मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

31 दिसंबर से और अधिक गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड

अश्वनी उपाध्याय 

गाज़ियाबाद। जनपद समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार यहाँ फिलहाल सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आशा जताई जा रही है कि इस बार नए साल की पार्टी पर ठंड का असर दिख सकता है। मौसम विभाग का कहना कि 31 दिसंबर तक तापमान में कोई इजाफा नहीं होगा। 1 जनवरी के बाद तापमान बढ़ना शुरू होगा।

भारत मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3-4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा उत्तराखंड के कुछ इलाकों में घना कोहरा बना रह सकता है। वहीं  राजस्थान में अगले 3 दिन तथा उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक घने कोहरे की संभावना है।मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसके साथ ही बताया कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक शीतलहर जारी रह सकता है। सफदरजंग में सोमवार रात को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो रविवार रात को 5.6 डिग्री सेल्सियस था। आईएमडी ने बताया कि आया नगर और लोधी रोड मौसम केंद्रों ने न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस और 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया

31 दिसंबर को बढ़ेगी ठंड

यदि मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है, तो मौसम विभाग शीत लहर घोषित करता है। तापमान के दो डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाने पर अत्यंत शीत लहर की घोषणा की जाती है। आईएमडी ने कहा कि तापमान 31 दिसंबर को और भी गिर सकता है। उसने बताया कि शहर के कई हिस्सों में आगामी तीन दिन में शीत लहर की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है।आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हुई है।उन्होंने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से शीत एवं शुष्क उत्तरी और पश्चिमोत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर चल रही है, जिसके कारण उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।

'आकांक्षी' जनपद की श्रेणी में हरिद्वार, समीक्षा की

हरिद्वार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार से सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में  हरिद्वार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक ली और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की गुणवत्तापूर्ण धरातलीय क्रियान्वित सुनिश्चित की जाए ताकि इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके। निशंक ने बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनवाए जा रहे हरिद्वार-देहरादून, हरिद्वार-नजीबाबाद, हरिद्वार-मुजफ्फरनगर और रुड़की-लक्सर राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रहे कार्यों के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा, स्वास्थ्य और शहरी विकास सम्बन्धी तमाम योजनाओं के बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री के अनुसार पिछली बैठक में जो टारगेट तमाम विभागों को दिए गए थे, वह लगभग पूरे हो रहे हैं। उनहोंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा हरिद्वार को ‘आकांक्षी जनपद’ की श्रेणी में रखा गया है लिहाजा केंद्र सरकार पूरी तरह से जिले के तमाम कार्यों पर नजर बनाए हुए है। निशंक ने कहा कि जल्द ही हरिद्वार में बहु-प्रस्तावित रिंग रोड योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। इस 2500 करोड़ की योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इसके अलावा विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल हरकी पैड़ी का सौंदर्यीकरण पूरा कर लिया जाएगा।

नहर किनारे युवती का नग्न अवस्था में शव मिला

कौशांबी। यूपी के कौशाम्बी में सैनी कोतवाली क्षेत्र के पथरावा गांव के पास नहर किनारे एक खेत के पुआल के ढेर में 18 वर्षीय एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला है। युवती के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने युवती का खून से लथपथ नग्न अवस्था में शव दिखा। जिसके बाद शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। युवती के शव से लगभग 500 मीटर दूर आलू के खेत में युवती के कपड़े भी बरामद हए। शव के पास ही शराब की खाली सीसी भी मिली।

हत्या की खबर सैनी कोतवाली पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घटना की छानबीन शुरू कर दी। थोड़ी ही देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह भी फील्ड यूनिट और इंटेलीजेंस विंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव की शिनाख्त कराने के लिए  ग्रामीणों से पूछताछ की। लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक युवती का शव मिला है। मृतका की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही रेप की पुष्टि की जाएगी।

नितिन अग्रहरि

ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कोरिडोर का किया उद्घाटन

मोदी ने ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कोरिडोर के खुर्जा-भाऊपुर’ खंड का किया उद्घाटन
बृजेश केसरवानी  
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ‘न्यू खुर्जा-न्‍यू भाऊपुर रेलखंड फ्रेट कॉरीडोर रुट पर पहली मालगाड़ी दौड़ेगी तो उसमें नये आत्‍मनिर्भर भारत की गूंज और गर्जना स्‍पष्‍ट सुनाई देगी।मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये ईस्‍टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ के न्यू खुर्जा-न्‍यू भाऊपुर खंड का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा आज का दिन भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास को 21वीं सदी की नई पहचान देने वाला है। और भारत व भारतीय रेल की सामर्थ्‍य बढ़ाने वाला है।
उत्‍तर प्रदेश में ईस्‍टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के 351 किलोमीटर लंबे ‘न्यू खुर्जा-न्‍यू भाऊपुर रेलखंड’ 5,750 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस खंड के बन जाने से मौजूदा कानपुर-दिल्‍ली मुख्‍य लाइन पर भीड़ कम होगी और यह भारतीय रेलों की गति बढ़ाने में भी सक्षम होगा।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज में स्थित परिचालन नियंत्रण केंद्र का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा हमारे यहां यात्री ट्रेन और मालगाड़ियां दोनों एक ही पटरी पर चलती हैं। मालगाड़ी की गति धीमी होती है, ऐसे में इन गाड़ियों को रास्‍ता देने के लिए यात्री ट्रेनों को रोका जाता है। तथा इससे दोनों ट्रेनें विलंब से चलती हैं।
मोदी ने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा ‘देश के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। देश का इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर किसी दल की विचारधारा का नहीं, देश के विकास का मार्ग होता है। यह पांच साल की राजनीति का नहीं बल्कि आने वाली अनेक पीढ़ियों को लाभ देने का मिशन है। राजनीतिक दलों को अगर स्‍पर्धा करनी ही है। तो इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की क्‍वालिटी स्‍पीड और स्‍केल को लेकर स्‍पर्धा करें।
उन्‍होंने कहा कि आज जब दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। तब बेहतरीन कनेक्टिविटी देश की प्राथमिकता है। मोदी ने कहा कि यह फ्रेट कॉरिडोर औद्योगिक रूप से पीछे रह गये पूर्वी भारत को नई ऊर्जा देने वाला है। इसका करीब 60 प्रतिशत हिस्‍सा उत्‍तर प्रदेश में हैं। और प्रदेश के हर छोटे बड़े उद्योग को इसका लाभ मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि यह फ्रेट कॉरिडोर आत्‍मनिर्भर भारत के लिए बहुत बड़ा माध्‍यम होगा।
मोदी ने कहा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर किसी भी राष्‍ट्र के सामर्थ्‍य का सबसे बड़ा स्रोत होता है। इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में भी कनेक्टिविटी राष्‍ट्र की नसें होती है। नाडि़यां होती हैं। और जितनी बेहतर ये नसें होती हैं। उतना ही स्वस्थ और सामर्थ्‍यवान कोई राष्‍ट्र होता है। मोदी ने कहा आज जब भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। तब बेहतरीन कनेक्टिविटी देश की प्राथमिकता है। इसी सोच के साथ बीते छह वर्षों से भारत में काम किया जा रहा है।
उन्‍होंने कहा हाइवे हो, रेलवे हो एयरवे हो वाटरवे हो आर्थिक रफ्तार के लिए जरूरी इन पहियों को ताकत दी जा रही है। ईस्‍टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्‍होंने कहा कि प्रयागराज में स्थित परिचालन नियंत्रण केंद्र नये भारत के नये सामर्थ्‍य का प्रतीक है। यह दुनिया के बेहतरीन आधुनिक नियंत्रण केंद्रों में से एक है। और यह सुनकर किसी को भी गर्व होगा कि इसमें प्रबंधन और डेटा से जुड़ी जो तकनीक है। वह भारत में ही भारतीय युवाओं ने तैयार की है।
मोदी ने देश के लिए महत्‍वपूर्ण इस कॉरिडोर की विशेषता बताई। उन्‍होंने कहा कि इससे मालगाड़ी की स्‍पीड तीन गुना हो जाएगी और माल गाडि़यां पहले से दो गुना सामान की ढुलाई कर सकेंगी और इस ट्रैक पर डबल डेकर मालगाड़ी चलाई जाएंगी। उन्‍होंने कहा इससे सामान पहुंचाने का खर्च कम होगा और इससे हमारे निर्यात को लाभ होगा उद्योग को लाभ मिलेगा और निवेश के लिए भारत आकर्षक बनेगा।
मोदी ने कहा कि अब नये फ्रेट कॉरिडोर में किसान रेल’ और तेजी से अपने गंतव्‍य पर पहुँचेगी। उत्‍तर प्रदेश में कई रेलवे स्‍टेशन किसान रेल से जुड़ गये हैं। और अब स्‍टेशनों पर भंडारण की क्षमता बढ़ाई जा रही है। उन्‍होंने कहा भारतीय रेल पहले से अधिक सुरक्षित हुई है। और रेलवे में हर स्‍तर पर सुधार किये गये हैं। रेलवे के क्षेत्र में भारत ने आत्‍मनिर्भरता के क्षेत्र में तेजी से छलांग लगाई है। भारत आधुनिक रेलों का निर्माण अपने लिए भी कर रहा है। और निर्यात भी कर रहा है। रायबरेली में अब तक पांच हजार से ज्‍यादा रेल कोच बन चुके और विदेशों को भी निर्यात किये जा रहे हैं।

राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

देवरिया राजस्‍व निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीएम ने किया सस्पेंड
देवरिया। जिले के भाटपाररानी तहसील में राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनगो को निलंबित कर दिया है। इस मामलें में एसडीएम भाटपाररानी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
भाटपाररानी में राजस्व निरीक्षक पद पर तैनात देवेंद्र उपाध्याय का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार की शाम वायरल हुआ था। जानकारी होते ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने राजस्व कानूनगो देवेंद्र उपाध्याय को वायरल वीडियो के आधार पर निलंबित कर दिया है।
कुछ दिन पूर्व किसी मामले में रिश्वत लेने का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से आरोपी राजस्व निरीक्षक देवेंद्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। एसडीएम भाटपाररानी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

बरेली: व्यापारियों ने कटोरे लेकर मांगी भीख

बरेली कुतुबखाना के व्यापारियों ने कटोरे लेकर मांगी भीख
बरेली। शहर में कुतुबखाना पर ओवरब्रिज बनाए जाने का विरोध अब तूल पकड़ने लगा है। अब तक अफसरों और नेताओं से शिकायत और गुहार लगाने वाले व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे कुतुबखाना क्षेत्र के व्यपारियों ने पुल न बनने को लेकर चौराहा जाम कर दिया। आक्रोशित व्यापारियों ने कटोरे लेकर भीख मांगने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। नगर निगम और सेतु निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की। व्यापारियों के इस प्रदर्शन से कुतुबखाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग समेत गलियों में भी जाम लग गया। जाम में फंसी एक एम्बुलेंस को किसी तरह से पुलिस ने गलियों से निकाला।

हर्ष फायरिंग के दौरान सिर में लगी गोली, मौत

बदायूं हर्ष फायरिंग के दौरान सिर में गोली लगने से युवक की मौत
बदायूं । बदायूं जिले में थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा ककराला में बीती देर रात एक शादी समारोह के जश्न के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना के बाद गोली चलाने के आरोपी मौके से फरार हो गए और उनकी तलाश की जा रही है। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों एवं शादी की वीडियोग्राफी करने वाले फोटोग्राफर से भी पूछताछ की जा रही है। घटना में जो भी आरोपी होंगे उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका ककराला के सभासद महनूर खां के भाई की सोमवार रात शादी थी। रात लभगभ साढ़े दस बजे निकाह का कार्यक्रम चल रहा था। और इसी दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की जिसमें एक गोली साजिम (24) पुत्र जाफर के सिर में लग गई।
उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद युवक पंडाल में गिर गया और वहां अफरातफरी मच गई। घायल युवक को ककराला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसएसपी बदायूँ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...