शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

केंद्रीय मंत्री रविशंकर की मां का हुआ निधन

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद का यहां निधन हो गया। केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए मां को बेहद धार्मिक और दृढ संकल्प वाली महिला के तौर पर याद किया। प्रसाद ने ट्वीट कर कहा ” मेरी मां बिमाल प्रसाद कल रात स्वर्ग सिधार गयीं। वह कुछ समय से बीमार थीं। मेरी मां बेहद धार्मिक और दृढ़ संकल्प वाली महिला थीं। वह शुरुआत से ही पार्टी की समर्थक रहीं। उन्होंने महिला स्वयंसेवक के तौर पर बिहार में जेपी आंदोलन में हिस्सा लिया था।”  प्रसाद ने मां के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा की।

दुनिया में अपना दबदबा बढ़ाने में जुटा चीन

बीजिंग। दुनिया में अपना दबदबा बढ़ाने में जुटा चीन अब भारत-अमेरिका ही नहीं बल्कि सभी देशों में जासूसी नेटवर्क को विस्तार दे रहा है। उसके पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी अब चीन के जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। काबुल पुलिस ने छापा मारकर देश में खुफिया सूचनाएं इकट्ठी कर रहे चीन के 10 जासूसों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी लोग चीन की खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे थे। इनमें से 2 लोग आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के संपर्क में थे। हक्कानी नेटवर्क को तालिबान का खूंखार चेहरा माना जाता रहा है। उधर जासूसी नेटवर्क का खुलासा होने के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की निगरानी का जिम्मा प्रथम उपराष्ट्रपति अमरुलाह सलेह को सौंप दिया है। अमरुलाह सलेह ने काबुल में तैनात चीनी राजदूत Wang Yu से मुलाकात कर उन्हें चीनी नागरिकों के हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक अमरुलाह सलेह ने चीनी राजदूत से कहा कि यदि चीन इस मामले में माफी मांग लेता है तो वह उसके नागरिकों को क्षमादान दे सकता है। ऐसा न करने पर उनका देश आरोपियों के खिलाफ आपराधिक जांच की कार्रवाई करेगा।

'अटल' की 96वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है। इस मौके पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अटल बिहारी वाजपेयी के परिवारजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बिहार: सीएम नीतीश को भाजपा ने दिया झटका

नीतीश कुमार को भाजपा ने दिया बड़ा झटका, जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बीजेपी ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका दे दिया है। जेडीयू के 6 विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बिहार चुनाव के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार को जोरदार झटका दिया है।
सभी विधायक अरूणाचल प्रदेश के
बीजेपी में शामिल होने वाले सभी 6 जेडीयू विधायक अरूणाचल प्रदेश के हैं। जेडीयू विधायकों के नाम तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोंग्रु सियोंग्जु, कांगोंग ताकू शामिल हैं। वहीं पीपीए का एक विधायक कर्डो न्याग्योर भी बीजेपी में शामिल हो गए है।
सात विधायक जीते थे जेडीयू के
अप्रैल 2019 में अरूणचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव हुआ था। इसमें बीजेपी और जेडीयू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। जेडीयू 15 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। जिसमें 7 सीटों पर चुनाव जीत गई थी। वही बीजेपी 41 सीटों पर चुनाव जीती थी। यहां पर कुल 60 सीटें हैं।

बिहारः बोरिंग कराने के लिए लेना होगा लाइसेंस

बिहार में निजी बोरिंग कराने के लिए अब लेना होगा लाइसेंस, सरकार उठाने जा रही है। सख्त कदम
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार में अब निजी बोरिंग कराने से पहले लाइसेंस लेना होगा।  सरकार भूमिगत जल के बेहताशा बर्बादी पर पाबंदी लगाने जा रही है। राज्य सरकार के निर्देश पर लघु जल संसाधन विभाग ने संशोधित नियमावली तैयार किया है।
कैबिनेट की मंजूरी बाकी
बताया जा रहा है। कि इसकी स्वीकृति के लिए कैबिनेट को भेजा जाएगा। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में जल संकट और दुरुपयोग दो देखते हुए नियमावली बनाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। 
जिला प्रशासन से लेना होगा लाइसेंस
बताया जा रहा है। कि इसका ड्राफ्ट लघु जल संसाधन विभाग ने केंद्रीय ग्राउंड वाटर बोर्ड के सहयोग तैयार कर लिया है। इसमें बताया गया है। कि अगर कोई भी बिना लाइसेंस लिए बगैर बोरिंग कराता है। तो उसके खिलाफ 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। बिहार के सभी बोरिंग की मैपिंग भी कराई जाएगी। इससे सरकार के बाद एक आंकड़ा रहेगा। इसका भी पता लगाया जाएगा कि कितनी गहराई और पानी का लेबल किया है।

जरूरतमंदो को योजनाओं का लाभ दिलाये: सीएम

नरेश राघानी  

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार के लिए राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस योजना से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना, 2011 के आधार पर लाभार्थियों का चयन किए जाने के कारण प्रदेश के करीब 59 लाख परिवार ही पात्र थे, लेकिन राजस्थान में विस्तृत रूप में लाई गई इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भी इसमें जोड़कर कुल 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को लाभ दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा शेष परिवारों के लिए अंशदान नहीं दिया जा रहा है।

साथ ही, प्रदेश में योजना के तहत प्रीमियम राशि प्रति परिवार 1662 रुपए है, जबकि केन्द्र सरकार की ओर से प्रीमियम राशि 1052 रूपये निर्धारित कर उसके अनुरूप अंशदान दिया जा रहा है। इसके चलते योजना में केन्द्र से केवल 400 करोड़ रूपये का अंशदान मिल रहा है, जबकि राज्य सरकार इस पर 1400 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष स्वयं वहन करेगी। सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश के शेष पात्र परिवारों को भी योजना में शामिल करने तथा वास्तविक प्रीमियम राशि के अनुपात में अंशदान दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया जाए। उन्हाेंने कोविड और हीमोडायलिसिस को भी इस योजना में शामिल करने की बात की।


नशे की तस्करी में 6 पुलिस कर्मी निलंबित किए

राणा ओबराय
नशा तस्करों से मिलीभगत करने के आरोप में जींद के छह पुलिस कर्मचारी सस्पेंड
जींद। हरियाणा में जींद जिले में छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इन पर नशा तस्करों के साथ मिलीभगत होने का आरोप है। आपको बता दें कि एचएसएनसीबी को बीते दिनों उचाना में सीआईए-1 की टीम द्वारा पकड़ी गई डोडा पोस्त में तस्करों के साथ पुलिस की मिलीभगत सामने आने पर सीआईए-1 के दो एएसआई प्रवीण, जयबीर सहित छह पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया है। साथ ही सभी को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा सीआईए प्रभारी वीरेंद्र खरब को डोडा पोस्त मामले में किया लाइन हाजिर उनके स्थान पर इंस्पेक्टर मनोज वर्मा को सीआईए प्रभारी लगाया गया है। डीआईजी कम एसपी ओपी नरवल ने बताया ने बताया कि सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गई है। इससे पहले सीआई-1 द्वारा इसी मामले में पालवां गांव के जगरूप सहित दो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पालवां गांव के जगरूप एवं गांव इदगा (नीलो खेड़ी) के ट्रक चालक राकेश को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है। टीम इंचार्ज डीएसपी जितेंद्र, डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एचएसएनसीबी को मुखबीर से जानकारी मिली के उचाना में सीआईए-1 द्वारा जो नशा तस्कर डोडा पोस्त के साथ पकड़े है उनकी पुलिस के साथ मिलीभगत है। ट्रक में ‘यादा डोडा पोस्त था जो कम दिखाया गया है। पुलिस थाना में जो ट्रक खड़ा है उसमें डोडा पोस्त के बैग है अगर पुलिस छापा मारे तो वो बरामद हो सकते है। इस पर उचाना के बीडीपीओ सोमवीर कादियान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके ट्रक की तलाशी ली तो प्याजों के इस ट्रक में डोडा-पोस्त के बैग भी थे। ट्रक से लेबर द्वारा 20 बैग उतारे गए जिनमें 398 किलो डोडा पोस्त मिला। उन्होंने बताया कि सीआईए-1 द्वारा इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके रिमांड पर लाया हुआ था। जिनका रिमांड 24 दिसंबर को पूरा होने पर उन्हें अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। इन दो आरोपियों को एचएसएनसीबी टीम अदालत से मंजूरी लेकर रिमांड पर लेकर आएगी। इस मामले में सीआईए-1 के दो एएसआई की मिलीभगत भी सामने आई है। जांच में जो भी आरोपी सामने आएंगे उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। सीआईए-1 जींद द्वारा 18 दिसंबर को पालवां गांव के जगरूप को 414 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। 19 तारीख को गांव इदगा (नीलो खेड़ी) के ट्रक चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार किया। दोनों को पुलिस पांच दिन के रिमांड पर अदालत से लेकर आई। अब इसी मामले में सीआईए-1 जींद पुलिस टीम की मिलीभगत सामने आई है। टीम इंचार्ज डीएसपी जितेंद्र, डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एचएसएनसीबी को मुखबीर से जानकारी मिली के उचाना में सीआईए-1 द्वारा जो नशा तस्कर डोडा पोस्त के साथ पकड़े है उनकी पुलिस के साथ मिलीभगत है। ट्रक में ‘यादा डोडा पोस्त था जो कम दिखाया गया है। सीआईए के एएसआई प्रवीण, जयबीर को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ लापरवाही, मिलीभगत करने, आरोपियों को फायदा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...