कैसे फाइल करें ITR?
बैंक ने बताया कि सबसे पहले आप YONO SBI ऐप पर लॉगिन करें। इसके बाद शॉप एंड ऑर्डर पर जाएं. फिर टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट में जाएं। इसके बाद आपको Tax2Win दिखाई देगा। यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।
कैसे फाइल करें ITR?
बैंक ने बताया कि सबसे पहले आप YONO SBI ऐप पर लॉगिन करें। इसके बाद शॉप एंड ऑर्डर पर जाएं. फिर टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट में जाएं। इसके बाद आपको Tax2Win दिखाई देगा। यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।
बदायूँ। उत्तर प्रदेश के बदायूँ में जिला प्रशासन व पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम में छापेमारी कर यहां अनियमितताएं मिलने व आशा वर्कर को गिफ्ट बांटने पर सील कर दिया है।
सभी आशा वर्कर को हिरासत में लेकर थाना सिविल लाइन भेजा गया है। अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम समाजवादी पार्टी के नेता का बताया जा रहा है जिसमें अवैध रूप से अबॉर्शन एवं आशा वर्कर द्वारा बहला-फुसलाकर लाई गई प्रसूता का प्रसव कराया जाता था जिसके एवज में उन्हें मोटा कमीशन दिया जाता था।आशाओं को गिफ्ट बांटे जाने की सूचना प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने टीम बनाकर छापेमारी की। मौके से 40 आशा वर्कर को हिरासत में लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आरोपी आशा वर्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही जांच में स्वास्थ्य विभाग के जो भी जिम्मेदार अधिकारी इस कार्य में संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
अरविंद कुमार सैनी
मुजफ्फरनगर। केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश के अन्नदाताओं ने लगभग एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रखा है। इसी के दृष्टिगत शासन ने सभी जनपदों में नोडल अधिकारी की तैनाती कर उन्हें किसानों को कृषि कानूनों के बारे में जागरूक कर जिलों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने की कमान सौंपी है। शासन ने जनपद मुजफ्फरनगर में अपर पुलिस महानिदेशक वी.के. मौर्य को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा है। नोडल अधिकारी एडीजी वी.के. मौर्य ने जिला मुख्यालय पहुचंकर पुलिस लाईन स्थित सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई है और यह बैठक अभी जारी है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिलों को लाया गया है, इन बिलों के विरोध में देश के अन्नदाताओं ने राजधानी दिल्ली में आंदोलन करते हुए लगभग एक महीने से धरना प्रदर्शन शुरू कर रखा है। इसी को देखते हुए शासन ने सभी जनपदों में कानून एवं व्यवस्था को पुख्ता करने के लिये तमाम जनपदों में नोडल अधिकारियों को तैनात किया है। जिसके तहत अपर पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी वी.के. मौर्य को जनपद मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोडल अधिकारी एडीजी वी.के. मौर्य इसी जनपद में साल 2001 में जनपद की कमान एसएसपी के रूप में संभाल चुके हैं। नोडल अधिकारी वी.के. मौर्य ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें कृषि कानूनों के बारे में जनपद के किसानों को जागरूक कर जिले की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाये रखने पर समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों के बीच मंथन जारी था।इस मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात नेपाल सिंह, एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, एसडीएम कमलजीत कौर, सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी, सीओ जानसठ शकील अहमद, सीओ नई मंडी धनंजय सिंह, एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...