गुरुवार, 7 जनवरी 2021
हल्द्वानी: टक्कर से 12 वर्षीय बाघ की दर्दनाक मौत
किसानों का टेक्टर मार्च जारी, कई मार्गों पर भारी जाम
दिल्लीः सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट
आतंकियों ने स्टेशन पर लोगों को बनाया बंधक
वंदना गुप्ता
हरिद्वार। देर रात हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया और वीआईपी वेटिंग रूम में लोगों को बंधक बना लिया गया। इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस द्वारा मोर्चा संभाला गया और तुरंत कार्रवाई की गई और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। घबराइए नहीं यह कोई आतंकवादी घटना नहीं थी, यह कुंभ मेला पुलिस द्वारा मॉकड्रिल की गई थी। जिससे कुंभ मेले में किसी भी आतंकवादी घटना से निपटा जा सके। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में देर रात रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल की गई। जिसमें आतंकवादी घटना होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत हरिद्वार रेलवे स्टेशन को कुंभ मेला पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस द्वारा घेर लिया और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया। कुंभ मेला संजय गुंज्याल का कहना है कि, आतंकवादियों द्वारा रेलवे स्टेशन के वीआईपी वेटिंग रूम में कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया। इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुंभ मेला पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस की टीम द्वारा कार्रवाई की मगर आतंकवादी पूरी तरह से हथियार से लैस थे। उनके पास भारी मात्रा में गोला-बारूद था, उसको देखते हुए कमांडो को भी मौके पर बुलाया गया। उनके द्वारा कार्रवाई की गई, इसमें जिला पुलिस को मिलाकर पुलिस आरपीएफ और जीआरपी द्वारा इस पूरी मॉकड्रिल को अच्छे तरीके से अंजाम दिया गया।
बता दें कि, कुंभ मेले पर हमेशा ही आतंकवादियों की नजर होती है। क्योंकि करोड़ों की संख्या में कुंभ मेले में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए कुंभ मेला पुलिस द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल की गई और इसका नेतृत्व खुद कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल द्वारा किया गया। इस आतंकवादी घटना की मॉकड्रिल में हरिद्वार पुलिस, कुंभ मेला पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ और कमांडो ने मिलकर इस घटना को नाकाम किया और एक अभ्यास भी किया कि अगर इस तरह की घटना होती है तो उसे कैसे निपटा जा सके।
किसानों के साथ निर्दयी-निर्मम व्यवहार: कॉंग्रेस
प्रवक्ता ने कहा कि मोदी को किसानों ही नहीं ,आम लोगों के साथ हो रहे अत्याचार की भी फिक्र नहीं है। उत्तर प्रदेश में हाथरस की घटना हुई और अब उसी तरह की दर्दनाक घटना बदायूं में हुई है लेकिन प्रधानमंत्री इन सभी प्रकरणों पर मौन साधे हुए हैं। यह सब के लिए चिंता की बात है।
उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाने पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए सरकार के इस फैसले को जनता को लूटने की नीति बताया और कहा कि उसे लूटतंत्र की नीति बंद करके बढ़ी दर तत्काल वापस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता को लूटने में लगी हुई है और उसने आज फिर लगातार दूसरे दिन पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़ा दिए है जिससे दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपए तथा डीजल 74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया है और इससे 19 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। उन्होंने इसे खुली लूट करार दिया और कहा कि उत्पादन शुल्क के रूप में लूटा यह पैसा जनता को वापस किया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 258 प्रतिशत और डीजल पर 230 प्रतिशत बढ़ाया है जिसके कारण पिछले 73 वर्षों में देश में पेट्रोल -डीजल के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है और सरकार को जनता को राहत देते हुए बढ़ी कीमतें तत्काल वापस लेनी चाहिए।
बस्तर: एक मंडप पर दो लड़कियों से शादी रचाई
बस्तर। प्यार कब हो जाए और किस मोड़ पर हमें अपना हमसफर मिल जाए इस बात से हम पूरी तरह से अनजान होते हैं। प्यार पर किसी का जोर नहीं होता। प्यार में जो कोई भी पड़ता है वह न ही धर्म देखता है, न ही जात देखता है और न ही समाज की बातें उसे बुरी लगती हैं। हम जिससे प्यार करते हैं उसके साथ शादी करने का सपना हर किसी का होता है लेकिन अगर आपको एक ही समय पर दो-दो व्यक्तियों के साथ प्रेम हो जाए तो? अब भई ऐसे प्यार को कुछ लोग गलत कहेंगे तो वहीं कुछ इसे सपोर्ट करेंगे लेकिन ऐसे समय में एक के साथ शादी करना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवक को दो लड़कियों के साथ प्यार हुआ और उसने दोनों के साथ एक ही मंडप में शादी की।
भूपेश को चुनाव में असम का पर्यवेक्षक बनाया
'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं
'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...