शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

रायबरेली: अवैध स्मैक के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त तौफिक पुत्र निजाम निवासी ग्राम धनई का पुरवा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को 100 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थाना क्षेत्र केडीघा चौराहा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-326/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोरबा स्थित विद्युत ताप संयंत्र का सूरज अस्त हुआ

रायपुर। नए साल के उदय के साथ ही प्रदेश के कोरबा स्थित विद्युत ताप संयंत्र का सूरज अस्त हो गया। 2021 के आगाज के साथ ही गुरूवार रात 12 बजे से प्लांट को बंद कर दिया गया। इसकी वजह रही प्लांट से हो रहे प्रदुषण। इसे लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने भी राज्य सरकार से इसे बंद करने की सिफारिश की थी।प्लांट के 50-50 मेगावाट की 4 यूनिट को 2 साल पहले ही बंद किया जा चुका है। वहीं अब 120-120 मेगावाट की युनिट पर भी ताला जड़ दिया गया है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के सहयोग से 1976 और 1981 में कोरबा में विद्युत ताप संयंत्र की 120-120 मेगावाट की दो इकाइयों स्थापित की गई थीं। इसके बाद ही कोरबा को ऊर्जा नगरी के रूप में पहचान मिली। अपने 45 साल के इस सफर में प्लांट ने न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि अन्य राज्यों को भी सेवाएं दी। अब दोनों इकाइयों से औसतन 90-90 मेगावॉट ही बिजली का उत्पादन हो रहा था।

नया साल: सोने-चांदी की कीमतों में आया बदलाव

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। साल 2021 के पहले दिन सोने चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार सोने का हाजिर भाव 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चल रहा है। देशभर में सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 43 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़त के साथ 50245 रुपये पर खुला। वहीं चांदी की बात करे तो 383 रुपये सस्ती होकर 67000 रुपये प्रति किलो पर खुली। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

टिकट होने के बावजूद मजदूरों को ट्रेन से किया बाहर

टीटीई का कारनामा: कंफर्म टिकट होने के बावजूद मजदूरों को ट्रेन से किया बाहर, कहा- तुम्हारी औकात नहीं है की

कोडरमा। कोडरमा में एक टीटीई की गुड़ागर्दी देखने को मिली है। टीटीई ने मजदूरों को टिकट कन्फर्म होने के बाद भी ट्रेन से नीचे उतार दिया। इस दौरान कोच में बैठे लोग देखते रहे मगर किसी ने टीटीई की गुंड़ागर्दी का विरोध नहीं किया. मजदूरों का आरोप है। कि टीटीई ने कहा तुम सब छोटा आदमी हो, तुम्‍हारी औकात नहीं है। राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन में सफर करने की। ज्‍यादा बोलोगे तो पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा देंगे।
टीटीई के खिलाफ यह शिकायत है। उन दो मजदूरों की, जो राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन से वैध टि‍कट पर भुवनेश्‍वर जा रहे थे। दोनों मजदूरों ने कोडरमा स्टेशन की शिकायत पुस्तिका में इस मामले की लिखित शिकायत की है। दोनों मजदूर नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्‍सप्रेस के बी2 कोच में सफर करने के लिए चढ़े थे। उन्‍होंने मामले में टीटीई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मजदूरों ने बताया कि बुधवार को अहले सुबह 5. 22 बजे वे लोग कन्फर्म टिकट लेकर कोडरमा से भुवनेश्वर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। लेकिन टीटीई ने उन्हें यह कहते हुए धक्का देकर उतार दिया कि तुम लोग मजदूर हो तुम्हारी औकात नहीं है। इस ट्रेन में सफर करने की ज्यादा बोलोगे तो ₹5000 का फाइन काट देंगे. इसके बाद वे लोग कोडरमा स्टेशन मास्टर के कार्यालय में गए और वहां शिकायत पुस्तिका में कम्प्लेन दर्ज कराई।
शिकायत करने वाले मजदूर रामचंद्र यादव और अजय यादव ने बताया कि दोनों विजयवाड़ा में पोकलेन ऑपरेटर का काम करते हैं। दोनों बरही के बरसोत के निवासी हैं। कोडरमा से भुवनेश्वर जाने के लिए बुधवार को ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक कराया था। इस संबंध में बात करने पर कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि दोनों यात्रियों की शिकायत धनबाद रेल मंडल के वरीय अधिकारियों के पास भेज दी गई है।

कोयले वाली अंगीठी की गैस से दो लोगों की मौत

सोलन कच्चे कोयले की अंगीठी की गैस से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मामला सोलन जिला के पर्यटन क्षेत्र बड़ोग क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मपुर की चौकी डगशाई के तहत पर्यटन क्षेत्र में दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति की कोठी में मेहमान आए हुए थे। उनके साथ ड्राइवर व कुक भी थे। यह दोनों (ड्राइवर व कुक) 30 दिसंबर को कोठी के सर्वेंट क्वाटर में सोने चले गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने कोयले की अंगीठी भी जला रखी थी। 31 दिसंबर को जब यह दोनों (ड्राइवर व कुक) दोपहर तक रूम से बाहर न आए, तो उनके मालिक ने उन्हें जाकर देखा और पाया कि यह दोनों बेसुध पड़े है, जिनकी मौत हो चुकी है। इसकी सूचना कोठी मालिक ने तुरन्त पुलिस को दी। पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
इस मामलें की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर दयाराम ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पाक: महिला व पुरुष एक साथ बैठकर पीते हैं शराब

दुनिया की रहस्मयी विश्व दुनिया की रहस्मयी आबादी महिलाएं और पुरुष एक साथ बैठकर पीते हैं। शराब मौत पर मनाते हैं। खुशी, जाने और भी अजीब बातें 

इस्लामाबाद। कोरोना वायरस महामारी ने साल 2020 में दुनियाभर के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सिखा दी, लेकिन पाकिस्तान की एक जनजाति कई दशकों से ये कर रही है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बॉर्डर पर फैली हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला पर रहने वाले कलाश जनजाति के लोग अपनी अनोखी परंपराओं और तौर-तरीकों के लिए जाने जाते हैं। गौरतलब है कि कलाश जनजाति के लोग ये मानते हैं। कि हिंदू कुश पर्वत पर रहने के कारण ही उनकी संस्कृति और परंपराएं बची हुई हैं। क्योंकि हम बाकी समाज से दूर रहते हैं। पाकिस्तान में कलाश जनजाति के लोगों की संख्या लगभग 4,000 है। और ये एक ग्रुप में रहते हैं. इनका बड़ा त्योहार त्योहार चेमॉस है।
हिंदू धर्म जैसी हैं। कलाश जनजाति की परंपराएं जान लें कि कलाश जनजाति की कई परंपराएं हिंदुओं से मिलती-जुलती हैं। ये अनेकदेववाद को मानते हैं। इसका मतलब एक से ज्यादा देवी-देवताओं की पूजा करते हैं। कलाश जनजाति में बलि देने की परंपरा भी है। हिंदू कुश पर्वत पर रहने के कारण ये बाकी दुनिया से लगभग कटे रहते हैं। हालांकि कई बार खबरें सामने आईं कि पाकिस्तान में इन लोगों का धर्म परिवर्तन करवाकर मुसलमान बनाने की कोशिश भी की गई।
3 साल पहले पाकिस्तान की जनगणना में किया गया शामिल कलाश जनजाति के लोग पहली बार साल 2018 में हुई पाकिस्तान की जनगणना में अलग जनजाति के तौर पर शामिल हुए। पाकिस्तान की 2018 की जनगणना के मुताबिक, वहां कलाश जनजाति के कुल 3,800 लोग रहते हैं। ये लोग अफगानिस्तान और पाकिस्तान की बहुसंख्यक आबादी से अपनी सुरक्षा के लिए पारंपरिक हथियारों के साथ अत्याधुनिक बंदूकें भी अपने पास रखते हैं।

दुनिया में नेताओं को पछाड़कर मोदी बने नंबर-1

दुनिया के सभी नेताओं को पछाड़कर मोदी फिर बने नंबर 1
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। 2021 के पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके शुभचिंतकों के लिए अच्छी खबर आई है। विश्व के नेताओं की उनके कार्यकाल में स्वीकृति पर नजर रखने वाली डाटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 55 फीसदी स्वीकृति के साथ विश्व नेताओं में शीर्ष पर हैं। मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक, 75 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया, जबकि 20 फीसदी ने उन्हें स्वीकार्य नहीं किया। जिससे उनकी कुल स्वीकृति रेटिंग 55 रही है। जो दुनिया के अलग-अलग देशों के नेताओं में सबसे अधिक है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की स्वीकृति रेटिंग 24 प्रतिशत रही।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्वीकृत रेटिंग नकारात्मक रही है। जिसका मतलब है। कि उनका समर्थन करने वालों के मुकाबले विरोध करने वालों की संख्या अधिक है। मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक भारत में सर्वेक्षण के दौरान नमूने का आकार 2,126 रहा और इसमें गलती की संभावना 2.2 फीसदी है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...