बुधवार, 6 जनवरी 2021

एक इंस्पेक्टर अपनी सर्विस में प्रतिभा का धनी

बड़ौत। थाना प्रभारी तेजतर्रार एवं निडर इंस्पेक्टरों में माने जाते हैं। अब तक की इनकी अपनी सर्विस में हर कदम पर सफलता की ओर अग्रसर होते नजर आ रहे हैं। तथा वहीं गजब की प्रतिभा के धनी अजय कुमार शर्मा जहां भी रहे हैं। हमेशा चर्चाओं में बने रहे हैं ओर सर्वाधिक मुठभेड़ों में शातिर इनामी बदमाशों को काल का ग्रास तो बनाया ही है तो वहीं ऐसे शातिर बदमाशों को जो अपराध करने के माहिर होते हैं। उनको अपनी तेज तर्रार कार्यप्रणाली से उनको उनके अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। शर्मा ऐसे बदमाशों को जो लोगों में खौफ पैदा करते हैं। उन बदमाशों को थाना प्रभारी बड़ौत अजय कुमार शर्मा ने इतना खौफ जदा किया हुआ है कि कुछ बदमाश तो अपनी जमानत तुड़वाकर जेल जाने पर विवश भी हुए थे। आज भी इसी क्रम में उच्चाधिकारियों के नेत्रत्व में थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा व उनकी टीम के द्वारा एक शानदार गुडवर्क को अंजाम देते हुए एनकाउंटर में एक शातिर बदमाश को घायल किया।
थाना पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश अहमद पुत्र निजामुद्दीन घायल हो गया तो वही मौके का फायदा उठाकर पकड़े गए बदमाश के साथी जंगलो में भागने में सफल हो गए। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश के पास से ज्वैलरी से भरा हुआ एक बैग बरामद हुआ।

प्रधानमंत्री आवास की सूची में धांधली व उत्पीड़न

विक्की कुमार गुप्ता 

बलिया। प्रधानमंत्री आवास के सूची में धांधली, गरीबो के साथ उतपीड़न पात्र लोगों को सूची से नाम हटाकर अपात्रों के नाम जोडा गया। पात्र को मिलने वाली लाभ से वंचित कर दिया गया। लक्ष्य के अनुरूप अल्पसख्यक जातियों से भेदभाव किया जा रहा हैं। ग्रामसभा सागरपाली, पोस्ट-सागरपाली, विकास खण्ड हनुमागंज, जिला-बलिया इसके विरोध में आमरण अंशन एवं भूख-हड़ताल पर दिनांक 06.01.2021 को ब्लॉक हनुमानगंज पर हुआ। वसीम व्यवहार प्रधान समाजसेवी बलिया विधानसभा के बागी नेता ग्राम आराजी माफी सागरपाली, ब्लॉक हनुमानगंज, ग्राम सभा सागरपाली के भ्रष्ट सिग्रेट्री एवं प्रधान, अधिकारी एवं क्रमचारी द्वारा मिली भगत से ग्रामसभा के पात्र व्यक्तियों का नाम काटकर अपात्र व्यक्तियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री आवास में पात्र आने वाले ग्रामसभा के सदस्यों के साथ मनमानी ढंग से सुविधा शुल्क वसुला जा रहा हैं। ग्राम के सेक्रेट्री द्वारा जाति सूचनक शब्द कह रहे है कि उपर से अल्पसंख्यक एवं छोटी जातियों का आवास नहीं देना उपर से शासनादेश आया हुआ है। गरीबों को शौचालय नहीं दिया गया हैं। ये सब सिग्रेट्ररी एवं प्रधान की मिलिभगत से खुब मनमानी ढंग से कर्मचारीगण की संलिप्त हैं। किसी भी ग्राम सभा के कोई भी गरीब व्यक्ति को आवास एवं शौचालय से वंचित नहीं किया जाय। प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर अमल नहीं हो रहा है, तथा सरकार को बदनाम न किया जाय। चुकि एक सिग्रेट्री महोदय द्वारा भेदभाव, जाति-पात, गरीबों का षोषण प्राधानमंत्री आवास सुची में पात्र लोगों का नाम हटाकर अपात्र लोगों को दिया जा रहा हैं। ऐसी स्थिति में ब्लाक हनुमानगंज के क्रमचारी एवं सिग्रेट्री का कहना है कि कही भी जाओं कोई कुछ करने वाला नहीं है, जो मैं चाहूंगा। वही होगा ग्रामसभा सागरपाली, के सभी गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उसको ध्याकृत करने एवं तत्काल उनको हटाकर ग्राम सभा सागरपाली में पात्र व्यक्तियों को आवास, शौचालय और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ दिया जाय, ताकि व्यक्तियों के न्यायहित में कार्य किया जा सके। जिसमें समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अजीत मिश्रा का कहना है की हम इन सभी लोगों के साथ हाथ से हाथ मिला कर चलने का कार्य करेंगे। जिसमें मुख्य रुप से नसीम व्यवहार (समाजसेवी) पार्वती देवी, दुखन खरवार ,मोती देवी ,श्री सोमेश्वर ,श्री बच्चा लाल शर्मा, ओमप्रकाश, शिव कुमारी देवी, विद्या देवी ,शीला देवी ,शिव शंकर, रीना देवी  अनशन पर रही मौजूद।

कौशाम्बी: निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखने पहुंचे डीएम

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह बुधवार को मंझनपुर थाना में प्रशासनिक भवन, एसपी कार्यालय में क्राइम ब्रांच भवन, एआरटीओ कार्यालय में फिटनेस किट भवन, बाटमाप कार्यालय एवं जिला व सत्र न्यायालय परिसर में हो रहे आवास के निर्माण कार्य को देखा। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता को दिया है। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में मटेरियल की गुणवत्ता उच्च कोटि की हो, इसमें किसी भी प्रकार की कमी न पायी जाये, यदि किसी भी प्रकार की कमी पायी जाती है।संबंधित निर्माण एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 
सुशील केसरवानी 

अध्यक्ष की व्यवस्था होगीं खत्म, आगे बढ़ी कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस की राजनीति में सांगठनिक रूप से अंतरिम अध्यक्ष की व्यवस्था को खत्म की ओर आगे कदम बढ़ा चुकी है। दिल्ली में हाईकमान के साथ हुई बैठक में पांच घंटे तक विचार विमर्श के बाद नेताओं ने तय किया कि भाजपा के बुजुर्ग नेताओं से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस युवा नेतृत्व को महत्व देगी। अंत में सभी वरिष्ठ और कार्यसमिति के सदस्यों ने एक स्वर में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया। जिस पर राहुल गांधी ने यह कहते हुए मंजूरी दे दी है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वे सहर्ष स्वीकार करेंगे। छत्तीसगढ़ की सत्ता की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी मुखर और तेज तर्रार राष्ट्रीय नेताओं में शुमार हो गए हैं। संभावना ये भी जताई जा रही है कि राहुल गांधी के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनते ही भूपेश बघेल का राष्ट्रीय राजनीति में भी दखल हो जायेगा और कांग्रेस के आला नेताओं के कतार में शामिल हो जायेंगे। गौरतलब है कि स्वच्छ छवि और बेहतर शासन की वजह से भूपेश बघेल कांग्रेस हाईकमान के गुड बुक में हैं। यही वजह है जिसके चलते भूपेश बघेल को लोकसभा उपचुनाव में पार्टी ने स्टार प्रचारक भी बनाया था। ज्ञात हो कि राहुल गांधी भूपेश बघेल को उनके अध्यक्षीय कार्यकाल से संगठन को मजबूत करने के लिए खुली छूट देकर प्रोत्साहित करते रहे हैं। जिसके फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वहीं भूपेश बघेल हमेशा राहुल गांधी के निर्णय को खुले तौर पर बेहिचक स्वीकार करते हुए प्रदेश में सत्ता का बेहतर संचालन कर रहे है। राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी के नाम पर किसान न्याय योजना लागू कर राहुल गांधी के सबसे भरोसेमंद राजनेता में शुमार हो गए हैं।यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना समर्थन और मत देकर कांग्रेस पार्टी की भलाई के लिए राहुल गांधी को आगे करने में पीछे नहीं हटे। आम तौर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में राज्य के मुख्यमंत्री की पहुंच बहुत अधिक न होकर सीमित ही होती है। लेकिन भूपेश बघेल ने इस मिथ्या को तोड़ा और अपने आप को राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं समकक्ष स्थापित करने में कामयाब रहे। राजनीतिक पंडितों की माने तो भूपेश बघेल देश में कांग्रेस के मुखर व स्वच्छ छवि के नेता के प्रतीक के रूप में उभरते नजर आ रहे हैं।शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की नए अध्यक्ष पद को लेकर बैठक हुई थी। इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांध, राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे। सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर करीब 5 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। बैठक में राहुल गांधी के अध्यक्ष पद संभालने की मांग उठी। अंत में राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी जो जि़म्मेदारी देगी, उसे वह निभाने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में के. सुरेश, अब्दुल खालिक, गौरव गोगोई और कुछ अन्य सांसदों ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वे फिर से पार्टी की कमान संभालें। इन सांसदों के अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि अब राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए। हाल ही में हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी यह मांग उठाई थी। जिसका कई नेताओं ने समर्थन किया था।

वायरस: 24 घंटों में 264 लोगों की मौत, कमी

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा आज डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों में 264 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के 18 हजार 88 नए मामले सामने आए हैं। देश में अबतक इस महामारी की वजह से एक लाख 50 हजार 114 लोग दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 21 हजार 314 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख 97 हजार 272 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर दो लाख 27 हजार 546 हो गई हैस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 96.32 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। महाराष्ट्र अब तक का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। दैनिक नए मामलों में से 84 प्रतिशत 10 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से सामने आ रहे हैं।

पिछले समय की तुलना, तेज घूम रही है धरती

धरती पिछले 50 सालों में किसी भी समय की तुलना में तेजी से घूम रही है। वैज्ञानिक अब इस बात परेशान है कि इसे कैसे मैनेज किया जाए। इस समय धरती सामान्य गति से तेज चल रही है। धरती 24 घंटे से पहले अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा कर रही है। धरती में ये बदलाव पिछले साल के मध्य में आया था। आइए जानते हैं कि धरती कितनी तेजी से घूम रही हैं? इसका हमारे जीवन पर क्या असर होगा? धरती 24 घंटे में अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाती है। लेकिन पिछले साल जून से लेकर अब तक धरती अपनी धुरी पर ज्यादा तेजी से घूम रही है। इसकी वजह से धरती पर मौजूद सभी देशों का समय बदल जाता है। साइंटिस्ट्स को अपनी-अपनी जगहों पर मौजूद एटॉमिक क्लॉक का समय बदलना पड़ेगा। यानी इस बार साइंटिस्ट्स को निगेटिव लीप सेकेंड अपनी-अपनी घड़ियों में जोड़ना पड़ेगा। साल 1970 से अब तक कुल मिलाकर 27 लीप सेकेंड जोड़े जा चुके हैं। ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार पिछले कई दशकों से धरती 24 घंटे के समय से ज्यादा समय लेकर अपनी धुरी पर घूम रही थी लेकिन पिछले साल जून से 24 घंटे से कम समय में एक चक्कर लगा रही है। धरती इस समय 24 घंटे में 0.5 मिलीसेकेंड कम समय लेकर घूम रही है। यानी हमारे 24 घंटे में 0.5 मिलीसेकेंड कम हो चुके हैं।
पिछले 50 सालों से धरती के घूमने का एकदम सही आकंड़ा निकाला जा रहा है। 24 घंटे में 86,400 सेकेंड्स होते हैं। यानी इतने सेकेंड में हमारी धरती एक चक्कर पूरा करती है। लेकिन पिछले साल जून से 86,400 सेकेंड में 0.5 मिलीसेकेंड की कमी आ गई है।19 जुलाई 2020 का दिन 24 घंटे से 1.4602 मिलीसेकेंड कम था। 2020 से पहले सबसे छोटा दिन 2005 में था। लेकिन पिछले 12 महीनों में ये रिकॉर्ड कुल मिलाकर 28 बार टूटा है। समय का यह बदलाव सिर्फ एटॉमिक क्लॉक पर ही देखा जा सकता है। लेकिन इसकी वजह से कई सारी दिक्कतें आ सकती हैं। हमारी संचार व्यवस्था में काफी दिक्कत आ सकती है। क्योंकि हमारे सैटेलाइट्स और संचार यंत्र सोलर टाइम के अनुसार सेट किया जाते है। ये समय तारों, चांद और सूरज के पोजिशन के अनुसार सेट की जाती है।

कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, सिर्फ तुम्हारी हूं

कविता गर्ग
मुंबई। कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, लेकिन सिर्फ तुम्हारी हूं। जनता के बीच खड़े होकर बुलंद आवाज में मैडम चीफ मिनिस्टर ऐलान कर देती हैं कि वे मुख्यमंत्री बनने को एकदम तैयार हैं। ऐसी ही है, ऋचा चड्ढा की नई फिल्म जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। स्वभाव से अड़ियल लेकिन नीयत से नेक, ऋचा की मैडम चीफ मिनिस्टर एक ऐसी लड़की की कहानी है जो ना किसी के सामने झुकती है और ना ही किसी दूसरे को दबाने में विश्वास रखती है। लेकिन अपने काम के बलबूते वो सत्ता के सबसे ऊंचे शिखर तक पहुंच जाती है। मैडम चीफ मिनिस्टर का दमदार ट्रेलर...
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है। तीन मिनट के ट्रेलर में ऋचा चड्ढा का वो रूप देखने को मिल जाएगा जो पहले ना कभी देखा है और ना ही उन्होंने अपने करियर में ऐसा कुछ एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की है। ट्रेलर को देख समझ आ रहा है कि राजनीति चरम पर होने वाली है, सत्ता के लिए रस्साकशी और खींचतान भी दिखने वाला है और सीटों के बंटवारे पर भी खूब पॉलिटिक्स खिलने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को देख कहानी को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है। साफ पता चल रहा है कि ये एक ऐसी दलित लड़की की कहानी है जिसका समाज ने काफी शोषण किया है। अब बस कैसे वो लड़की समाज के उस दबे वर्ग को फिर ऊपर उठाएगी, कैसे खुद को मैडम चीफ मिनिस्टर बनाएगी, फिल्म इसी बारे में है। मंदिर पॉलिटिक्स पर होगा प्रहार
वैसे ट्रेलर में एक और बाद गौर करने वाली है। सुभाष कपूर ने इशारों-इशारों में देश की पॉलिटिक्स पर भी तीखा प्रहार किया है। उस मुद्दे को भी फिल्म में उठाने की कवायद रहने वाली है। ऐसे में ऋचा की इस नई पेशकश को लेकर बज अलग ही लेवल का बन गया है।ऋचा की एक्टिंग से लेकर उनके लुक्स तक,सबकुछ फैन्स को उत्साहित कर रहा है। फिल्म में ऋचा के अलावा सौरभ शुक्ला और मानव कौल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...