गुरुवार, 7 जनवरी 2021

किसानों का टेक्टर मार्च जारी, कई मार्गों पर भारी जाम

नई दिल्ली। कृषि के तीन नए कानूनों को निरस्त कराने की मांग को लेकर दिल्ली की तमाम सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे अन्नदाताओं का आंदोलन आज 43वें दिन में प्रवेश कर रहा है। हड्डियां गला देने वाली ठंड और बारिश के बीच डटे किसान किसी कीमत पर अपनी मांगें बिना मनवाए वापस जाने के मूड में नहीं हैं। सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए आज 40 किसान संगठन ट्रैक्टर मार्च निकाल दिल्ली घेरने की तैयारी में हैं। आज हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। उनका कहना है कि ये गणतंत्र दिवस की रिहर्सल है। किसानों के इस मार्च को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं आज भी दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे। यहां पढ़ें दिनभर के अपडेट्स... तीन कृषि कानून और न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर सरकार से नौवें दौर की वार्ता से ठीक एक दिन पहले आज किसानों ने यूपी गेट से ट्रैक्टर मार्च निकाला है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान यूपी गेट से सुबह करीब 10रू00 बजे ट्रैक्टर पर तिरंगा और भाकियू का झंडा लगाकर रवाना हुए हैं। ट्रैक्टर मार्च में कई किसान अपनी गाड़ियों से भी शामिल हुए हैं। मार्च में 119 ट्रैक्टर, 15 कार और एक बाइक से करीब 500 किसान शामिल हुए हैं। किसानों का ट्रैक्टर मार्च दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से इंदिरापुरम गौर एवेन्यू कट, नोएडा सेक्टर 62, छिजारसी हिंडन नहर पुल होते हुए विजयनगर को पार करते हुए डासना की तरफ बढ़ रहा है। किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नोएडा सेक्टर 62, छिजारसी नहर पुल और विजय नगर बाईपास से लाल कुआं के बीच वाहनों से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। डीएम और एसएसपी समेत पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारी मार्च के दौरान मौजूद हैं। वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाए हैं और वाहन चालकों को केजीपी-केएमपी तक जाने से पहले ही दूसरे मार्गों से गुजारा जा रहा है। किसानों के ट्रैक्टर कुंडली की तरफ लगातार जा रहे हैं। गोहाना के साथ ही अन्य स्थानों से ट्रैक्टर केजीपी-केएमपी जीरो प्वाइंट पर पहुंचे हैं।सोनीपत में कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए धरना दे रहे किसानों ने सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए गुरुवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला है। किसानों के ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाने के लिए केजीपी-केएमपी के पास तीन हजार से अधिक ट्रैक्टर लेकर किसान एकत्रित हुए। पंजाब के साथ ही हरियाणा से भी हजारों किसान ट्रैक्टर लेकर केएमपी-केजीपी गोलचक्र पर पहुंच गए हैं। किसान नेता ट्रैक्टर मार्च को 26 जनवरी की रिहर्सल बता रहे हैं। किसान पहले ही 26 जनवरी को दिल्ली कूच करने की चेतावनी दे चुके हैं।

दिल्लीः सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सोने-चांदी के रेट में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई हैं। देशभर के सर्राफा बाजारों में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 649 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51011 रुपये पर खुला हैं। जबकि चांदी 1530 रुपये सस्ती होकर 68698 रुपये प्रति किलो पर खुली हैं। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 595 रुपये गिरकर 46726 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

आतंकियों ने स्टेशन पर लोगों को बनाया बंधक

वंदना गुप्ता
हरिद्वार। देर रात हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया और वीआईपी वेटिंग रूम में लोगों को बंधक बना लिया गया। इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस द्वारा मोर्चा संभाला गया और तुरंत कार्रवाई की गई और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। घबराइए नहीं यह कोई आतंकवादी घटना नहीं थी, यह कुंभ मेला पुलिस द्वारा मॉकड्रिल की गई थी। जिससे कुंभ मेले में किसी भी आतंकवादी घटना से निपटा जा सके। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में देर रात रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल की गई। जिसमें आतंकवादी घटना होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत हरिद्वार रेलवे स्टेशन को कुंभ मेला पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस द्वारा घेर लिया और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया। कुंभ मेला संजय गुंज्याल का कहना है कि, आतंकवादियों द्वारा रेलवे स्टेशन के वीआईपी वेटिंग रूम में कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया। इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुंभ मेला पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस की टीम द्वारा कार्रवाई की मगर आतंकवादी पूरी तरह से हथियार से लैस थे। उनके पास भारी मात्रा में गोला-बारूद था, उसको देखते हुए कमांडो को भी मौके पर बुलाया गया। उनके द्वारा कार्रवाई की गई, इसमें जिला पुलिस को मिलाकर पुलिस आरपीएफ और जीआरपी द्वारा इस पूरी मॉकड्रिल को अच्छे तरीके से अंजाम दिया गया।

बता दें कि, कुंभ मेले पर हमेशा ही आतंकवादियों की नजर होती है। क्योंकि करोड़ों की संख्या में कुंभ मेले में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए कुंभ मेला पुलिस द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल की गई और इसका नेतृत्व खुद कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल द्वारा किया गया। इस आतंकवादी घटना की मॉकड्रिल में हरिद्वार पुलिस, कुंभ मेला पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ और कमांडो ने मिलकर इस घटना को नाकाम किया और एक अभ्यास भी किया कि अगर इस तरह की घटना होती है तो उसे कैसे निपटा जा सके।

किसानों के साथ निर्दयी-निर्मम व्यवहार: कॉंग्रेस

पालूराम  
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों की परेशानी को नहीं समझते हैं और उनकी पीड़ा पर मौन साधे हुए हैं इसलिए निराश होकर आंदोलनकारी किसान ट्रैक्टर रैली निकालने को मजबूर हो रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां पत्रकारों के सवालों पर कहा कि मोदी किसानों के साथ निर्मम और निर्दयी व्यवहार कर रहे हैं। वह उनकी पीड़ा को नहीं समझ पा रहे हैं, इसीलिए उनके बारे में कुछ भी विचार करने और बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमा पर कड़कड़ाती ठंड में आंदोलन कर रहे किसान बहुत परेशान हैं। वे कड़ी ठंड में खुले में बैठे है।अब तक 60 आंदोलनकारी किसान दम तोड़ चुके हैं लेकिन सरकार उनके बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि मोदी को किसानों ही नहीं ,आम लोगों के साथ हो रहे अत्याचार की भी फिक्र नहीं है। उत्तर प्रदेश में हाथरस की घटना हुई और अब उसी तरह की दर्दनाक घटना बदायूं में हुई है लेकिन प्रधानमंत्री इन सभी प्रकरणों पर मौन साधे हुए हैं। यह सब के लिए चिंता की बात है।

उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाने पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए सरकार के इस फैसले को जनता को लूटने की नीति बताया और कहा कि उसे लूटतंत्र की नीति बंद करके बढ़ी दर तत्काल वापस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता को लूटने में लगी हुई है और उसने आज फिर लगातार दूसरे दिन पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़ा दिए है जिससे दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपए तथा डीजल 74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया है और इससे 19 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। उन्होंने इसे खुली लूट करार दिया और कहा कि उत्पादन शुल्क के रूप में लूटा यह पैसा जनता को वापस किया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 258 प्रतिशत और डीजल पर 230 प्रतिशत बढ़ाया है जिसके कारण पिछले 73 वर्षों में देश में पेट्रोल -डीजल के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है और सरकार को जनता को राहत देते हुए बढ़ी कीमतें तत्काल वापस लेनी चाहिए।

बस्तर: एक मंडप पर दो लड़कियों से शादी रचाई

बस्तर। प्यार कब हो जाए और किस मोड़ पर हमें अपना हमसफर मिल जाए इस बात से हम पूरी तरह से अनजान होते हैं। प्यार पर किसी का जोर नहीं होता। प्यार में जो कोई भी पड़ता है वह न ही धर्म देखता है, न ही जात देखता है और न ही समाज की बातें उसे बुरी लगती हैं। हम जिससे प्यार करते हैं उसके साथ शादी करने का सपना हर किसी का होता है लेकिन अगर आपको एक ही समय पर दो-दो व्यक्तियों के साथ प्रेम हो जाए तो? अब भई ऐसे प्यार को कुछ लोग गलत कहेंगे तो वहीं कुछ इसे सपोर्ट करेंगे लेकिन ऐसे समय में एक के साथ शादी करना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवक को दो लड़कियों के साथ प्यार हुआ और उसने दोनों के साथ एक ही मंडप में शादी की। 


भूपेश को चुनाव में असम का पर्यवेक्षक बनाया

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम चुनाव में पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है। उनको वहां चुनाव प्रबंधन और समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। असम में अप्रेल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इस नियुक्ति के जरिए कांग्रेस की रणनीति वहां छत्तीसगढ़ मूल के साहू और सतनामी समाज के लोगों को साधने की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस साल चुनाव वाले पांच राज्यों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी किया। असम में भूपेश बघेल के साथ मुकुल वासनिक और शकील अहमद को भी यह जिम्मेदारी मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को मैं आभार पूर्वक स्वीकार करता हूं।

गैरकानूनी प्रदर्शन से व्यवस्था नहीं बदली जाती

अकांंशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच बुधवार को हुई हिंसक झड़प पर चिंता व्यक्त की और कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी प्रदर्शनों से बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर अमेरिका में सत्ता के सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण हस्तांतरण की प्रक्रिया को जारी रखने का आह्वान भी किया। मोदी का यह बयान ट्रंप के हजारों समर्थकों के कैपिटल परिसर में घुसने और पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प के बाद आया।

इन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। साथ ही नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन के नाम पर मोहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया बाधित हुई। मोदी ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में हिंसा और दंगे की खबरों से चिंतित हूं। सत्ता का सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी प्रदर्शनों के जरिए बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

वाशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल परिसर में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बैठते हैं। प्रदर्शन के दौरान वहां चर्चा जारी थी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की चुनावी जीत की पुष्टि की जानी थी। ट्रंप के समर्थक कैपिटल में चल रही बहस के बीच में सीनेट चेंबर तक पहुंच गए थे। पुलिस को इन प्रदर्शनकारियों को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इन हालात में प्रतिनिधि सभा और सीनेट तथा पूरे कैपिटल को बंद कर दिया गया। उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सांसदों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...