बुधवार, 30 दिसंबर 2020

कृष-4 में विलेन का किरदार निभाना चाहते हैं लव

कृष 4 में विलेन का किरदार निभाना चाहते हैं लव सिन्हा
मुंबई। बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा कृष 4 में विलेन का किरदार निभाना चाहते हैं। शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र और सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने भी सोशल मीडिया पर अपने विचारों को शेयर करते हुए बताया कि 2021 के लिए उनके क्या सपने हैं। लव अगले साल 2021 में बड़े पर्दे पर बतौर विलेन नज़र आना चाहते हैं।
लव सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर 2021 को लेकर ड्रीम शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है। कि वह ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4′ में विलेन का किरदार निभाना चाहते हैं। लव ने इस पोस्ट के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। और लिखा है। मैंने पहले भी यह लिखा है। लेकिन मेरा ड्रीम रोल सुपरविलन या एंटी हीरो की भूमिका निभाने का है। मैं अपने #2021 गोल्स के चलते ‘क्रिश 4′ में नकारात्मक भूमिका या विश्वनाथ की रीमेक में मुख्य भूमिका निभाना चाहता हूं।
लव सिन्हा ने कहा मुझे लगता है। कि नकारात्मक चरित्र किसी भी अभिनेता को चुनौती देता है। और व्यक्तिगत रूप से मुझे हमेशा एक नकारात्मक चरित्र निभाने में दिलचस्पी रही है।

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में बीती रात हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था।
उन्होंने कहा कि इसके बाद घेराबंदी को और पुख्ता किया गया और दोनों ओर से पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। अधिकारी ने कहा कि अब तक एक आतंकवादी मारा जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभियान जारी है।

बादशाह के साथ जल्द नजर आने वाली हैं अक्षरा

सिंगर रैपर बादशाह के साथ जल्द नजर आने वाली हैं अक्षरा सिंह
मुंबई। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह जल्द ही सिंगर रैपर बादशाह के साथ नजर आने वाली हैं। अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बादशाह के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है। कि बहुत जल्द, बहुत अच्छे इंसान के साथ सुपर एक्साइटेड।
यह पहली बार होगा जब बादशाह भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी कलाकार के साथ काम करेंगे। इस सिलसिले में अक्षरा चंडीगढ़ में बादशाह से मिलने गयीं थीं। जिसके बाद से दोनों के फैंस को उनके गाने का बेसब्री से इंतजार हैं। अक्षरा का पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है।
गौरतलब है। अक्षरा अभिनेत्री के साथ ही एक अच्छी सिंगर और परफ़ॉर्मर भी हैं। अब वह जब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रैपर बादशाह के साथ नजर आयेंगी तो देखने वाली बात ये होगी कि दोनों की जोड़ी कितना कमाल कर पाती हैं। इसका इंतजार बादशाह के साथ-साथ अक्षरा सिंह के फैंस को भी रहेगा।

अमृतसर: कूड़ा डंप को पावरप्लांट में बदल दिया

अमृतसर की होगी बल्ले-बल्ले
अमित शर्मा  
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर पहला ऐसा शहर होगा जिसके कूड़ा डंप को पावरप्लांट में बदल दिया जाएगा। यह काम आने वाले दो सालों के दौरान पूरा हो जाएगा। जुलाई महीने से इस पर काम शुरू हो चुका है। और 38 हजार मीट्रिक टन कचरा बायोमाइनिग कर दिया गया है। दो सालों में नगर निगम के सहयोग से अवर्दा कंपनी की ओर से 10 लाख मीट्रिक टन कचरे को रीसाइकिल या बायोरीमिडिएट कर दिया जाएगा। इस जगह पर अत्याधुनिक वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित होगा। अवर्दा के डायरेक्टर अमित बाजपेई ने कहा कि भगतांवाला साइट पर अब तक 38,000 मीट्रिक टन कचरे की बायोमाईनिग कर दिया है। इस गति से हम वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगभग दो सालों में पूरा कर देंगे।

पंजाब के जिले से 40 करोड़ की हेरोइन बरामद

पंजाब के इस जिले में 40 करोड़ की हैरोइन बरामद
अमित शर्मा  
गुरदासपुर। भारत-पाक सीमा पर मेतला बी.ओ.पी के पास सीमा सुरक्षा बल को उस समय बड़ी सफलता मिली जब जवानों ने पाकिस्तान से भेजी गई हेरोइन और पिस्तौल बरामद की। सीमा सुरक्षा बल गुरदासपुर सैक्टर के डी आई जी राजेश शर्मा ने बताया कि जवानों ने सीमा से 8 किलो हैरोईन तथा 3 पिस्तौल तथा मैगजीन बरामद की है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस की तरफ से इलाके में सर्च अभियान जारी है।

ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 7 तक रोक

ब्रिटेन आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर 7 जनवरी तक बढ़ी रोक
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच विमान सेवाएं 7 जनवरी तक स्थगित रहेंगी और इसके बाद कड़े नियमों के तहत इनका संचालन किया जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वायरस के ज्यादा संक्रामक नए स्वरूप (स्ट्रेन) के सामने आने की वजह से यूरोपीय देश और भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक स्थगित रहेगी।
पुरी ने ट्वीट किया ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही को सात जनवरी 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा इसके बाद कड़े विनियमित तरीके से इसका संचालन शुरू किया जाएगा, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

बदायूं: छेड़छाड़ पर अधेड़ को पीटा, मुंह काला किया

बदायूं: छेड़छाड़ पर अधेड़ को पीटा, मुंह काला कर गधे पर बैठाकर घुमाया

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं के कोतवाली बिसौली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात को एक अधेड़ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उसका मुंह काला कर गधे पर बैठा कर पूरे गांव में घुमाया गया। साथ ही इस पूरी घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया। घटना की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने आज दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर रात गांव का ही रहने वाला एक अधेड़ एक महिला के घर में घुस गया और परिवार वालों को चकमा देकर महिला के कमरे तक जा पहुंचा और उससे छेड़छाड़ की। महिला द्वारा शोर मचाने पर परिजनों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। उसके बाद उसका मुंह काला कर गधे पर बैठाकर रात में ही उसको पूरे गांव में घुमाया और घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और 452 के तहत कार्रवाई की गई है। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष से कोई भी तहरीर नहीं मिली है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...