रविवार, 3 जनवरी 2021
राजस्थान में कर्फ्यू लगाने का फैसला, सख्ती
महाकुंभ की तैयारियां, व्यवस्था की समीक्षा की
पंकज कपूर
देहरादून। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी महाकुम्भ मेले में यातायात प्रबन्धन, भीड़ प्रबन्धन तथा असामाजिक एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों के सम्बन्ध की गई तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा निम्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये। यह सुनिश्चित कर लिया जाए की यातायात सुचारू रूप से चले। बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वाले बड़े एवं छोटे वाहनों हेतु उचित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। भीड़ प्रबन्धन हेतु कार्य योजना तैयार कर ली जाए। किसी भी दशा में भगदड़ न हो यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए।कुम्भ क्षेत्र में कार्यरत एवं निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर विशेष जोर दिया जाए। होटल एवं धर्मशालाओं में नियमित चैकिंग की जाए। कुम्भ क्षेत्र में सीसीटीवी मैपिंग कर उनकी प्राॅपर माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। विभिन्न राज्यों से समनव्य स्थापित कर राष्ट्रविरोधी तत्वों, अपराधियों एवं ईनामी अपराधियों के सम्बन्ध अभिसूचना संकलन हेतु टीमों को भेजा जाए।कुम्भ क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने एवं नियमित रूप से संवेदनशील, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों पर श्वान दल एवं बम निरोधक दस्ते की सहायता से सघन चैकिंग कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर आतंकवाद विरोधी दस्ते की माॅक ड्रिल करायी जाए। सोशल मीडिया माॅनिटरिंग सेल स्थापित कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्र विरोधी एवं साम्प्रदायिक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले, शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।
आंदोलन: हार्टअटैक से 18 वर्षीय जश्नप्रीत की मौत
चंडीगढ़। दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन से एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है। टिकरी बॉर्डर पर दिल का दौरा पडऩे से पंजाब के भटिंडा के 18 वर्षीय जश्नप्रीत की मौत हो गई। बता दें कि पिछले एक माह से ज्यादा समय से किसान केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन छेड़े हुए हैं।कल दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विलासपुर के एक बुजुर्ग किसान कश्मीर सिंह ने खुदकुशी कर ली। बुजुर्ग किसान ने टॉयलेट में फंदा लगाकर जान दी। किसान कश्मीर सिंह की उम्र 70 साल बताई जा रही है। मरने से पहले इस बुजुर्ग ने सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में अंतिम इच्छा जाहिर की है। इस अंतिम इच्छा को जानकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। किसान ने लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार भी यहीं किया जाए।
हिमाचल में 300 से अधिक पर्यटकों को बचाया गया
शिमला। सर्दियों के दिनों में ऊपरी क्षेत्र पर बर्फबारी का दौर चल रहा है और निचले क्षेत्रों में बारिश की बूंदा बांदी के साथ शीत लहर का भी प्रकोप बढ़ गया है। पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक रोहतांग अटल सुरंग की तरफ से जा रहे हैं परंतु इतनी ज्यादा बर्फबारी होने के कारण रोहतांग अटल सुरंग के रास्ते शनिवार को बंद हो गए थे पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए ताजा बर्फबारी के बाद रोहतांग में अटल सुरंग के पास फंसे 300 से अधिक पर्यटकों को बचाया है। बचाव अभियान शनिवार शाम को शुरू हुआ और आधी रात के बाद जारी रहा।
हिमाचल: चुनावों की तैयारियों में जुटा 'प्रशासन'
शिमला। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पंचायती राज चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से कोविड नियमों की अवहेलना न हो सके। साथ ही मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी को लेकर भी लोगों बताया जा रहा है। लोग आराम से अपने मत का प्रयोग कर सके। उधर, इन दिनों परवाणू में चुनावों की तैयारियां जोरों से चली हुई है। नगर परिषद के चुनावों के लिए सामान परवाणू पहुंचना शुरू हो गया है और चुनावों के लिए सोमवार को रिहरस्ल भी होनी है। पोलिंग स्टेशनों पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि नगर परिषद के चुनाव 10 जनवरी को होने है। चुनावों के लिए सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जा चुके है। उपमंडलाधिकारी कसौली डा. संजीव कुमार धीमान का कहना है कि चुनाव के लिए परवाणू में चुनाव का सामान पहुंचना शुरू हो गया है। सोमवार को रिहरस्ल होनी है। साथ ही पोलिंग स्टेशनों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मतदान के लिए लोगों को कोई असुविधा न हो और आराम से लोग अपना मत कर सके इस बात पर भी पूरी तरह से नजर बनाई गई है। कोविड नियमों की उललंघना न हो इस पर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
सीएम जयराम ने पीएम मोदी को दी बधाई
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अमरीका की डाटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा देश में कोविड-19 महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ और सबसे लोकप्रिय राजनेता आंका जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से किए गए सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुमोदन रेटिंग विश्व के नेताओं में सबसे अधिक है। यह उनके सक्षम नेतृत्व का प्रमाण है और सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह इस डाटा फर्म द्वारा ट्रैक किए गए विश्व के किसी भी अन्य नेता की तुलना में उच्च रेटिंग है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 संकट के विभिन्न मुद्दों और कुशल प्रबंधन के लिए एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए प्रभावी और समयबद्ध निर्णयों के कारण ही भारत कोरोना संकट से प्रभावी रूप से निपटने में सक्षम हुआ। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री के गतिशील और कुशल नेतृत्व में देश प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...