मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

खाद्य-दवा में मिलावट पर आजीवन कारावास

भोपाल। मध्य-प्रदेश में खाद्य पदार्थों एवं दवाओं में मिलावट करने वालों को अब आजीवन कारावास की सजा होगी। इसके लिए मंत्रिमंडल ने मंगलवार को दण्ड विधि (मध्य प्रदेश संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंजूरी दे दी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास उनकी स्वीकृति के लिए भेज दिया है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की डिजिटल बैठक हुई। इसमें खाद्य पदार्थों एवं दवाओं में मिलावट को लेकर पूर्व में अनुमोदित दण्ड विधि (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक-2020 को दण्ड विधि अध्यादेश-2020 के रूप में प्रभावशील करने की मंजूरी दी गई।’ उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की इस बैठक में इस अध्यादेश के अलावा 11 अन्य अध्यादेशों को भी मंजूरी दी गई और इन सभी को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास उनकी स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। मंत्रि मंडल की बैठक के बाद मध्य प्रदेश के कानून एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘खाद्य पदार्थ और दवाओं में मिलावट पर आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान वाले अध्यादेश को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। राज्यपाल की अंतिम मंजूरी मिलते ही यह नया कानून भी प्रदेश में लागू हो जाएगा।’ द प्रिंट के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘मिलावट एक भयानक अपराध है। खाद्य पदार्थों और दवाइयों में यहां तक कि कोरोना संक्रमण के इलाज में उपयोग होने वाले प्लाज्मा और कोरोना के टीके में भी मिलावट के समाचार मिले हैं। इससे बड़ा अपराध हो सकता है क्या?’ उन्होंने कहा, ‘यह लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है। यह किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश में नहीं चलने दिया जाएगा।’ चौहान ने कहा, ‘इसके लिए मंत्रिमंडल की बैठक में अध्यादेश का अनुमोदन किया गया है। भारतीय दण्ड संहिता की धारा 272, 273, 274, 275 और 276 में संशोधन कर छह माह के कारावास और 1,000 रुपये तक के जुर्माने के स्थान पर आजीवन कारावास और जुर्माना प्रतिस्थापित किया गया है।’



आंदोलनरत किसानों को मुफ्त वाईफाई देगी सरकार

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आंदोलनरत किसानों को पार्टी मुफ्त वाईफाई सेवा देगी। पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने घोषणा की कि पार्टी सिंघू बॉर्डर पर वाईफाई हॉट स्पॉट्स लगवाएगी।उन्होंने कहा कि किसानों की शिकायत थी कि इंटरनेट की खराब कनेक्टिविटी की वजह से परिवार से वीडियो कॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं। ये फैसला सेवादार अरविंद केजरीवाल ने लिया है। उन्होंने कहा कि ‘इंसान को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए होते हैं लेकिन अब इसमें इंटरनेट भी जुड़ चुका है। जैसे-जैसे डिमांड आएगी, वैसे-वैसे वहां हॉट-स्पॉट्स लगवाएंगे। एक हॉट स्पॉट के 100 मीटर के दायरे में सिग्नल रहेंगे। राघव चड्ढा ने बताया कि यह सुविधा आम आदमी पार्टी की ओर से होगी। दिल्ली से लगे सिंघू और टिकरी जैसी सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान महीने भर से ज्यादा समय से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इन किसानों को पुलिस दिल्ली में एंट्री नहीं करने दे रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां पर दो बार आकर किसानों से मुलाकात कर चुके हैं। उनकी मुलाकात के पीछे यहां किसानों के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण करना बताया गया है। केजरीवाल ने किसानों के लिए शौचालय और पानी वगैरह का इंतजाम करने के आदेश दिए थे।

कौशाम्बी: नोडल अधिकारी का आश्रम निरीक्षण

कौशाम्बी। नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार मंगलवार को शीतलाधाम कड़ा एवं संत मलूकदास आश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने मन्दिर परिसर में साफ-सफाई को निरन्तर क्रियाशील बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा, कि यहां पर आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। नोडल अधिकारी संत मलूकदास आश्रम में पहुंचकर आश्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने मॉ शीतला माता का दर्शन एवं पूजा अर्चन भी किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सिराथू, खण्ड विकास अधिकारी कड़ा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

राजकुमार 

निराश्रित ग्रामीणों के आवास के लिए धन आवंटित

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूरे प्रदेश में 21562 आवास लाभार्थिंयों को 87 करोड़ रूपये की प्रथम किस्त के रूप में डिजीटल तरीके से हस्तांतरित किया गया। जिसमें इस योजना के अन्तर्गत प्रयागराज के स्वीकृत 2386 लाभार्थिंयों में से 2149 लाभार्थिंयों के खाते में प्रथम किस्त प्रेषित हुई है। इस योजना के अन्तर्गत मुख्यधारा से वंचित तथा सबसे अंतिम पायदान पर स्थित आवास विहीन को आवास दिया गया है। जिसमें प्राकृतिक आपदा, कालाजार, जेई/एईएस एवं कुष्ठ रोग से प्रभावित तथा बनटागिया/मुसहर वर्ग के लाभार्थी सम्मिलित है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी परिवारों को सौभाग्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क विधुत कनेक्शन एवं प्रधानामंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शसन, शौचालय एवं मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है। वीडियों कांफ्रेंसिंग में मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार, पीडीडीआरडीए के.के. सिंह के साथ लाभार्थीगण मौजूद रहे।

यूपी: विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 38.94 करोड़ रूपये की लागत से 44 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम संगम नोज पर जाकर मां गंगा का आचमन करते हुए मां गंगा से मेले के सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होने की कामना की। उन्होंने मेले में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाये। मेले को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यस्थायें एवं कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिमकारियों को निर्देशित किया है। उप मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में पाण्टुन पुलों के निर्माण कार्य, विद्युत, पानी, सड़कों पर चकर्ड प्लेट बिछाने सहित अन्य कार्यों को समय से पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने घाटों के बनाये जाने के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए कहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से पानी में बैरीकेटिंग कराये जाने के लिए कहा है। जिससे की कोई भी गहरे पानी में न जाये। निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री ने अक्षयवट एवं बड़े हनुमान के दर्शन भी किये। मेला क्षेत्र के निरीक्षण के उपरांत उप मुख्यमंत्री ककरा, जमुनीपुर स्थित दुर्वासा आश्रम पहुंचकर वहां पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री ने फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली लोक निर्माण विभाग की कुल 44 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। उप मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण/मरम्मत के लिए प्रस्तावित कुल 11 कार्यों का शिलान्यास किया। कार्य की कुल लम्बाई 29.90 किमी है तथा इसकी कुल लागत 9.52 करोड़ रूपये है। इसी तरह से उन्होंने कुल 29.42 करोड़ रूपये की लागत से 33 कार्यों का लोकार्पण किया, जिसकी कुल लम्बाई 70.88 किमी0़ है। इस तरह दोनो कार्यों को मिलाकर कुल 44 कार्यों का उप मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसकी कुल लागत 38.94 करोड़ रूपये तथा कुल लम्बाई 100.78 किमी0 की है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यों से फूलपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी। आवागमन में आने वाली कठिनाईयों से लोगो को निजात मिलेगी तथा समय की बचत होगी। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है। वह कार्य समय से व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर लिये जायेे। इस अवसर पर फूलपुर की सांसद-श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक फूलपुर- प्रवीण पटेल, गंगापार के भाजपा जिलाध्यक्ष- अश्विनी दूबे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा पीडब्लूडी विभाग के अधिकारीगणों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यूपी: पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ को किया डिटेन

दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को पुलिस ने किया डिटेन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। सिद्धार्थ नाथ के आमंत्रण पर दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती जब प्रयागराज आए और सिद्धार्थ नाथ के विधायकी क्षेत्र में बक्सी मोड़ा गांव के एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे। तभी करामात की चौकी के आगे अंधीपुर गाव मे बने पुल के पास सैकड़ों की संख्या मे पुलिस बल एसओ करैली, एसओ सिविल लाइंस, एडीएम सिटी तमाम अधिकारी आ गए और विधायक को आगे बढ़ने नहीं दिया गया। जब विधायक जिद पर अड़ गए। वहीं पड़े कूड़े के ढेर पर बैठ गए तो अधिकारियों ने डीएम प्रयागराज के परमिशन के बाद जाने का आश्वाशन दिया। उन्हें स्कूल देखने से रोक दिया गया। पुलिस के द्वारा काफी अभद्रता भी की गई और उन्हें स्कूल देखने से रोकने की पूरी कोशिश की 
उत्तर प्रदेश के पुलिस द्वारा किए गए कार्य की आम आदमी पार्टी प्रयागराज कड़ी निंदा करती है। पुलिस करवाई उत्तर प्रदेश के शिक्षा तंत्र की पोल खोलती है और ये दर्शाती है। उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्थ पूरी तरह फेल हो गई है। आम आदमी पार्टी प्रयागराज की जनता से ये कहना चाहती है। अगर प्रयागराज की जनता ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया तो प्रयागराज के सभी सरकारी स्कूलों की काया पलट जाएगी।

किसान की जमीन पर कब्जा करने का षड्यंत्र

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

हापुड़। जनपद के थाना पिलखुवा धौलाना तहसील का मामला है। पिलखुवा निवासी आरती सैनी का कहना है, कि उनकी जमीन धौलाना रोड से लगी हुई है तथा उसके खेत के साथ में एक सरकारी नाली जा रही है। उसके बराबर से में एक भूमाफिया का खेत है। जो सरकारी नाली के साथ-साथ उनकी जमीन पर भी कब्जा करना चाह रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना कोतवाली व तहसीलदार से व उप जिलाधिकारी धौलाना से भी की। लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन प्रार्थी के साथ इंसाफ नहीं कर रहा। प्रवीण मित्तल नामक व्यक्ति जो अपने आप को भाजपा नेता बताता है। बार-बार दबंगई दिखाता है और आर्थिक सैनी की जमीन पर एक चारदीवारी की गई है। जिसको यह दबंग लोग  बार-बार  तोड़ देते हैं। यदि आरती सैनी का कहना है कि यदि हम इसका विरोध करते हैं, तो वह हमको धमका आता है  तथा भुगत लेने की धमकी देता है। जिससे आरती सैनी व उसके पति मानसिक रूप से परेशान है। भू माफिया निरंतर इन पर दबाव बना रहा है, कि यह लोग इस जमीन को छोड़कर यहां से चले जाएं। अन्यथा उनके साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है।

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...