रविवार, 27 दिसंबर 2020

बुलंदशहर: वर्दी में 3 लुटेरों ने ₹18 लाख की लूट की

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुलंदशहर अलीगढ़ हाईवे पर पुलिस की वर्दी पहने तीन लुटेरों ने दिल्ली के बीड़ी व्यापारी मोहम्मद सिराज से साढ़े 18 लाख रुपये लूट लिए और व्यापारी की कार को छीन कर उस में बैठ भाग निकले। लूट की घटना कल रात हुई।बाद में व्यापारी की कार घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे सड़क किनारे खड़े मिली1 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह पूरे मामले को संदिग्ध बता रहे हैं। दिल्ली सीलमपुर स्थित शास्त्री पार्क निवासी मोहम्मद सिराज कोलकाता की एक बीड़ी कंपनी के यहां काम करते है। वे अपने साथी मुन्ना के साथ शनिवार को हाथरस जिले के सासनी कस्बे से 18लाख 50 हजार रुपया लेकर, कार से दिल्ली के लिए चले। हाईवे स्थित रोहिडा मोड़ पर एक ढाबे पर उन्होंने खाना खाया। खाना खाकर वे जैसे ही कारों बैठे उसी समय पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों ने हाथ देकर कार्य को रुकवा लिया और कहा कि वे पीछे एक्सीडेंट करके आए हैं। व्यापारी के अनुसार दोनों उसकी कार में बैठ गए थोड़ी दूर जाकर दोनों ने कार में रखे रुपए लूट लिए और व्यापारी मोहम्मद सिराज वह मुन्ना को गाड़ी से नीचे उतारकर कार छीन कर भाग निकले लुटेरे उनके दो मोबाइल भी अपने साथ ले गए।

पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र के तुलसीपुर मांझा से पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक शस्त्र निर्माता को निर्मित व अर्ध निर्मित असलहों संग आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डे ने रविवार को बताया कि चार वर्षों से नवाबगंज थानाक्षेत्र के तुलसीपुर मांझा इलाके मे खेती की आड़ मे अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने छापेमारी कर शाहजहांपुर के रहने वाले व्रिजेन्द्र नामक एक असलहा निर्माता को गिरफ्तार कर लिया। उन्होनें कहा कि उसके पास से तीन निर्मित और तीन अर्धनिर्मित असलहे, उपकरण और पैंतालीस हजार नगदी बरामद की गयी हैं। उन्होनें कहा कि असलहा करोबार मे लिप्त अन्य चार आरोपियों की तलाश मे पुलिस जुटी है।

नोडल अधिकारी ने अभियान का जायजा लिया

नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत सौरई खुर्द में चौपाल लगाकर चल रहे वरासत अभियान का लिया जायजा

कौशाम्बी। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार रविवार को सिराथू ब्लॉक के ग्राम पंचायत सौरई खुर्द में बने अस्थायी गौआश्रय केन्द्र में चौपाल लगाकर निर्विवाविद वरासत को खतौनी में दर्ज कराये जाने हेतु चल रहे विशेष अभियान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। चौपाल में प्रमुख सचिव खतौनी से नाम पढ़कर वरासत के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर गावं में 21 व्यक्ति मृतक पाये गये जिसमें से 13 व्यक्तियों का वरासत खतौनी में नाम दर्ज हो गया है एवं शेष व्यक्तियों की जॉच प्रक्रिया चल रही है उनका भी खतौनी में नाम दर्ज हो जायेगा। इस पर नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक सप्ताह के अन्दर अभियान चलाकर वरासत को खतौनी में दर्ज कराये जाने का निर्देश दिया है। नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि घर के मुखिया की मौत के बाद उसके नाम की सम्पत्ति का राजस्व रिकार्ड में वरासत को 13 दिन बाद दर्ज करा सकते हैं। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि यह अभियान गांवो-गांवो में चलाया जायेगा जिसमें गैर विवादित वरासत दर्ज किये जायेंगे। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी का भी खतौनी में नाम दर्ज नहीं है तो ऐसे लोग संबंधित लेखपाल एवं तहसीलदार से संपर्क कर अपना नाम खतौनी में दर्ज करा सकते है।
नोडल अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वरासत में नाम दर्ज कराने हेतु किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमित कमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

राजकुमार 

कौशांबी: बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई संपन्न

बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई संपन्न

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के अंतर्गत एसएसए इंटरमीडिएट कॉलेज टेढ़ी मोड़ कौशाम्बी में बहुजन समाज पार्टी मुखिया बहन कुमारी मायावती की जन्मदिन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर के मुख्य बातों पर चर्चा की। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया बैठक में जगनाथ पाल, दीपचंद गौतम, पूर्व विधायक दयाराम पासी, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी महेंद्र गौतम, आमेर काजी, घनश्याम गौतम, विधानसभा अध्यक्ष सिराथू नन्हे सिंह पासी, विजय सरोज, रविंद्र निर्मल, बच्चन पाल,  नीतू कनौजिया इसरार अहमद, रामचंद्र पासी, बंशीलाल चौधरी, सुरेश गौतम आदि लोग मौजूद रहे।
धर्मेंद्र सोनकर 

चालक की लापरवाही से विकलांग का सिर फटा

मैजिक चालक की लापरवाही से विकलांग का सिर फटा
कौशांबी। चरवा थाना अंतर्गत ग्राम बलीपुर टाटा में आज लगभग 12:00 बजे दोपहर मैजिक में टोचन किया हुआ ट्रैक्टर पुराना एक कबाड़ी ले जा रहा था और बलीपुर टाटा चौराहे पर विकलांग व्यक्ति अपनी तीन पहिया साइकिल से रोड के एक किनारे खड़ा था। तभी अचानक मैजिक चालक की लापरवाही से विकलांग व्यक्ति की साइकिल में जोरदार टक्कर मारी। जिससे विकलांग व्यक्ति का सर फट गया। वही पर गांव के तमाम व्यक्ति इकठ्ठा हो गए और मैजिक चालक को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद चरवा थाने में सूचना दी। चरवा थाने से मौके पर पहुंचे एसआई दिलीप गुप्ता व सिपाही देवेंद्र सिंह ने मैजिक व ट्रेक्टर को हिरासत में ले लिया और विकलांग व्यक्ति को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया।
बता दें कि चंदू पुर निवासी मंगला प्रसाद अपने दोनों पैर से विकलांग है और उसके सर पर गहरी चोट लगने से उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। मैजिक चालक ने टोचन किया हुआ ट्रैक्टर सैयद सरावा का एक कबाड़ी खरीद कर ले जा रहा था।
गणेश साहू

सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की चाल महत्वपूर्ण बनेगी

2021 में सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की चाल दुनियाभर के खगोल प्रेमियों को एक पूर्ण चंद्रग्रहण और एक पूर्ण सूर्यग्रहण समेत ग्रहण के चार रोमांचक दृश्य दिखाएगी। हालांकि, भारत में इनमें से केवल दो खगोलीय घटनाएं निहारी जा सकेंगी। उज्जैन की प्रतिष्ठित शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अगले साल की इन खगोलीय घटनाओं का सिलसिला 26 मई को लगने वाले पूर्ण चंद्रग्रहण से शुरू होगा। उन्होंने कहा, “नववर्ष का यह पहला ग्रहण सिक्किम को छोड़कर भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में दिखाई देगा जहां चंद्रोदय देश के दूसरे इलाकों के मुकाबले जल्दी होता है। इस खगोलीय घटना के वक्त चंद्रमा पृथ्वी की छाया से 101.6 प्रतिशत ढक जाएगा।” पूर्ण चंद्रग्रहण तब लगता है, जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है और अपने उपग्रह चंद्रमा को अपनी छाया से ढक लेती है। चंद्रमा इस स्थिति में पृथ्वी की ओट में पूरी तरह छिप जाता है और उसपर सूर्य की रोशनी नहीं पड़ पाती है। इस खगोलीय घटना के वक्त पृथ्वीवासियों को चंद्रमा रक्तिम आभा लिए दिखाई देता है। लिहाजा इसे “ब्लड मून” भी कहा जाता है।गुप्त ने भारतीय संदर्भ में की गई कालगणना के हवाले से बताया कि 10 जून को लगने वाला वलयाकार सूर्यग्रहण देश में दिखाई नहीं देगा। इस खगोलीय घटना के वक्त सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाएगा। इस कारण पृथ्वीवासियों को सूर्य “रिंग ऑफ फायर” (आग का चमकदार छल्ला) के रूप में 94.3 प्रतिशत ढका। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को लगने वाले आंशिक चंद्रग्रहण को अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ भागों में बेहद कम समय के लिए निहारा जा सकेगा। इस खगोलीय घटना के चरम पर चंद्रमा का 97.9 प्रतिशत हिस्सा पृथ्वी की छाया से ढका दिखाई देगा। तकरीबन दो सदी पुरानी वेधशाला के अधीक्षक ने बताया कि चार दिसंबर को लगने वाले पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा कुछ इस तरह आ जाएगा कि सौरमंडल का मुखिया सूर्य 103.6 प्रतिशत ढका नजर आएगा। हालांकि, वर्ष 2021 के इस अंतिम ग्रहण को भारत में नहीं निहारा जा सकेगा। समाप्ति की ओर बढ़ रहे वर्ष 2020 में दो सूर्यग्रहण और चार चंद्रग्रहण समेत ग्रहण के छह रोमांचक दृश्य देखे गए।

भविष्य में और भी दस्तक दे सकती है महामारी

राणा ओबराय 

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा है, कि भविष्य में और भी महामारी दस्तक दे सकती है। ऐसे में दुनिया को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। घेब्रेयसस ने कहा कि पिछले 12 महीनों में दुनिया ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से पहले पिछले वसंत ऋतु में कई समीक्षाएं और रिपोर्टें आईं। जिसमें कहा गया था कि दुनिया इस तरह के संकट के लिए तैयार नहीं है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने दी चेतावनी, कोरोना वायरस अंतिम महामारी नहीं, मानव नहीं संभला तो… टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट अंतिम महामारी नहीं होगा और मानव स्वास्थ्य में सुधार के प्रयास, जलवायु परिवर्तन और पशु कल्याण की चुनौतियों से निपटेेे बगैर सारे प्रयास ‘बेकार’ हैं। उन्होंने कहा, “सभी देशों को अपनी क्षमता के अनुसार इसकी तैयारी में लग जाना चाहिए। तैयारी का मतलब सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में नौकरी नहीं है, बल्कि सभी जरुरी सरकारी और सामाजिक दृश्टिकोण को बढ़ावा देना है। इतिहास ने हमें बताया है कि यह आखिरी महामारी नहीं है और यह जीवन की सच्चाई है।”उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय के लिए, दुनिया ने आतंक और उपेक्षा के एक चक्र पर काम किया है। हम एक प्रकोप पर पैसा फेंकते हैं और जब यह खत्म हो जाता है, तो हम इसके बारे में भूल जाते हैं और अगले को रोकने के लिए कुछ भी नहीं करते हैं। यह खतरनाक रूप से अदूरदर्शी और समझने में मुश्किल है। कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए थे। डब्लल्यूएचओ प्रमुख, ट्वीट कर दी सेहत की जानकारी – स्वास्थ्य तैयारियों के लिए विश्व तत्परता पर वैश्विक तैयारी निगरानी बोर्ड की सितंबर 2019 की पहली वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। इसके कुछ महीने बाद दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप फैला, जबकि इस रिपोर्ट में कहा गया था कि दुनिया संभावित विनाशकारी महामारी के लिए तैयार नहीं है। टेड्रोस ने कहा, ‘इतिहास हमें बताता है कि यह अंतिम महामारी नहीं होगी, और महामारी जीवन का एक तथ्य है।’जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना से आठ करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 17 लाख 50 हजार से ज्यादा मरीजों की इससे मौत हुई है।



सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...