रविवार, 3 जनवरी 2021

हरियाणा: ईमानदारी के नाम तबादलो का तोहफा

चंडीगढ़। कभी-कभी इंसान को कुछ अच्छे काम करने के चलते बड़ी मुसीबतों तक का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे कई उदाहरण सरकारी तंत्र की मार झेल रहे अधिकारियों के साथ भी देखे जा सकते हैं। जहां ईमानदारी के नाम पर शाबाशी नहीं बल्कि ट्रांसफर का तोहफा इन अधिकारियों को मिला है। हरियाणा के आइएएस अफसर अशोक खेमका इस बात का एक बड़ा उदाहरण है। जब-जब उन्होंने कोई बड़ा एक्शन लिया। उनका तबादला कर दिया गया। लेकिन तबादलों की मार ना केवल अफसर अशोक खेमका को झेलनी पड़ी है। बल्कि कर्नाटक की आइपीएस रूपा दिवाकर मौदगिल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। जहां उन्हें करीबन हर 6 महीने में पोस्टिंग या फिर ट्रांसफर का लेटर मिल जाता है। रूपा दिवाकर मौदगिल 2000 बैच की IPS  अधिकारी हैं।

भाजपा अध्यक्ष को मुद्दों पर बातचीत की चुनौती

खुले मंच पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर बातचीत की खुली चुनौती 
पंकज कपूर 
देहरादून। देश की सबसे बड़ी सियासी पार्टी भाजपा और सबसे पुरानी कांग्रेस के मुकाबले सियासी जंग में सबसे नयी आम आदमी पार्टी ने अब उत्तराखंड की राजनीतिक जमीन पर जगह पाने के लिये सियासी संघर्ष तेज कर दिया है। उत्तराखंड में आगामी 2022 के विस चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी ने अब प्रदेश से जुड़े जनमुद्दों के साथ ही मौजूदा सत्तासीन भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर खुली चर्चा और बहस को बड़ा मुद्दा बनाने मे जुट गई है। इतना ही नहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम जहां सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार की योजनाओं को राज्य की जनता के समक्ष साझा करेंगे वहीं दिल्ली के मुकाबले उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों पर खुली चर्चा के लिये भाजपा सरकार के फायरब्रांड नेता व कैबिनेट मंत्री भी मनीष सिसौदिया की चुनौती को चैलेंज करते हुए खुद दिल्ली पहुंचकर बहस की तैयारी में जुट गये है। बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के कुमाऊ और फिर देहरादून दौरे पर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पांच काम के सवाल पर उत्तराखंड में सियासत गरमाई हुई थी। एक ओर, मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे पर बहस के लिए जगह और समय बताने को कहा था, तो दूसरी ओर शासकीय प्रवत्तफा एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने दिल्ली या उत्तराखंड में आमने-सामने बैठकर जवाब देने की बात कही थी। मंत्री कौशिक ने कहा था कि हमारी सरकार ने जनहित में पांच नहीं 500 से ज्यादा योजनाएं शुरू कीं। इन सभी योजनाओं पर बहस करने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चाहे तो यहां आ जाएं या फिर हमें दिल्ली बुला लें। हम हर सवाल का जवाब देंगे।इसके बाद मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और रोजगार के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खुली बहस के निमंत्रण को स्वीकार किया था। साथ ही ट्वीट कर बहस के लिए आने का आग्रह भी किया था। दूसरी ओर शनिवार को हरिद्वार के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुचे कैबिनेट मंत्री एवं सरकार के प्रवत्तफा मदन कौशिक ने कहा कि दिल्ली एवं उत्तराखंड के विकास को लेकर जब चर्चा होगी तो पूरे माॅडल पर होगी। दिल्ली बदहाल है। कोरोना के कारण सबसे अधिक मृत्यु दिल्ली में ही हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूल एवं अस्पतालों की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का माॅडल पूरी तरह से विफल है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर है। कौशिक ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री द्वारा बहस की तारीख तय करने से क्या होता है। मैं पहले कह चुका हूं कि तारीख हम तय करेंगेे और इसके लिए खुद दिल्ली जाएंगे। देहरादून में प्रदेश कार्यालय में आप की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मनीष सिसोदिया चार जनवरी को दिन में 11 बजे देहरादून के सर्वे चैक स्थित आइआरडीटी सभागार में कैबिनेट मदन कौशिक के साथ बहस करेंगे। इसके लिए कैबिनेट मंत्री को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा कौशिक को छह जनवरी को दिल्ली माॅडल पर डिबेट और दिल्ली के विकास को दिखाने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है। रजिया बेग ने बताया कि सिसोदिया ने मदन कौशिक को लिखे पत्र में कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपने निमंत्रण से पीछे नहीं हटेंगे और चार जनवरी को देहरादून में और छह जनवरी को दिल्ली में मेरे साथ खुली चर्चा के लिए समय निकालेंगे। शनिवार को प्रदेश प्रवत्तफा समित टिक्कू और प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त कुमार ने कहा कि चार जनवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया देहरादून पहुँचेंगे। जहां उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक को दिल्ली व उत्तराखंड की सरकारों के कामकाज को लेकर बहस के लिए निमंत्रण दिया है। कालाढूंगी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश प्रवत्तफा समित टिक्कू ने कहा कि उत्तराखंड की जनता के लिए बड़ा मौका होगा। क्योंकि खुले मंच पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य-शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर बात होगी। पिछले बीस साल में किसी सियासी दल ने ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटाई। डिप्टी सीएम द्वारा डिबेट को लेकर प्रदेश सरकार को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा कि दिल्ली आने में पूरे सम्मान के साथ मंत्री मदन कौशिक को सरकारी स्कूलों में हुए ऐतिहासिक परिवर्तन, अस्पताल, महिला सुरक्षा, आर्थिक प्रगति और ईमानदार राजनीति का माॅडल भी दिखाया जाएगा। हालांकि प्रदेश सरकार ने अब तक आप के निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया गया। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया त्रिवेंद्र सरकार के पांच कामों पर खुली बहस करने के लिए तीन जनवरी को देहरादून पहुंचेंगे। उन्होंने चार जनवरी को सर्वे चैक स्थित आईआरडीटी आॅडिटोरियम में त्रिवेंद्र माॅडल पर चर्चा में भाग लेने के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से आग्रह किया है। मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार के क्षेत्र में किए पांच कामों पर खुली बहस के लिए तीन जनवरी को दून आऊंगा । चार जनवरी को आईआरटीडी ऑडिटोरियम में उत्तराखंड सरकार के विकास माॅडल पर चर्चा के लिए भीमौजूद रहूंगा। उन्होंने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवत्तफा मदन कौशिक को चर्चा में भाग लेने का आग्रह किया है। छह जनवरी को दिल्ली में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को केजरीवाल माॅडल के बारे में बताऊंगा। सिसोदिया ने कहा कि कैबिनेट मंत्री निमंत्रण से पीछे नहीं हटेंगे और छह जनवरी को दिल्ली में मेेरे साथ सभी विषयों पर चर्चा के लिए समय निकालेंगे।

16 को 'साहित्य' सम्मेलन आयोजन की शुरुआत

मेघनगर। मुख्य आयोजक भुपेन्द्र बरमंडलिया व पंकज राका अध्यक्ष अभय जैन ने बताया कि पत्रकार संघ रंभापुर व गांव मित्र मंडल के तत्वधान में बड़ा राम मंदिर परिसर पर 16 जनवरी शनिवार को रात्रि 8:30 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में इस बार अंतरराष्ट्रीय कवि 16 देशों में काव्य पाठ कर के आजाद शत्रु हास्य व्यंग व सब रस कवि (उदयपुर राजस्थान), अंतर्राष्ट्रीय गीतकार शायर कुंवर जावेद (कोटा), साहित्य एकता आर्य शृंगार रस (अलीगढ़ उत्तर प्रदेश),हिमांशु बवंडर लॉफ्टर धमाका (मुंबई),सोनल जैन युवा दिलों की धड़कन प्रेम उल्लास की कवित्री श्रंगार रस (सूरत गुजरात),पूर्णिमा तिवारी गीतकार गजल कवित्री (बिलासपुर छत्तीसगढ़), कुलदीप रंगीला हास्य कवि (देवास मध्य प्रदेश), काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार ओजस्वी कवि राष्ट्रीय स्तर पर कार्य पाठ करने वाले निसार पठान रंभापुरी, एंकर मोनिका काननुगो (इंदौर)रहेगी। सयोजक बरमंडलिया आगे बताया कि उक्त आयोजन में कोरोना का गाइडलाइन कोविड-19 का पालन करते हुए श्रोताओं को मार्क्स भी वितरित किए जाएंगे व शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा आसपास के क्षेत्रों में कवि सम्मेलन का लाइव प्रसारण की व्यवस्था करगे। आयोजन समिति पंकज राका,कवलजीत नायक,हितेश खतेडिया, बसंतसिंह खतेडीया, लुणसिंह धमावत, ,कमलेश दातला,राजमल पडियार,भारत सिंह सांखला, प्रवीण कठोठा,मुकेश कटारा,भुरू भाई, रविन्द्र बरमंडलिया, दीपल जैन,नकुल नायक,विश्वास जोशी,सुभम बामन,कविन्द्र  बामन, समीर पठान, बृजेश हाड़ा, पहलाद नायक,केशब धमावत, नरेन्द्र बोरा,योगेश नायक,आदि ने इस कवि सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की।

राजस्थान में कर्फ्यू लगाने का फैसला, सख्ती

नरेश राघानी
जयपुर। कोरोना महामारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें सख्ती बरते हुए है। एक के बाद एक बड़े आदेश जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब राजस्थान सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य के 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। सरकार ने ये फैसला कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के चलते लिया है। सरकार की ओर से जारी इस आदेश की पालना 15 जनवरी तक की जाएगी। राजस्थान के कुल 13 जिलो में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। गृह विभाग के अनुसार जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर, अजमेर, श्रीगंगानगर व उदयपुर में नाइट कर्फ्यू लगेगा। जिसके चलते दुकानदारों को समय रहते ही अपने दुकानें बंद करनी होंगी और अगर इस दौरान कोई नियमों की उल्लंघना करता है तो उसको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। वहीं स्कूल, कॉलेज व धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर भी 15 जनवरी तक रोक लगाने का फैसला लिया गया है।

महाकुंभ की तैयारियां, व्यवस्था की समीक्षा की

पंकज कपूर 

देहरादून। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी महाकुम्भ मेले में यातायात प्रबन्धन, भीड़ प्रबन्धन तथा असामाजिक एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों के सम्बन्ध की गई तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा निम्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये। यह सुनिश्चित कर लिया जाए की यातायात सुचारू रूप से चले। बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वाले बड़े एवं छोटे वाहनों हेतु उचित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। भीड़ प्रबन्धन हेतु कार्य योजना तैयार कर ली जाए। किसी भी दशा में भगदड़ न हो यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए।कुम्भ क्षेत्र में कार्यरत एवं निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर विशेष जोर दिया जाए। होटल एवं धर्मशालाओं में नियमित चैकिंग की जाए। कुम्भ क्षेत्र में सीसीटीवी मैपिंग कर उनकी प्राॅपर माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। विभिन्न राज्यों से समनव्य स्थापित कर राष्ट्रविरोधी तत्वों, अपराधियों एवं ईनामी अपराधियों के सम्बन्ध अभिसूचना संकलन हेतु टीमों को भेजा जाए।कुम्भ क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने एवं नियमित रूप से संवेदनशील, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों पर श्वान दल एवं बम निरोधक दस्ते की सहायता से सघन चैकिंग कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर आतंकवाद विरोधी दस्ते की माॅक ड्रिल करायी जाए। सोशल मीडिया माॅनिटरिंग सेल स्थापित कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्र विरोधी एवं साम्प्रदायिक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले, शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।

आंदोलन: हार्टअटैक से 18 वर्षीय जश्नप्रीत की मौत

चंडीगढ़। दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन से एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है। टिकरी बॉर्डर पर दिल का दौरा पडऩे से पंजाब के भटिंडा के 18 वर्षीय जश्नप्रीत की मौत हो गई। बता दें कि पिछले एक माह से ज्यादा समय से किसान केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन छेड़े हुए हैं।कल दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विलासपुर के एक बुजुर्ग किसान कश्मीर सिंह ने खुदकुशी कर ली। बुजुर्ग किसान ने टॉयलेट में फंदा लगाकर जान दी। किसान कश्मीर सिंह की उम्र 70 साल बताई जा रही है। मरने से पहले इस बुजुर्ग ने सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में अंतिम इच्छा जाहिर की है। इस अंतिम इच्छा को जानकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। किसान ने लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार भी यहीं किया जाए।

हिमाचल में 300 से अधिक पर्यटकों को बचाया गया

शिमला। सर्दियों के दिनों में ऊपरी क्षेत्र पर बर्फबारी का दौर चल रहा है और निचले क्षेत्रों में बारिश की बूंदा बांदी के साथ शीत लहर का भी प्रकोप बढ़ गया है। पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक रोहतांग अटल सुरंग की तरफ से जा रहे हैं परंतु इतनी ज्यादा बर्फबारी होने के कारण रोहतांग अटल सुरंग के रास्ते शनिवार को बंद हो गए थे पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए ताजा बर्फबारी के बाद रोहतांग में अटल सुरंग के पास फंसे 300 से अधिक पर्यटकों को बचाया है। बचाव अभियान शनिवार शाम को शुरू हुआ और आधी रात के बाद जारी रहा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...