गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

उत्तराखंड: पुलिस के 1087 कर्मचारी संक्रमित

हल्द्वानी। अब तक उत्तराखंड पुलिस के 1087 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जबकि पुलिस द्वारा लॉकडाउन नियम उल्लंघन के कुल 5 लाख 28 हजार 672 मामले पकड़े गये और 19 करोड़ 03 लाख 66 हजार रूपये का संयोजन शुल्क व जुर्माना वसूला गया है। यह खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत पुलिस मुख्यालय द्वारा नदीम उद्दीन एडवोकेट को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है।

सड़कों की सेहत सुधारने उतरेगीं सरकार की एंबुलेंस

सड़कों की सेहत सुधारने उतरेगी योगी सरकार की रोड एंबुलेंस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सड़कों की सेहत सुधारने के लिए योगी सरकार अब रोड एंबुलेंस उतारने जा रही है। सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के अभियान को राज्य सरकार नई रफ्तार देने जा रही है। प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोक निर्माण विभाग रोड एंबुलेंस तैनात करने जा रहा है। रोड एंबुलेंस की तैनाती करने के साथ राज्य सरकार यूपी में सड़कों का नया मानक तय करने जा रही है।
रोड एंबुलेंस योजना के जरिये योगी सरकार एक साथ तीन मोचरें पर काम कर रही है। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के साथ सरकार की योजना क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत कर बड़े नुकसान को रोकने की है। रोड एंबुलेंस की मौजूदगी से सड़कों की नियमित सुरक्षा सफाई और देखरेख की योजना को भी सरकार अंजाम तक पहुंचाने जा रही है।
मिक्स, जेनरेटर, समेत सड़क निर्माण से जुड़ी तमाम तकनीकी और गैंग से लैस एक रोड एंबुलेंस 40 लाख रुपये से अधिक की लागत से तैयार हो रही है। देश के किसी भी राज्य में इस्तेमाल होने वाली यह सबसे अत्याधुनिक रोड एंबुलेंस मानी जा रही हैं। पहले चरण के लिए योगी सरकार करीब दर्जन भर रोड एंबुलेंस तैयार कर रही है। रोड एंबुलेंस की तैनाती पहले चरण में लखनऊ, कानपुर समेत प्रदेश के करीब आधा दर्जन महानगरों में की जाएगी। लोक निर्माण विभाग जनवरी के बाद रोड एंबुलेंस को सड़कों पर उतारने की तैयारी कर रहा है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रोड एंबुलेंस में सड़क मरम्मत की सभी तकनीकी सुविधाओं और मरम्मत सामग्री के साथ ही 3 से 4 कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में खुद एंबुलेंस उसकी मरम्मत करेगी। लोगों से सूचना मिलने के आधार पर भी मौके पर पहुंच कर सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।
गौरतलब है। कि योगी सरकार प्रदेश भर में नई सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान भी लगातार चला रही है। रोड एंबुलेंस योजना को इस दिशा में राज्य सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। रोड एंबुलेंस योजना यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की दिशा में एक नजीर बन सकती है।
उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि रोड एम्बुलेंस को अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उतारा जा रहा है। अवश्यकता के अनुसार इसको समय-समय पर विस्तार किया जाएगा। उप्र देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहां पर सड़कों का सबसे बड़ा जाल है। इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी हम पर है। रोड एम्बुलेंस बहुत किफायती सड़कों के त्वारित सुधार में सहायक होगी।
मौर्या ने कहा कि हमारा प्रयास है। प्रदेश की जनता को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो इसलिए एम्बुलेंस की सुविधा की शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है। इसके बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

वायरस से ज्यादा घबराएं नहीं, सतर्क रहे: सरकार

सरकार ने कहा, नए कोरोना वायरस से ज्यादा घबराए नहीं, सतर्क रहे

लंदन/ नई दिल्ली। ब्रिटेन और अन्य जगहों पर नए स्वरूप का कोरोनावायरस पाए जाने के बाद नीति आयोग ने कहा कि इससे भारत के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि कोरोना के इस म्यूटेशन से मामलों की गंभीरता और मृत्युदर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। देश में बन रही वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि वैक्सीन की क्षमता पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए स्वरूप को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। इससे दहशत में आने की भी कोई जरूरत नहीं है. हमें सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है। पॉल ने कहा कि म्यूटेशन से बीमारी और गंभीर नहीं हुई है। और इसका मृत्युदर पर असर नहीं हुआ है। म्यूटेशन से वायरस के एक से दूसरे व्यक्ति के शरीर में पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। ऐसा भी कहा जा रहा है। कि यह 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है।
ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के नए रूप से पूरी दुनिया के लोगों में दहशत है। कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को पहले से ज्यादा घातक बताया जा रहा है। जिसे लेकर भारत में भी चिंता बढ़ गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन में सामने आए कोरोनावायरस के इस नए रूप को देखते हुए मानक संचालन प्रक्रिया (एसपीओ) जारी किया है।
इसके तहत 25 से आठ दिसंबर के बीच ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने पर इन्हें राज्य सरकार के आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। साथ ही नमूनों को जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजा जाएगा। इतना ही नहीं, अगर संक्रमित व्यक्ति में साधारण कोरोना वायरस पाया जाता है। तो उसे होम आइसोलेशन में भी रखा जा सकता है। एसओपी के अनुसार, अगर व्यक्ति में कोरोना का नया रूप पाया जाता है। तो उसे 14 दिन सरकारी आइसोलेशन में बिताने होंगे, जहां एक बार फिर उसकी कोरोना जांच की जाएगी।

बरेली: सीआईए पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

संदीप मिश्र  

बरेली। कई संगीन अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हथियारों के मुख्य सप्लायर गांव वैदवाला निवासी दारा सिंह उर्फ दिलदार व उसके साथी अमरजीत सिंह की निशानदेही पर सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीआईए की टीम ने बुधवार को बरेली में जाकर दबिश दी। वहां से हथियारों की सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना इस्तीयाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी: आयुष्मान योजना के डेढ़ करोड़ कार्ड बने

भोपाल। मध्य प्रदेश में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत सभी पात्र परिवार के हेल्थ कार्ड बनाने का अभियान जोरों पर है। राज्य में अब तक एक करोड़ 59 लाख से ज्यादा कार्ड बनाए जा चुके हैं। पिछले दिनों तो एक दिन में एक लाख 20 हजार कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आयुष्मान योजना में अप्रैल 2020 के पहले कुल एक करोड़ 41 लाख 36 हजार 700 कार्ड बनाये गये थे। अप्रैल के बाद कोरोना काल के कारण कुछ रफतार धीमी पड़ी और अप्रैल 2020 से अब तक 17 लाख 84 हजार 757 कार्ड बनाये गये हैं। इस तरह अब तक एक करोड़ 59 लाख 21 हजार से ज्यादा कार्ड बनाए जा चुके हैं। 22 दिसम्बर 2020 का दिन ऐसा रहा जब एक लाख 20 हजार परिवारों के आयुष्मान कार्ड जनरेट किये गये।

छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश का 21 को रायपुर का दौरा

सीएम भूपेश बघेल का 27 दिसम्बर को दौरा कार्यक्रम, देखे सूची 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 दिसम्बर को जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ एवं बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के सिमगा में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम बघेल रायपुर जिले के बिरगांव स्थित बुधवारी बाजार में 'छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसीवां-राज' राज अधिवेशन समारोह में भी शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 27 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पामगढ़ पहंचेंगे और गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 1 बजे पामगढ़ से रवाना होकर 1.45 बजे सिमगा पहुचेंगे और गुरू घासीदास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बिरगांव रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। श्री बघेल शाम 4 बजे बिरगांव में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसीवां राज-राज अधिवेशन समारोह में भी शामिल होने के बाद शाम 5.20 बजे रायपुर लौटेंगे।

राजस्थान: रिश्वत के आरोप में आईएएस गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार के आरोप में राजस्थान के बारां जिले के पूर्व जिला कलेक्टर इंदर सिंह राव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि एसीबी के महानिदेशक बी.एल. सोनी ने की। सोनी ने आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि एसीबी एडीजी दिनेश एम.एन. ने मामले की जांच शुरू की और गोविद सिंह द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर जाल बिछाया। यह व्यक्ति अपने पेट्रोल पंप की लीज का नवीनीकरन कराना चाहता था। मामले में 9 दिसंबर को कोटा की एक एसीबी टीम ने इंद्र सिंह राव के पीए महावीर प्रसाद नागर को 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...