मंगलवार, 5 जनवरी 2021

नेपाल के पूर्व पीएम इलाज कराने के लिए मुंबई पहुंचे

काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के एक धड़े के चेयरमैन पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए मुंबई पहुंच गए। उनकी पत्नी सीता दहल लंबे समय से बीमार हैं। वह पार्किसन जैसे लक्षण वाली दिमागी बीमारी से पीड़ित हैं। उनका इलाज मुंबई के न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट में होगा। प्रचंड के सहयोगी के अनुसार डॉ. आलोक शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज करेगी। इससे पहले उनकी पत्नी का इलाज अमेरिका और सिंगापुर में भी हो चुका है। पिछले सप्ताह उनकी पत्नी को काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रचंड की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता है। यहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन समर्थक माने जाते हैं। हाल ही में उनकी सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी है। इसका प्रचंड ने जबर्दस्त विरोध किया है और कम्युनिस्ट पार्टी दो धड़े में बंट गई है। प्रचंड का धड़ा काफी प्रभावी माना जा रहा है। चीन ने दोनों ही धड़ों में एका कराने का प्रयास किया था, लेकिन प्रचंड ने चीन का प्रस्ताव ठुकरा दिया।

घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए

नई दिल्ली। शेयर बाजारों में भारी बढ़त का सिलसिला जारी है। इसी वजह से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE Sensex सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 48,000 अंक के स्तर के ऊपर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty भी 14,100 अंक के ऊपर बंद हुआ। धातु, आईटी, ऑटो और फार्मा कंपनियों की अगुवाई में लिवाली से शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली। BSE Sensex सोमवार को 307.82 अंक यानी 0.64 फीसद की बढ़त के साथ 48,176.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 114.40 अंक यानी 0.82 फीसद की तेजी के साथ 14,132.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में ओएनजीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.02 फीसद की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर, टीसीएस के शेयर की कीमत 3.79 फीसद की तेजी के साथ 3,039.25 रुपये पर पहुंच गई। इनके अलावा एचसीएलटेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, बजाज फिनजर्व, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस और मारुति के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में रही गिरावट

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.43 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। इससे पिछले सत्र में Sensex 47,868.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार काफी अच्छी बढ़त के साथ 48,109.17 अंक के स्तर पर खुला।

मजिस्ट्रेट के सामने बयान दूंगा, पुलिस पर भरोसा नहीं

बरेली। बरेली कैंट बर्थडे पार्टी फायरिंंग केस में निलंबित दारोगा संजय सिंह ने पुलिस ने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। कहा है कि उसे पुलिस पर ही भरोसा नहीं है। अब वह मजिस्ट्रेट के सामने पेश होकर लिखित रुप से बयान देगा। इस प्रकरण में तत्कालीन एसपी ट्रैफिक द्वारा बयान के लिए तीन बार नोटिस भेजा गया लेकिन तीनों बार स्वास्थ्य ठीक न होने पर मजिस्ट्रेट के सामने लिखित रुप में बयान देने की बात भी कही ये है पूरा मामला। बरेली के कैंट थाने में तैनात सिपाही अश्वनी का 17 अगस्त 2020 को जन्मदिन था। इस पर कैंट के युगवीणा मैरिज लान बर्थडे पार्टी आयोजित हुई थी।

पेट्रोल की जगह पानी से चलने वाली कार बनाईं

भोपाल। देश में पेट्रोल डीजल की इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी गाड़ी चलाने से पहले चार बार सोचता हैं।ईंधन की बढ़ती कीमत और प्रदुषण के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर इस महंगाई के जमाने में कोई ऐसी कार आ जाए जो पानी से चलती हो तो यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन मध्यप्रदेश के एक मैकेनिक ने ये कारनाम कर दिखाया है। मध्यप्रदेश के रहने वाले 44 वर्षीय मोहम्मद रईस महमूद मकरानी ने एक ऐसी कार बनाई है जो पेट्रोल, डीजल या गैस से नहीं बल्कि पानी से चलती है। पानी से चलने वाली इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पानी से चलने वाली इस कार को मध्यप्रदेश के रहने वाले 44 वर्षीय रईस मोहम्मद मकरानी ने बनाया है।

तैयारियों के बीच आरक्षण सूची पर लोगों की नजर

लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच लोगों की नजर अब आरक्षण सूची पर है। इसी के आधार पर तय होगा कि इस बार कौन सा गांव कौन सी जाति या महिला-पुुरुष वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। उसी के बाद दावेदार अपना प्रचार औरर तेज करेंगे। इस सूची के आने के बाद कई संभावित उम्मीदवारों को झटका भी लग सकता है। इस बार क्षेत्र व जिला पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण पूरा होने पर नये सिरे से आरक्षण तय किया जा सकता है। प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों का चक्रानुक्रम आरक्षण शून्य कर के नये सिरे से आरक्षण तय किया गया गया था। मगर पिछले पांच चुनावों से जिला व क्षेत्र पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण ही चल रहा है। इसलिए जिला व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों की सीटों का आरक्षण नये सिरे से तय किया जा सकता है।

5 ऐसे शहर जो वर्तमान समय में समुद्र के अंदर डूबें हो

दुनिया का इतिहास खोलकर देखने पर काफी ज्यादा पुराने शहर के बारे में पता चलता है। आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे है जो समुद्र के अंदर वर्तमान समय में डूब गए है। तो चलिए जानते है दुनिया के उन शहरो के बारे में जो समुद्र में डूब गए है।
5. शिन चेंग, चीन
चीन में कभी शिन चेंग नाम का एक शहर हुआ करता था जो अब समुद्र के अंदर डूब गया है। यह शहर चीन में लगभग 1300 वर्ष से अस्तित्व में था जिसे चीनी सरकार द्वारा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पैदा करने के लिए पानी डूबाया गया था।
4. बाइए, इटली
इटली का बाइए शहर भी कभी अस्तित्व में था।100 ईसा पूर्व बाइए शहर अपना सुख समृद्धि के लिए जाना जाता था।
बाइए इटली का एक समृद्ध शहर था जो वर्तमान समय में अस्तित्व में नही है।
3. क्लियोपैट्रा का महल
मिस्त्र में एक ऐसा शहर जो अपने समृद्धि के लिए जाना जाता है। मिस्त्र में बना यह महल आज से 1400 साल पहले भूकंप के कारण पानी में डूब गया था। इस महल की खोज साल 1990 में फ्रांसीसी पुरातात्विक फ्रैंक गोदियो ने मिस्त्र के टॉल्मिक साम्राज्य के अंतिम शासक क्लियोपेट्रा के महल की खोज की थी।
2. हेराक्लेयन
मिस्त्र के इस शहर का जिक्र प्राचीन ग्रीक ग्रंथों में इसका कई बार उल्लेख मिलता है। लेकिन फिर भी इस शहर को एक किंवदंती माना जाता है। साल 2000 में फ्रांसीसी पुरातत्वविदों ने मिस्त्र के अलेक्जेंड्रिया के पास 30 फीट पानी के नीचे एक शहर के खंडहर पाए, तब हेराक्लेयन शहर का झूठ सच में बदल गया।
1. द्वारिका
लिस्ट में पहले स्थान पर भारत का प्राचीन शहर द्वारिका आता है। द्वारिका को भगवान श्री कृष्ण की नगरी माना जाता था जो अपने भव्य और समृद्धि के कारण प्रसिद्ध है। स्वयं भगवान विष्णु जिस महल में निवास करते थे तो सोचिए वह महल कैसा रहा होगा। द्वारिका का अस्तित्व आज से लगभग हजार साल पहले मौजूद था जो अब पानी में डूब गया है।

छोटे बच्चे से वंचित नहीं किया जा सकता: एचसी

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि यदि एक महिला बगैर तलाक लिए दूसरे व्यक्ति से संबंध बनाती है तो उसे उसके नाबालिग बच्चे से वंचित नहीं किया जाएगा। अदालत ने कहा, ''मां से उसके नाबालिग बच्चे को वंचित करने से उसके सर्वांगीण विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।'' राम कुमार गुप्ता नाम के एक शख्स की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने कहा, ''यह सही है कि महिला तलाक लिए बगैर एक दूसरे व्यक्ति के घर चली गई और उस व्यक्ति के साथ नया संबंध बनाया, लेकिन इससे उसे मां के दर्जे से वंचित नहीं किया जा सकता।

याचिका में राम कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी संयोगिता का एक दूसरे व्यक्ति से विवाह अवैध है क्योंकि यह विवाह बगैर तलाक लिए किया गया है और इस वजह से संयोगिता ने अपने बच्चे अनमोल पर से अधिकार खो दिया है। सुनवाई के दौरान बच्चे की मां संयोगिता ने बताया कि उसका पति निष्ठुर व्यक्ति है और उसने उसके साथ क्रूरता दिखाई जिसकी वजह से वह उसकी जिंदगी से दूर चली गई। इस पर अदालत ने कहा कि इस अदालत की चिंता नाबालिग बच्चे की सुरक्षा और उसके कल्याण को लेकर है जोकि उसकी मां के नए घर में सुरक्षित है।
संयोगिता और उसके नाबालिग बेटे अनमोल से बातचीत के बाद अदालत ने कहा, जिस तरह से नाबालिग बच्चे की मां ने नए घर में अपनी परिस्थितियां बताई हैं, इस अदालत को लगता है कि बच्चा अपने मां के नए परिवार में मिलने को भलीभांति तैयार है।
हालांकि अदालत ने यह भी कहा कि इस बच्चे का अपने पिता के साथ मिलने जुलने का अधिकार हर कीमत पर सुनिश्चित किया जाए। अदालत ने निर्देश दिया कि संयोगिता अपने बच्चे को उसके पिता के घर दो महीने में एक बार ले जाएगी। अदालत ने यह निर्णय 9 दिसंबर, 2020 को दिया।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...