शनिवार, 2 जनवरी 2021

पीएम मोदी ने नए परिसर की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईएम संबलपुर के नए परिसर की आधारशिला रखी

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राज्य के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस समारोह में ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी भी शामिल हुए। इसमें उद्योग जगत के अग्रणी नेताओं, शिक्षाविदों, छात्रों, पूर्व छात्रों और आईआईएम संबलपुर के शिक्षकों सहित 5000 से अधिक लोग भी डिजिटल माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि संबलपुर के परिसर के शिलान्यास के साथ ही ओडिशा के युवा सामर्थ्य को मजबूती देने वाली एक नवीन शिला भी रखी गई है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह ओडिशा को प्रबंधन की दुनिया में नई पहचान दिलाएगा और कहा कि देश के नए क्षेत्रों में नए अनुभव लेकर निकल रहे प्रबंध मामलों के विशेषज्ञ भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ”संबलपुर का आईआईएम और इस क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खास बात यह होगी की यह पूरी जगह ही एक प्राकृतिक लैब (प्रयोगशाला) की तरह है।
उन्होंने यहां के छात्रों से लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए नए और नवोन्मेषी समाधान सुझाने का आग्रह किया। आईआईएम संबलपुर फ्लिप्ड क्लासरूम के आइडिया को लागू करने वाला पहला आईआईएम है। जहां मूलभूत अवधारणाओं को डिजिटिल तरीके से सिखाया जाता है। और उद्योग से लाइव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कक्षा में प्रायोगिक शिक्षा दी जाती है।

बंगालः अध्यक्ष गांगुली के सीने में दर्द, तबीयत बिगड़ी

कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वूडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली जिम में वर्कआउट कर रहे थे, ये जिम सौरव गांगुली के घर में ही है। गांगुली को सीने में तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सौरव गांगुली को शनिवार सुबह से ही हृदय संबंधी समस्या थी और उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों ने पुष्टि की कि सौरव गांगुली को एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता है। गांगुली को सीने में दर्ज की शिकायत के बाद कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने बताया है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है। गांगुली को एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा। हालांकि डॉक्टर्स ने ये भी बताया है कि चिंता की कोई बात नहीं है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने सौरव गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। ममता बैनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्के कार्डिक अरेस्ट का सामना करना पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके जल्द स्वस्थ होने कामना। मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं’। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं सौरव गांगुली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं। मैंने उनके परिवार से बात की है। दादा स्थिर हैं और इलाज के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


काशीपुर: दुकान का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

दुकान का फीता काटकर किया उद्घाटन

काशीपुर। आम आदमी पार्टी नेता ने किया दुकान का उद्घाटन दुकानदार को गुलदस्ता देकर सम्मानित हुआ दुकानदार। बता दें कि आपने हमेशा देखा होगा कि जब नेताजी किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो लोग फूलों के गुलदस्ते देकर उनका सम्मान करते हैं। लेकिन नेताजी खुद गुलदस्ता लेकर जाएं और बुलाने वालों का सम्मान करें यह शायद ही पहली बार देखा या सुना हो।
जी हां ऐसी अनूठी मिसाल कायम की है आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने। हुआ ये कि दो युवकों ने मिलकर बांसफोडानपुलिस चौकी के पास एक जूस कॉर्नर खोला है। युवक गरीब परिवारों के हैं। जिन्होंने संकोच करते करते आपनेता दीपक बाली से जूस कॉर्नर का उद्घाटन करने का अनुरोध किया क्योंकि आमंत्रित करने वाले आम नागरिक थे। इसलिए श्री बाली ने उद्घाटन करने की न सिर्फ सहर्ष स्वीकृति दे दी अपितु उनके कारोबार की बरकत की दुआ करते हुए वह उनका सम्मान और हौसला बढ़ाने के लिए खुद गुलदस्ता लेकर पहुंच गए और उद्घाटन से पूर्व मोहम्मद तसलीम व मोहम्मद रईस नामक दोनों युवकों को जब गुलदस्ता देकर सम्मानित किया तो देखने वाले भी आश्चर्यचकित रह गए और उनके मुंह से बरबस ही निकल पड़ा
किनेता हो तो ऐसा हो !इस अवसर पर मोहम्मद कमर एडवोकेट ,हाजी मुंशी रहीस अहमद ,अनिल चौहान ,दिलीप कुमार वर्मा ,सराजू , अमन वाली हाजी अब्दुल कयूम ,आकाश मोहन दीक्षित मुकेश चावला मोहम्मद अरमान आसिम अहमद शाह नवाज सिद्दीकी मुमताज मंसूरी व अब्दुल कयूम सहित दर्जनों लोग थे। जिन्होंने न सिर्फ श्री बाली की सोच और आम आदमी के प्रति उनके दिल में समाए प्यार की तारीफ की बल्कि उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया श्रीबाली ने कहा कि जनता जनार्दन होती है। जिसे प्यार और सम्मान दिया जाना चाहिए जिसकी वह हमेशा हकदार होती है।

पुलवामा: आतंकी हमले में आठ नागरिक घायल हुए

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में शनिवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में कम से कम आठ नागरिक घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने त्राल में बस स्टैंड के समीप सुरक्षा बलों के बंकर को लक्ष्य करके हथगोला फेंका लेकिन यह निशाने से चूक गया और कुछ दूर पर इससे विस्फोट हुआ। हमले में आसपास मौजूद आठ नागरिक घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल निर्मित हो गया। विस्फोट की आवाज शहर में बहुत दूर तक सुनाई दी और लोग अफरातफरी में सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। सुरक्षा बलों ने तत्काल इलाके की घेराबंदी कर दी और हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान छेड़ दिया है।

2021 में कोरोना को विदा करने की तैयारी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के पहले चरण में देश भर में तीन करोड़ लोगों को निशुल्क टीका लगाया जायेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि पहले चरण के दौरान पूरे देश में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर डटे दो करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका निशुल्क लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई तक शेष 27 करोड़ लाभार्थियों को कैसे टीका लगाया जायेगा, इसके बारे में अभी अंतिम निर्णय करना बाकी है।

सीएम भूपेश ने वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान, मुफ्त में लगाईं जाएगीं वैक्सीन

अकांशु उपाध्याय
 नई दिल्ली। ज्ञात हो भारत में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लेने के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि देशभर में हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।’

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...