रविवार, 20 दिसंबर 2020

आंदोलन: जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि

राहुल ने किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजली
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले आंदोलनकारी किसानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। राहुल गांधी ने कहा किसानों का संघर्ष और बलिदान अवश्य रंग लाएगा किसान भाइयों-बहनों को नमन और श्रद्धांजलि। उन्होंने किसान संघर्ष समिति के अखिल भारतीय मोर्चा द्वरा तैयात एक पोस्टर भी पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है। "किसान आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले किसानों को श्रद्धांजलि। इसके साथ ही शहीद हुए उन्हाेंने किसानों की फोटो भी पोस्ट किए।

पूर्व सीएम की कुर्की, आलोचनाओं का बाजार गर्म

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला मामले में नेशनल कांफ्रेंस पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की संपत्ति कुर्क किये जाने को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एनसी के उपाध्यक्ष एवं डॉ अब्दुल्ला के पुत्र उमर अब्दुल्ला ने ईडी के निर्णय की निंदा करते हुए कहा, उनके पिता को ईडी की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस अथवा दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए तथा संपत्ति की कुर्की संबंधी जानकारी मीडिया के जरिए मिली। वह स्वयं पर लगे बेबुनियाद आरोपों के खिलाफ अदालत में मुकदमा लड़ेंगे।

(पीडीपी) प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा,डॉ अब्दुल्ला की संपत्तियों को कुर्क करना राजनीति बदले की कार्रवाई है। ईडी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग करना भारतीय जनता पार्टी की हताशा को जाहिर करता है। (माकपा) नेता मोहम्मद युसूफ तरिगामी ने कहा कि डॉ अब्दुल्ला की संपत्ति को कुर्क किया जाना केंद्र सरकार की अपने खिलाफ देश भर में असंतोष और असहमति को दमित करने की प्रचलित राजनीति का हिस्सा है। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब हाल में जिला विकास परिषदों के चुनाव संपन्न हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को मीडिया में रिपोर्ट आयी थी कि ईडी ने जेकेसीए में कथित वित्तीय अनियमितताएं और इससे जुड़े धन शोधन मामले में कार्रवाई करते हुए डॉ अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है।

'राम' मंदिर निर्माण में सरकार का धेला नहीं लगेगा

संतलाल मौर्य  

अयोध्या। लगभग पांच सौ साल के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम की जन्मसथली में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर में किसी भी सरकार का एक पैसा भी नहीं लगेगा।मंदिर के लिये जनता से धन संग्रह का अभियान मकर संक्रांति 14 जनवरी से शुरू किया जायेगा जो माघ पूर्णिमा 27 फरवरी तक चलेगा। जनता ने सहयोग राशि लेने के लिये चार लाख से अधिक स्वंयसेवक 12 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगे। सभी परिवारों से उनकी इच्छा के अनुसार सहयोग राश ली जायेगी।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्री राम का मंदिर पूरी तरह से जनता के सहयोग से बनेगा। काम शुरू होने के तीन साल में मंदिर के शिखर पर पताका फहराने लगेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिये अबतक 80 करोड़ रूपये आ चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निजी खाते से 11 लाख रूपये का चेक दिया है। इसके अलावा पटना हनुमान मंदिर से दो करोड़ रूपये तथा शिवसेना मुमबई की ओर से एक करोड़ रूपये का चेक मिला है। देश के उद्योगपति अपने व्यक्तिगत खाते से सहयोग राशि दे सकते हैं।

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों ठगी: गिरफ्तार

थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पैसे लेकर बेरोजगारों से ठगी करने वाला शातिर जालसाज मय 02 साथियों के साथ गिरफ्तार
 विजय भाटी  

गौतमबुध नगर। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र अन्तर्गत मोरना बस स्टैण्ड के पास से भोले भाले बेरोजगार लोगो से धोखाधड़ी कर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने वाला शातिर जालसाज अभियुक्त डॉ0 बृजेश कुमार वर्मा गिरफ्तार तथा कब्जे से 41,500 रूपये तथा निशानदेही पर दस्तावेज, मोबाइल फोन, डेस्कटॉप कम्प्यूटर आदि बरामद तथा उसके दो अन्य साथी महेश पटेल पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम परम थाना मिलक जनपद रामपुर वर्तमान निवासी डायट कैम्पस दनकौर ग्रेटर नोएडा, अभियुक्त राजवीर उर्फ राजू पुत्र कालीचरण निवासी हसनपुर जागीर थाना दनकौर ग्रेटर नोएडा भी गिरफ्तार हुये हैं।

विवरण - अभियुक्त डॉ0 बृजेश कुमार वर्मा एक शातिर जालसाज है। अभियुक्त पूर्व मे जनपद रायबरेली के ऊँचाहार में चश्मे की दुकान चलाता था तथा वर्ष 1995 मे प्रधानी का चुनाव इसके द्वारा लड़ा गया था । अभियुक्त वर्ष 2019 में आर.पी.आई.(रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया) के टिकट पर मछलीशहर जौनपुर उत्तर प्रदेश से लोकसभा का चुनाव लड़ा था । अभियुक्त द्वारा इस चुनाव मे बेरोजगार लोगो से धोखाधड़ी कर उनकी गाढ़ी कमाई से ठगे गये करीब 25 से 30 लाख रूपये खर्च किये गये थे । अभियुक्त बी.एस.सी. पास है तथा इसके द्वारा डी.ओ.टी. (डिप्लोमा ऑफ ऑप्थोमेट्रीक्स) भी किया गया है ।
अभियुक्त द्वारा वर्ष 2007 में एक एन.जी.ओ. एस.एस.एस. संस्थान (शिल्पी स्वयं सेवा संस्थान) लखनऊ उत्तर प्रदेश (Reg. by U.P. Government- 85/65/2008) रजिस्टर्ड कराया गया । इस जालसाज ने बेरोजगार महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने के नाम पर नोएडा के ग्राम चौड़ा रघुनाथपुर सेक्टर 22 में एक प्रशिक्षण केन्द्र माह अक्टूबर 2020 में खोला गया जिसमे वह प्रशिक्षुओं को एक सप्ताह का सर्टिफिकेट बिना कोर्स कराये कोर्स कराने के नाम पर देता था तथा जाली नियुक्ति पत्र जनपद के विभिन्न पूर्व माध्यमिक विधालयों मे काम करने के लिये देता था । प्रशिक्षण केन्द्र से जुड़े करीब 100 से अधिक महिला/पुरूषों से अब तक यह अभियुक्त कई लाख रूपये सिक्योरिटी मनी के रूप मे ले चुका है । अभियुक्त इन्हे जिला समन्वयक, सलाहकार, ब्लाक समन्वयक, तहसील समन्वयक, जाँच अधिकारी, रिपोर्ट अधिकारी, ब्यूटीशियन प्रशिक्षिका, सिलाई/कढ़ाई प्रशिक्षिका आदि तरह – तरह के विभिन्न पदों पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त करता था तथा सभी से दस हजार से पचास हजार रूपये तक की सिक्योरिटी मनी जमा कराता था । अभियुक्त द्वारा जनपद के बीएसए को अपने एन.जी.ओ. का पत्र भेजा जाता था कि उसकी संस्था एस.एस.एस. संस्थान जिले के दनकौर, बिसरख, दादरी , नोयडा के 10-10 पूर्व माध्यमिक विधालयों मे अध्ययनरत छात्राओं को सिलाई/कढ़ाई आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण अपनी योग्य प्रशिक्षिकाओं से देना चाहती है इसके आधार पर बीएसए गौतमबुद्धनगर द्वारा इस संस्था को नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु अनुमति प्रदान की गई थी । जिसकी आड़ मे अभियुक्त द्वारा बेरोजगार महिलाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर तथा सभी से दस हजार से पचास हजार रूपये तक की सिक्योरिटी मनी जमा करायी गई । अभियुक्त द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर के अतिरिक्त मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद आदि जनपदों मे अपने इसी प्रकार के कार्यालय खोले गये जिनमें इसी प्रकार के कार्य संचालित किए जाते हैं जिनमे इसके द्वारा जिला समन्वयक अधिकारी नियुक्त किये गये इसके द्वारा एक ब्लाक मे 10 स्कूलों मे ब्लाक समन्वयकों को 10 केन्द्र बनाने हेतु कहा गया और यह भी कहा गया जब 10 केन्द्र पूर्ण होगे तभी मानदेय जारी होगा एक ब्लाक मे दो ब्लाक समन्वयक होगें जिस जिले मे पाँच ब्लाक है उसमें एक जिला समन्वयक होगा तथा तीन ब्लाक मे एक सलाहकार होगा ब्लाक समन्वयक की नियुक्ति जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार की सलाह पर होगी तथा पाँच ब्लाक पर एक ऑफिस होगा उन तक इसकी योजनाओं का प्रचार करने तथा जो जुड़ना चाहते हो उन्हे अपने ऑफिस बुलाये जाने हेतु इसके द्वारा निर्देशित किया जाता था । अभियुक्त द्वारा अपनी संस्था का पत्र स्कूलों मे भेजा जाता था कि इसकी संस्था स्कूलो के खेल के मैदान, पंखे, लाईट, सिलाई, कढ़ाई आदि का काम नि:शुल्क करायेगी । इसके द्वारा जनपद मथुरा तथा अन्य जनपदों में भी इसी प्रकार के फर्जी केन्द्र खोले जाने वाले थे , इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा दिल्ली तथा हरियाणा के फरीदाबाद मे केन्द्र खोले जाने तथा उनके विधालयो मे प्रशिक्षिकाओं द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने हेतु अप्लाई किया गया था किन्तु दिल्ली तथा फरीदाबाद मे कोविड-19 की बजह से इस शातिर जालसाज को अनुमति नही प्राप्त हुई ।
अभियुक्त द्वारा अपना नाम बदल बदल कर वर्ष 2011 मे जनपद मैनपुरी मे बृजेश सिंह उर्फ बृजेश गौतम के नाम से इसी प्रकार की जालसाजी की गई थी तथा वर्ष 2013 मे जनपद फतेहपुर में बृजेश कुशवाहा के नाम से धोखाधड़ी की गई थी जिसमें इसके विरुद्ध कोतवाली थाना में इसी प्रकार की जालसाजी का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें डॉ0 बृजेश कुमार वर्मा जेल भी गया था । अभियुक्त डॉ0 बृजेश कुमार वर्मा के अन्य राज्यों / जनपदो से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त की नाबार्ड द्वारा सहायतित महिला प्रशिक्षण की रकम हड़पने के उपरान्त भविष्य की यह योजना थी कि नाबार्ड द्वारा सहायतित हाट बाजार जिसमें 5 ग्राम सभा मे एक हाट बाजार खोला जाना, किसान क्लब जिसमें 10 किसानों का एक समूह होना तथा स्वयं सहायता समूह जिसमें 10 महिलाओं का एक समूह बनाया जाना था जिसमे नाबार्ड से प्राप्त होने वाली रकम को भी अभियुक्त द्वारा हड़पने की योजना थी । अभियुक्त द्वारा ग्राम चौड़ा रघुनाथपुर सेक्टर 22 में अपनी संस्था का जो कार्यालय तथा एक प्रशिक्षण केन्द्र नाबार्ड से प्राप्त होने बाली रकम हड़पने के लिये बनाया गया था उसका भौतिक निरीक्षण भी नाबार्ड के अधिकारियों को अभियुक्त द्वारा कराया गया था । अभियुक्त डॉ0 बृजेश कुमार वर्मा द्वारा अब तक हुई जानकारी की संख्या करीब 62 लोगो के अतिरिक्त काफी बड़ी संख्या मे अन्य लोगो से भी इसी प्रकार की जालसाजी किये जाने की सम्भावना है तथा इसके साथ अन्य लोगो के भी शामिल होने की सम्भावना है जिनकी जाँच की जा रही है ।
अभियुक्त की इस एस.एस.एस. संस्था को नाबार्ड (NABARD) से इस हेतु करीब 25 लाख रूपये तथा समाज कल्याण विभाग से भी काफी भारी अनुदान माह जनवरी मे प्राप्त होने वाला था कि अभियुक्त का भांडा फूट गया और फर्जीवाड़ा उजागर हो गया और यह जालसाज पकड़ा गया तथा भारत सरकार / उत्तर प्रदेश सरकार से इसकी संस्था को प्राप्त होने वाले करोड़ो रूपये बच गये ।

अभियुक्तों का विवरण-

1.अभियुक्त डॉ0 बृजेश कुमार वर्मा पुत्र रामदयाल मूल निवासी ग्राम ताजुद्दीनपुर थाना मानिकपुर कुण्डा प्रतापगढ़ वर्तमान निवासी फ्लैट नं0 405 टॉवर नं0 21 अमन सोसाइटी सेक्टर 150 ग्रेटर नोएडा तथा गली नं0 2 संजय पार्क के पास शकरपुर लक्ष्मीनगर दिल्ली
2.अभियुक्त महेश पटेल पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम परम थाना मिलक जनपद रामपुर वर्तमान निवासी डायट कैम्पस दनकौर ग्रेटर नोएडा
3.अभियुक्त राजवीर उर्फ राजू पुत्र कालीचरण निवासी हसनपुर जागीर थाना दनकौर ग्रेटर नोएडा

यूपी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लिया फैसला

संदीप मिश्र  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में अब बीजेपी से किसी भी सांसद विधायक या मंत्री के परिवार का कोई व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकेगा. मुख्यमंत्री आवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकार और संगठन के बीच यह तय हुआ और सभी मंत्रियों (वह चाहे कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री हो या फिर स्वतंत्र प्रभार) को सीधे तौर पर यह कहा गया है। कि अपने क्षेत्र में किसी के घर-परिवार का कोई सदस्य पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगा न ही उसे टिकट दिया जाएगा
परिवारवाद को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगठन के साथ मिलकर यह फैसला किया है। बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रभारी राधामोहन सहित सरकार के सभी मंत्री मौजूद थे। जिनमें सभी को कहा गया है। कि पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाया जाएगा।
परिवारवाद को नहीं दिया जाएगा बढ़ावामंत्रियों-सांसदों और विधायकों के परिवार के लोग टिकट की मांग नहीं करेंगे। दरअसल, सपा-बसपा पर हमेशा यह आरोप लगता रहा है। कि वह परिवारवाद की राजनीति करते हैं। जिसे बीजेपी समाप्त करने जा रही है। और इसीलिए पार्टी ने अपने सभी नेताओं को साफ संदेश देते हुए कहा कि परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा इसीलिए किसी भी विधायक-सांसद व मंत्री के घर के व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा
ये होगी योग्यता
सूत्रों के मुताबिक, पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी तय की जाएगी. ग्राम पंचायत चुनाव में महिला और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8वीं पास होगी, जबकि 12वीं पास उम्मीदवार ही जिला पंचायत सदस्य का चुना लड़ सकेंगे। जिला पंचायत के लिए महिला, आरक्षित वर्ग और क्षेत्र पंचायत के लिए न्यूनतम 10वीं पास होने पर सरकार में सहमति भी बन चुकी है। इसे लेकर पंचायती राज एक्ट में संशोधन के लिए बहुत जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, विधानसभा के अगले सत्र में पेश पंचायतीराज संशोधन कानून से संबंधित विधेयक पेश हो सकता है। 
अप्रैल 2021 में होना चुनाव
गौरतलब है। कि अप्रैल 2021 में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां पूरी होने से पहले ही नया कानून लागू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। कोरोना महामारी के चलते यूपी में तय समय पर पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी नही हुई हैं। लिहाजा इसे आगे बढ़ा दिया गया है। पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 में प्रस्तावित थे।

सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट दर्ज

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सोने की कीमत में एकबार फिर गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को सराफा बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला। सोना का भाव 300 रुपये प्रति दस ग्राम तक नीचे आया जबकि चांदी का भाव 100 रुपये और मजबूत हो गया। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में मजबूत का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी देखी जा रही है।
शुक्रवार को सोने की कीमत में 21 रुपये की तेजी दर्ज की गई। जिसके बाद अब सोना 49,644 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं 259 रुपये की गिरावट के साथ चांदी 66,784 रुपये प्रति किलो रह गया। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 194 रुपये की तेजी के साथ सोना 49,455 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।
जबकि 1,184 रुपये की तेजी के साथ चांदी 66,969 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी। वहीं बुधवार को सोना 49,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। और चांदी 65,785 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
जानकारों के मुताबिक सोने की कीमत में मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। भारतीय सर्राफा बाजार जानकारों का कहना है। कि अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के साथ-साथ कमजोर डॉलर की वजह से फिलहाल सोने की कीमत में ये उतार-चढ़ाव देखी जा रही है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 0.80 डॉलर गिरकर 1889.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं हाजिर बाजार में सोना 1885.12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। जबकि चांदी 0.42 फीसदी गिरकर 26.07 डॉलर प्रति औंस पर रहा है।
इन सबके बीच सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है। कि भले ही पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन आगे इसकी कीमत में कमी आएगी। इन लोगों का कहना है। कि ग्लोबल इकनॉमी में सुधार और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं। यही वजह है। कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की संभावना नहीं है। हालांकि लंबी अवधि के लिए सोना अभी भी निवेश का अच्छा विकल्प माना जा रहा है।

पीएम ने रकाबगंज में टेका मत्था, दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने गुरुद्वारा रकाबगंज में मत्था टेका, गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि
पालूराम  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे और उन्होंने मत्था टेककर सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। सिखों के नौवें गुरु की शनिवार को पुण्यतिथि था।
मोदी ने कहा कि आज सुबह, मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में प्रार्थना की जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी का अंतिम संस्कार किया गया था। मैंने बेहद धन्य महसूस किया। विश्व के लाखों लोगों की तरह मैं भी श्री गुरू तेग बहादुर जी की करूणा से बेहद प्रेरित हूं।
आज सुबह मुझे ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेकने का सौभाग्य मिला जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी के विचार और जीवन मुझे सदैव प्रेरित करते हैं। 
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गुरु साहिब की विशेष कृपा है। कि हमें अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने का विशेष अवसर मिला। इस पावन अवसर को हम ऐतिहासिक तरीके से मनाएं और गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शो का पालन करें।
मत्था टेकने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां स्थित सेवादारों और श्रद्धालुओं से बातचीत भी की और कुछ लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचने के दौरान ना तो कोई पुलिस बंदोबस्त किया गया और ना ही आमजन के लिए यातायात अवरोधक लगाए गए थे। गुरु तेग बहादुर की पार्थिव देह का गुरुद्वारा रकाबगंज में अंतिम संस्कार किया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी का दिल्ली में स्थित सिखों के इस अहम तीर्थस्थल पर मत्था टेकना ऐसे समय में महत्वपूर्ण है, जब दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर खासकर पंजाब के किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन, खासकर पंजाब के कृषक समुदाय के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री अपने संबोधनों और अन्य माध्यमों से लगातार केंद्र के नये कृषि कानूनों को किसानों के हित में बता रहे हैं लेकिन किसान अभी तक अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। सरकार के साथ अब तक की उनकी वार्ता विफल रही है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...