गुरुवार, 7 जनवरी 2021

पुलिस बनीं किडनैपर, फिरौती में मांगें 1 करोड़ रुपए

गुड़गांव। पुलिस के भेष में किडनैपर या किडनैपर पुलिस में भर्ती हुए। यही आरोप लगे हैं, गुड़गांव पुलिस पर.... फरीदाबाद की विजिलेंस टीम ने गुड़गांव पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक इंस्पेक्टर फरार है। मामला है एक शख्स को किडनैप कर 57 लाख रुपए लूटने का.... चलिए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि आखिर गुड़गांव पुलिस के दामन पर किडनैपर होने का दाग कैसे लगा।दिल्ली उत्तम नगर के नवीन भूटानी ने पुलिस को शिकायत की कि वह एक कॉल सेंटर चलाते हैं और यूके व ऑस्ट्रेलिया के लोगों को धार्मिक चीजें बेचते थे।शिकायत के मुताबिक भूटानी के एक जानकार कृष्ण भारद्वाज ने उन्हें करनाल के एक स्कूल संचालक से मिलवाया, जिसके पास payumoney का पेमेंट गेटवे था. दोनो ने मिलकर काम शुरू किया। इस डील में एक करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई हुई, जिसमें 80 लाख नवीन भूटानी के हिस्से के थे। भूटानी ने शिकायत में कहा कि जब उन्होंने अपने हिस्से के पैसे मांगे तो उन लोगों ने पैसे लेने के लिए भूटानी को गुड़गांव के अपने घर मे बुलवाया। वहां कुछ वर्दी में और कुछ सादी वर्दी में पुलिसवालों ने उन्हें, उनके साथी और ड्राइवर को घेर लिया और गुड़गांव के खेड़की दौला थाने ले गए।

गैंगरेप के बाद दरिंदों ने शव को क्षत-विक्षत किया

बदायूं। एक महिला के साथ पहले तो बर्बरता हुई। गैंगरेप के बाद दरिंदों ने उसके शव को क्षत-विक्षत कर डाला। हड्डी पसली तोड़ डाली। प्राइवेट पार्ट में रॉड तक डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने जो किया, वो तो और भी शर्मनाक था। बताया जा रहा है कि महिला आंगनबाड़ी सेविका थी। उसके बिसरा को फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। दिल दहला देने वाला ये निर्भयाकांड बदायूं के उद्यैती थाना क्षेत्र का है। जहां 3 जनवरी की शाम 50 साल की एक आंगनबाड़ी सेविका एक मंदिर में पूजा करने गई थी। उसे क्या पता था कि जिस मंदिर में वो पूजा करने जा रही है, उस मंदिर के महंत और उसके चेलों के रूप में वहां दरिंदे बैठे मिलेंगे।

पिस्टल के बल पर नाबालिग छात्रा से गैंगरेप

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को अगवा कर पांच युवकों ने पिस्टल के बल पर गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। घटना जिले के सकरा थाना के पिपरी-सहदुल्लापुर रोड में सोमवार शाम की है। घटना में पुलिस की लापरवाही से तीन दिन बाद केस दर्ज हुआ। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को बोलेरो सवार युवकों ने अगवा कर लिया। सुजावलपुर स्थित एक बंद पेट्रोल पंप के जर्जर कमरे में ले जाकर छात्रों को बंधक बनाकर पिस्टल की नोक पर पांच युवकों ने गैंगरेप किया।  किसी तरह पीड़िता ने खिड़की के रास्ते भाग कर अपनी जान बचाने सड़क पर पहुंची। सड़क पर पहुंचते ही एक राहगीर की छात्रा पर नजर पड़ी। राहगीर ने इसकी सूचना परिजन को दी। मौके पर पहुंच कर परिजन छात्रा को घर ले गए। छात्रा ने घर पर सारी बातें परिजनों को बताई। इसके बाद पूरे मामले की सूचना सकरा थाना को दी गई।

20 साल से एक कमरे में कैद जिंदगी, आजाद

 दुष्यंत नीतम   

राजकोट। तीन मंजिला मकान से एक 65 साल की महिला को आखिरकार बाहर निकाला गया। उसकी हालत देख लोग हैरान हो गए। इतना ही नहीं, उसके कमरे से 60 तोला सोना मिला है,जबकि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वहीं, भतीजे ने उसे अपनाने से मना कर दिया। यह घटना राजकोट शहर की है। जहां आसपास के लोग बताते हैं कि 20 साल से महिला कमरे में बंद थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकोट शहर कंचनबेन नाम की महिला रहती थी। वो शादी नहीं की थी और वह अपने तीन मंजिला मकान के एक छोटे से कमरे में रह रही थीं। पड़ोसी उनके कमरे के बाहर खाना रख देते थे। खाना लेकर कंचनबेन कमरे में चली जाती थीं और बहुत कम ही बाहर निकलती थीं। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी राजकोट की सामाजिक कार्यकर्ता जल्पाबेन पटेल को दिया। जिन्होंने अपनी टीम के साथ कंचनबेन के घर पहुंची और उसे कमरे से बाहर निकाला।

टीम के मुताबिक कंचनेन बिना कपड़ों की थीं। उनके बाल भी करीब 8 फीट तक बढ़ गए थे। कमरा पूरी तरह से गंदा था और बदबू आने लगी थी। उनके घर के एक कमरे से 60 तोला सोना भी मिला है। जल्पाबेन ने बताया कि काफी कोशिशों के बाद कंचनबेन के सगे भतीजे का नंबर मिला। उनसे फोन पर बात भी की गई, लेकिन उन्होंने कंचनबेन को अपनाने से मना कर दिया। इसलिए अब उन्हें सूरत के मानव मंदिर वृद्धाश्रम भेज दिया गया।

कॉलोनी को ध्वस्त कर, मुकदमा करने का आदेश

आंदोलन: किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, हलकान

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन का आज 43वां दिन में पहुंच गया है। सरकार के साथ इतनी बार वार्ता करने के बाद भी किसानों की मांगें पूरी नहीं हो पाई हैं जिसे लेकर किसानों में भारी रोष है। इसी बात से नाराज देशभर के किसान आज दिल्ली की सभी सीमाओं और पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रेक्टर मार्च निकाल रहे हैं। आज हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। उनका कहना है कि ये गणतंत्र दिवस की रिहर्सल है। किसानों के इस मार्च को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं आज भी दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगेगाजीपुर बॉर्डर से किसानों ने ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी है। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे किसान अपने ट्रैक्टर को लेकर एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे हैं।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को आंदोलन कर रहे किसानों से विरोध मार्च को शांतिपूर्ण रखने की अपील की और जोर देकर कहा कि सरकार कल एक प्रस्ताव को लेकर आशान्वित थी। वहीं, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार कक्का ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पलवल में ट्रैक्टर रैली की। ‘हम यहां से सिंघू सीमा की ओर बढ़ेंगे।’

वसूली का विडियों वायरल, 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड

अविनाश श्रीवास्तव   

पटना। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस के चार कर्मियों को अवैध वसूली के मामले में एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा के निर्देश पर चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। दरअसल, मामला ग्रामीण पटना के मसौढ़ी इलाके का है। जहां एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पुलिसकर्मियों के रात के वक्त अवैध वसूली करने की तस्वीरें सामने आई हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि पुलिस वाले रात के वक्त आने जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं।इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी अपने टि्वटर हैंडल के जरिए साझा किया और लिखा “बिहार में कोई पुल, जीरो माइल या बायपास रोड नहीं है। जहां से पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली नहीं होती हो। इस वसूली का हिस्सा, एसपी, डीएसपी से लेकर डीजीपी तक जाता है। इस वसूली में कोताही होने पर पुलिसकर्मियों का तबादला हो जाता है क्योंकि सुशासन बाबू को आरसीपी टैक्स में कमी बर्दाश्त नहीं। आरजेडी द्वारा इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही यह वीडियो तेजी से वायरल होना शुरू हुआ। जिसके बाद एसएसपी उपेंद्र शर्मा को भी इसकी जानकारी मिली। 

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...