गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

त्रासदी से बचने के लिए किसानों का आंदोलन

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश का किसान नए कृषि कानूनों की विरोध में भविष्य की त्रासदी से बचने के लिए आंदोलन कर उन्हें वापस लेने की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं और उनके इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा। इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें मध्य प्रदेश के किसानों के साथ एक अनुबंध की प्रति संलग्न की गई है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि ना हस्ताक्षर न मुहर, ऐसे ही हो रहा अनुबंध। मध्य प्रदेश के किसान बोले यही चलता रहा तो हम हो जाएंगे तबाह। कांग्रेस ने कहा है कि देश के दो करोड़ किसानों ने इन तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हस्ताक्षर वाले पत्र दिए है जिन्हें दो ट्रकों में लादकर केंद्र को सौंपा जाएगा। पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज राष्ट्रपति से भी मिलेगा।

भारत में कोरोना संक्रमण के 24,712 नए मामले

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,712 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,01,23,778 हो गई है और इनमें से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 96.93 लाख हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कारण 312 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,46,756 हो गई है। देश में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 96,93,173 हो गई है। यानी संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 95.75 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है।

कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ शंखनाद

ताली-थाली पीट कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ शंखनाद, अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बजाई ताली और थाली

कानपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली, घंटा, घड़ियाल, शंख बजाकर केंद्र की गूँगी बहरी सरकार को जगाने और किसानों के अन्दोलन को ताकत देने के लिये केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों एवं तीन काले बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध -प्रदर्शन किया। 
सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए यह बताने का प्रयास किया कि देश का अन्नदाता आंदोलन की राह पर है। लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को न दिखाई दे रहा न सुनाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कानपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता थाली, घंटा, शंख, पीपा पीट कर गूंगी बाहरी सरकार को जगाने का काम किया कांग्रेस के कार्यकर्ता हांथो में तिरंगा झंडा लेकर किसान के सम्मान में कांग्रेस मैदान में किसान विरोधी यह सरकार नही चलेगी नही चलेगी नही चलेगी के साथ जुलूस मेस्टन रोड चौक सराफा सुभाषचंद्र बोष प्रतिमा कोतवाली चौराहा होते हुए तिलक हाल में समाप्त हुआ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि किसान मजदूर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के अन्नदाता का आंदोलन न सुनाई पड़ रहा न दिखाई दे रहा ऐसी गूंगी बहरी सरकार को एक पल भी शासन सत्ता में रहने का अधिकार नहीं तथा कहा कि अगर किसान विरोधी बिल वापस न हुये तो कांग्रेस का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा सड़को पर संघर्ष करके काले कानून को वापस लेने के लिए विवश कर देगा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकरदत्त मिश्र, इक़बाल अहमद, के के तिवारी, लल्लन अवस्थी, विजय त्रिवेदी, संतोष पाठक, चंद्रमणि मिश्र, मोहम्मद रफीक, कल्लू, निर्मल गुप्ता, सुबोध बाजपेई, ज़फ़र शाकिर, सोनू सिंह, अमित मिश्रा, ज़फ़र अल लखनवी, संतोष गुप्ता, विजय चौरसिया, लालमन आज़ाद, संजय त्रिवेदी, सुरेश बख्शी, आदि शामिल थे।

किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य तय करें सरकार

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे सरकार

इटावा। पक्का ताल भरथना क्षेत्र में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा द्वारा कृषि विल लाकर भाजपा सरकार किसानों को कोपोरेट्स का बंधुआ मजदूर बनाना चाहती हैं। कृषि विल को लेकर भाजपा सरकार द्वारा भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। जबकि समाजवादी पार्टी की शुरू से मांग रही है। कि किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे सरकार और यही मांग किसानों की भी सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कड़ाके की सर्दी में किसान धरने पर बैठे हैं। वह जानते है। कि इस विल से किसान बंधुआ मजदूर बन जायेंगे। इस सरकार में खाद ,कीटनाशक दबाओ के दाम तथा बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं और जहां बिजली नही आती वहां भी बिजली का बिल जरूर आता है। जब किसान कृषि विल को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार द्वारा उन पर लाठीचार्ज और पानी बरसाया जा रहा और उनकी आवाज दबाई जा रही। समाजवादी पार्टी की सरकार के समय किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा था। अब आने वाले समय मे जनता ही निर्णय लेगी।

कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें

समस्त विकास एवं निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें-जीएस प्रियदर्शी

कासगंज। आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ नोडल अधिकारी जनपद कासगंज श्री जीएस प्रियदर्शी ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुएं कहा कि समस्त विकास एवं निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। इस वित्तीय वर्ष में अब ज्यादा समय शेष नहीं है। इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाये। आयुक्त नोडल अधिकारी श्री प्रियदर्शी ने बैठक में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव की व्यवस्था तथा कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि तहसील सहावर के आवासी भवनों निर्देशों के अनुरूप सुधार लाकर 15 दिन में हैण्डओवर करायें। निर्माणाधीन रोडवेज डिपो कार्यशाला, नवीन राजकीय हाईस्कूल जनपद न्यायालय में 06 कोर्ट रूम का निर्माण, पचलाना में वृह्द गौ संरक्षण केन्द्र, मोहनपुर में आईटीआई भवन निर्माण, सोरों ब्लाक में मल्टीपरपज सीड स्टोर, संयुक्त जिला चिकित्सालय में लिफ्ट, सोरों व भरगैन में आसरा योजना के तहत आवासों का निर्माण, अल्लीपुर बरबारा-सहसवान पुल, विकासभवन में नये सभागार का निर्माण, नवीन मण्डी स्थल पर आधुनिकीकरण का कार्य, मोहिनी में प्राथ0स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, राजकीय पाॅलीटेक्निक सोरों में महिला छात्रावास का निर्माण, ग्राम लख्मीपुर में आश्रम पद्यति विद्यालय, कासगंज की सीवरेज योजना, पुलिस लाइन में अनावासीय भवनों का निर्माण सहित सभी निर्माण कार्यों एवं सड़कों के निर्माण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित स्टेडियम में आधुनिक जिम बनवाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाये। नवनिर्मित फोनलेन सड़कों के बीच में डिवाइडर पर पौधे लगायें और उनका रखरखाव भी किया जाये। नोडल अधिकारी श्री प्रियदर्शी ने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान शीघ्रता से कराया जाये । अमृत योजना के तहत पार्कों का सौंदर्यकरण करायें तथा जलापूर्ति के लिये सड़कों को खोद कर न छोड़ दिया जाये। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में प्रगति न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये श्रमिकों का प्राथमिकता से बीमा कराने के निर्देश दिये। जिससे श्रमिकों को बीमे का समुचित लाभ मिल सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

चण्डी यज्ञ के साथ श्रीराम कथा की होगी शुरुआत

25 दिसंबर से श्री चण्डी यज्ञ के साथ श्रीराम कथा की होगी शुरुआत, 30 दिसंबर को होगी पूर्णाहुति

बहराइच। राजीचौराहा-बेहड़ा रोड पर पिपरिया के श्री चण्डी देवी मंदिर पर आगामी 25 दिसम्बर से श्री चण्डी यज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें देश-विदेश के साधु-सन्तों का जमावड़ा होगा। 25 दिसम्बर से प्रतिदिन सायंकालीन भजन-संध्या, श्रीराम कथा व श्री चण्डी यज्ञ की शुरुआत होगी। 25 से 30 दिसम्बर तक होने वाली यज्ञ में अयोध्या समेत कई धर्मनगरियों से साधु-संतों व कई धर्म संगठनों से जुड़े लोगों का जमघट होगा। आयोजक पं.मुकुंद राम मिश्र ने बताया कि बीते 25 वर्षों से निरंतर यह महायज्ञ होती चली आ रही है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिदिन भंडारा चलता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग दिनों में प्रदेश की नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी। कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर व मास्क की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। भंडारे का दिन तक हजारों की संख्या में संतो का जमावड़ा हो जाता है। लेकिन इस बार प्रतिदिन संतो की विदाई का कार्याक्रम रखा जाएगा। जिससे भीड़ न एकत्रित होने पाए।

मोबाइल ऐप से लोन लेने वालों को दी चेतावनी

डिजिटल और मोबाइल ऐप से लोन लेने वालों को आरबीआई ने दी चेतावनी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को अनाधिकृत तरीके से डिजिटल मंचों और मोबाइल ऐप के जरिए कर्ज की पेशकश करने वालों को लेकर सतर्क रहने को कहा है। आरबीआई ने बुधवार को कहा कि ऐसी रिपोर्ट है। कि लोग या फिर छोटे कारोबारी जल्दी और बिना किसी झंझट के कर्ज देने का वादा करने वाले अनाधिकृत डिजिटल मंचों और ऐप के झांसे में फंस रहे हैं।
आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में अत्यधिक ब्याज दर और पिछले दरवाजे से अतिरिक्त लागत मांगे जाने की भी बात कही गयी है। साथ ही वे वसूली के ऐसे कड़े तरीके अपना रहे हैं। जो स्वीकार्य नहीं किया जा सकता और कर्जदारों के मोबाइल फोन पर आंकड़ों तक पहुंच समझौते का दुरूपयोग कर रहे हैं।
आरबीआई ने कहा, लोगों को सलाह दी जाती है। कि वे इस प्रकार की भ्रामक गतिविधियों को लेकर सतर्क रहें तथा डिजिटल एवं मोबाइल ऐप के जरिए कर्ज की पेशकश करने वाली कंपनी-इकाई की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करें। केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों से केवाईसी (अपने ग्राहकों को जाने) की प्रति भी अज्ञात लोगों या अनाधिकृत ऐप पर साझा नहीं करने को कहा है। तथा इस प्रकार के ऐप ऐप से संबद्ध बैंक खाता सूचना के बारे में संबंधित कानूनी प्राधिकरण को जानकारी दे। इसके अलावा ऐसे ऐप, डिजिटल मंच के बारे में ‘ऑनलाइन शिकायत’एचटीटीपीएस एसीएचईटीझआरबीआई.ओआरजी.इन पर की जा सकती है।
वैध तरीके से कर्ज दने का काम बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) कर सकती हैं। जो आरबीआई के पासं पंजीकृत हों। साथ ही वे इकाइयां जो सांविधिक प्रावधानों के तहत राज्य सरकारों द्वारा नियमित हों कर्ज देने का काम कर सकती हैं। रिजर्व बैंक ने यह भी व्यवस्था दी है, कि बैंकों और एनबीएफसी की तरफ से डिजिटल कर्ज मंच का संचालन करने वालों को संबंधित वित्तीय संस्थानों का नाम ग्राहकों के समक्ष स्पष्ट तौर पर रखना होगा। पंजीकृत एनबीएफसी के नाम और पते आरबीआई की वेबससाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं।

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसि...