गुरुवार, 7 जनवरी 2021

शिक्षा मंत्री निशंक ने 2021 की तारीख का ऐलान किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जेईई एडवांस 3 जुलाई को आयोजित की जाएं ताकि स्टूडेंट्स  को तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार आईआईटी खड़गपुर जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके अलावा IIT में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी हटा लिया गया है। वेबिनार के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आईआईटी में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता और नियमों के बारे में भी जानकारी दी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा लगभग 222 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता वाला सेंटर देना होगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया था ट्वीट

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके बताया था कि वह 7 जनवरी को शाम 6 बजे जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान करेंगे।अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘मेरे प्यारे स्टूडेंट्स, मैं जेईई एडवांस्ड की तारीख और आईआईटी एडमिशन के पात्रता मानदंडों का ऐलान 7 जनवरी को शाम 6 बजे करूंगा।’

कौशांबी: ट्रैक्टर के नीचे दबकर ड्राइवर की दर्दनाक मौत

कौशाम्बी। जानकारी के अनुसार नानू पुत्र भैयालाल उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम सभा केन अपने निजी ट्रैक्टर से भट्ठे से ईट लादकर अपने गांव में पप्पू शाहू के  यहां उतारने जा रहा था। ईंटों को आगे उतारने के प्रयास में एक जगह चढ़ाई पड़ी उस में ट्रैक्टर चढ़ा रहा था। ट्रैक्टर उल्टा ड्राइवर के ऊपर ही उलट गया। जिससे ड्राइवर नानू के सीने में ट्रैक्टर की स्टेरिंग धस गई। जिस पर नानू गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थित देखी नानू को गंभीर घायल अवस्था में निकालकर नगर पंचायत अझुवा के स्थानीय अस्पताल में लाकर के दिखाया गया। यहां स्थित गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने मरीज को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
सन्तलाल मौर्य

पंजाब: विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया

राणा ओबराय
चंडीगढ। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने गुरुवार को कहा कि माता-पिता की पढ़ाई सम्बन्धी चिंता के मद्देनजर राज्य सरकार ने 7 जनवरी से सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और प्राईवेट स्कूल दोबारा खोलने का फैसला किया है। श्री सिंगला ने बताया कि स्कूलों का समय प्रात: काल 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा और सिर्फ पाँचवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाने की अनुमति दी जायेगी। श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपनी सहमति देते हुए शिक्षा विभाग को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना करते हुये। सभी स्कूल प्रबंधकों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की हिदायतों की कठोरता से पालना करने के लिए कहा गया है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोका जा सकता है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों के मुखियों से प्रतिक्रियाएं ली थी और बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के साथ-साथ मुखियों ने विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के लिए अंतिम समीक्षा से पहले पुन: स्कूल खोलने की विनती की थी। विद्यार्थियों को मानक शिक्षा सहूलतें प्रदान करने के लिए असली कोरोना योद्धा के तौर पर कार्य करने वाले अध्यापकों की सराहना करते हुये शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पिछले वर्ष 7 टीवी नवंबर को एक मेगा प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुये बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोनों के वितरण के अवसर पर ‘मिशन शत प्रतिशत’ की शुरुआत की थी। इस ऐलान के बाद समूचा शिक्षा विभाग खासकर स्कूलों के अध्यापक मुख्यमंत्री के सपने को हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह जुट गए हैं।

हापुड़ः गांव के अंदर इतनी बड़ी चोरी पहली बार

अतुल त्यागी 
हापुड़। यह मामला जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी का है। जहां बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया लाखों रुपए की नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोर चुरा कर ले गए सूचना पर पहुंची पुलिस और जांच में जुटी। वहीं परिजनों का कहना है कि बीती रात 2 से 3 बजे के बीच ताला तोड़कर सीढ़ियों के रास्ते चोर आए और घर के अंदर सेफ अलमारी का ताला तोड़कर 1 लाख 22 हजार रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण चोर ले गए। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ मिला। वहीं परिजनों का कहना है कि गांव के अंदर इतनी बड़ी चोरी पहली बार हुई है।इससे पहले इतनी बड़ी चोरी आज तक हमारे गांव के अंदर नहीं हुई, अगर बात करते हैं। जनपद की तो जनपद हापुड़ के अंदर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लूट चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कहीं ना कहीं तक पुलिस चोर लुटेरे और बदमाशों को रोकने में नाकाम दिखाई दे रही है। अब देखने वाली बात यह है। क्या चोर लुटेरे बदमाशों के हौसले इसी तरीके से बुलंद रहेंगे या पुलिस अपराधियों पर लगाम लगा पाएगी।

50 हजार से कम आमदनी बताने पर होगी जांच

राणा ओबराय 

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि परिवार पहचान-पत्र (पीपीपी) प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का आधार बनेगा। मुख्यमंत्री परिवार पहचान पत्र के सम्बंध में प्रदेश के अतिरिक्त उपायुक्तों की हरियाणा निवास पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) पर सत्यापित डाटा सरकारी सेवाओं का लाभ देने का आधार बनेगा। अभी तक 114 सरल सेवाओं को पीपीपी से जोड़ा जा चुका है। बहुत जल्द प्रदेश में 544 सेवाओं का लाभ पीपीपी के तहत ही दिया जाएगा। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को भी 11 जनवरी से पीपीपी से जोड़ दिया जाएगा।

यूपी: तेजी से बढ़ रही झोला छाप डॉक्टर की भीड़

डीएलएड का 3 सालों का परिणाम एक साथ घोषित

हरियाणा। विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा के 3 वर्षों का परिणाम एक साथ घोषित किया है। बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019, डीएलएड प्रवेश वर्ष-2018 एवं डीएलएड प्रवेश वर्ष-2017 परीक्षाएं अक्टूबर-2020 का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं। 2019 परीक्षा में 11,534 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, 5,380 उत्तीर्ण रहे और 6,154 की रि-अपीयर आई, जिनकी पास प्रतिशतता 46.64 रही है। 7,545 में से 3,804 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 50.42 रही है तथा 3,989 में से 1,576 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए है जिनकी पास प्रतिशतता 39.51 रही है।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...