सोमवार, 28 दिसंबर 2020

अमीर बनने की चाह में मासूम की बलि चढ़ाई

नरेश राघानी  
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में अंधविश्वास का एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहाँ आमिर बनने की चाह में 11 साल के मासूम की बलि दे दी। रविवार को बच्चे का शव रोंगटे खड़े कर देने की हालत में खेत में पड़ा हुआ मिला। बच्चे के कान, नाक और नाखून कटे हुए थे। बच्चे की आंखों में काजल लगा हुआ था और उसके शरीर पर जगह – जगह कटा हुआ था। बच्चे के पिता ने गांव के ही ढोंगी बाबा और अपने ही परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।यह मामला अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नावली गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 11 साल के बच्चे का नाम निर्मल कुमार है, इसका शव रविवार को गांव के पास एक खेत में पड़ा हुआ मिला। यही नहीं जिस जगह शव मिला है वहां सरसों के पेड़ टूटे हुए मिले हैं। वहीं पास में नाक, कान, कटे हुए मिले हैं। शुक्रवार शाम को मृतक बच्चे के पिता ने अकबरपुर चौकी में बच्चे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित पिता का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने उनके बच्चे को तलाशने की कोशिश नहीं की। रघुवीर सिंह का आरोप है कि परिवार के कुछ लोगों ने पैसे पाने और अमीर बनने के लालच में मेरे बच्चे का अपहरण किया था। जिसमें नंदा, बद्री, सोमेतो, बालासाहाय, जीतू और कल्लू सहित अन्य लोगों शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे का शुक्रवार सुबह 11 बजे अपहरण कर खेत में ले जाकर उसकी बलि दे दी।

घटना की सूचना के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंचीं | फिर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर मामले की जांच कराई। मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। एसपी तेजस्वनी गौतम का कहना है कि नावली गांव के खेत में एक बच्चे का शव मिला है जिसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है और हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

ऐप डाउनलोड करें, खुद आइटीआर फाइलिंग करें

अकाशुं उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने ग्राहकों को अपने योनो (YONO) ऐप फ्री में इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की सुविधा दी है। बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बता दें कि असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 है। अगर आपने अभी तक अपना ITR फाइल नहीं किया है तो एसबीआई की इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई ने ट्वीट में कहा, सेविंग भी, आईटीआर फाइलिंग भी। YONO पर Tax2win के साथ अपना इनकम टैक्स रिटर्न मुफ्त फाइल करें। वहीं, आप सीए की सर्विस भी ले सकते हैं।

कैसे फाइल करें ITR?

बैंक ने बताया कि सबसे पहले आप YONO SBI ऐप पर लॉगिन करें। इसके बाद शॉप एंड ऑर्डर पर जाएं. फिर टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट में जाएं। इसके बाद आपको Tax2Win दिखाई देगा। यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की बढ़त बनाई

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इससे पहले खेल के दो दिनों में काफी कुछ उठा पटक देखने को मिल चुका है। लेकिन दूसरे दिन के अंत तक मेहमान भारत ने कप्तान अजिंक्य राहणे के शतकीय पारी के साथ ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत तीसरे दिन की शुरुआत अपने 277 रनों के स्कोर से करेगी जो कि ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पहली पारी से 82 रन अधिक है। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी में 195 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत के लिए तीसरे दिन की शुरुआत रहाणे (104) और रविंद्र जडेजा (40) कर रहे हैं। 7 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर है। मैथ्यू वेड (5 रन) और मार्नस लाबुशेन (4 रन) क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई | पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई। भारत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 57 रनों की पारी खेली | रहाणे और जडेजा के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके। जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला | रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ।

हिमपात: पहाड़ों ने सफेद चांदी का श्रृंगार किया

कुल्लू। प्रदेश की राजधानी शिमला सहित ऊपरी हिमाचल में रात भर बर्फबारी हुई है जिसके चलते प्रदेश में प्रचंड ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं पर्यटकों के लिए खुशखबरी है कि इस बार प्रदेश में व्हाइट न्यू ईयर मनाने का अवसर प्रदान होगा। वहीं क्रिसमस मनाने आए पर्यटकों ने ताजा बर्फबारी का आनंद लिया है। प्रदेश के पहाड़ों ने नव वर्ष के लिए सफेद चांदी का श्रृंगार कर लिया है। राजधानी शिमला सहित लाहुल-स्पीति, किन्नौर, भरमौर,कुल्लू सहित तमाम ऊपरी हिमाचल बर्फ के आगोश में आ चुका है। देश भर के सैलानियों को बर्फ के दीदार करवाने वाले 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में दो फुट ताजा हिमपात हुआ है। अटक टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है और अटल टनल यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है।
उधर जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी के चलते एनएच 305 भी बंद पड़ गया है और आनी-निरमंड का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। लाहुल में पटन घाटी सहित चन्द्रा, तिनन व गाहर घाटी में रविवार रात से बर्फ के फाहे गिर रहे है। लाहुल के दारचा, योचे, छिका, रारिक, कोकसर, सिस्सु, मायड़, नेनगाहर, ओथांग, यंग थंग, सहित समस्त ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। जिला मुख्यालय केलांग में भी एक फुट से अधिक बर्फ पड़ चुकी है। बर्फबारी से लाहुल घाटी में ठंड बढ़ गई है और लोग घरों में दुबकने पर विवश हो गए है। पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड सहित समस्त ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। सोलंगनाला, कोठी, पलचान, कुलंग व मझाच गांव में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। कुल्लू मनाली सहित लाहुल की समस्त चोटियों में रात से भारी बर्फबारी का क्रम जारी है। कुंजम जोत सहित बारालाचा, शिंकुला ने भी बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है। पर्यटन नगरी मनाली में रात भर बर्फबारी का क्रम जारी रहा और निचले क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है। एसडीएम मनाली रमन घरसंघी ने बताया कि आज बर्फबारी के कारण अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रहेगी।

देव भूमि हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी

श्रीराम मौर्य  
  शिमला। हिमाचल प्रेदश में पिछले देररात से हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। वहीं हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। रविवार देर शाम राजधानी में बर्फ की हल्की फुहारें गिरीं है। मौसम विभाग की ओर से रविवार और सोमवार के लिए बारिश और बर्फबारी को लेकर प्रदेश भर मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई थी। शिमला में रात 9 बजे के करीब हल्की बर्फबारी शुरू हो गई जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।
जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में बिते दिन से हल्का हिमपात का क्रम जारी है। पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में एक इंच के करीब बर्फबारी हुई है। वहीं उपरली इलाकों में दो इंच के करीब बर्फबारी हुई है। घाटी की पूरी वादियों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है। इस बर्फबारी के कारण पांगी घाटी में बीएसएनल की सेवाएं बाधित हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी पेश आ रही
कुल्लू के उपरी इलाकों में चार इंच के करीब बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सोमवार तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान काफी गिरावट दर्ज की गई है और आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

हॉस्पिटल में गिफ्ट बांटने पर 40 आशा वर्कर अरेस्ट

बदायूँ। उत्तर प्रदेश के बदायूँ में जिला प्रशासन व पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम में छापेमारी कर यहां अनियमितताएं मिलने व आशा वर्कर को गिफ्ट बांटने पर सील कर दिया है।

सभी आशा वर्कर को हिरासत में लेकर थाना सिविल लाइन भेजा गया है। अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम समाजवादी पार्टी के नेता का बताया जा रहा है जिसमें अवैध रूप से अबॉर्शन एवं आशा वर्कर द्वारा बहला-फुसलाकर लाई गई प्रसूता का प्रसव कराया जाता था जिसके एवज में उन्हें मोटा कमीशन दिया जाता था।आशाओं को गिफ्ट बांटे जाने की सूचना प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने टीम बनाकर छापेमारी की। मौके से 40 आशा वर्कर को हिरासत में लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आरोपी आशा वर्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही जांच में स्वास्थ्य विभाग के जो भी जिम्मेदार अधिकारी इस कार्य में संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

किसानों की जागरूकता के लिए नोडल अधिकारी

अरविंद कुमार सैनी   

मुजफ्फरनगर। केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश के अन्नदाताओं ने लगभग एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रखा है। इसी के दृष्टिगत शासन ने सभी जनपदों में नोडल अधिकारी की तैनाती कर उन्हें किसानों को कृषि कानूनों के बारे में जागरूक कर जिलों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने की कमान सौंपी है। शासन ने जनपद मुजफ्फरनगर में अपर पुलिस महानिदेशक वी.के. मौर्य को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा है। नोडल अधिकारी एडीजी वी.के. मौर्य ने जिला मुख्यालय पहुचंकर पुलिस लाईन स्थित सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई है और यह बैठक अभी जारी है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिलों को लाया गया है, इन बिलों के विरोध में देश के अन्नदाताओं ने राजधानी दिल्ली में आंदोलन करते हुए लगभग एक महीने से धरना प्रदर्शन शुरू कर रखा है। इसी को देखते हुए शासन ने सभी जनपदों में कानून एवं व्यवस्था को पुख्ता करने के लिये तमाम जनपदों में नोडल अधिकारियों को तैनात किया है। जिसके तहत अपर पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी वी.के. मौर्य को जनपद मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोडल अधिकारी एडीजी वी.के. मौर्य इसी जनपद में साल 2001 में जनपद की कमान एसएसपी के रूप में संभाल चुके हैं। नोडल अधिकारी वी.के. मौर्य ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें कृषि कानूनों के बारे में जनपद के किसानों को जागरूक कर जिले की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाये रखने पर समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों के बीच मंथन जारी था।इस मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात नेपाल सिंह, एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, एसडीएम कमलजीत कौर, सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी, सीओ जानसठ शकील अहमद, सीओ नई मंडी धनंजय सिंह, एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...