शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

महिला को लेकर जवान घुटनों तक बर्फ में 2 किमी चले

श्रीनगर/ शिमला। कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी से स्थानीय लोगों को कई दिक्कतें हो रही हैं। दोनों राज्यों के कई जिलों में तेज हवा चलने और बर्फ गिरने से बिजली तक ठप हो गई है। इस माहौल में जम्मू-कश्मीर के आतंक प्रभावित जिले में एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां एक गर्भवती महिला की डिलीवरी होनी थी और बर्फ की वजह से सभी रास्ते बंद थे। आसपास कोई डॉक्टर या हॉस्पिटल का इंतजाम भी नहीं था। ऐसे में सेना के जवान मददगार बनकर पहुंचे। उन्होंने महिला को खाट पर लिटाया और घुटनों तक बर्फ में दो किलोमीटर पैदल चलकर उसे मेन रोड तक ले गए। यहां से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसने बेटे को जन्म दिया। यह घटना पांच जनवरी की है।

बर्फबारी से जिंदगी थमी, सैकड़ों पर्यटक फंसे
दस इंच बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। 3 जनवरी से श्रीनगर से जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द हैं। 300 किमी लंबे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक बंद है। जाम में 6000 लोडेड ट्रक और यात्री वाहन फंसे हुए हैं। हजारों पर्यटक पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर में फंसे हुए हैं। बर्फबारी के बाद उत्तरी-दक्षिणी जिलों में पावर लाइन के ब्रेकडाउन से बिजली सप्लाई ठप हो गई है।

फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने मीडिया में मचाया तहलका

मुंबई। जिस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो आ ही गया। ‘KGF Chapter2’ का टीजर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि टीजर लॉन्च होते ही केजीएफ ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। महज दो घंटे के अंदर इस टीजर को डेढ़ मिलियन लोगों ने पंसद किए हैं। इसकी संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। केजीएफ चैप्टर-2 का टीजर गुरुवार रात तकरीबन साढ़े नौ बजे यूट्यूब पर रिलीज हुआ। क्योंकि, शुक्रवार को फिल्म के एक्टर यश का बर्थडे है और इस टीचर को उनका बर्थडे गिफ्ट माना जा रहा है। जैसे ही टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर धमाल मचने लगा। फिल्म के टीचर को देखने के लिए लोग टूट पड़े हैं। खबर लिखे जाने तक दो घंटे के अंदर 1.5 मिलियन यानी 15 लाख लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, तकरीबन साढ़े सात लाख लोग इस टीचर को देख चुके हैं।


चीन के राज्य में लॉकडाउन, जापान में आपातकाल

संघाई/टोक्यो/नई दिल्ली। भले ही भारत में कोरोना के संक्रमण के मामले में थोड़ी राहत दिखाई पड़ रही है लेकिन दुनिया के देशों में कोरोना का कहर बरपने में कोई कमी नही आई है। चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। चीन में पांच महीनों में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं, जिसके चलते चीन के हेबेई प्रांत में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, जापान की राजधानी टोक्यो में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या बीस लाख के पार हो गई है।चीन में पांच महीने में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा केस आए हैं। इसी के साथ चीन में संक्रमण के कुल मामले 87278 हो गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 4634 हो गई है। राजधानी बीजिंग से सटे हेबेई प्रांत में लगातार मामले मिलने के बाद कड़ी पाबंदी लगा दी गई है। कई स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति है। गोंगडोंग प्रांत में साउथ अफ्रीका के वायरस का स्ट्रेन भी मिला है। शिनजियांग प्रांत में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। यहां से निकलने वाले दस हाइवे प्रतिबंधित किए गए हैं।
उधर जापान में लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए टोक्यो और उसके नजदीकी तीन क्षेत्रों में इमरजेंसी लगा दी गई है। राजधानी में हर रोज ढाई हजार से ज्यादा नए मामले निकल रहे हैं। इमरजेंसी 7 फरवरी तक जारी रहेगी। बता दें कि जापान में पिछले 24 घंटे में 6076 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या दो लाख 58 हजार 393 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से 72 नई मौतें होने के साथ ही कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 3791 हो गई है।
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में अप्रैल के बाद मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा है। यहां 1162 से अधिक मौत एक दिन में हुई हैं। ब्रिटेन में तीसरी बार लॉकडाउन लगा है।बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 28 लाख 89 हजार 419 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इससे 78508 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में ब्रिटेन पांचवें नंबर पर है।

बैठक में 'डीएम' को पानी की जगह जहर दिया

पुडुचेरी। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में एक डीएम के मीटिंग के दौरान स्टाफ ने पानी की बोतल में जहर दे दिया। ये घटना पुडुचेरी के डीएम पुरवा गर्ग के साथ उस वक्त हुई, जब वे एक मीटिंग ले रहे थे। ये जहरीला तरल पदार्थ पानी की तरह पारदर्शी तो था ही बोतल के बाहर से बिल्कुल पानी की तरह ही दिख रहा था।

इस घटना के बारे में पुडुचेरी के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष अधिकारी ने नजदीक में स्थित डी -नगर पुलिस स्टेशन को एक पत्र लिखकर सूचित किया गया है। जिसमें घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस पत्र में लिखा है कि 6 जनवरी को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर डीएम कार्यालय में एक ऑफिशियल मीटिंग चल रही थी। तभी कार्यालय के स्टाफ द्वारा डीएम को पानी की ऐसी बोतल मुहैया कराई गई। जिसमें पानी की जगह जहरीला तरल पदार्थ था, जो दिखने में पारदर्शी था।पत्र में ये भी लिखा है कि 1 लीटर की स्विस फ्रेश नाम के ब्रांड की बोतल को साथ में भेजा जा रहा है। जिसकी जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाए।

इसी मसले पर पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा कि पुडुचेरी के कलेक्टर आईएएस पुरवा गर्ग को उनके कार्यालय में स्टाफ द्वारा एक पानी की बोतल के रूप में पारदर्शी जहरीला तरल पदार्थ मुहैया कराया गया। इस मामले में एफआईआर रजिस्टर कर ली गई है। डीजीपी बालाजी श्रीवास्तव ने इस मामले में विशेष जांच करने के लिए आदेश दे दिये हैं।

फैक्ट्री की मशीन में दबकर नाबालिग की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में शुक्रवार सुबह एक नाबालिग की नमकीन फक्ट्री की मशीन में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा काटा। वहीं फैक्ट्री मालिक फरार मौका देखकर फरार हो गया। हादसा सुबह पांच बजे हुआ लेकिन दूसरे मजदूरों को इसकी जानकरी 10 बजे मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना रोजा क्षेत्र के आदर्श नगर कालोनी निवासी 17 वर्षीय निखिल की मशीन में फंसकर दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि नाबालिग का शव मशीन के अंदर कई घंटों तक फंसा रहा। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें देर से सूचित किया। इसे लेकर परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। वहीं मौके का फायदा उठाकर फैक्ट्री का मालिक ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।शाहजहांपुर में इस तरह की ये तीसरी घटना है। दो दिन पहले एक पॉप्स फैक्ट्री में युवती की मौत हो गई। वहीं पिछले महीने पिपरोला क्षेत्र में बाल श्रमिक की भी फैक्ट्री में हुए हादसे में मौत हो चुकी है।

बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

बुलंदशहर। बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 16 लोग का अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से कई हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने दोषियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में बीती रात नौ लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति से शराब खरीदी और सभी ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया। देर रात में गांव के सतीश (35), कलुआ (40), रंजीत (41) और सुखपाल (60) की हालत बिगड़ने शुरू हो गई। परिजन चारों को अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले चारों ने दम तोड़ दिया वहीं शराब पीने वाले पांच लोगों को भी आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शराब का सेवन करने वालों में आठ अन्य गांव के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबकारी विभाग की टीम भी ग्राम जीत गड़ी में पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आज सुबह मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं 16 लोगों की हालत खराब है। जिनको सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने डीएम एसएसपी के सामने पुलिस की मिलीभगत से गांव में अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में शराब माफिया खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं। डीएम ने स्वीकार किया कि इस धंधे में गांव के ही कुलदीप का नाम सामने आया है। उसके घर की तलाशी से मिस इंडिया मार्का शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता शराब पीने से बीमार लोगों की जान बचाना है इसी उद्देश्य से 16 लोगों को आसपास के निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने अवैध शराब बिक्री में प्रथम दृष्टया पुलिस की लापरवाही मानते हुए सिकंदराबाद के प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी चौकी इंचार्ज अनोखे पुरी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मरने वाले चारों ग्रामीणों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गांव में ही कैंप कर रहे हैं।

अवैध खनन, ट्रैक्टर व ट्रालियों सहित चालक पकडे

लालगंज/ रायबरेली। अवैध मिट्टी खनन कर सड़कों पर फर्राटा भर रहे दो ट्रैक्टर व ट्रालियों सहित चालको को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के क्षेत्र के डिहवा गांव के निकट अवैध रूप से मिट्टी खनन चल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी लदी दो ट्रैक्टर ट्राली व उनके चालकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आए। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रालियां कस्बे के बरदाही रोड़ मुहल्ले की बताई गई हैं। कोतवाल अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज करने की कार्रवाही की जा रही है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...