मंगलवार, 5 जनवरी 2021

रिलायंस की याचिका पर 2 राज्यों को नोटिस

राणा ओबरॉय  
चंडीगढ़। केंद्र सरकार के कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन कानूनों के विरोध में रिलायंस जियो के टावर में तोड़फोड़ मामले पर पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को नोटिस जारी करके आठ फरवरी तक केंद्र और पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। रिलायंस की तरफ से सोमवार को दायर याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने आज सुनवाई के दौरान केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है। नोटिस का जबाव आठ फरवरी तक देना है।रिलायंस की तरफ से हाजिर वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष चोपड़ा ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में उपद्रवियों ने 1500 टावरों को नुकसान पहुचाया गया, जिससे एक करोड़ 40 लाख लोग प्रभावित हुए। रिलायंस का आरोप है कि तोड़फोड़ के लिए इन उपद्रवियों को उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों ने अपने निहित स्वार्थ के कारण उकसाया। किसान आंदोलन को मोहरा बनाकर रिलायंस के खिलाफ लगातार एक कुटिल, दुर्भावनायुक्त और विद्वेषपूर्ण अभियान चलाया है। कृषि कानूनों से रिलायंस का नाम जोड़ने का एकमात्र उद्देश्य हमारे व्यवसायों को नुकसान पहुंचाना और हमारी प्रतिष्ठा को तहस-नहस करना है।

पंजाब सरकार की तरफ से सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने न्यायालय में कहा कि राज्य सरकार ने 1019 गश्ती दल और सभी जिलों में 22 नोडल अधिकारी तैनात किए हैंं, जो रिलायंस की संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लेगें और आगे किसी तरह की कोई क्षति नहीं हो,इस पर निगरानी रखेंगे। केंद्र की तरफ से अतिरिक्त सालिसिटर जरनल सत्यपाल जैन सुनवाई के दौरान न्यायालय में मौजूद थे। एडवोकेट जरनल नंदा ने न्यायालय में कहा कि राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह गंभीर है।

संपत्तियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हो इसका ध्यान रखा जायेगा और आरोपितों पर पूरी कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों की दलीलों के बाद न्यायालय ने केंद्रीय गृह सचिव, राज्य के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और दूरसंचार विभाग को नोटिस जारी कर 08 फरवरी तक जवाब देने का निर्देश दिया। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान पंजाब में रिलायंस जियो के डेढ़ हजार से अधिक टावरों में तोड़फोड़ की गई जिससे राज्य में दूरसंचार व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है।

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी अनुषंगी जियो इन्फोकाम के मार्फत पंजाब एवं हरियाणा न्यायालय में याचिका दायर की थी। कंपनी ने उसके खिलाफ दुष्प्रचार करने और तोड़फोड़ की जांच तथा सपंति की सुरक्षा की मांग की है। याचिका में केंद्रीय गृह सचिव, दूरसंचार मंत्रालय और पंजाब के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को प्रतिवादी बनाया गया है। याचिका में कहा गया था कि तीन नए कृषि कानूनों का कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है, और न ही किसी भी तरह से उसे इनका कोई लाभ पहुंचता है।

अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कोर्ट में रिलायंस ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिलायंस रिटेल लिमिटेड (आरआरएल), रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) और रिलायंस से जुड़ी कोई भी अन्य कंपनी न तो कॉरपोरेट या कॉन्ट्रैक्ट खेती करती है और न ही करवाती है। और न ही इस बिजनेस में उतरने की कंपनी की कोई योजना है। “कॉर्पोरेट” या “कॉन्ट्रैक्ट” खेती के लिये रिलायंस या रिलायंस की सहायक किसी भी कंपनी ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खेती की कोई भी जमीन हरियाणा-पंजाब अथवा देश के किसी दूसरे हिस्से नहीं खरीदी है। न ही ऐसा करने की कोई योजना है।

रिलायंस ने कोर्ट को यह भी बताया कि रिलायंस रिटेल संगठित रिटेल सेक्टर की कंपनी है और विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग उत्पाद बेचती है पर कंपनी किसानों से सीधे खाद्यान्नों की खरीद नही करती और न ही किसानों के साथ कोई दीर्घकालीन खरीद अनुबंध में कंपनी शामिल है।

रिलायंस ने 130 करोड़ भारतीयों का पेट भरने वाले किसान को अन्नदाता बताया और किसान की समृद्धी और सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। किसानों में फैली गलतफहमियां दूर करते हुए रिलायंस ने कोर्ट को बताया कि वह और उनके आपूर्तिकर्ता, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) या तयशुदा सरकारी मूल्य पर ही किसानों से खरीद पर जोर देंगे। ताकि किसान को उसकी उपज का बेहतरीन मूल्य मिल सके।

यूपी: अपराधियों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

सादात। श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर महोदय के निकट पर्वेक्षण मे दिनांक 04.01.2021 को थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराह फोर्स के थाना क्षेत्र मामूर होकर मु0अ0सं0- 229/2020 धारा- 457,380,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त व चोरी किये गये सामान के सुरागरसी पतारसी में मामूर होकर मुखबिरी सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण जो कहीं बाहर भागने के फिराक मे रेलवे स्टेशन सादात पर मौजूद थे। जिन्हे रेलवे स्टेशन सादात से पकड़ लिया गया। अभियुक्तगणों के निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दो अदद चोरी की विद्युत मोटर व 48 किलो ग्राम गेहूँ बरामद किया गया।

बर्फबारी के कारण संपर्क टूटा, परीक्षाएं स्थगित

श्रीनगर। विभिन्न जगहों पर हिमपात और भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने के साथ-साथ मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कश्मीर घाटी का समूचे देश से संपर्क टूटा रहा। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवाहर सुरंग, शैतान नाला और बनिहाल के दोनों तरफ लगातार हो रही बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार से ही बंद है। इस कारण आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों सहित बड़ी संख्या में वाहन राजमार्ग पर फंसे हुए हैं।उन्होंने कहा कि समरौली में हुयी बारिश के कारण पत्थरों के टूटने से एक विशाल शिलाखंड ऊपर से गिर गया। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी में भी पत्थर गिरे हैं और बर्फबारी हुयी है। इसके मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने राजमार्ग से बर्फ और पत्थरों को हटाने के लिये कर्मचारियों को मशीनों के साथ काम पर लगा दिया है।

लगातार जारी बर्फबारी और भूस्खलन राजमार्ग की सफाई के काम में बाधा उत्पन्न कर रहा है। काम पूरा होने के बाद फंसे हुये वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जायेगी। पहले जवाहर सुरंग और बनिहाल के बीच फंसे जम्मू की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति दी जायेगी। अगले 36 घंटों के दौरान राजमार्ग पर और अधिक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जतायी गयी है जो फिर से आवागमन को बाधित कर सकता है। राजमार्ग पर फंसे हुये यात्रियों ने सोमवार शाम को प्रदर्शन कर राजमार्ग से बर्फ और पत्थरों को तत्काल हटाने की मांग की है।

फंसे हुये यात्रियों ने बनिहाल से फोन पर बताया कि राजमार्ग बंद होने की स्थिति में फंसे हुये यात्रियों को समायोजित करने के लिये जो शेड बनाये गये हैं उन पर सुरक्षा बलों का कब्जा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने घरों में आश्रय दिया है। यहां बुजुर्गों के अलावा महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 400 यात्री फंसे हुये हैं। स्थानीय निवासी फंसे हुये यात्रियों को आवास के साथ-साथ भोजन और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं। फंसे हुये यात्रियों ने मांग की है कि उन्हें कश्मीर तक पहुंचने के लिये नव निर्मित बनिहाल-काजीगुंड सुरंग का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाये।

विश्वविद्यालय और स्कूल बोर्ड परीक्षाएं स्थगित 
श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी में मध्यम से भारी हिमपात के कारण कश्मीर विश्वविद्यालय (केयू), श्रीनगर क्लस्टर विश्वविद्यालय (सीयूएस), स्कूल शिक्षा बोर्ड (बोओएसई) की मंगलवार को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। केयू के अधिकारियों ने यहां कहा कि खराब मौसम के कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, जिनकी नयी तारीखों की बाद में अलग से सूचना दी जायेगी। सीयूएस के परीक्षा नियंत्रक मीर खुर्शीद अहमद ने कहा कि बर्फबारी के कारण मंगलवार को परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। जल्द नयी तिथियों की घोषणा की जाएगी।

किसान हित 'संपादकीय'

किसान हित   'संपादकीय' 
गाजियाबाद के शमशान घाट हादसे से प्रत्येक विवेकी मनुष्य का मन पीड़ा से कराह उठा हैं। यह हादसा सरकार के दावे और वायदों की असलियत से रूबरू कराता है। अन्य सरकारों की भांती यह सरकार भी कटघरे में खड़ी है। कुछ मोहरों पर कार्रवाई की खानापूर्ति की गई है और असली गुनाहगार मसीहा बनकर घूम रहे हैं।
यह एक ऐसा उदाहरण है जो किसानों के हितों में लागू किए गए तीनों कृषि विधायकों को इंगित करता है। इस हादसे से सैकड़ों लोगों के जीवन में घना अंधेरा छा गया है। वहीं, दूसरी तरफ लाखों किसान आंदोलन की धार को तेज करने में संघर्षरत है। क्योंकि किसानों के हित में सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है। किसान उस हित को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। कई बार सरकार और किसान नेताओं के बीच बेनतीजा वार्तालाप भी हो चुकी है। आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार किसानों के हित में जिद पर क्यों अड़ी हुई है ? इस हित की जंजीर किसानों के पैरों में क्यों डालना चाहती है सरकार ? आंदोलनकारी किसान और सहायता करने वाले समर्थित लोगों को गहरी यातनाएं झेलनी पड़ रही है। बीमार, लाचार, बालक, बूढ़े और तीमारदार आदि सभी वर्ग और समूह के किसान कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे दुख और दर्द में सरकार का विरोध कर रहे हैं। 
सरकार कृषि कानून वापस नहीं करेगी। क्योंकि सरकार की खूब किरकिरी तो हो चुकी है। कानून वापस लेते ही सरकार की प्रतिष्ठा खंडित हो जाएगी। पूर्ण बहुमत की सरकार गठित करने का मान भी नष्ट-भ्रष्ट हो जाएगा। किसान को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। जर-जर और निरीह किसान को उस स्तर तक ले जाया जाएगा। जहां उसमें विरोध करने का दम ही ना बचें।
ऐ, दोस्त तू तो बड़ा मशहूर हो गया। 
इतना लाड-प्यार और तू दूर हो गया। 
गंद भाती नहीं मेरे जिस्म की, हुजूर हो गया। 
ऐसा तो कुछ भी नहीं तेरे पास कि गुरूर हो गया। 
तू मान ना मान, तुझे कुछ तो जरूर हो गया।
राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'

अन्य ट्रक के नंबर लगाकर चलाते हुए अभियुक्त गिरफ्तार

जमानियां। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शराब , तस्करी , अवैध असलहा व गो-तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय जमानियां व प्रभारी निरीक्षक महोदय जमानियां के कुशल निर्देशन में दि0 02.01.2021 को ट्रक नं0 UP61AT3776 पर फर्जी तरीके से किसी अन्य ट्रक का नम्बर UP61AT4013 लगाकर चलाये जा रहे अभियुक्त जोगिन्दर बिन्द पुत्र अमरजीत बिन्द नि0-ग्राम घूरहुपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 20 वर्ष को मय ट्रक के गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

नूतन वर्ष के स्वागत में हवन का आयोजन किया

मुकेश कुमार चंद्रवंशी 

बीजपुर। स्वामी दयानन्द सरस्वती के दिखाये मार्ग पर चलने वाली संस्था डी ए वी में हवन का विशेष महत्व रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को नूतन वर्ष के स्वागत में हवन का आयोजन किया गया। हवन कार्यक्रम के मुख्य यजमान की भूमिका ए के पपनेजा, महाप्रबंधक टी एस ने निभाया। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने पुष्प गुच्छ द्वारा और शिक्षकों एवं छात्रों ने करतल ध्वनि से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में प्राचार्य ने बताया कि पूरे विश्व में नौ सौ से भी अधिक डीएवी स्कूल संचालित हैं। हमारी संस्था संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए जानी जाती हैं। स्वागत संबोधन के बाद वैदिक मंत्रों की ध्वनी से जहां पूरा वातावरण गुंजायमान हुआ वहीं हवन सामग्री और घी की आहुति से वायुमंडल की शुद्धता बढ़ी।

लखीमपुर खीरी: इफ्को की तरफ से गरीबों में कंबल बाटें

जसवन्त कुमार वर्मा 

लखीमपुर खीरी। इफ्को के प्रबन्ध निदेशक डॉ उदयशंकर अवस्थी की प्रेरणा से इफ्को द्वारा गरीबों में मुफ्त कम्बल वितरण कार्यक्रम आज ह्र्दवाही ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग सौ लोगों को कम्बल बांटे गए कम्बल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी की झलक देखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के पीसीएस जीएम शुशील कुमार गोड़ विशिष्ट अतिथि कोआपरेट सहकार भारती के प्रदेश संगठन प्रमुख राजदत्त पाण्डेय, सरजू सहकारी चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जी पांडे,सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) लल्लन खां लालापुर के पूर्व प्रधान दामोदर वर्मा,लक्ष्मी वर्मा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजदत्त पाण्डेय ने कहा कि इफ्को के प्रबंध निदेशक डॉ उदयशंकर अवस्थी जी सदा ही किसानों के हित में सोचते है श्री अवस्थी जी हमारे गौरव है तथा समाज और देश के लिए कार्य करने को सदा ततपर रहते हैं। उनके कुशल नेतृत्व में इफ्को विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था बन पाई है कोरोना जैसी महामारी में भी इफ्को ने अपने लक्ष्य की प्राप्ति की और लाभ में रही श्याम जी पांडे ने अपने सम्बोधन में कहा कि सहकारी संस्थाए जब लाभ में रहती हैं तो सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आती है क्योंकि सहकारी संस्था का लाभ लोगों को तक पहुंचता है मुख्य अतिथि चीनी मिल के जीएम शुशील कुमार गोड़ ने कहा कि इफ्को ने जो विश्वसनीयता बनाई है वो हमेशा बनी रहे ये हम सबके लिए गौरव की बात है। इस मौके पर संतोष पांडे,रितेश शुक्ला सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...