शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

हापुड़: 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए

सभी क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
  अतुल त्यागी  
हापुड़। 1 जनवरी को नववर्ष के दिन विधानसभा क्षेत्र हापुड़ में सदर विधायक विजय पाल आढती के निवास स्थान पर आये जरूरतमंद महिलाओं व बुजुर्गो को 200 कंबल का वितरण किया गया। गांव से आए हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनकी समस्याओं का अधिकारियों से बात करके समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। जहां उपस्थित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेमंत सैनी ,भाजपा नेता वैभव त्यागी, किशन सैनी ,नामित सभासद अजय भास्कर, मदन सैनी, मीडिया प्रभारी मोनू सैनी , संजय मास्टर जी, सतीश सैनी(मक्खन),आदि  लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

योम-ए-विलादत में जश्न की महफ़िल सजी

नस्ले ज़हरा की ज़मानत हैं अली इब्नुल हुसैन
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। चौथे इमाम ज़ैनुल आबेदीन की यौम ए विलादत ब सआदत के मौक़े पर दरियाबाद स्थित बैतुल हामेदीन मे जश्न की महफिल सजी।मौलाना आज़म मेरठी ने महफिल का आग़ाज़ दुआ ए कुमैल से किया।जावेद करारवी के संचालन में शायरों ने एक से बढ़ कर एक अशआर पढ़े और मौजूद लोगों की दाद व तहसीन बटोरी।मौलाना जव्वाद हैदर जव्वादी (जूदी)ने चौथे इमाम ज़ैनुल आबेदीन की करिशमाई फज़ीलत बयान की।महफिल के आयोजक शायर व मौलाना आमिरुर रिज़वी ने सबसे पहले अपना अशआर पढ़ कर शायराना महफिल का आग़ाज़ किया।
शायर डॉ क़मर आब्दी ने पढ़ा:- 
करबला के बाद नस्ले फात्मा इनसे चली'
नस्ले ज़हरा की ज़मानत हैं अली इब्नुल हुसैन,
शायर तूफान दरियाबादी ने इमाम सज्जाद के करिशमे का ज़िक्र करते हुए पढ़ा:-
जो बना देते हैं पानी को भी गौहर ऑबदार'
आपके दस्ते करामत हैं अली इब्नुल हुसैन,
जावेद रिज़वी करारवी ने अपने तास्सुरात का कुछ इस अन्दाज़ मे इज़हार किया:-
'पढ़ कर तो कोई देखे सज्जाद का सहीफा'
लहजा है कितना मिलता क़ुरआन की ज़बाँ से,
युवा शायर कुमैल ने भी अच्छे कलाम से महफिल को गुलज़ार बनाया।महफिल में हसन नक़वी,शादाब ज़मन,महमूद ज़ैदी,सै०मो०अस्करी,अरशद नक़वी आदि मौजूद रहे।

बहराइच: युवा समाज सेवा संघ की बैठक हुई संपन्न

राहुल कुमार 
बहराइच। सार्वजनिक युवा समाज सेवा संघ के द्वारा मिहीपुरवा के लौकहिया मे बैठक आयोजित हुई। वर्ष 2020 की अंतिम बैठक में संघ के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें आगामी नूतन वर्ष 2021 की कार्यकारिणी की योजनाओं पर मंथन हुआ। जिसमें अति पिछड़े समाज और वंचितों के उत्थान हेतु महत्वपूर्ण योजनाओं पर संघ के सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति जताई और 2021 में संघ की सेवाओं के विस्तार करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी सेवा प्रदान करने पर विशेष बल दिया गया। वर्ष 2020 में सार्वजनिक युवा समाज सेवा संघ के लोगों की छोटी-छोटी मदद करके अपने वृहद अस्तित्व में आई जो क्षेत्र के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई।
संघ के पदाधिकारियों ने आगामी वर्ष 2021 में संघ का विस्तार और अपनी सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई और नए संकल्प के साथ संघ की सभा को समाप्त किया जिसमें सार्वजनिक युवा समाज सेवा संघ के संरक्षक केदार नाथ कुशवाहा, बसंत सिंह, गोविन्द,शान्तनु मौर्य , अविनाश, महेश, विजय,सालिक राम, छोटेलाल, योगेश,आदि लोग उपस्थित रहे।

जीएसटी संग्रहित राजस्व ने सारे रिकॉर्ड तोड़े

अकाशुं उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू किये जाने के बाद दिसंबर 2020 में अब तक सबसे अधिक 115174 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है। जो दिसंबर 2019 में इसी महीने में संग्रहित 103184 करोड़ रुपये की तुलना में 12 फीसदी अधिक है।इससे पिछले महीने नवंबर 2020 में यह राशि 104963 करोड़ रुपये रही थी। लॉकडाउन के बाद दिसंबर 2020 लगातार तीसरा महीना है जिसमें जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार रहा है।

इससे पहले अक्टूबर 2020 में यह राशि 105155 करोड़ रुपये रही थी। इससे पहले अप्रैल 2019 में अब तक का सबसे अधिक 113866 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रहित हुआ था।

यूपी: तापमान में तेजी से गिरावट, आर्द्रता बढ़ीं

विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में तापमान मेें तेजी से गिरावट के कारण वातावरण में आर्द्रता बढ़ गई है। जिससे गेंहूं की फसल में पीली गेरूई। आलू की फसल में अगेती एवं पछेती झुलसा, चना, मसूर एवं मटर में सेमीलुपर, फली बेधक,पत्ती धब्बा रोग के साथ-साथ राई/सरसों में माहू/लीफमाइनर तथा तुलासिता एवं अल्रनेरिया, पत्ती धब्बा के प्रकोप की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि पीली गेरूई रोग के प्रकोप का लक्षण प्रायः पत्तियों पर पीले पाउडर की धारियोें के रूप में दिखाई देते हैं इस रोग के लक्षण मुख्यतः ऊपरी पत्तियों तथा अत्यधिक प्रकोप की दशा में तने पर भी इसके धब्बे दिखाई देते हैं। पीली धारियाॅ पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में बाधक बनते हैं। जिसके कारण उत्पादन प्रभावित होता है। प्रकोप की दशा में प्रोपिकोनाजोल 25प्रतिशत ई0सी0 की 500 मिली मात्रा को 600-700 लीटर पानी में घोकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। राई/सरसो – माहू एवं लीफमाइनर पत्ती संरंगक- से बचाव के लिए जैव कीटनाशी एजाडीरैक्टिन 0.15 प्रतिशत ई0सी0 2.5 लीटर अथवा रसायनिक कीटनाशी डाईमेथोएट 30 प्रतिशत ई0सी0 अथवा आक्सीडिमेटान मिथाइल 25प्रतिशत ई0सी0 1.0 लीटर मात्रा को प्रति हे0 की दर से लगभग 500 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए। तुलासिता एवं अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा- इस रोग के नियंत्रण के लिए मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्ल्ू0 पी0 अथवा जिनेब 75 प्रतिशत की दो किलो ग्राम मात्रा प्रति हे0 की दर से 600-700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए। चना/मटर/मसूर-सेमी लूपर- 50-60 वर्ड पर्चर प्रति हे0 की दर से लगाना चाहिए जिस पर चिड़ियाॅ बैठकर सूडियों को खा सके। इस कीट के जैविक नियंत्रण के लिए बैसिलस थ्यूरिजिनेसिस बी0टी0 एक किलो ग्राम अथवा एजाडीरैक्टिन 0.15 प्रतिशत ई0सी0 2.5 लीटर लगभग 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हे0 की दर से छिड़काव करना चाहिए। रासायनिक नियंत्रण के लिए मैथियान 50 प्रतिशत दो लीटर की मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हे0 की दर से छि़ड़काव करना चाहिए। फली भेदक कीट – एनपीवी (एच0) 250 एल0ई0 प्रति हे0 की दर से लगभग 250-300 लीटर पानी में घोलकर सायंकाल छिड़काव करें। बैसिलस थ्यूरिजियेनसिस बीटी एक किलो ग्राम को 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हे0 की दर से छिड़काव करना चाहिए। एस्कोकाइटा ब्लाइट (पत्ती धब्बा रोग) – चने की फसल में इस रोग के नियंत्रण के लिए मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0-2.0 किलोग्राम अथवा कापरआॅक्सी क्लोराइड 50प्रतिशत डब्लू0पी0 2.5 किलोग्राम मात्रा प्रति हे0 की दर से 500-600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए। आलू- आलू की फसल में अगेती/पछेती झुलसा रोग का प्रकोप होने पर पत्तियों पर भूरे एवं काले रंग के धब्बे बनते हैं तथा तिव्र प्रकोप होने पर सम्पूर्ण पौधा झुलस जाता है रोग के प्रकोप की स्थिति में रसायनों में से किसी एक को प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 600-800 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। कापरआक्सी क्लोराइड 50प्रतिशत डब्लू0पी0-2.5 किलोग्राम। मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0-2.0 किलोग्राम। जिनेब 75प्रतिशत डब्लू0पी0-2.0 किलोग्राम। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की ससम्मान विदाई की

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार द्वारा आज दिनांक 31 दिसंबर 2020 को पुलिस विभाग से अपनी अधिवर्षता/ऐच्छिक आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को पुलिस कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय किरण हाल में फूल माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गयी। महोदय एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथभावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री विश्वजीत श्रीवास्तव. क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार चतुर्वेदी, प्रतिसार निरीक्षक श्री बृजेन्द्र सिंह एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का विवरण निम्नवत् है।

विकास के नाम पर धन का किया गया बंदरबांट

सीतापुर। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।ग्राम प्रधान रमेश राजवंशी व सिकरेटरी के द्वारा विकास के नाम पर सरकारी धन को लूट दोनों हाथों से लूटने का काम जारी है। ताजा मामला है, कि विकासखंड एलिया की ग्राम पंचायत खगेसियामऊ का जहां पर सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की तहत बनाए जाने वाला शौचालय जो मानक के अनुसार न बनकर किसी भी तरह सही नही है। जो एक जांच का विषय हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खगेसियमऊ की ग्राम प्रधान रमेश व सिकरेट्री द्वारा ग्राम पंचायत में बनाये गए सार्वजनिक शौचालय में ढांचा खड़ा करने में मानक विहीन ईंट का प्रयोग किया गया है।जबकि निर्माण में नंबर एक की ईंट प्रयोग करना चाहिए तथा अंदर के पार्टीशन हेतु कड़ा पीला का प्रयोग किया गया है। जो चुनाई से लेकर प्लास्टर तक मैं मानक के अनुसार मसाले का प्रयोग नहीं किया गया छत जो पड़ी हैं। वो देखते ही मामला समझा जा सकता है इसके अतिरिक्त लोगो के शौचालय में टैंक खुद प्रार्थी ने बनवाया पूरा पैसा प्रधान ने निकाल लिया। विजय शुक्ल के मकान से जिया लाल के मकान तक खड़ंजे का निर्माण पुरानी इंटों द्वारा करवाया जा रहा है। गांव वालों का आरोप है। पात्रो के आवास कटवा कर अन्य लोगो के आवास बनवा कर वसूली की गई प्रधान की लापरवाही के कारण इस ठंडक के मौसम में बुद्धि,इंद्र पाल गुप्ता,सोनू राजवंशी आदि लोग पल्ली या तिरपाल डाल कर रह रहे हो जो कि योगी सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने के समान है। इन पांच वर्षों में प्रधान की आय से अधिक संपत्ति का केस खुला बन रहा है इन वर्षों में खुली लूट किया है इन पांच सालों में प्रधान ने अकूत संपति खुले हांथो से बनाई है जो एक जांच का विषय हैं।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...