बुधवार, 23 दिसंबर 2020

भारतीय कप्तान बेदी ने डीडीसीए से दिया इस्तीफा

बेदी ने डीडीसीए से दिया इस्तीफा, स्टैंड से अपना नाम हटाने को कहा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अपनी खरी बातों और बगावती तेवरों के लिए प्रसिद्ध पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली को पत्र लिखकर राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम से दर्शक स्टैंड से उनका नाम हटाने की अपील की है। और साथ ही उन्होंने डीडीसीए की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बेदी ने जेटली को पत्र लिखकर यह मांग की है। यह पत्र उस वक्त लिखा गया है। जब डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरुण जेटली की प्रतिमा स्टेडियम में लगाने का फैसला किया गया है। 2017 में ही अरुण जेटली स्टेडियम का एक स्टैंड पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर बेदी के नाम पर रखा गया था। लेकिन उनके इस पत्र के बाद से एक बार फिर डीडीसीए का अंदरूनी विवाद सामने आ गया है।
बेदी ने पत्र में लिखा मैं इस पत्र को भारी मन से लिख रहा हूं। हालांकि मैं जनता हूं कि किसी दिवंगत व्यक्ति में कुछ भी कहना अच्छा नहीं होता है। मुझे उम्मीद है। कि आपको पता है कि मेरे दिवंगत अरुण जेटली से निजी संबंध किस प्रकार के थे। और हमारे बीच मतभेद रहते थे। हमारी जान पहचान क्रिकेटर के रुप में नहीं हुई थी। लेकिन वह डीडीसीए के अध्यक्ष थे। मुझे याद है। जब उनके आवास पर बैठक के दौरान वह अप्रिय भाषा का उपयोग कर रहे एक व्यक्ति वहां से बाहर निकालने में असमर्थ दिखाई दे रहे थे। तब मैं बीच में ही उस बैठक से चला गया था।
उन्होंने लिखा मैं आने वाली पीढ़ी के लिए लड़ाई लड़ने आगे नहीं आया हूं लेकिन मुझे यह भी सिखाया गया है। कि अगर मैं एक दृष्टिकोण लेने में दृढ़ता से विश्वास करता हूं तो मुझे इसके साथ रहना चाहिए। डीडीसीए में चल रहा भाई-भतीजावाद एक दिन काफी गलत साबित होगा। आप उन सभी निर्णयों के लिए भी दोषी पाए जाते हैं। और उनसे भाग नहीं सकते हैं। तथा आप अपनी अनुपस्थिति का बहाना भी नहीं दे सकते। मैं अब आपके नेतृत्व में देख रहा हूं कि डीडीसीए में चापलूसी संस्कृति का दौर जारी है।
पूर्व भारतीय कप्तान बेदी ने लिखा जब फिरोजशाह कोटला का नाम स्वर्गीय अरुण जेटली के नाम पर रखा गया तब मुझे उम्मीद थी। कि यह एक अच्छे कार्य के लिए किया जा रहा है। लेकिन मैं कितना गलत था। अब जब अरुण जेटली की प्रतिमा स्थापित होने जा रही है। तो मैं इससे कतई सहमत नहीं हूं। डीडीसीए ने मेरे धैर्य की खूब परीक्षा ली है। और मुझे इस कठोर कार्रवाई के लिए मजबूर किया है। मैं आपसे अपील करता हूं कि स्टैंड से मेरे नाम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए। इसके अलावा मैं डीडीसीए की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देता हूं।
उन्होंने कहा मैंने यह निर्णय पर्याप्त विचार-विमर्श के साथ लिया है। मुझे उस सम्मान की अवहेलना करने का खतरा नहीं है। जो मुझे दिया गया था। मैं न्यायमूर्ति सेन और डॉ एनडी पुरी, डॉ रवि चतुर्वेदी, विजय लोकपल्ली और नीरु भाटिया की समिति का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर और मोहिंदर अमरनाथ पर भरोसा जताया।
बेदी ने लिखा आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो पाएंगे कि अरुण जेटली का डीडीसीए के अध्यक्ष के रुप में कार्यकाल भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था। एक वकील होने के नाते आपको पता ही होगा कि बड़े पैमाने पर फंड की हेराफेरी का मामला अदालत में चल रहा है। अरुण जेटली एक योग्य राजनीतिज्ञ थे। इसलिए क्रिकेट स्टेडियम को नहीं संसद को उन्हें याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा अरुण जेटली एक अच्छे क्रिकेट प्रशंसक हो सकते हैं। लेकिन क्रिकेट प्रशासक के रुप में उनकी स्थिति संदिग्ध रही। मेरे इस कथन को बयानबाज़ी के रुप में नहीं देखा जाए बल्कि यह मूल्यांकन है।

पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज, रोकना बड़ी चुनौती

पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज, उसे रोकना बड़ी चुनौती लियोन

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे लेकिन स्पिनर नाथन लियोन का कहना है, कि इस ‘विश्व स्तरीय बल्लेबाज को बाकी मैचों में रोक पाना कड़ी चुनौती होगा। लियोन ने कहा कि पुजारा के लिये उनकी टीम ने विशेष रणनीति बनाई है। दूसरा टेस्ट शनिवार से मेलबर्न में शुरू होगा। लियोन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कह मैं राज का खुलासा नहीं कर सकता। लेकिन पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज है। और बाकी मैचों में उसके बल्ले पर अंकुश लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा हमने श्रृंखला शुरू होने से पहले ही उसके बारे में काफी बात की। एडीलेड में रणनीति कारगर साबित होते देखना अच्छा लगा लेकिन आगे कुछ नया करना होगा। उन्होंने कहा उसके मैदान पर उतरने के बाद हम उन योजनाओं पर अमल करेंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने खुद को आजमाना हमेशा रोचक होता है और पुजारा उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है। लियोन ने एडीलेड टेस्ट में पुजारा को 43 के स्कोर पर आउट किया। आस्ट्रेलिया ने वह मैच आठ विकेट से जीता। इस अनुभवी स्पिनर ने यह भी कहा कि कप्तान विराट कोहली के स्वदेश लौटने के बावजूद भारतीय टीम में उनकी जगह लेने के लिये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लियोन ने कहा अजिंक्य रहाणे और पुजारा हैं। इनके अलावा केएल राहुल, मयंक अग्रवाल भी शानदार खिलाड़ी हैं। विराट की जगह लेने के लिये उनके पास काफी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा हमारे लिये यह फिर काफी चुनौतीपूर्ण होगा और हमें तैयारी पुख्ता रखनी होगी। भारतीय टीम के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। जो दूसरे टेस्ट में मजबूती से वापसी करेंगे। हम यह सोचकर नहीं उतर सकते कि उन्हें फिर 50 रन पर आउट कर देंगे।

मेस्सी ने रचा इतिहास, पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया

मेस्सी ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिया पेले का रिकॉर्ड

बार्सीलोना। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने बार्सीलोना के लिये 644वां गोल करके एक क्लब के लिये सर्वाधिक गोल करने का पेले का रिकार्ड तोड़ दिया। जबकि एटलेटिको मैड्रिड ने रीयाल सोशिदाद को हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में बढत बनाये रखी। मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सीलोना ने शनिवार को वाल्लाडोलिड को 3.0 से मात दी। यह बार्सीलोना के लिये उनका 644वां गोल था। पेले ने सांतोस के लिये 1957 से 1974 के बीच 643 गोल किये थे। एटलेटिको ने सोशिदाद को हराकर दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढत बना ली। बार्सीलोना आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

मुक्केबाजों का चुनाव इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो: एचसी

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, भारतीय मुक्केबाजी के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो सकते
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है, कि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो सकते हैं। इस संबंध में महासंघ को आठ जनवरी 2021 तक चुनाव का निश्चित कार्यक्रम भी तैयार करने का निर्देश दिया। हाहा न्यायमूर्ति जयंत नाथ ने उत्तर प्रदेश अमैच्योर मुक्केबाजी संघ की याचिका पर 18 दिसंबर को यह निर्देश दिया। प्रदेश संघ ने बीएफआई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार या 31 दिसंबर से पहले कभी भी चुनाव संपन्न कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। अदालत ने केंद्र और बीएफआई को नोटिस भेजकर इस मामले पर उनका पक्ष भी जानना चाहा है। अदालत ने यह भी कहा कि बीएफआई 24 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आम सभा की आपात बैठक बुलाने को तैयार है। जिसमें कार्यकारी परिषद के सदस्यों का कार्यकाल तीन से छह महीने के लिये बढाया जायेगा। लेकिन साथ ही यह दावा भी कर रहा है। कि इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म के जरिये चुनाव कराना संभव नहीं है। अदालत ने कहा कई संघ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही चुनाव करा रहे हैं। अदालत ने यह भी कहा कि 24 दिसंबर को होने वाली बैठक में लिया गया कोई भी फैसला उसके अगले आदेश पर निर्भर करेगा। मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी 2021 को होगी। बीएफआई महासचिव के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के कारण चुनाव स्थगित करने की कोई जरूरत नहीं है। बीएफआई अध्यक्ष ने महामारी का हवाला देकर चुनाव स्थगित करने की सूचना दी थी। जिसके बाद संघ ने अदालत की शरण ली। प्रदेश संघ ने यह भी आरोप लगाया कि अध्यक्ष पद के लिये किसी के नामांकन भरने के कारण चुनाव स्थगित किया गया है।

आंदोलन को हल्के में ना लें सरकार, आग से ना खेले

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर बैठे किसानों ने कहा है, कि केंद्र सरकार सरकार आग से ना खेलें और आंदोलन को हल्के में ना लें। संयुक्त किसान मोर्चा का प्रेस कांफ्रेस कहा कि वो सरकार की ओर से मिले बातचीत के न्योते को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर कोई बातचीत संभव नहीं है। किसान संगठन इससे पहले भी मोदी सरकार के प्रस्तावों को खारिज कर चुके हैं। किसानों का कहना है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों में संशोधन नहीं, रद्द करे। किसान नेताओं ने कहा कि हम तीनों कानून को रद्द करने के नीचे हम तैयार नहीं है। सरकार इस तरह के प्रस्ताव भेजकर सिर्फ साजिश रच रही है। इसे हम पहले भी खारिज कर चुके है। किसान सिर्फ अन्न पैदा नहीं करता है। उनके बेटे देश की सीमा पर सुरक्षा घेरा बनाते है। सीमा पर तैनात बेटों का भी मनोबल गिर रहा है। उनके मां-बाप सड़कों पर है। हम सरकार को चेतावनी देते है कि वह आग से ना खेलें। किसान जो कि सड़कों पर आया है, उसे सम्मान पूर्वक मान ले।

जम्मू-कश्मीर चुनाव में भाजपा ने दिखाया दमखम

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में मतगणना का काम अब लगभग खत्म हो गया है। इस चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार अपना दमखम दिखाया है। हालांकि गुपकार गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है। लेकिन अब तक 74 सीटें जीतकर भाजपा यहां पर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अब तक 280 सीटों पर हुए चुनाव में 276 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। गुपकार गठबंधन की बड़ी पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस को 67, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 27 और कांग्रेस ने 26 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। गठबंधन के इस प्रदर्शन पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती खासी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘शांति और निष्पक्ष तरीके से पूरे हुए चुनाव लोकतंत्र की जीत है। लेकिन जमीनी हकीकत सामान्य से कहीं दूर थी। जिसके खिलाफ गुपकार गठबंधन ने चुनाव लड़ा था।

दर्शन के लिए बंगाल से अयोध्या पहुंचा भक्त

उमय सिंह साहू
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का विशाल मंदिर बनने जा रहा है। राम मंदिर के लिए रामभक्तों में गजब का उत्साह है। देश के कोने-कोने में बसे रामभक्त राम मंदिर बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अयोध्या से 800 किमी दूर पश्चिम बंगाल से भगवान राम का भक्त यहां पहुंचा। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की सरकार बनाने की मंशा के लिए साइकिल से इतना लंबा सफर तय कर यहां पहुंचा था। रामभक्त ने रामलला का दर्शन पूजन किया और पश्चिम बंगाल से लाई मिट्टी को रामलला के दरबार में भेंट किया।

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...