शनिवार, 26 दिसंबर 2020

आग घटना, संदिग्ध परिस्थितियों में 4 लोगों की मौत

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के दुबेन के पुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार की रात एक घर में आग लगने की घटना में एक महिला और उसके तीन बच्चों की जल कर मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने शनिवार को बताया, “संदिग्ध परिस्थिति में घर में आग लगने की घटना शुक्रवार रात की है। गांव के लोग आज सुबह करीब पांच बजे धुआं उठता देख मौके पर पहुंचे। हादसे में संगीता यादव (28) और उसकी बेटी अंजली (आठ), बेटा आशीष (छह) और दो साल की बेटी की जलकर मौत हो गई।

शामली: जेई का दुर्व्यवहार, पीड़ितों ने किया घेराव

भानु प्रताप उपाध्याय
ऊन। बिजली घर पर तैनात जेई द्वारा छापेमारी के दौरान महिलाओं से दुर्व्यवहार करने से नाराज लोगों ने चौकी पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। थोड़ी देर बाद दर्जनों लोगों ने थाना दिवस में पहुंचकर उप जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बिजली घर पर तैनात जेई प्रेम सिंह द्वारा टीम के साथ शनिवार की अलसुबह छापेमारी की गई। आरोप है, कि जेई प्रेम सिंह द्वारा कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर में नीरज कुमार पुत्र जय वीर व देवेंद्र पुत्र प्रेम सिंह के घर में घुसकर बाथरूम रसोई व बैडरूम की वीडियो बनानी शुरू कर दी। जिस पर घर में उपस्थित महिलाओं ने आपत्ति जाहिर की जिसके बाद जेई ने दुर्व्यवहार कर हाथापाई की। घटना से नाराज लोगों ने चौकी पर पहुंचकर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर दर्जनों लोगों ने थाना दिवस में पहुंचकर उप जिलाधिकारी मणि अरोरा से जेई की शिकायत कर आरोप लगाया कि जेई छापेमारी की आड़ में अवैध वसूली करता है तथा फर्जी मुकदमे दर्ज कराता है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की। बाद में अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की लेकिन कोई हल नहीं निकल सका दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। ऊन बिजली घर पर तैनात जेई प्रेम सिंह पर पूर्व में भी आरोप लग चुके हैं। कई बार लोगों ने उक्त जेई की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। पुलिस द्वारा भी जेई के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

शामली: हिंदू युवा वाहिनी ने मंत्री का स्वागत किया

भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली द्वारा अजीत सिंह पाल राज्यमंत्री व शामली जिला प्रभारी मंत्री का फूल-मालाओं द्वारा लादकर जोरदार किया गया और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। पब्लिक स्कूल व कानून की बिगड़ती समस्या पर शिकायत की। मंत्री ने शिकायत संबंधी अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए। हिंदू युवा वाहिनी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रभारी बिट्टू कुमार के नेतृत्व में कैराना रोड पर स्थित होटल में अजीत सिंह पाल राज्यमंत्री व इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रशाशन विभाग,(उत्तर प्रदेश ) से मिला और उनका फूल माला से  जोरदार स्वागत किया। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के जिला प्रभारी बिट्टू कुमार ने शिकायत करते हुए अजीत सिंह पाल राज्यमंत्री से कहा आम आदमी कोरोना की महामारी के संकट को झेल रहा है। वहीं दूसरी ओर शामली में जाम की विकट समस्या होती जा रही है। फव्वारा चौक अजंता चौक विजय चौक मिल रोड अभी चौराहों पर हर समय जाम लगा रहता है। उक्त जाम को लेकर आम राहगीरों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इस जाम के कारण बड़ा  हादसा होने की संभावना बनी रहती है। चौधरी जुगमिंदर सिंह मलिक प्रदेश संरक्षक हरियाणा हिंदू युवा वाहिनी ने बताया शामली जिले में कुछ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी अपनी मन मानी से कार्य कर रहे हैं। गरीबों को योजनाओं के नाम पर सिर्फ कागजी कार्यवाही की जा रही है। ऐसे अधिकारी अभी भी संभल जाए ये योगी आदित्यनाथ जी महाराज की सरकार है। जो भ्रटाचार के बिल्कुल खिलाफ है। वहीं हिंदू युवा वाहिनी शामली के नगर प्रभारी पंकज गुप्ता (सभासद) ने कहा कि आप जनता के छोटे छोटे काम जैसे राशन कार्ड, पेंशन योजना, बालिका योजना जैसी योजनाओं के लिए वेबसाइट ना चलने की वजह से आप जनता योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। जिले में अधिकारी इस विषय पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जिला आईटी संयोजक आशीष निरवाल व महामंत्री महेश गोयल ने संयुक्त रुप से शिकायत करते हुए कहा करोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान छोटे स्कूल जो बंद हुए थे मैं भूखे मरने के कगार पर हैं। क्योंकि वे  तभी से बंद पड़े हैं। उनके बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें खोला जाए। वहीं चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे जिला संयोजक अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर राणा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप निरवाल, जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग, जिला उपाध्यक्ष, अनुज गोयल उपाध्यक्ष, अनुराग गोयल, जिला मंत्री उपेंद्र  द्विवेदी नगर संयोजक मनोज रोहिल्ला नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता मांगेराम नामदेव आदि ने भी उक्त समस्याओं का समाधान करने की मांग माननीय मंत्री से की।

रेकी कर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी 
हापुड़। पुलिस ने रेकी कर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा किया। गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। दो मोटरसाइकिल, तीन तमन्चे, कारतूस, मोबाइल और 38,300 की नकदी बरामद। पकड़े गए शातिर बदमाशों पर तीन दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। 6 नवंबर को कलेक्शन एजेंट से एक लाख रुपये लूटे थे। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम पिलखुवा ने गिरफ्तारी की।

एक्शन में नजर आई आईपीएस, किया सीधा संवाद

 एक्शन में दिखी आईपीएस तृप्ति भट्ट। जनता से किया सीधा संवाद, इन प्रमुख बिन्दुओं पर रहेगी नज़र
टिहरी/धनौल्टी।आईपीएस तृप्ति भट्ट को टिहरी जनपद की कमान सौंपी गई है। जिसके बाद से ही एसएसपी तृप्ति भट्ट एक्शन में नजर आ रही हैं। एसएसपी ने शुक्रवार को थत्यूड़ थाने में जन संवाद क्रार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनीं। साल 2015 थाना थत्यूड़ बनने के बाद ऐसा पहली बार है।जब किसी एसएसपी थत्यूड़ क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद किया है।
दरअसल जन संवाद कार्यक्रम में टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट ने महिलाओं बच्चों, बालिकाओं को उनके अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और 20 मेधावी बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए टी-शर्ट वितरित की
महिलाओं की सुरक्षा, सहायता के लिए लगातार प्रयास किया जायेगा
ड्रग्स नशाखोरी अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगायी जायेगी।
मेधावी छात्राएं जो पढ़ाई स्पोर्ट्स/विभिन्न प्रतियोगिताओं में रूचि लेती हैं। तो उन मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
थत्यूड़ थाना क्षेत्र में फड़, ठेली संचालकों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जायेगा, जिससे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी। साथ ही महिला/बच्चों संबंधी अपराधों पर लगाम लग सकेगी।
जनता के सहयोग से पुलिस की कार्य प्रणाली को ओर भी प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।
कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव कम होने पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में कार्यशाला का आयोजन होगा।
बता दें कि जन संवाद कार्यक्रम के बाद एसएसपी तृप्ति भट्ट ने थत्यूड़ क्षेत्र का भ्रमण किया। जिस पर स्थानीय जनता ने उत्साह के साथ एसएसपी का आभार प्रकट किया। बता दें एसएसपी ने कार्यभार ग्रहण करने सात दिन के भीतर थाना घनसाली और थत्यूड़ थाना क्षेत्र का भ्रमण किया है।

मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर किए, 2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल 
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ शुक्रवार से जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये जबकि सेना के दो जवान घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शोपियां के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजव पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त अभियान छेड़ा था।
सुरक्षा बल के जवान एक लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे। तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायीं। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गये, जिन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि बाद में आतंकवादी पास के एक मकान के भीतर घुस गये। अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया। इससे पहले आतंकवादियों के भागने के प्रयास को विफल करने के लिए इलाके से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की घेराबंदी कर दी गयी और इलाके के रहवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। सुबह होने पर सुरक्षा बलों ने पुन अभियान शुरू किया और जिस मकान में आतंकवादी घुसे थे, उसे विस्फोट से उड़ा दिया। जिसके बाद अन्य आतंकवादी दूसरे स्थानों पर जा छुपे।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अल-बद्र समूह के दो आतंकवादी मारे गये हैं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी था। शांति में खलल के किसी प्रयासों को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस बीच शोपियां इलाके में ऐहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं।

कोहरे के कारण सड़क हादसे में 4 की मौत हुई

कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में चार की मौत, योगी ने दुख व्यक्त किया

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में आज कोहरे के कारण आगरा-बरेली हाइवे पर सोरों कस्बे में आई बारात के लौटते समय बारातियों की कार ईंटों के चट्ठे से टकरा गई। इस सड़क हादसे में चार बारातियों की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। तीन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।दुर्घटना आज तड़के हुई जब कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी। मृतकों के नाम अमन, आसिफ, और साजिद हैं। जबकि समीर, अरशद,और यासिर घायल हुये। इनमें एक की मौत अस्पताल में हो गई। बाकी दो की भी हालत चिंताजनक बनी हुई है। कासगंज के सोरों में मुन्ने मियाँ की लड़की यासमीन नाज की बारात सोरो लहरा रोड निवासी के रिजाजउद्दीन के लडके सलमान की बारात आई थी। बाराती अपनी ब्रेजा गाडी से वापस मैनपुरी जा रहे थे।
तभी आगरा बरेली हाइवे पर तेज रफ्तार और कोहरे की बजह से गाड़ी मारूति सुजुकी एजेंसी के निकट रोड किनारे रखी ईटो के चट्ठे से टकरा गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। आस पास के लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे हुए शवों को कार की चादर काटकर निकाला। शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसबीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...