बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भाजपा मुट्ठीगंज मंडल के द्वारा मुट्ठीगंज चौराहे पर स्थित हनुमान के मंदिर में नव वर्ष के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया। मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष श्री किशोरी लाल जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की बधाई देते हुए एवं आयोजकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर 2020 वैश्विक संक्रमण से ग्रसित रहा। लेकिन इस संक्रमण काल में हमें अपने भारतीय रीति नीति को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ और जब देश के यशस्वी एवं गौरवशाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देशवासियों से कोई भूखा ना रहने पाए का आहावन किया तो पूरे देशवासियों ने सेवा ही संकल्प का मंत्र लेकर जरूरतमंदों की सेवा की और पूरी दुनिया ने भारत की जनता का सेवा भाव भी देखा और आगे कहा कि 2020 अगर वैश्विक महामारी कोरोना के लिए याद किया जाएगा तो इस महामारी में भारत की सेवा भी याद किया जाएगा। लेकिन जो सबसे बड़ी बात है। श्री राम जन्म भूमि पर रामलला का मंदिर की निर्माण की लड़ाई को 500 वर्षों तक लड़ते हुए। जिस हिंदू समाज के लोगों ने अपना बलिदान दिया। उस बलिदान का रंग सन 5 अगस्त 2020 में श्री राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ के रूप में मिला वास्तव में सन 2020 श्री राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ के रूप में जाना जाएगा। सुंदरकांड के आयोजन पर हनुमान जी महाराज से भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यपाल पश्चिम बंगाल केसरीनाथ त्रिपाठी जी के कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने पर स्वस्थ होने की कामना की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया। इस पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, नंदी काशी, क्षेत्र उपाध्यक्ष श्री अवधेश चंद्र गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी, श्री कुमार नारायण को अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रसाद वितरण करते हुए लोगों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आयोजक सुनील केसरवानी दीपक केसरवानी रहे संचालन श्री राजेश केसरवानी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल विवेक अग्रवाल सुभाष वैश्य परमानंद वर्मा अजय अग्रहरि रितेश केसरवानी आलोक वैश्य आशीष जायसवाल, प्यारे लाल जायसवाल, नीरज केसरवानी, पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, आनंद मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा, केशव शर्मा, मुन्ना जायसवाल, दीपक केसरवानी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।