बर्फबारी से जिंदगी थमी, सैकड़ों पर्यटक फंसे
दस इंच बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। 3 जनवरी से श्रीनगर से जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द हैं। 300 किमी लंबे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक बंद है। जाम में 6000 लोडेड ट्रक और यात्री वाहन फंसे हुए हैं। हजारों पर्यटक पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर में फंसे हुए हैं। बर्फबारी के बाद उत्तरी-दक्षिणी जिलों में पावर लाइन के ब्रेकडाउन से बिजली सप्लाई ठप हो गई है।
शुक्रवार, 8 जनवरी 2021
महिला को लेकर जवान घुटनों तक बर्फ में 2 किमी चले
फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने मीडिया में मचाया तहलका
मुंबई। जिस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो आ ही गया। ‘KGF Chapter2’ का टीजर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि टीजर लॉन्च होते ही केजीएफ ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। महज दो घंटे के अंदर इस टीजर को डेढ़ मिलियन लोगों ने पंसद किए हैं। इसकी संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। केजीएफ चैप्टर-2 का टीजर गुरुवार रात तकरीबन साढ़े नौ बजे यूट्यूब पर रिलीज हुआ। क्योंकि, शुक्रवार को फिल्म के एक्टर यश का बर्थडे है और इस टीचर को उनका बर्थडे गिफ्ट माना जा रहा है। जैसे ही टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर धमाल मचने लगा। फिल्म के टीचर को देखने के लिए लोग टूट पड़े हैं। खबर लिखे जाने तक दो घंटे के अंदर 1.5 मिलियन यानी 15 लाख लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, तकरीबन साढ़े सात लाख लोग इस टीचर को देख चुके हैं।
चीन के राज्य में लॉकडाउन, जापान में आपातकाल
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में अप्रैल के बाद मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा है। यहां 1162 से अधिक मौत एक दिन में हुई हैं। ब्रिटेन में तीसरी बार लॉकडाउन लगा है।बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 28 लाख 89 हजार 419 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इससे 78508 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में ब्रिटेन पांचवें नंबर पर है।
बैठक में 'डीएम' को पानी की जगह जहर दिया
पुडुचेरी। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में एक डीएम के मीटिंग के दौरान स्टाफ ने पानी की बोतल में जहर दे दिया। ये घटना पुडुचेरी के डीएम पुरवा गर्ग के साथ उस वक्त हुई, जब वे एक मीटिंग ले रहे थे। ये जहरीला तरल पदार्थ पानी की तरह पारदर्शी तो था ही बोतल के बाहर से बिल्कुल पानी की तरह ही दिख रहा था।
इस घटना के बारे में पुडुचेरी के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष अधिकारी ने नजदीक में स्थित डी -नगर पुलिस स्टेशन को एक पत्र लिखकर सूचित किया गया है। जिसमें घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस पत्र में लिखा है कि 6 जनवरी को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर डीएम कार्यालय में एक ऑफिशियल मीटिंग चल रही थी। तभी कार्यालय के स्टाफ द्वारा डीएम को पानी की ऐसी बोतल मुहैया कराई गई। जिसमें पानी की जगह जहरीला तरल पदार्थ था, जो दिखने में पारदर्शी था।पत्र में ये भी लिखा है कि 1 लीटर की स्विस फ्रेश नाम के ब्रांड की बोतल को साथ में भेजा जा रहा है। जिसकी जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाए।
इसी मसले पर पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा कि पुडुचेरी के कलेक्टर आईएएस पुरवा गर्ग को उनके कार्यालय में स्टाफ द्वारा एक पानी की बोतल के रूप में पारदर्शी जहरीला तरल पदार्थ मुहैया कराया गया। इस मामले में एफआईआर रजिस्टर कर ली गई है। डीजीपी बालाजी श्रीवास्तव ने इस मामले में विशेष जांच करने के लिए आदेश दे दिये हैं।फैक्ट्री की मशीन में दबकर नाबालिग की मौत
बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत
अवैध खनन, ट्रैक्टर व ट्रालियों सहित चालक पकडे
रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे
रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे इकबाल अंसारी नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसि...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...