शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

जीएसटी संग्रहित राजस्व ने सारे रिकॉर्ड तोड़े

अकाशुं उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू किये जाने के बाद दिसंबर 2020 में अब तक सबसे अधिक 115174 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है। जो दिसंबर 2019 में इसी महीने में संग्रहित 103184 करोड़ रुपये की तुलना में 12 फीसदी अधिक है।इससे पिछले महीने नवंबर 2020 में यह राशि 104963 करोड़ रुपये रही थी। लॉकडाउन के बाद दिसंबर 2020 लगातार तीसरा महीना है जिसमें जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार रहा है।

इससे पहले अक्टूबर 2020 में यह राशि 105155 करोड़ रुपये रही थी। इससे पहले अप्रैल 2019 में अब तक का सबसे अधिक 113866 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रहित हुआ था।

यूपी: तापमान में तेजी से गिरावट, आर्द्रता बढ़ीं

विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में तापमान मेें तेजी से गिरावट के कारण वातावरण में आर्द्रता बढ़ गई है। जिससे गेंहूं की फसल में पीली गेरूई। आलू की फसल में अगेती एवं पछेती झुलसा, चना, मसूर एवं मटर में सेमीलुपर, फली बेधक,पत्ती धब्बा रोग के साथ-साथ राई/सरसों में माहू/लीफमाइनर तथा तुलासिता एवं अल्रनेरिया, पत्ती धब्बा के प्रकोप की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि पीली गेरूई रोग के प्रकोप का लक्षण प्रायः पत्तियों पर पीले पाउडर की धारियोें के रूप में दिखाई देते हैं इस रोग के लक्षण मुख्यतः ऊपरी पत्तियों तथा अत्यधिक प्रकोप की दशा में तने पर भी इसके धब्बे दिखाई देते हैं। पीली धारियाॅ पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में बाधक बनते हैं। जिसके कारण उत्पादन प्रभावित होता है। प्रकोप की दशा में प्रोपिकोनाजोल 25प्रतिशत ई0सी0 की 500 मिली मात्रा को 600-700 लीटर पानी में घोकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। राई/सरसो – माहू एवं लीफमाइनर पत्ती संरंगक- से बचाव के लिए जैव कीटनाशी एजाडीरैक्टिन 0.15 प्रतिशत ई0सी0 2.5 लीटर अथवा रसायनिक कीटनाशी डाईमेथोएट 30 प्रतिशत ई0सी0 अथवा आक्सीडिमेटान मिथाइल 25प्रतिशत ई0सी0 1.0 लीटर मात्रा को प्रति हे0 की दर से लगभग 500 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए। तुलासिता एवं अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा- इस रोग के नियंत्रण के लिए मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्ल्ू0 पी0 अथवा जिनेब 75 प्रतिशत की दो किलो ग्राम मात्रा प्रति हे0 की दर से 600-700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए। चना/मटर/मसूर-सेमी लूपर- 50-60 वर्ड पर्चर प्रति हे0 की दर से लगाना चाहिए जिस पर चिड़ियाॅ बैठकर सूडियों को खा सके। इस कीट के जैविक नियंत्रण के लिए बैसिलस थ्यूरिजिनेसिस बी0टी0 एक किलो ग्राम अथवा एजाडीरैक्टिन 0.15 प्रतिशत ई0सी0 2.5 लीटर लगभग 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हे0 की दर से छिड़काव करना चाहिए। रासायनिक नियंत्रण के लिए मैथियान 50 प्रतिशत दो लीटर की मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हे0 की दर से छि़ड़काव करना चाहिए। फली भेदक कीट – एनपीवी (एच0) 250 एल0ई0 प्रति हे0 की दर से लगभग 250-300 लीटर पानी में घोलकर सायंकाल छिड़काव करें। बैसिलस थ्यूरिजियेनसिस बीटी एक किलो ग्राम को 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हे0 की दर से छिड़काव करना चाहिए। एस्कोकाइटा ब्लाइट (पत्ती धब्बा रोग) – चने की फसल में इस रोग के नियंत्रण के लिए मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0-2.0 किलोग्राम अथवा कापरआॅक्सी क्लोराइड 50प्रतिशत डब्लू0पी0 2.5 किलोग्राम मात्रा प्रति हे0 की दर से 500-600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए। आलू- आलू की फसल में अगेती/पछेती झुलसा रोग का प्रकोप होने पर पत्तियों पर भूरे एवं काले रंग के धब्बे बनते हैं तथा तिव्र प्रकोप होने पर सम्पूर्ण पौधा झुलस जाता है रोग के प्रकोप की स्थिति में रसायनों में से किसी एक को प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 600-800 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। कापरआक्सी क्लोराइड 50प्रतिशत डब्लू0पी0-2.5 किलोग्राम। मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0-2.0 किलोग्राम। जिनेब 75प्रतिशत डब्लू0पी0-2.0 किलोग्राम। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की ससम्मान विदाई की

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार द्वारा आज दिनांक 31 दिसंबर 2020 को पुलिस विभाग से अपनी अधिवर्षता/ऐच्छिक आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को पुलिस कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय किरण हाल में फूल माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गयी। महोदय एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथभावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री विश्वजीत श्रीवास्तव. क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार चतुर्वेदी, प्रतिसार निरीक्षक श्री बृजेन्द्र सिंह एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का विवरण निम्नवत् है।

विकास के नाम पर धन का किया गया बंदरबांट

सीतापुर। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।ग्राम प्रधान रमेश राजवंशी व सिकरेटरी के द्वारा विकास के नाम पर सरकारी धन को लूट दोनों हाथों से लूटने का काम जारी है। ताजा मामला है, कि विकासखंड एलिया की ग्राम पंचायत खगेसियामऊ का जहां पर सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की तहत बनाए जाने वाला शौचालय जो मानक के अनुसार न बनकर किसी भी तरह सही नही है। जो एक जांच का विषय हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खगेसियमऊ की ग्राम प्रधान रमेश व सिकरेट्री द्वारा ग्राम पंचायत में बनाये गए सार्वजनिक शौचालय में ढांचा खड़ा करने में मानक विहीन ईंट का प्रयोग किया गया है।जबकि निर्माण में नंबर एक की ईंट प्रयोग करना चाहिए तथा अंदर के पार्टीशन हेतु कड़ा पीला का प्रयोग किया गया है। जो चुनाई से लेकर प्लास्टर तक मैं मानक के अनुसार मसाले का प्रयोग नहीं किया गया छत जो पड़ी हैं। वो देखते ही मामला समझा जा सकता है इसके अतिरिक्त लोगो के शौचालय में टैंक खुद प्रार्थी ने बनवाया पूरा पैसा प्रधान ने निकाल लिया। विजय शुक्ल के मकान से जिया लाल के मकान तक खड़ंजे का निर्माण पुरानी इंटों द्वारा करवाया जा रहा है। गांव वालों का आरोप है। पात्रो के आवास कटवा कर अन्य लोगो के आवास बनवा कर वसूली की गई प्रधान की लापरवाही के कारण इस ठंडक के मौसम में बुद्धि,इंद्र पाल गुप्ता,सोनू राजवंशी आदि लोग पल्ली या तिरपाल डाल कर रह रहे हो जो कि योगी सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने के समान है। इन पांच वर्षों में प्रधान की आय से अधिक संपत्ति का केस खुला बन रहा है इन वर्षों में खुली लूट किया है इन पांच सालों में प्रधान ने अकूत संपति खुले हांथो से बनाई है जो एक जांच का विषय हैं।

रायबरेली: अवैध स्मैक के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त तौफिक पुत्र निजाम निवासी ग्राम धनई का पुरवा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को 100 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थाना क्षेत्र केडीघा चौराहा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-326/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोरबा स्थित विद्युत ताप संयंत्र का सूरज अस्त हुआ

रायपुर। नए साल के उदय के साथ ही प्रदेश के कोरबा स्थित विद्युत ताप संयंत्र का सूरज अस्त हो गया। 2021 के आगाज के साथ ही गुरूवार रात 12 बजे से प्लांट को बंद कर दिया गया। इसकी वजह रही प्लांट से हो रहे प्रदुषण। इसे लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने भी राज्य सरकार से इसे बंद करने की सिफारिश की थी।प्लांट के 50-50 मेगावाट की 4 यूनिट को 2 साल पहले ही बंद किया जा चुका है। वहीं अब 120-120 मेगावाट की युनिट पर भी ताला जड़ दिया गया है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के सहयोग से 1976 और 1981 में कोरबा में विद्युत ताप संयंत्र की 120-120 मेगावाट की दो इकाइयों स्थापित की गई थीं। इसके बाद ही कोरबा को ऊर्जा नगरी के रूप में पहचान मिली। अपने 45 साल के इस सफर में प्लांट ने न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि अन्य राज्यों को भी सेवाएं दी। अब दोनों इकाइयों से औसतन 90-90 मेगावॉट ही बिजली का उत्पादन हो रहा था।

नया साल: सोने-चांदी की कीमतों में आया बदलाव

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। साल 2021 के पहले दिन सोने चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार सोने का हाजिर भाव 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चल रहा है। देशभर में सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 43 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़त के साथ 50245 रुपये पर खुला। वहीं चांदी की बात करे तो 383 रुपये सस्ती होकर 67000 रुपये प्रति किलो पर खुली। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...