रविवार, 10 जनवरी 2021

पार्टी कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी का गठन

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जनपद के सिविल लाइंस स्थित भदरी हाउस में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की महानगर कार्यालय प्रयागराज में आशु शुक्ला शिवम् की संतुष्टि पर 2 उपाध्यक्ष, 2महासचिव, 10सचिव, 11उपसचिव व 5वार्ड अध्यक्ष पद मनोना पत्र पार्टी का अंग वस्त्र माल्यार्पण सहित राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार के द्वारा मंच से सम्मानित किया गया। मंच पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पंकज पांडे ,प्रदेश सचिव अमित पांडे, प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ बलबीर सिंह चौहान, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती किरण सिंह व मीरा देवी मंचासीन रहे। सभी लोगों ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पर अपना विश्वास जताते हुए शपथ ली और भविष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का वचन दिया भारी संख्या में समर्थक ने राजा भैया के नारे भी लगाए। पूरा कार्यक्रम दिन में 12:30 से 01:30 बजे के बीच प्रधान कार्यालय भदरी हाउस में संपन्न हुआ।

प्रयागराज: फाइन आर्ट के छात्रों को किया सम्मानित

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविधालय फाइन आर्ट के छात्रों को प्रयागराज के संगम को दो बड़े मंचों पर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम सर्किट हाउस स्थित NCZCC सभागार में आयोजित "प्रयागराज टैलेंट शो" में सम्मानित किया गया। जिसमें सैंड आर्ट टीम के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता और टीम मेंबर जोनु प्रजापति,मनोज कुमार और आशीष निषाद को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसके आयोजक प्रभाकर तिवारी सर थे। वही दूसरी तरफ वात्सल्य हॉस्पिटल में "वात्सल्य सेवा समिति" के तत्वाधान में वात्सल्य सभागार में आयोजित युवा दिवस के कार्यक्रम में संगम सैंड आर्ट टीम को सम्मानित किया गया। जिसमें वात्सल्य हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० कीर्तिका अग्रवाल के द्वारा सैंड आर्ट टीम के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता और उनकी टीम को सॉल पहनकर और सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ० नीरज अग्रवाल(निदेशक वात्सल्य ग्रुप),रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी करुणानंद जी और मुख्य अथिति डॉ०चंद्र प्रकाश (निदेशक अरुंधती वरिष्ठ अनुसंधान पीठ) आदि मौजूद रहे।

प्रयागराज: योजना को अगले 5 वर्ष के लिए लागू किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा अगले 5 वर्षों में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए उनके मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के संदर्भ में प्रेस वार्ता करते हुए मंझनपुर के विधायक श्री लाल बहादुर ने पत्रकार बंधुओं को जानकारी देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावनाओं को चरितार्थ कर रही है। नरेंद्र मोदी की सरकार समाज के अनुसूचित जाति के छात्रों की मैट्रिकोत्तर शिक्षा प्राप्त करने की राह में आने वाली बाधा को हटाते हुए अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (PMS-SC) की योजना को बड़े क्रांतिकारी परिवर्तनों के साथ गत 23 दिसंबर 2020 से अगले 5 वर्ष के लिए लागू किया है। इस योजना में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 590.48 करोड़ रुपए के कुल निवेश का अनुमोदन किया है।जिसमें केंद्र सरकार 60% और राज्य सरकार 40% का अनुदान देगी और दसवीं के बाद अनुसूचित जाति के बच्चों का प्रदेश स्तर पर सकल पंजीकरण (GER)अनुपात 20% है। जो कि राष्ट्रीय अनुपात 27% से नीचे है। राष्ट्रीय अनुपात के बराबर पर लाना है एवं इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में डीबीटी मोड़ के माध्यम से पैसे डाले जाएंगे। जिससे योजना का लाभ सीधे लाभार्थी छात्र को पहुंचेगा। इस योजना से चार करोड़ छात्र आगामी 5 वर्षों तक लाभान्वित होंगे एवं इस योजना के क्रियान्वयन में जवाबदेही समय पर भुगतान को सतत् निगरानी एवं पूर्ण पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए अद्यतन तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा और आगे कहा कि केंद्रीय सहायता जो कि वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019 -20 के दौरान लगभग 11 सौ करोड़ रुपए थी। उसे वर्ष 2020- 21 से 2025- 26 के दौरान 5 गुना से अधिक बढ़ाकर 6000 करोड रुपए प्रति वर्ष किया जाएगा। साथ में राज्य सरकार भी अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने की इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में भागीदार होंगे।
प्रेस वार्ता की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने का स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना से पूरे भारतवर्ष में अनुसूचित जाति के छात्रों कि जो मैट्रिकोत्तर पढ़ाई पैसे के अभाव में नहीं हो पाता था अब वह इस छात्रवृत्ति के कारण  वह  अपनी आगे की पढ़ाई पढ़ सकते हैं और अपना और देश का भी भविष्य संवार सकते हैं। प्रेसवार्ता का संचालन श्री कुंज बिहारी मिश्रा एवं धन्यवाद वरुण केसरवानी ने किया। इस अवसर पर देवेश सिंह मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरिजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, मनीष केसरवानी, मयंक यादव, अमित केसरवानी, अभिषेक सोनकर एवं सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

प्रयागराज: गणेश ने स्वास्थ्य मेला का किया उद्घाटन

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया।
दिनांक 10 जनवरी 2020 प्रयागराज मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का  उद्घाटन कीडगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना का स्वागत किया और कहा कि इस योजना के तहत क्षेत्रीय स्तर पर शिविर लगाकर आम गरीब लोगों का उपचार किया जाएगा जो कि आज से प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर टीएन दीक्षित विवेक अग्रवाल राजेश केसरवानी, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, मनोज मिश्रा, मयंक यादव, मनीष केसरवानी, अभिषेक सोनकर, आयुष अग्रहरी, संस्कार सिन्हा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

फर्जी तरीके से पैसे निकालने वालें 3 गिरफ्तार किए

फर्जी तरीके से चेक लगाकर पैसे निकालने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। धोखाधड़ी तथा फर्जी तरीके से चेक लगाकर पैसे निकालने वाले तीन शातिर अभियुक्तो को बहरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बन्धित कार्यवाही के बाद जेल भेजा। दिनाँक 24-12-20 को पीड़िता सेवानिवृत्त स्वास्थ्य महिला गीता शर्मा द्वारा खाते से फर्जी तरीके से 24 लाख रु०निकाले जाने के सम्बंध में थाना पर बहरिया पर मुकदमा दर्ज कराया गया। गंभीरता से जुटी स्थानीय पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए संलिप्त आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र उमाशंकर नैनी वअंकित पुत्र शरद चन्दपुर सरायअकिल कौशांबी तथा दानिश पुत्र मंजूर हुसैन जमखुरी मऊआइमा को कल रात करीब साढ़े नौ बजे बीगहिया हाइवे ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया है था.प्र.बहरिया राकेश कुमार के अनुशार डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर एसपी गंगापार धवल जायसवाल के निर्देशन में सीओ फुलपुर के निर्देशन में धोखाधड़ी कर पैसे उड़ाने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में मामूर मेरे नेतृत्व में उ०नि०शुभनाथ शाहनी द्वारा फर्जी चेक लगाकर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफास किया गया।

हापुड़ः ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव किया

अतुल त्यागी 
हापुड़। पुलिस और राजस्व की टीम पर पथराव। ग्रामीणों ने राजस्व और पुलिस टीम पर पथराव किया। अवैध कब्जा रुकबाने टीम गयीं थीं। राजस्व और पुलिस टीम ने भागकर जान बचाईं। पथराव व पिटाई का लाइव वीडियो वायरल। पथराव करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज। पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव का मामला।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ प्रचार रथ का भ्रमण किया

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ अभियान के प्रचार रथ की पूजन अर्चन पश्चात नगर भ्रम
शिव जायसवाल
बालोद। अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर निर्माण के प्रचार प्रसार हेतू बालोद शहर में प्रचार रथ का भ्रमण किया जा रहा है। शनिवार को शहर के हनुमान मंदिर से प्रचार रथ की पूजा अर्चना पश्चात नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 15 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
प्रचार रथ नगर के हर मोहल्ले में पहुंचकर प्रसार करेगा और आयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण करने के लिए लोगो को जागरूक करेगा। इसके अलावा 15 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले महाअभियान की जानकारी लोगो तक पहुंचाएगा।
प्रचार रथ पर आयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का चित्रण किया गया है। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी इस प्रचार रथ में अंकित की गई है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...