आमिर खान के भांजे इमरान खान ने ऐक्टिंग को कहा अलविदा
कविता गर्ग
मुंबई। आमिर खान के भांजे और जाने तू या जाने ना, किडनैप, लक और कट्टी बट्टी जैसी लगभग डेढ़ दर्जन फिल्मों में काम करने वाले ऐक्टर इमरान खान ने फिल्मों में ऐक्टिंग को अलविदा कह दिया है। इमरान खान, मामा आमिर खान की पहली फिल्म कयामत से कयामत तकज् और जो जीता वही सिकंदरज् में भी बतौर चाइल्ड ऐक्टर दिखाई दिए थे। साल 2015 में इमरान, करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शनज् की कंगना रनौत स्टारर फिल्म कट्टी-बट्टीज् में अंतिम बार नजर आए थे।
बीते 5 साल से फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब इमरान खान ने ऐक्टिंग को अलविदा कह दिया है। दरअसल अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के साथ फेसबुक लाइव चैट किया। इस बातचीत में एक सवाल फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट फ्रेंड को लेकर था। इस सवाल के जवाब में अक्षय ने बताया कि इमरान खान उनके बेस्ट फ्रेंड हैं। इसी बातचीत में अक्षय ने बताया कि इमरान से एक दिन पहले ही मुलाक़ात हुई थी।
इमरान के साथ की थी ऐक्टिंग स्कूल में पढ़ाई
अक्षय बताते हैं। बॉलिवुड में मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। इमरान खान, जो अब ऐक्टर नहीं हैं। क्योंकि उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ दी है। इमरान मेरे सबसे अजीज और करीबी दोस्त हैं। जिन्हें मैं सुबह 4 बजे उठकर फोन कर सकता हूं। मैं और इमरान करीब 18 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। हमने ऐक्टिंग की पढ़ाई अंधेरी वेस्ट में स्थित किशोर नमित ऐक्टिंग स्कूल में एक साथ की थी।
ऐक्टिंग स्कूल में भी वह डायरेक्टर बनने की बातें करते थे
जब इमरान पढ़ाई कर रहे थे, तब उनको डायरेक्टर बनना था। और मुझे ऐक्टर। मैं ऐक्टिंग की पढ़ाई पूरी कर अमरीका चला गया था। क्योंकि उन दिनों मैं अमरीका में ही अपनी एजुकेशन पूरी कर रहा था। 18 साल की इस दोस्ती को देखता हूं तो लगता है। दुनिया कितनी तेजी से भाग रही है। कल ही की बात है। इमरान खान मेरे घर आए थे। हम 18 साल की दोस्ती पर खूब बात कर रहे हैं।
अब राइटिंग और डायरेक्शन करेंगे इमरान
देखिए, ऐक्टिंग तो फिलहाल इमरान खान ने छोड़ दी है। जहां तक मुझे पता है। इमरान के अंदर एक बेहतर लेखक और निर्देशक है। मुझे यह पता नहीं है। कि वह कब अपनी फिल्म खुद डायरेक्ट करेंगे, मैं कोई दबाव नहीं डालने वाला हूंलेकिन एक दोस्त के तौर पर देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है। कि वह जल्द ही अपनी फिल्म डायरेक्ट करेंगे और जब इमरान डायरेक्शन करेंगे तो तो मुझे पता है। वह गजब की फिल्म बनाएंगे क्योंकि सिनेमा को लेकर उनकी सेंसिबिलिटी और समझ बहुत बढिया है।
ऐक्टिंग छोडऩे और फिल्म फ्लॉप होने में इमरान की चूक नहीं
इमरान की ऐक्टिंग छोडऩे या उनकी फिल्मों की असफलता को चूक नहीं कहूंगा क्योंकि हर ऐक्टर की फिल्में फ्लॉप होती हैं। आप मेरा करियर ही देख लीजिए, मेरी कितनी फिल्में फ्लॉप हैं। मैं इसे चूक नहीं कहूंगा, उन्होंने कोशिश की, कभी फिल्में चलती हैं। कभी फिल्में नहीं चलती हैं।
बीच रास्ते में छोड़ दी इमरान ने ऐक्टिंग की दौड़
मुझे लगता है। अब वह इस ऐक्टिंग की दौड़ में नहीं हैं क्योंकि अब ऐक्टिंग उन्होंने छोड़ दी है। इसलिए अब वह इस गेम में शामिल नहीं हैं।अब जब वह गेम छोड़ चुके हैं। तो चूक कहां हुई। मैं इसे यही कहूंगा कि बीच रास्ते में जब चीजें सही नहीं चल रही थीं। तब उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ दिया।
इमरान को ऐक्टिंग का नहीं, डायरेक्शन का जूनून है।