सोमवार, 28 दिसंबर 2020

मुस्लिम समुदाय का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त हो

साक्षी महाराज का विवादित बयान बोले- मुस्लिमों का अल्पसंख्यक दर्जा हो समाप्त
उन्नाव। जनपद के पुरवा नगर पंचायत में 26 लाख की लागत से बन रहे भव्य पार्क का शिलान्यास करने साक्षी महाराज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने म‍ंच पर विवादित बयान दिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए।
उन्होंने बढ़ती जनसंख्या  पर कहा कि समान नागरिक संहिता सरकार शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाली है। जिसमें दो बच्चों वाले परिवार को ही चुनाव लड़ने और अन्य तमाम सरकारी सुविधाओं का फायदा मिलेगा। भारत में अब दो विधान दो विचार नहीं चलेंगे। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सब पर एक ही कानून लागू होगा।
इस कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे राष्ट्र को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। उन्होंने राम मंदिर, धारा 370, 35A, तीन तलाक जैसी तमाम राष्ट्रीय समस्याओं को चुटकी बजाकर हल कर दिया है। तमाम लोग जरा से लालच में हिन्दू से धर्म बदलकर ईसाई और मुसलमान बनने वालों का आरक्षण समाप्त होना चाहिए।
देश मे समान नागरिक आचार संहिता व भारत देश मे बढ़ती मुस्लिम जनसंख्या पर कहा कि बंटवारे के समय दो करोड़ थे। आज 30 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। अब मुसलमानो का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए। वह अब हिंदुओं के छोटे भाई बनकर रहें और स्वयं कहें कि हमको अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं चाहिए आने वाले समय में चुनाव लड़ने और उन तमाम सरकारी सुविधाओं में दो बच्चों वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

बालिग स्वेच्छा से अपनी जिंदगी जी सकता हैं

बालिग होने पर व्यक्ति अपनी शर्तों पर जिंदगी जी सकता है इलाहाबाद हाई कोर्ट
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक मामले में कहा कि बालिग होने पर व्यक्ति अपनी इच्छा से और अपनी शर्तों पर जिंदगी जी सकता है। न्यायालय ने एटा जिले की एक युवती द्वारा दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने को जायज ठहराया और उस व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द कर दी।
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पंकज नकवी और न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की पीठ ने 18 दिसंबर को दिए एक फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता शिखा हाईस्कूल के प्रमाण पत्र के मुताबिक बालिग हो चुकी है। उसे अपनी इच्छा और शर्तों पर जीवन जीने का हक है। उसने अपने पति सलमान उर्फ करण के साथ जीवन जीने की इच्छा जताई है। इसलिए वह आगे बढ़ने को स्वतंत्र है।
उल्लेखनीय है। कि एटा जिले के कोतवाली देहात पुलिस थाने में 27 सितंबर, 2020 को सलमान उर्फ करण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसे अदालत ने रद्द कर दिया।
इससे पूर्व एटा जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 7 दिसंबर, 2020 के अपने आदेश में शिखा को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था। जिसने 8 दिसंबर 2020 को शिखा को उसकी इच्छा के बगैर उसके मां-बाप को सौंप दिया। अदालत ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और बाल कल्याण समिति की कार्रवाई में कानूनी प्रावधानों के उपयोग में खामी देखी गई।
उल्लेखनीय है। कि अदालत के निर्देश पर शिखा को पेश किया गया जिसने बताया कि हाईस्कूल प्रमाण पत्र के मुताबिक उसकी जन्म तिथि 4 अक्टूबर 1999 है। और वह बालिग है।

रालोद का पश्चिमी यूपी में प्रदर्शन, ज्ञापन दिए

 अश्वनी उपाध्याय  
मेरठ/मुजफ्फरनगर/बागपत/बिजनौर। बिजनौर राष्ट्रीय लोक दल ने जिला अध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में किसानों की 2 सूत्रीय मांगों ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।
 मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय लोक दल ने जिला अध्यक्ष अजीत राठी जी के नेतृत्व में किसानों की 2 सूत्रीय मांगों ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।
 मेरठ राष्ट्रीय लोक दल ने जिला अध्यक्ष राहुल देव जी के नेतृत्व में किसानों की 2 सूत्रीय मांगों ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।
बागपत राष्ट्रीय लोक दल ने किसानों की 2 सूत्रीय मांगों में ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, 3 इमारत सील

अश्वनी उपाध्याय  
 गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन बिल्डिंग सील कर दी। इसके साथ-साथ जीडीए की जमीन को घेरते हुए बनायी जा रही दुकानों को तोड दिया गया। जीडीए के ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने कहा कि यदि अवैध निर्माण पुनः किए जाने से संबंधित शिकायत मिलती है तो संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी।ओएसडी सुशील चौबे ने बताया कि शिकायत मिली थीं कि वैशाली के भूखंड संख्या 132/6 सैक्टर 1 कामना तथा भूखंड संख्या 55 सेक्टर एक के निर्माणकर्ताओं के द्वार जीडीए की जमीन को घेरते हुए दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। दुकानों को तोड़ दिया गया।इसके अलावा भूखंड संख्या 80 सेक्टर एक कामना वैशाली एवं भूखंड संख्या 75 एवं भूखंड संख्या 77 सेक्टर एक में अवैध निर्माण किया जा रहा है। अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। वैशाली सेक्टर 4 के भूखंड संख्या 461 में लीक से हटकर निर्माण का मामला सामने आने पर सील कर दिया गया। इसके अलावा इंदिरापुरम के शक्ति खंड एक के भूखंड संख्या 387 एवं शक्ति खंड चार के भूखंड संख्या 909 पर अवैध निर्माण का मामला सामने आने पर उसे सील किया गया।

श्रीराम के जयघोष के साथ निकली कीर्तन मंडली

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर पांच में भगवान श्री राम के अयोध्या मंदिर के निर्माण के उपलक्ष में वैशाली सेक्टर 5 में संकीर्तन पदयात्रा निकली गई। सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने बताया कि वैशाली सेक्टर पांच में बड़ी संख्या राम भक्त सड़कों पर भगवान श्री राम के जयगोष के साथ पदयात्रा कर भगवान श्री राम नाम का कीर्तन करते हुए पूरे सेक्टर से गुजरी। स्थानीय लोगों ने उत्साह के साथ संकीर्तन पदयात्रा का स्वागत किए। श्री राम संकीर्तन पदयात्रा में बड़ी संख्या में सेक्टर के राम भक्तों ने भगवान का गुणगान किया।संकीर्तन पदयात्रा के दौरान धर्मेंद्र गुप्ता ,आशा सक्सेना, एमसी मोदी, एसडी आर्य, कर्मवीर अत्री, योगेंद्र शर्मा, नंदिनी शर्मा जी, अरुण सक्सेना, आशीष गुप्ता, महेश, सरोज वर्मा, केके खरे, राजपाल, कुलदीप सिंह रघुवंश शर्मा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

मशहूर संगीतकार एआर रहमान की मां का निधन

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार एआर रहमान की मां करीमा बेगम का आज सवेरे निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। मां के निधन के बाद रहमान ने अपने ट्विटर पेज पर एक तस्वीर साझा करके अपनी मां को श्रद्धांजलि दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रहमान हमेशा अपनी मां के करीब थे और उनके कहने पर ही वह संगीत की दुनिया में आए थे। इस वजह से वह अक्सर अपने स्टेज शो के दौरान अपनी मां को याद किया करते थे।वहीं, एआर रहमान ने जैसे ही ट्विटर पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की, लोगों ने उस तस्वीर पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। लोग अब लगातार रहमान की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बचपन में रहमान का नाम दिलीप कुमार रखा गया था। एआर रहमान जब 9 साल के थे, तभी उन्होंने अपने पिता आरके शेखर को खो दिया था।परिवार के धर्म परिवर्तन पर एक बार रहमान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब 23 साल की उम्र में उनकी बहन की तबीयत बहुत खराब हो गई थी, तो उनके लिए दुआ मांगने के लिए रहमान का पूरा परिवार इस्लामिक धार्मिक स्थल पहुंच गए थे। जिसके बाद उनकी बहन की तबीयत ठीक हो गई थी और फिर रहमान के परिवार ने धर्म बदलकर इस्लाम धर्म को स्वीकार कर लिया था।

बंद कमरे में अंगीठी का उपयोग बेहद खतरनाक

बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को कहा है कि सर्दी से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी का उपयोग जानलेवा हो सकता है। बन्द कमरे मे अगर ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाईये क्यों कि इससे जान जाने की खतरा बढ़ जाता है।

सोमवार को ''यूनीवार्ता'' से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि अंगीठी में इस्तेमाल होने वाले कोयले या लकड़ी के जलने से कॉर्बन मोनोऑक्साइड के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं, जो जानलेवा साबित होता है अंगीठी ही नहीं, इस तरह का खतरा रूम हीटर से भी हो सकता है।उन्होने कहा कि कोयला या अलाव जलाने से कार्बन के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं। कोयला बंद कमरे में जल रहा हो, तो इससे एनवायरनमेंट में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और ऑक्सीजन का लेवल घट जाता है। यह कार्बन, ब्रेन पर सीधे असर डालता है और सांसों के जरिए बॉडी के अंदर भी पहुंचता है। ब्रेन पर असर होने से कमरे में सोया कोई भी इंसान बेहोश हो सकता है। ब्लड में यह कार्बन घुलकर धीरे-धीरे ऑक्सीजन को कम कर देता है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...