काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के एक धड़े के चेयरमैन पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए मुंबई पहुंच गए। उनकी पत्नी सीता दहल लंबे समय से बीमार हैं। वह पार्किसन जैसे लक्षण वाली दिमागी बीमारी से पीड़ित हैं। उनका इलाज मुंबई के न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट में होगा। प्रचंड के सहयोगी के अनुसार डॉ. आलोक शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज करेगी। इससे पहले उनकी पत्नी का इलाज अमेरिका और सिंगापुर में भी हो चुका है। पिछले सप्ताह उनकी पत्नी को काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रचंड की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता है। यहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन समर्थक माने जाते हैं। हाल ही में उनकी सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी है। इसका प्रचंड ने जबर्दस्त विरोध किया है और कम्युनिस्ट पार्टी दो धड़े में बंट गई है। प्रचंड का धड़ा काफी प्रभावी माना जा रहा है। चीन ने दोनों ही धड़ों में एका कराने का प्रयास किया था, लेकिन प्रचंड ने चीन का प्रस्ताव ठुकरा दिया।
मंगलवार, 5 जनवरी 2021
घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए
नई दिल्ली। शेयर बाजारों में भारी बढ़त का सिलसिला जारी है। इसी वजह से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE Sensex सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 48,000 अंक के स्तर के ऊपर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty भी 14,100 अंक के ऊपर बंद हुआ। धातु, आईटी, ऑटो और फार्मा कंपनियों की अगुवाई में लिवाली से शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली। BSE Sensex सोमवार को 307.82 अंक यानी 0.64 फीसद की बढ़त के साथ 48,176.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 114.40 अंक यानी 0.82 फीसद की तेजी के साथ 14,132.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।
इन शेयरों में रही तेजी
सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में ओएनजीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.02 फीसद की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर, टीसीएस के शेयर की कीमत 3.79 फीसद की तेजी के साथ 3,039.25 रुपये पर पहुंच गई। इनके अलावा एचसीएलटेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, बजाज फिनजर्व, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस और मारुति के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
इन शेयरों में रही गिरावट
सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.43 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। इससे पिछले सत्र में Sensex 47,868.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार काफी अच्छी बढ़त के साथ 48,109.17 अंक के स्तर पर खुला।
मजिस्ट्रेट के सामने बयान दूंगा, पुलिस पर भरोसा नहीं
पेट्रोल की जगह पानी से चलने वाली कार बनाईं
भोपाल। देश में पेट्रोल डीजल की इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी गाड़ी चलाने से पहले चार बार सोचता हैं।ईंधन की बढ़ती कीमत और प्रदुषण के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर इस महंगाई के जमाने में कोई ऐसी कार आ जाए जो पानी से चलती हो तो यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन मध्यप्रदेश के एक मैकेनिक ने ये कारनाम कर दिखाया है। मध्यप्रदेश के रहने वाले 44 वर्षीय मोहम्मद रईस महमूद मकरानी ने एक ऐसी कार बनाई है जो पेट्रोल, डीजल या गैस से नहीं बल्कि पानी से चलती है। पानी से चलने वाली इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पानी से चलने वाली इस कार को मध्यप्रदेश के रहने वाले 44 वर्षीय रईस मोहम्मद मकरानी ने बनाया है।
तैयारियों के बीच आरक्षण सूची पर लोगों की नजर
लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच लोगों की नजर अब आरक्षण सूची पर है। इसी के आधार पर तय होगा कि इस बार कौन सा गांव कौन सी जाति या महिला-पुुरुष वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। उसी के बाद दावेदार अपना प्रचार औरर तेज करेंगे। इस सूची के आने के बाद कई संभावित उम्मीदवारों को झटका भी लग सकता है। इस बार क्षेत्र व जिला पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण पूरा होने पर नये सिरे से आरक्षण तय किया जा सकता है। प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों का चक्रानुक्रम आरक्षण शून्य कर के नये सिरे से आरक्षण तय किया गया गया था। मगर पिछले पांच चुनावों से जिला व क्षेत्र पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण ही चल रहा है। इसलिए जिला व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों की सीटों का आरक्षण नये सिरे से तय किया जा सकता है।
5 ऐसे शहर जो वर्तमान समय में समुद्र के अंदर डूबें हो
छोटे बच्चे से वंचित नहीं किया जा सकता: एचसी
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि यदि एक महिला बगैर तलाक लिए दूसरे व्यक्ति से संबंध बनाती है तो उसे उसके नाबालिग बच्चे से वंचित नहीं किया जाएगा। अदालत ने कहा, ''मां से उसके नाबालिग बच्चे को वंचित करने से उसके सर्वांगीण विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।'' राम कुमार गुप्ता नाम के एक शख्स की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने कहा, ''यह सही है कि महिला तलाक लिए बगैर एक दूसरे व्यक्ति के घर चली गई और उस व्यक्ति के साथ नया संबंध बनाया, लेकिन इससे उसे मां के दर्जे से वंचित नहीं किया जा सकता।
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...