कंट्रोल रूम से चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, पुलिस कार्मिक विभाग एवं जिला प्रशासन, विद्युत निगम, नगर निगम, खाद्य एवं रसद, आपदा एवं राहत, जनसंपर्क एवं सूचना प्रोद्योगिकी, अग्नि शमन, आपातकालीन सेवाएं, सोशल वेलफेयर विभाग, कृषि विभाग, प्रदूषण, सूचना विभाग, मेडिकल स्टोर, चिकित्सा उपकरण इकाइयां, आवश्यक वस्तु एवं खाद्य सामग्री, रेलवे, परिवहन, उद्योग, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, जल निगम आदि विभाग जोड़े जाएंगे।
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि अब से जिले में किसी भी विभाग की शिकायत के लिए एक कंट्रोल रूम होगा। इससे लोगों को तो लाभ मिलेगी है साथ ही विभागों को भी परेशानी नहीं होगी। जल्द ही एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे।