शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

2048 मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की

राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से अलग-अलग समय में खोए या चोरी हुए करीब 1 करोड़ 61 लाख रुपये के 2048 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ये मोबाइल फोन वर्ष 2020 के प्रथम 11 माह के दौरान बरामद कर उनके मालिकों को वापिस किए।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री मनोज यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की आईटी व साइबर सेल की टीमों ने ऐसे मोबाइल फोन के सिम और आइएमईआई नंबर को ट्रैक कर हैंडसेट को टेªस किया। गत वर्ष इस अवधि में बरामद 2048 हैंडसेट में कीमती हाई-एंड स्मार्टफोन भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा बरामद किए गए फोन में से अधिकांश हैंडसेट यूज़र द्वारा गलती से गुम हो गए थे तथा कुछ अन्य चोरी भी हो गए थे। हाई-एंड तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पुलिस की समर्पित टीमों द्वारा लापता फोन का पता लगाने के लिए सार्थक प्रयास किए गए।
हिसार में सर्वाधिक 252 मोबाइल फोन बरामद किए गए जबकि यमुनानगर में 145, गुरुग्राम में 144, कैथल में 140, पंचकूला में 137, सिरसा में 117, करनाल में 94, हांसी में 93, अंबाला और सोनीपत में 88-88 मोबाइल फोल पुलिस ने ढूंढ कर लोगों को सौंपे। गत वर्ष जनवरी से नवंबर तक जीआरपी ने भी 109 मोबाइल फोन की रिकवरी में योगदान दिया।
उन्होंने बताया कि हैंडसेट की रिकवरी के बाद पुलिस शिकायतकर्ता से संपर्क कर असली मालिक को मोबाइल लौटा देती है। खोया हुआ मोबाइल वापिस मिलना कई लोगों के लिए भावनात्मक क्षण भी होता है क्योंकि सेलफोन मे पासवर्ड, डेटा व व्यक्तिगत जानकारी सेव होने के कारण यह उनके लिए एक बेशकीमती डिवाइस होता है। पुलिस की इस मुहिम की काफी सराहना भी हो रही है। श्री यादव ने कहा कि पुलिस नवीनतम तकनीक की मदद से लगातार लापता मोबाइल फोन को ढूंढने का काम कर रही है। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा तथा 2021 में ऐसी और रिकवरी की भी उम्मीद है।
डीजीपी ने नागरिकों को सलाह जारी करते हुए कहा कि वे मोबाइल खासकर स्मार्टफोन के खोने या चोरी होने की सूचना तुरंत पुलिस में दर्ज कराएं ताकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसिस का दुरूपयोग असामाजिक तत्वों द्वारा न किया जा सके।

व्यापार मंडल ने 65वां स्थापना दिवस मनाया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। करेला बाग़ कुष्ठ रोगी आश्रम में प्रयाग व्यापार मंडल ने अपना 65वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक कुष्ठ रोगी भाई-बहनों को गरम वस्त्र जैसे कम्बल, ग्लवस, टोपी, मफ़लर, मोज़ा व दवा, सेनिटाइसर, मास्क और राशन सामग्री व फल, मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी ज़ोन श्री प्रेम प्रकाश , आईजी रेंज श्री के.पी सिंह , डीआईजी०/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी रहें एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी सिटी श्री दिनेश सिंह, सी.ओ प्रथम श्री सत्येंद्र प्रकाश तिवारी मौजूद रहें। श्री प्रेम प्रकाश जी ने प्रयागराज के सभी व्यापारियों को नव वर्ष की बधाई दी व प्रयाग व्यापार मंडल को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। श्री के० पी० सिंह जी ने कहा की ऐसे नेक कार्य से समाज को प्रेरणा मिलती हैं। श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा की व्यापारियों की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए प्रयागराज की पुलिस हमेशा तत्पर्य रहेगी। समस्त अधिकारियों ने व्यापारियों को नव वर्ष की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में इलाहबाद मेडिकल एसोसीयशन के पूर्व अध्यक्ष आलोक मिश्रा , डॉक्टर सुशील सिन्हा , डॉक्टर अविनीश श्रीवास्तव , प्रयाग व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अरोरा , महामंत्री सोहैल अहमद , रमेश अग्रहरी ,राना चावला , सरदार जोगिंदर सिंह , सुशील खरबंदा , इंदर मध्यान , श्याम केसवानी , अगिनेश अग्रवाल, शिवशंकर सिंह , विनोद चंद दुबे , महमूद अहमद , प्रवीण मालवीय , मो० आमिर , आशीष अरोरा , धनंजय सिंह, मोंटू खेरा , धर्मेंद्र केसरवानी , सुरेश गुप्ता , विकास वर्मा , परवीन केसरवानी , सरदार परमजीत सिंह , निखिल मलंग , रतन अग्रवाल , विजय वेष ,सरदार बबलू चावला , सरदार दिलजीत सिंह , मोईन अख़्तर , अजय मेहरोत्रा , दिनेश सिंह, मो० आरिज, रोहित अरोरा , सरदार जितेंद्र सिंह , सरदार हरविंदर सिंह टेनू , प्रफुल मित्तल , प्रदीप सचदेवा , राजू सिंधी , शाहिद कमाल बबलू , एस० पी मिश्रा , ललित मोहन गुप्ता , संजय कुशवहा , विजय जैसवाल , राजेश जैसवाल , असरार अली राजा , सोनी सेठ , आफ़ताब आलम , फ़ैयाज़ अहमद, पार्षद साहिल अरोरा व पार्षद ऋषि निषाद उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष विजय अरोरा में किया व धन्यवाद महामंत्री सोहैल अहमद ने ज्ञापित किया।

सीएम अरविंद के कामों का दुनिया में बज रहा है डंका

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. अलताफ अहमद ने कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किए हैं। उसका डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो महिला सुरक्षा के क्षेत्र में हो। बिजली पानी या आम आदमी की बुनियादी जरूरतों के मामले में हो यही वजह है कि दिल्ली वाले हर बार अरविंद केजरीवाल को बतौर मुख्यमंत्री चुनते हैं। जब से अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। भाजपा के नेता मंत्री उन पर टूट पड़े हैं ,वह दिल्ली गवर्नेंस मॉडल और यूपी गवर्नेंस मॉडल की तुलना कर रहे हैं। जिला प्रभारी विवेक सिंह ने कहा भाजपा के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिल्ली विकास मॉडल और यूपी विकास मॉडल पर बहस करने की खुली चुनौती दिया तो दिल्ली के शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उस चुनौती को स्वीकार किया और लखनऊ आए। लेकिन सिद्धार्थ नाथ सिंह नदारद हो गए यही नहीं जब मनीष सिसोदिया उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए निकले तो प्रशासन ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया।जिलाध्यक्ष डॉ‌. अलताफ अहमद ने कहा विकास और अच्छे काम दिखाने के लिए होते हैं, छुपाने के लिए नहीं। जब उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों को छुपाना शुरू किया तो स्कूलों की हालत दिखाने के लिए आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में "सेल्फी विद सरकारी स्कूल" अभियान शुरू हुआ जिसके तहत प्रदेश के हर जिले के कार्यकर्ता सरकारी स्कूल के साथ जाकर सेल्फी लें रहे हैं और स्कूलों के हालात जनता को दिखा रहे हैं। इस अभियान से उत्तर प्रदेश सरकार बौखला गई है,चूंकि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की हालत किसी से छुपी नहीं है। एक बरसात में यहां के स्कूल स्विमिंग पूल बन जाते हैं कहीं मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी दी जाती है। कहीं बरसात में टपकती छतों के नीचे बच्चे पढ़ाई कर रहे होते हैं, कहीं शौचालय नहीं है, अगर है तो टूटे हुए हैं कहीं पीने का पानी नहीं है लेकिन प्रदेश सरकार ने इस बदहाली पर कोई काम नहीं किया। आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बार-बार कह रहे हैं कि हम जाति और धर्म की राजनीति नहीं शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार महिला सुरक्षा बिजली पानी पर काम करते हैं, हमें स्कूल बनाना है। अस्पताल बनाने हैं, दिल्ली की जनता को जो सुविधाएं मिली है उत्तर प्रदेश की जनता को भी मिलनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी संगठन को बढ़ता देख और सरकारी स्कूलों की पोल खुलती देख आदित्यनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी साल में सरकारी स्कूलों की हालत  देखते हुए कायाकल्प की योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश के सभी प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल को कायाकल्प योजना से जोड़ने की तैयारी कर रही है। डॉ. अलताफ अहमद ने कहा कि यह अच्छी बात है एक सरकार अगर दूसरी सरकार से सीख कर जनता के लिए कुछ बेहतर करती है तो हमें अपने गवर्नेंस मॉडल पर गर्व है। लेकिन अगर आदित्यनाथ की ये योजना जुमला साबित हुई तो उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ कि सरकार जाने वाली है।

प्रयागराज: सुंदरकांड पाठ-भंडारे का आयोजन किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भाजपा मुट्ठीगंज मंडल के द्वारा मुट्ठीगंज चौराहे पर स्थित हनुमान के मंदिर में नव वर्ष के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया। मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष श्री किशोरी लाल जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की बधाई देते हुए एवं आयोजकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर 2020 वैश्विक संक्रमण से ग्रसित रहा। लेकिन इस संक्रमण काल में हमें अपने भारतीय  रीति नीति को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ और जब देश के यशस्वी  एवं गौरवशाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देशवासियों से कोई भूखा ना रहने पाए का आहावन किया तो पूरे देशवासियों ने सेवा ही संकल्प का मंत्र लेकर जरूरतमंदों की सेवा की और पूरी दुनिया ने भारत की जनता का सेवा भाव भी देखा और आगे कहा कि 2020 अगर वैश्विक महामारी कोरोना के लिए याद किया जाएगा तो इस महामारी में भारत की सेवा भी याद किया जाएगा। लेकिन जो सबसे बड़ी बात है। श्री राम जन्म भूमि पर रामलला का मंदिर की निर्माण की लड़ाई को 500 वर्षों तक लड़ते हुए। जिस हिंदू समाज के लोगों ने अपना बलिदान दिया। उस बलिदान का रंग सन 5 अगस्त  2020 में श्री राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ के रूप में मिला वास्तव में सन 2020 श्री राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ के रूप में जाना जाएगा। सुंदरकांड के आयोजन पर हनुमान जी महाराज से भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यपाल पश्चिम बंगाल केसरीनाथ त्रिपाठी जी के कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने पर  स्वस्थ होने की कामना की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया। इस पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, नंदी काशी, क्षेत्र उपाध्यक्ष श्री अवधेश चंद्र गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी, श्री कुमार नारायण को अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रसाद वितरण करते हुए लोगों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आयोजक सुनील केसरवानी दीपक केसरवानी रहे संचालन श्री राजेश केसरवानी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल विवेक अग्रवाल सुभाष वैश्य परमानंद वर्मा अजय अग्रहरि रितेश केसरवानी आलोक वैश्य आशीष जायसवाल, प्यारे लाल जायसवाल, नीरज केसरवानी, पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, आनंद मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा, केशव शर्मा, मुन्ना जायसवाल, दीपक केसरवानी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

11 किलो अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

हापुड़। पुलिस को सॉफ्ट बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस को 11 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 35 लाख रूपये है तथा इन अभियुक्तों से एक गाड़ी भी बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार पुत्र राम दत्त शर्मा निवासी ज्ञान लो खुर्जा जनपद बुलंदशहर का निवासी है तथा दूसरा अभियुक्त रितिक पुत्र सुधीर त्यागी सरावा जनपद हापुड़ का निवासी है। इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना की।

नव वर्ष की मंगल कामना के लिए रामायण पाठ

नव वर्ष की मंगलकामना के लिए कलाधारी आश्रम रामबास पर हुआ अखंड रामायण पाठ
योगेंद्र द्विवेदी  
रामबास (गोविन्दगढ़/अलवर)। हमारे देश विशेषकर शहरों में पश्चिमी सभ्यता हावी हो रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी भारतीय संस्कृति को काफी महत्व दिया जा रहा है। वही वजह है कि नए वर्ष के शुभारंभ पर विभिन्न जगहों पर डीजे, डांस, शराब आदि का जहां सेवन कर नया साल मनाया जाता है। वहीं कलाधारी आश्रम मंदिर पर नव वर्ष पर लोगों की मंगलकामना के लिए श्री राम चरित मानस अखंड पाठ का आयोजन कर नया वर्ष मनाया गया।
रामबास में अखंड पाठ गुरुवार सुबह प्रारंभ हुआ जो शुक्रवार को दिन में यज्ञ पूर्णाहुति के साथ समाप्त हुआ। 
महंत रामाधार दास ने बताया कि हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है। हम सभी को अपने धर्म से प्यार होना चाहिए। आज के इस माहौल में युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है, वह अपनी संस्कृति से अनजान होकर नव वर्ष पर डीजे, नाच गाने पर ध्यान दे रहा है। ऐसे वातावरण में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होते-रहना चाहिए, जिससे युवा वर्ग को उनकी संस्कृति से परिचित कराया जा सके। पुजारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। नागादास, सूरज दास, भागीरथ, सूरज यादव, पप्पूराम, मंगतूपांडे, राजेंद्र पांडे, आदि उपस्थित रहे।

सांसद द्वारा अलवर-मथुरा इंटरसिटी का शुभांरभ

अलवर सांसद की गोविन्दगढ़ क्षेत्र को बड़ी देन,अलवर-मथुरा इंटरसिटी का शुभांरभ 
योगेंद्र द्विवेदी
गोविन्दगढ़(अलवर)। गोविन्दगढ़ कस्बे को अलवर सांसद महन्त बालकनाथ की तरफ से नए साल का तोहफा मिल गया।अलवर मथुरा रेलखंड पर एक जोड़ी इंटरसिटी रेलसेवा का  संचालन प्रारंभ हुआ जिसका गोविन्दगढ़ भी ठहराव है जिससे यात्रियों को यातायात का एक नया साधन मिल गया। इससे लोगो मे अत्यंत हर्ष व्याप्त है।
इस मौके पर सैकड़ो कस्बेवासियों तथा प्रधान सुखवंत सिंह ने घोर सुबह 01091 मथुरा इंटरसिटी ट्रैन के आगमन समय पर गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन जाकर लोको-पायलेट,गार्ड एवं स्टेशन अधीक्षक का मिठाई खिलाकर एवं माला,साफ़ा पहनाकर जमकर स्वागत किया तथा सांसद एवं सभी अधिकारियों का धन्यवाद पत्र देकर आभार व्यक्त किया। सुखवंत सिंह ने बताया कि अब कस्बेवासियों को बेहतर लाभ मिलेगा एवं गोविन्दगढ़ से IRCTC ऐप के माध्यम से रामगढ़,अलवर,गोवर्धन,मथुरा के लिए सीधे ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेगा। इस दौरान कस्बेवासियों ने सांसद से गाड़ी संख्या 12403/04 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस का गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन पर जल्द से जल्द ठहराव करवाने की भी मांग की। इस दौरान भाजपा नेता सुखवंत सिंह,गोपाला सोनी,जतिन,शुभम,सुनील गौतम,गंगाप्रसाद यादव,महेंद्र,राकेश,देवराज,बिजेंद्र,ओमदीप समेत सैकड़ों कस्बेवासी मौजूद रहे।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...