बुधवार, 23 दिसंबर 2020

अमोनिया गैस हुई लीक, 2 की मौत 15 गंभीर

इफको प्लांट में अमोनिया गैस हुई लीक, 2 अधिकारियों की मौत 15 कमर्चारियों की तबियत विगड़ी, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। फूलपुर इफको प्लांट में बीती रात बड़ा हादसा हुआ है। अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों वीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई। गैस रिसाव की चपेट में आने से इफको में तैनात 15 कर्मचारियों की तबीयत खराब है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की आशंका है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात 11 बजे फूलपुर इफको के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ।
वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभयनंदन पहुंचे, जो भी झुलस गए। इन दोनों अफसरों को मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकाला।
हालांकि, इस दौरान अमोनिया गैस का रिसाव पूरी यूनिट में हो चुका था। और वहां मौजूद 15 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके थे। जिसमें से कुछ लोग बेहोश हो गए. मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया। बताया जा रहा है। कि अमोनिया की चपेट में आने से बीमार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव, आरआर विश्कर्मा, राकेश समेत कई कर्मचारियों को इफको में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इफको के अधिकारी बीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ रामसागर, एसडीएम युवराज सिंह और इफको के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद समेत कई अफसर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

50 घंटे से आयकर की जांच जारी, बढाए अधिकारी

मुरादाबाद 50 घंटे से आयकर की जांच जारी, अधिकारी बढ़ाए गए
मुरादाबाद। हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स में चल रही आयकर विभाग की पड़ताल 50 घंटे से जारी है। सोना, चांदी व नगदी की लगातार गिनती चल रही है। जांच कार्रवाई में अधिकारी बढ़ाए गए हैं। जो अधिकारी शामिल किए गए हैं। वे मुरादाबाद के अधिकारी बताए जा रहे हैं। 25 अधिकारी की निगरानी में यह पूरी जांच चल रही है।लखनऊ आयकर इन्वेस्टिगेशन महानिदेशक के निर्देश पर मुरादाबाद के अलावा कानपुर, रामपुर व बरेली के अधिकारियों ने सोमवार को कांठ रोड स्थित इस नामचीन ज्वेलर्स की शोरूम पर रेड मारी थी। उसके बाद से तीन दिन से लगातार जांच चल रही है। शुरू में एक दर्जन अफसर कार्रवाई में जुटे थे। टीडीआई सिटी कोठी व गागन वाली मैनाठेर पर भी छापा मारा गया था।
मालिक रचित प्रकाश अग्रवाल व बेटे शोरित और चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। नगदी, सोना, चांदी की जांच कर उसकी काउंटिंग व तौल की गई। यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। अभी टीम की कार्रवाई खत्म नहीं हुई है। बुधवार रात भी इसे जारी रखने की बात कही जा रही है। तब तक गार्ड व बाकी कर्मचारियों को आयकर टीम ने अपनी निगरानी में रखा है।

बेकाबू ट्रक ने ट्राली को मारी टक्कर, 2 की मौत

बरेली तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत
बरेली। बुधवार की सुबह बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। नवदिया झाधे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे में मजदूरों की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों ने बताया कि मजदूर बरेली के हजियापुर से ईंट उतार कर वापस लौट रहे थे।

पशुपालन विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका

पशुपालन विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका 1250 पदों पर होगी भर्ती, 10वी पास कर सकते है। आवेदन, जल्दी करे
 संदीप मिश्र  
 लखनऊ। यूपी पशुपालन विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यहां 1250 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग ने 1250 पदों पर भर्ती को लेकर युवाओं से आवेदन मांगे हैं।
योग्यता : यूपी पशुपालन विभाग के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा।  आपको बता दें की अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु में छूट की जानकारी के लिए आप नोटिस देखें।

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, व्यवस्था हुई प्रभावित

बिहार के जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए, स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित
अविनाश श्रीवास्तव   
पटना। बिहार के जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुई है। पटना चिकित्सा महाविद्यालय (पीएमसीएच) के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 में ही राज्य सरकार ने हड़ताल के बाद भरोसा दिया था। कि प्रत्येक तीन वर्ष पर स्टाइपेंड की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी लेकिन वर्ष 2020 समाप्त होने को है। और अब तक स्टाइपेंड की राशि नहीं बढ़ाई गई है।
उन्होंने बताया कि सरकार के इस रुख के विरोध में पीएमसीएच, नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) समेत राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालय के जूनियर डॉक्टर बुधवार सुबह सात बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल की जानकारी डॉक्टरों ने अस्पताल के प्राचार्य के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी पत्र लिखकर दे दी है। जेडीए की हड़ताल को रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। और मांगों को जायज बताया है।
जूनियर डॉक्टर ने चेतावनी दी है। कि जब तक स्टाइपेंड की राशि बढ़ाए जाने को लेकर सरकार की ओर से लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पतालों में सुबह से ही ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं ठप हो गई है। हालांकि कोविड ड्यूटी जारी है। हड़ताल की वजह से मरीजों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने भरोसा दिया है। कि सीनियर डॉक्टर ओपीडी चलाएंगे लेकिन मरीजों के लिए इलाज करवाना फिर भी आसान नहीं होगा।

2021 में बिहार रचाएंगे आलिया और रणबीर

आलिया भट्ट ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कब बनेंगी दुल्हन
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है। कि वह शादी के लिए अभी तैयार नहीं हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर अफवाहें पिछले काफी समय से चल रही हैं। साथ ही उनके प्रशसंक भी उनकी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। काफी समय से यह खबरें आ रही थीं। कि रणबीर और आलिया इस साल शादी कर सकते हैं। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्होंने शादी को कैंसिल कर अगले साल यानी 2021 में करने का फैसला लिया है। आलिया ने अपनी शादी की अटकलों पर विराम लगा दिया है।आलिया से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं अभी शादी के लिए तैयार नहीं हूं। उन्होंने कहा कि वह परेशान हैं। कि सब उनसे यही सवाल करते हैं। कि मैं शादी कब करूंगी हर कोई मुझसे ये क्यों पूछ रहा है। कि मैं कब शादी करने वाली हूं। आप जानते हैं। कि मैं अभी केवल 25 साल की हूं और मुझे लगता है। कि अभी शादी करना काफी जल्दी होगा।
आलिया और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएगें। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ब्रह्मास्त्र के अलावा आलिया फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी में भी नजर आएंगी।

कराची: कारखाने में विस्फोट, 8 की मौत 16 घायल

फैक्ट्री में विस्फोट से आठ की मौत, 16 घायल
कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में एक कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। द जियो न्यूज ने उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) मोइनुद्दीन के हवाले से बताया कि यह घटना मंगलवार को कराची में बर्फ और कोल्ड स्ट्रोरेज फैक्ट्री में हुई।
मोइनुद्दीन के अनुसार विस्फोट से इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और फैक्ट्री के आसपास भी नुकसान हुआ है। जियो के अनुसार अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। फैक्ट्री के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान चल जा रहा है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...