मंगलवार, 5 जनवरी 2021

अतिक्रमण हटाने के विरोध में आई कांग्रेस, आरोप

बरेली। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम के बाजार एरिया से तानाशाही पूर्ण रवैया से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ मंगलवार को आवाज उठाते हुए नगर मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र सौंपा। कांग्रेसी मंडलायुक्त से मिलने गये थे लेकिन मंडलायुक्त के मौजूद नहीं होने पर नगर मजिस्ट्रेट ने कांग्रेसियों की बात सुनी। सबसे पहले कांग्रेस पदाधिकारी जिला कांग्रेस कार्यालय निकट शाहमत गंज चौराहा पर एकत्र हुए। कांग्रेसियों का आरोप है कि बरेली नगर निगम द्वारा तानाशाही अपनाते हुए अतिक्रमण के नाम पर कारोबारियों का शोषण किया जा रहा है।

मीरगंज। कोटेदार की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों को ही अधिकारियों ने हड़का दिया और मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। दरअसल, शिकायतकर्ता सर्वेंद्र सिंह और ग्रामीण अपने बच्चों को बिना मास्क लगाए एसडीएम के पास कोटेदार की शिकायत करने पहुंचे थे। इसे देखकर एसडीएम ममता मालवीय और अधिकारी ग्रामीणों पर ही बरस पड़े और फटकार लगाते हुए बच्चों को बिना मास्क के लाने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।इस दौरान सीओ मीरगंज रामानंद राय ने भी मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा। जबकि ग्रामीण कोटेदार की ओर से एक किलो कम राशन देने की शिकायत करने पहुंचे थे लेकिन उनकी शिकायत पर गौर न करके अधिकारीगण बच्चों और ग्रामीणों पर ही बरसते रहे।

सहारनपुर में 6 स्थानों पर टीकाकरण रिहर्सल

सहारनपुर में छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का रिहर्सल हुआ शुरू

अरविंद कुमार सैनी  

सहारनपुर। जनपद में 6 स्थानों पर कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण कार्य शुरू हो चुका है आपको बता दें कि वैक्सीन के टीकाकरण में प्रत्येक बूथ पर 5 कर्मी लगाए गए हैं व 3 विशेष कक्ष भी बनाएंगे हैं वही आज डीएम अखिलेश सिंह ने प्रत्येक बूथ का निरीक्षण भी किया

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने बड़ा एलान किया है। डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ऐसे में एक साथ दो टीकों को मंजूरी देने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है। ये वैक्सीन देश के नागरिकों को दी जाएगी। इससे पहले एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने इन दोनों वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी और इसके इस्तेमाल की अनुमति के लिए डीसीजीआई से सिफारिश की थी, जिस पर आज मुहर लग गई है। एक्सपर्ट कमेटी ने दो वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। अब देश में कोविशील्ड और कोवैैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। इन दोनों वैक्सीन की दो-दो डोज मरीजों को दी जाएंगी। इन दोनों वैक्सीन को 2-8 डिग्री तापमान पर सुरक्षित रखा जा सकेगा। डीसीजीआई के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन की ओवरऑल क्षमता 70.42 फीसदी थी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

डीसीजीआई के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने मेहनतकश वैज्ञानिकों और आविष्कारकों को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्साही लड़ाई को मजबूत करने के लिए निर्णायक मोड़। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निदेशक वीजी सोमानी का कहना है कि हम कभी भी ऐसी वैक्सीन को मंजूरी नहीं देंगे, जिसमें थोड़ा-सी भी चिंता की बात हो। ये वैक्सीन 110 फीसदी सुरक्षित हैं। हल्का बुखार, दर्द और एलर्जी होना किसी भी वैक्सीन के लिए साइड इफेक्ट हो सकते हैं। लोगों को अगर ये लगता है कि वैक्सीन लगाने से वो नपुंसक हो जाएंगे तो ये एकदम बकवास बात है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फैसले का किया स्वागत

डीसीजीआई के कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के फैसले का विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वागत किया है। डब्ल्यूएचओ, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी के भारत के फैसले को स्वागत किया जाता है।

फरार, निलंबित डीआईजी पर 50,000 का इनाम

संदीप मिश्र   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग में हुए घोटाले में वांछित निलंबित डीआईजी अरविंद सेन पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। घोटाले में नाम आने के बाद से ही अरविंद सेन फरार चल रहे हैं। इससे पहले उन पर 25 हजार का इनाम था। अदालत के आदेश पर उनके लखनऊ और अयोध्या के आवास पर कुर्की की नोटिस भी चस्पा कर दिया गया था।वो तीन दिन पहले अदालत में समर्पण के लिए भी आए थे लेकिन कोर्ट में पुलिस की बड़ी संख्या को देख कर फरार हो गए। घोटाले में नाम आने पर सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इंदौर के व्यापारी मंजीत भाटिया ने उनके खिलाफ राजधानी के हजरतगंज थाने में पिछले 13 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ की जांच में भी उनका नाम सामने आया था।

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर

श्रीराम मौर्य  
काशीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। काशीपुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल ने की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। साथ ही कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।
बैठक में काशीपुर ब्लाक कांग्रेस रवि ढींगरा ने कहा कि भाजपा विधायक से काशीपुर की जनता त्रस्त हो गई है काशीपुर की जनता इस बार बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में 19 साल से भाजपा का विधायक है लेकिन आए दिन हो रहे भाजपा विधायक के विरोध को देखकर समझा जा सकता है। कि काशीपुर की जनता कितनी आक्रोशित है काशीपुर की जनता इस बार बदलाव चाह रही है। ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार हाईकमान से निवेदन किया कि कि इस बार जल्द कांग्रेस प्रत्याशियों को घोषित किया जाए उन्होंने कहा कि काशीपुर से इस बार कांग्रेस युवा उम्मीदवार का चयन करें बैठक में सुरेंद्र रावत हनी शर्मा अजय ग्रोवर शरद शर्मा परमजीत सिंह पंडित तरुण शर्मा शम्मी शर्मा रवि कुमार निर्मल सिंह सोनू सिंह सुखचैन सिंह आदि शामिल थे।

कई राज्यों में बर्ड फ्लू ने फैलाई दहशत, अलर्ट

श्रीराम मौर्य  

 देहरादून /शिमला। कोरोना वैक्सीन के आने पर राहत के बीच अब एक नया संकट गहराता दिखाई दे रहा है। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैल गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद हिमाचल और केरल तक बर्ड फ्लू से दहशत फैल गई है। जिसे देखते हुए राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी किया है। अब उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक 376 कौओं की मौत हो चुकी है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भले ही अभी पोल्ट्री पक्षियों में कोई लक्षण नहीं दिखे हों। फिर भी पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पॉन्ग डैम की झील में हजारों की संख्या में मारे गए प्रवासी पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन पक्षियों की मौत की वजह बर्ड फ्लू ही पाई गई है। मारे गए प्रवासी पक्षियों के सैम्पल भोपाल की लैब में भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट में में;बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बर्ड फ्लू का पता लगने पर प्रशासन ने डैम के नजदीक मांस व अंडा बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इधर हरियाणा में भी हजारों पक्षियों की मौत के बाद अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में भले ही अभी पक्षियों की मौत की खबर नहीं है लेकिन प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया है।

यूके: सड़क हादसे में पर्यटक दंपति की मौत

श्रीराम मौर्य  

टिहरी गढ़वाल। टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर दर्दनाक हादसे में पर्यटक दंपति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वाहन में पांच पर्यटक सवार बताए जा रहे हैं। सभी यूपी के मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू पर अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार देर रात टिहरी- उत्तरकाशी मार्ग पर डोबरा जाख के उप्पु सिराई गांव के पास मुजफ्फरनगर के पर्यटकों की महिंद्रा एक्सयूवी कार संख्या यूपी 12 एएस 4023 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे। जिनमें दंपति 45 वर्षीय अजय सिंघल उनकी 40 वर्षीय पत्नी मोनिका सिंघल की हादसे के बाद मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कार सवार डोबरा चांठी पुल घूमने के बाद वापस धनोल्टी की ओर जा रहे थे।

प्राकृतिक गैस पाइप लाइन का उद्घाटन किया

अकाशुं उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 450 किलोमीटर लंबी कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया। इस पाइपलाइन को तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से इस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका अहम होगी।
उन्होंने कहा कि कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन से कई शहरों में शहरी गैस परियोजना का सूत्रपात होगा। इससे 700 सीएनजी स्टेशन लगाने में भी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिये राजमार्ग, रेलवे, मेट्रो, विमानन, जल, डिजिटल और गैस संपर्क पर भारत को अभूतपूर्व काम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगले 5-6 साल में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का नेटवर्क दो गुना हो जायेगा। इसके अलावा सीएनजी स्टेशनों की संख्या अभी के 1,500 से बढ़कर 10 हजार हो जायेगी।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...