वर्चुअल संबोधित करेंगे पीएम मोदी 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह को: मुख्यमंत्री
श्रीराम मौर्य
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह को वर्चुअल संबोधित करेंगे। रिज पर आयोजित किए जाने वाले इस समारोह को इंडोर अथवा वर्चुअल आयोजन के लिए गेयटी थिएटर तथा टाऊन हाल में वैकल्पिक प्रबंध किए जाएंगे ताकि बर्फबारी होने या प्रतिकूल हालात में किसी तरह का व्यवधान न पड़े। इस अवसर पर 5 रुपए का एक स्मारकीय डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के राष्ट्र स्तरीय पदक विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस आयोजन को सफल बनाने एवं इसकी तैयारियों को लेकर प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक के दौरान दी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समारोह को शानदार तरीके से मनाने के लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर अंग्रेजी व हिन्दी भाषाओं में कॉफी टेबल बुक प्रकाशित की जाएगी, जिसके माध्यम से लोगों को हिमाचल प्रदेश में पिछले 50 वर्षों में हुए विकास एवं उन्नति के बारे में जानकारी दी जा सकेगी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग हिमाचल तब और अब वृत्तचित्र तैयार करेगा, जिसे समारोह में दिखाया जाएगा। प्रदेश के विकास को दर्शाती प्रदर्शनियां भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव व प्रधान सचिव सहित सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्रियों के योगदान का भी उल्लेख होगा।51 उपलब्धियों की सूची तैयार होगी। अंतर्राष्ट्रीय उत्सवों एवं मेलों को दर्शाया जाएगा।50 साल पहले हिमाचल और अब को दर्शाएंगे। सांस्कृतिक, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान देने वाले सम्मानित किए जाएंगे।