जोगिंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में पंजाब की युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि जिला कांगड़ा से सबंध रखने वाले एक युवक ने जोगिंद्रनगर के एक होटल में दुष्कर्म किया है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीडि़त युवती पंजाब राज्य की छात्रा है, जिसने लिखित शिकायत कांगड़ा जिला के बैजनाथ पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी, यहां पर पुलिस ने जांच पूरी कर अब मामला स्थानीय पुलिस थाना को सौंपा है। आरोप है छात्रा से शादी करने का झांसा देकर हिमाचल बुलाया।यहां शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने से युवक ने मना कर दिया। इससे पीडित युवती शर्मशार होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामले की जांच स्वयं थाना प्रभारी संदीप शर्मा कर रहे है। उन्होंने कहा पीडि़त युवती के जांच में शामिल होने के उपरांत तफ्तीश तेज होगी। बहराल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। पीडि़त महिला को इंसाफ दिलाने के साथ आरोपित पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सोमवार, 4 जनवरी 2021
हिमाचलः डीसी कांगड़ा ने रखी आपातकालीन बैठक
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के अंतर्गत तहसील फतेहपुर के पौंग झील क्षेत्र में रहस्यमय ढंग से करीब 1200 प्रवासी पक्षियों के मृत पाए जाने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं। डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने फतेहपुर, ज्वाली और देहरा के एसडीएम को अलर्ट कर दिया है। बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के चलते डीसी कांगड़ा ने सोमवार को फतेहपुर, ज्वाली और देहरा के एसडीएम के साथ हालात पर काबू पाने को लेकर आपातकालीन बैठक रखी। बैठक के दाैरान वन्य जीव प्राणी और पशुपालन विभाग के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि फतेहपुर, ज्वाली और देहरा के एसडीएम को अलर्ट कर दिया गया है। अभी तक सिर्फ प्रवासी पक्षियों की ही मौत हुई है। हो सकता है कि इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई हो। प्रवासी पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आ सकती है। इससे पता चलेगा कि आखिर पक्षियों की मौत हुई कैसे। फिलहाल, बर्ड फ्लू की आशंका के चलते हमने एसडीएम को अलर्ट कर दिया है। पौंग झील के किनारे एक किलोमीटर तक के एरिया को मानव गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।झील के आसपास करीब 11 किलोमीटर के एरिया को निगरानी में रखा जा रहा है। पौंग झील में अभी तक 1177 प्रवासी पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है। बारिश की वजह से रविवार को मृतक पक्षियों की गणना नहीं की जा सकी। उधर, बर्ड फ्लू की आशंका के चलते झील के आसपास के इलाके के लोग नॉनवेज खाने से भी परहेज करने लगे हैं।
कई दिनों से पेयजल की समस्याओं से जूझते लोग
नशें की गोलियों के साथ पकड़ा गया सिपाही
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में नशे की गोलियों के साथ पकड़े गए फार्मासिस्ट के बाद अब एक सिपाही को नशे की गोलियों के साथ पकड़ा गया है। यह मामला भी तिहाड़ की जेल नंबर-1 में सामने आया है। तिहाड़ जेल अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले नशे की गोलियों के साथ पकड़े गए सिपाही के पास भी नशे की वही 10 नंबर की गोलियां मिली हैं, जो फार्मासिस्ट के पास भी बरामद हुई थी। इस सिपाही के पास भी यह गोलियां जेल नंबर-1 की ड्योढ़ी पर तैनात तमिलनाडु स्पेशल पुलिस ने सिपाही की तलाशी के दौरान पकड़ी।
बॉडी का फैट चेहरे के फैट से काफी कम होता है
देश-प्रदेश में लगातार छेड़छाड़-दुष्कर्म की खबर
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...