सोमवार, 28 दिसंबर 2020

महामारी: समुद्री डकैती में 26 प्रतिशत की वृद्धि

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौरान समुद्री डकैती की बढ़ती घटनाओं के बीच समुद्री परिवहन के संगठन एमयूआई ने सोमवार को कहा, कि ये दो लाख से अधिक भारतीय नाविकों के लिए चिंता की बड़ी वजह है। भारत में मर्चेंट नेवी के सबसे पुराने संगठन मैरीटाइम यूनियन ऑफ इंडिया (एमयूआई) ने कहा कि महामारी के कारण समुद्री डकैती में लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एमयूआई ने एक बयान में कहा, ”समुद्री डकैती का खतरा दो लाख से अधिक भारतीय समुद्री नाविकों के लिए चिंता की एक प्रमुख वजह है। क्योंकि वैश्विक समुद्री नाविकों में भारत की लगभग 9.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।” बयान में कहा गया कि अफ्रीका के पश्चिमी तट में बेनिन, अंगोला, इक्वेटोरियल गिनी और घाना में समुद्री डकैती का सबसे अधिक जोखिम है।एमयूआई के महासचिव अमर सिंह ठाकुर ने कहा, ”दुर्भाग्य से यह एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है। क्योंकि कुछ देशों की सरकारें समुद्री लुटेरों के विभिन्न समूहों पर नियंत्रण पाने में असमर्थ हैं या वे ऐसा करना ही नहीं चाहती हैं और समुद्री डकैत बिना किसी कठिनाई के हथियार और गोला-बारूद जमा करते हैं।” ठाकुर ने कहा कि थोड़े से धन के लालच में अविकसित देशों के कुछ नागरिक इस अवैध रास्ते पर आगे बढ़त हैं। जिससे भारतीय नागरिकों सहित दुनिया भर के समुद्री नाविक आतंकित हैं।

असम में होगें मदद से चलने वाले मदरसे बंद

दिसपुर। असम सरकार ने एक अप्रैल 2021 से राज्य में सभी सरकारी मदरसों को बंद करने और उन्हें स्कूलों में बदलने संबंधी एक विधेयक सोमवार को विधानसभा में पेश किया। राज्य में विपक्ष की आपत्ति के बावजूद शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के पहले दिन असम निरसन विधेयक, 2020 को पेश किया। विधेयक में दो मौजूदा कानूनों असम मदरसा शिक्षा (प्रांतीयकरण) कानून, 1995 और असम मदरसा शिक्षा (कर्मचारियों की सेवा का प्रांतीयकरण और मदरसा शिक्षण संस्थानों का पुनर्गठन) कानून, 2018 को निरस्त करने का प्रस्ताव दिया गया है। शर्मा ने कहा, ‘विधेयक निजी मदरसे पर नियंत्रण और उनको बंद करने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि विधेयक के ‘लक्ष्यों और उद्देश्यों के बयान’ में ‘निजी’ शब्द गलती से शामिल हो गया। उन्होंने कहा कि सभी मदरसे उच्च प्राथमिक, उच्च और माध्यमिक स्कूलों में बदले जाएंगे और शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों के वेतन, भत्ते और सेवा शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा। मंत्री ने पूर्व में कहा था कि असम में सरकार संचालित 610 मदरसे हैं।

देहात में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी

कौशाम्बी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पथरावा और संभुई ग्राम सभा की लगने वाली सीमा से पहले रजबहा के निकट पथरावा निवासी नरसिंह के खेत मे पुआल के ढेर के बगल में एक युवती का शव बरामद किया गया है।अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रथम दृष्टया युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। जिसकी पुष्टि तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। दरिंदो की ऐसी दरिंदगी देखने को मिली जिसे सोंच कर ही लोगों की रूह कांप जाए। हैवानों ने अज्ञात युवती के साथ ऐसी हैवानियत की है। जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। आशंका यह जताई जा रही है। जिस खेत जिसमे लगभग 2 दिन पहले पानी भी लगा था। ।पापियों ने इस घटना को अंजाम देते हुए चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया था। शव में एक भी कपड़ा नही था एक ब्लाउजनुमा मिट्टी से सना शव के नीचे था। ऐसी विभत्स घटना की कल्पना मात्र से सिहरन होती है। ग्रामीणों की सूचना पर सैनी कोतवाल प्रदीप सिंह, कड़ा धाम कोतवाल राकेश तिवारी एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता चौकी प्रभारी अझुवा विजय कुमार कुशवाहा मय हमराहियों घटना स्थल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच कर रही है। तमाम तरह के सबूत इकट्ठा किये जा रहे थे। शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी थी। वहीं ग्रामीणों के अनुसार युवती कहीं दूसरे क्षेत्र की रहने वाली हो सकती है। घटना को कारित करने के उद्देश्य से यहां लायी गयी थी। साड़ी और कुछ कपड़े घटना स्थल से 500 मीटर दूर एक खेत मे मिला था। एक जोड़ी पुरानी जूती पुराना बैग सहित तमाम चीजें रजबहा की पटरियों पर मिला है। जिसे पुलिस कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
सन्तलाल मौर्य 

एक्सीडेंट: सड़क हादसे में 4 की मौत, 5 घायल

अतुल त्यागी
हापुड़। तेज रफ्तार ने एक बार फिर कई लोगों की जीवन की लीला समाप्त कर दी हैं। पुलिस अभी तक यह जानकारी नहीं जुटा पाई है कि हादसे में कार के साथ टकराने वाला अन्य वाहन क्या था ?  जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह अंकित हो जाता है। हाइवे पर तेज रफ्तार कार व अज्ञात वाहन से टकरानें पर चार लोगों की मौके पर मौत हुई और 5 लोग घायल हुए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। बरेली से दिल्ली जा रहे थे कार सवार, देर रात हुआ हादसा। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे की घटना।

देश की पहली चालकरहित मेट्रो रेल का शुभारंभ

पीएम मोदी ने देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन का किया शुभारंभ
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम बोटानिकल गार्डन) पर देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन का वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही एयरपाेर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड सेवा की भी शुरुआत की।
दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर चालकरहित ट्रेन की शुरुआत से दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ( डीएमआरसी) विश्व के उन सात प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो गयी जहां बिना चालक ट्रेन चलाई जा रही है। इन सेवाओं के प्रारंभ होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों के लिए सुखद यात्रा और उन्नत मोबिलिटी के एक नए युग की शुरुआत हो गयी।
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक करीब 37 किलोमीटर लंबी मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम – बॉटनिकल गार्डन) पर बिना चालक वाली ट्रेन सेवा की शुरुआत से एक अन्य प्रमुख कॉरिडोर, 57 कि.मी. लंबी पिंक लाइन (मजलिस पार्क – शिव विहार) पर भी वर्ष 2021 के मध्य से चालक रहित ट्रेन ऑपरेशन शुरु हो जाएगा। इसके उपरांत, दिल्ली मेट्रो के लगभग 94 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर बिना ड्राइवर के काम हो सकेगा, जो विश्व के कुल बिना चालक वाले मेट्रो नेटवर्क का लगभग नौ प्रपतिशत होगा।

दिल्ली जाने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

लालकुआं वालों को दिल्ली जाने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा रुद्रपुर और हलद्वानी का चक्कर, यह मिली बड़ी सौगात
देहरादून। अब लालकुआं वालों के लिए दिल्ली जाने को हल्द्वानी-रुद्रपुर का रुख नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका ने नव वर्ष की सौगात देते हुए दिल्ली के लिए यहां से सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू करा दी है। उन्होंने उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर के दिल्ली को रवाना किया। क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र वासियों ने क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का आभार प्रकट किया।
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने सोमवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन से रोडवेज की बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि लालकुआं से दिल्ली जाने के लिए क्षेत्रवासियों को अधिकतर रुद्रपुर एवं हल्द्वानी जाकर बस पकड़नी पड़ती थी क्षेत्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए उनके विशेष आग्रह पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने लाल कुआं से दिल्ली के लिए प्रतिदिन एक बस की स्वीकृति प्रदान की है। जो अब नियमित रूप से लालकुआं से चला करेगी।उन्होंने बताया कि यह बस लालकुआं से दिल्ली के लिए बस प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे लालकुआं से चलकर शाम 4:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी तथा रात्रि में 8:00 बजे आनंद विहार बस अड्डे से चलकर सुबह 4:00 बजे लालकुआं पहुंचेगी इस उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस के संचालन से लालकुआं, फूलबाग, रुद्रपुर, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला यात्रियों को फायदा होगा। रुद्रपुर परिवहन निगम के एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद लालकुआं से और बसों का भी संचालन किया जाएगा ।
एक ही नाम के चालक-परिचालक लेकर गए बस
इस दौरान आज पहली बार बस को लेे कर जाने वाले चालक महेश चंद पांडे एवंं परिचालक महेश चंद्र पांडे दोनों नामा राशि इस बस को ले जाने के गवाह बने। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष पवन चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट हेमंत नरूला, अरुण प्रकाश सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मील का पत्थर साबित होगी यह बस -पवन चौहान
लालकुआं। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने लाल कुआं से दिल्ली जाने के लिए बस की स्वीकृति दिए जाने पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य एवं क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका का कोटि-कोटि आभार प्रकट करते हुए कहा कि लाल कुआं वासियों के लिए यह बस मील का पत्थर साबित होगी उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने के लिए क्षेत्रवासियों को अब रुद्रपुर एवं हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा और ना ही भीड़भाड़ का सामना करना पड़ेगा यही नहीं बल्कि दिल्ली से पर्वतीय स्थानों के लिए आने वाले लोगों को भी इस बस का भरपूर लाभ मिलेगा ।

20,021 नए मामले, 97.82 लाख संक्रमणमुक्त

भारत में कोरोना के 20,021 नए मामले, 97.82 लाख संक्रमणमुक्त
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,021 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 1,02,07,871 हो गए, जिनमें से 97.82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 279 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,47,901 हो गई। आंकड़ों के अनुसार 97,82,669 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
देश में लगातार सातवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी कुल 2,77,301 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का 2.72 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 दिसम्बर तक कुल 16,88,18,054 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 7,15,397 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...