है। लेकिन प्रदेश में ठंड फिर से बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में ठंड फिर से बढ़ने की संभावना है। प्रदेश में उत्तर से ठंडे और शुष्क हवा आने के कारण न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट संभावित है। न्यूनतम तापमान में गिरावट 15 जनवरी तक 4 से 5 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। इस दौरान मौसम में नमी बनी रहेगी और आकाश मुख्यतः साफ रहेगा। इससे प्रदेश के दक्षिणी भाग में हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना है। जिससे न्यूनतम तापमान में आज कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

जापान: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियों

टोक्यो। अक्सर हमने कई रेप के मामलों के बारे में सुना है। लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा रेप केस वायरल हो रहा है। जिसे सुनकर इंसान की रूह का कांपना लाजमी है। दरअसल यह कहानी जापान की जूनको फ़ुरुता की है। जिसके साथ उस वक्त अगर यह हादसा नहीं हुआ होता तो आज वह हमारे बीच मौजूद होती और उसकी उम्र 48 साल की होती। यह कहानी तब की है। जब वह 17 साल की थी और एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर पार्ट टाइम जॉब करती थी। उसी समय उसके स्कूल का एक लड़का मियानो उसे कई बार प्रपोज कर चुका था लेकिन जूनको उसे हर बार मना कर देती थी। मियानों एक खुखार गैंग का मेंबर था और उससे स्कूल में सब डरते थे। यह घटना उस वक्त की है। जब जूनको अपना स्कूल खत्म करके नौकरी पर जा रही थी। रात के वक्त मियानों अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था और उसके दोस्त देर रात मे अक्सर किसी भी लड़की को पकड़ कर उसका रेप करते थे और फिर उसे छोड़ दे देते थे। उसी वक्त मियानों की नजर जूनको पर पड़ी और उसने अपने दोस्तों को बोला कि यही वो लड़की जिसने मेरी बेजती की है और इससे बदला लेना है। इसके बाद मियानों दोस्तों को उसकी साइकिल को गिराने कहता है। उसके बाद वह अपने दोस्तों को पीट कर भगा देता है और उनको जूनको को घर छोड़ने के लिए कहता है। रास्ते में वह जूनको को अपने अड्डे की तरफ ले जाता है और फिर उसके सारे दोस्तों जूनको को पकड़कर अंदर ले जाते हैं और बारी बारी से उसका रेप करते हैं।

उसका 500 से ज्यादा बार रेप किया

इसके बाद यह कहानी यही खत्म नहीं होती। फिर उसके दोस्त और वो मिलकर हैवानियत की सभी हदें पार करनी शुरू कर देते हैं। दूसरे दिन सभी जूनको को दूसरी जगह ले जाकर अन्य दोस्त बुलाकर उसके साथ रेप करते हैं और जूनको के घर वाले परेशान होकर उसके दोस्तों को पूछते हैं और पुलिस को फोन मिला देते हैं। जूनको और मियानो दोनों एक ही स्कूल में होते हैं तो मियानों को स्कूल के एक लड़के ने बताया कि उसके घर पुलिस वाले पूछताछ के लिए आए थे। इस सुनकर मियानों जूनको को बहुत मारता है और उसे बोलता है कि अपने घरवालों को बताओ कि तुम अपनी मर्जी से अपने दोस्तों के साथ आई हो। उसके बाद घरवाले को थोड़े समय के लिए शांत हो जाते हैं मगर ये लोग जूनको की हालात बद से बदतर कर देते हैं। जून को के शरीर का शायद ही ऐसा कोई हिस्सा बचता है जहां से उसका खून ना निकाला हो। करीब सौ लोगों ने उसका 500 से ज्यादा बार रेप किया। 44 दिनों तक उसका रोज 25 से ज्यादा बार रेप किया जाता था। अलग-अलग लोग आकर उसका रेप करते थे। उसे बिना कपड़ों के सुलाया जाता था फिर उसी हालत में उसे सबके सामने लाया जाता था। उसके प्राइवेट पार्ट पर जलती हुई चीजें डाली जाती थी। उसकी ब्रेस्ट के लेफ्ट हिससे को काट दिया गया था। जलती हुई मोमबत्ती उसकी आंखों पर रख दी गई थी। पंचिंग बैग की तरह उसका किया जाता था। यही नहीं सिगरेट और जलते पटाखे उसके मुंह और प्राइवेट पार्ट्स को जलाने में इस्तेमाल किये जाते थे। दिसंबर की सर्दी में उसे घंटों तक फ्रिज में रख दिया जाता था। उसे कॉकरोच तक खिलाए जाते थे।

उसको खुद का यूरिन पीने के लिए दिया जाता था

उसको उसका यूरिन पीने के लिए दिया जाता था और उसका खून उसकी नाक में डाल दिया जाता था जिससे वह सांस ना ले सके। दिन में 25 से 30 लोग आकर जूनको का रेप करते थे। हैवानियत की सभी हद पार करने के बाद भी उसे यह नहीं पता रहता था कि उसके साथ क्या हो रहा है। जैसा उसे बोला जाता था वह करती जाती थी। इस हद तक उसको टॉर्चर किया गया कि 25 नवंबर से 4 जनवरी तक उसके साथ यही होता रहा। उसके पूरे शरीर पर पेट्रोल छिड़का गया और उसके शरीर के कई हिस्सों को जलाया गया और 2 घंटे तक उसके साथ ऐसा होता रहा और इतना सहन करने के बाद जूनको की मौत हो गई और उसके बाद उसे एक सीमेंट के ड्रम में डाल दिया गया और उसके ऊपर से पानी डाल दिया गया। ड्रम को ले जाकर कहीं दूर उन लोगों ने फेंक दिया। लेकिन इस घटनाक्रम के 20 दिन बाद मियानों दूसरी लड़की के रेप के मामले में पकड़ा जाता है और उस वक्त वहां एक और घटना हुई थी। पुलिस ने ऐसे ही तुक्के में मियानों से कह दिया कि हमें पता है कि तुम ने एक कत्ल किया है और साथ में रेप भी किया है। उस वक्त मियानों को ऐसा लगा कि पुलिस ने उससे जूनको के बारे में पूछा है और वह उसी की बात कर रहे हैं। उसके बाद मियानों ने डरते हुए सब कुछ सच बता दिया और जब पुलिस को लाश का पता चला। तब जूनको की कहानी पूरे जापान में चर्चा का विषय बन गई लेकिन मियानों और उसके सभी साथी 17 साल के थे। जिससे उनके ऊपर कठोर कार्रवाई नहीं हुई और सभी को 7 साल की सजा सुनाई गई। मियानों को 17 साल की सजा सुनाई गई। उसके बाद मियानों सजा कम करने की अपील डालता है लेकिन उस वक्त महिला जज थी। उसने मियानो की सजा 3 साल बढ़ा दी और उसके बाद वह हैवान जेल में 20 साल तक रहा।

सबसे पहले प्रधानमंत्री लगवाए वैक्सीन: सांसद

सहारनपुर। लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान संसद भवन सचिवालय में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव एवं वैक्सीन बांटने के सम्बन्ध में बुलाई गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बन्धी स्थाई समिति की मीटिंग में शामिल हुए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान जोकि इस समिति के सदस्य भी हैं, ने मीटिंग में कई सुझाव पेश किए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को मुबारकबाद पेश की और कहा कि उनके इस कदम से लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी बचेगी। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने मीटिंग में यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जो आशंकाएं लोगों के मन में है तथा इसको लेकर जो अफवाह फैल रही है। उन आशंकाओं तथा अफवाहों को दूर करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी पूरी कैबिनेट कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अपने ऊपर करवाएं।

टीम इंडिया को झटका, टेस्ट से बाहर हुए बुमराह

सिडनी। चोटों से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार को एक और झटका लगता जब तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो गए। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अहम सदस्य बुमराह को यह खिंचाव सिडनी में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के दौरान आया। जानकारी के मुताबिक बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट में खिंचाव का पता चला है और भारतीय टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी श्रृंखला को देखते हुए उनकी चोट के बढ़ने का जोखिम नहीं लेना चाहता। बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘सिडनी में क्षेत्ररक्षण करते हुए जसप्रीत बुमराह के पेट में खिंचाव आ गया था। वह ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर रहेगा लेकिन उसके इंग्लैंड के खिलाफ उपलब्ध रहने की उम्मीद है।’’ अब उम्मीद की जा रही है कि दो टेस्ट खेलने वाले मोहम्मद सिराज भारतीय आक्रमण की अगुआई करेंगे और 15 जनवरी से शुरू हो रहे ब्रिसबेन टेस्ट में नवदीप सैनी, शारदुल ठाकुर और टी नटराजन उनका साथ देंगे।

हवाई जहाज से आया प्रेमी का बनाया 'जहाज'

आदर्श श्रीवास्तव   
लखीमपुर खीरी। एक गाना तो आपने सुना ही होगा कि सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गया। यह अपने दिनों का बहुत फेमस गीत था। और अभी भी कई जगह सुनने को मिल जाता है।ऐसा ही एक वाक्या उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सामने आया है। जहां पर सात समुंदर पार तो नहीं लेकिन बेंगलुरु से प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उत्तर प्रदेश आ गया।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि बेंगलुरु के एक युवक की किसी ऐप के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद की एक युवती से दोस्ती हुई।धीमे धीमे बात आगे बढ़ी दोस्ती का सिलसिला मजबूत हो गया। एक दिन बात हुई तो युवक अपनी दोस्ती निभाने बेंगलुरु से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर पहुंच गया।और हाथ में उपहार लेकर व युवती के गांव पहुंच गया। इसी बीच परिवार वालों ने युवक को दबोच लिया। और युवक की आसपास के लोगों ने जमकर पिटाई की इतने में मौका पाकर युवक के साथ आया उसका दोस्त तो रफूचक्कर हो गया लेकिन युवक प्रेमिका के परिजनों के हत्थे चढ़ गया पहले तो सभी ने आशिकी आशिकी उतारी और फिर उसको सदर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।
हवाई जहाज से मिलने आया था प्रेमिका से
आपको बता दें कि देवरिया जिले के गौरी बाजार के गांव बकरा का रहने वाल युवक सलमान अंसारी बेंगलुरु में एसी मैकेनिक का काम करता है।करीब 7 महीने पहले सलमान अंसारी की लखीमपुर शहर की एक 17 वर्षीय किशोरी से किसी ऐप पर दोस्ती हो गई। दोनों मैसेज के जरिए एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। धीमे धीमे युवक ने युवती का नंबर भी ले लिया। फिर दोनों की बात मोबाइल पर होने लगी। इसी क्रम में वह किशोरी से बातचीत करने के बाद बंगलुरू से अपने एक दोस्त के साथ हवाई जहाज से लखनऊ पहुंचा और फिर बस से लखीमपुर आया। पता पूछते हुए किशोरी के घर पर पहुंचकर टैडीबियर, चाकेलट और मिठाई का डिब्बा देने की कोशिश की। इस बीच परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। मौके पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने पहले आरोपी की पिटाई की। बाद में पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 1600 रुपये नकद और 11 जनवरी को यात्रा करने का लखनऊ से बंगलुरू का हवाई टिकट भी बरामद किया है।

एमपी: जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के दो गांवों में सोमवार रात को जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने मंगलवार को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर मानपुर एवं पहावाली गांवों में हुई। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब पीने से मानपुर और पहवाली गांव के 11 लोगों की मौत हो गयी तथा आठ लोग गंभीर रुप से बीमार हो गये। बीमार लोगों को बेहतर उपचार के लिये ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को ग्रामीणों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गयी और अब तक 11 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। सुजानिया ने बताया कि सभी मृतकों का मुरैना के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती लोगों के बयान लेने पुलिस वहां पहुंच गई है। उनके बयान लेने के बाद ही साफ हो पायेगा कि गांव में संदिग्ध जहरीली शराब कहां से आई थी। एसपी ने बताया कि पुलिस गांव में भी पूछताछ कर रही है। इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...