शनिवार, 19 दिसंबर 2020

मामूली विवाद में फायरिंग, एक की मौत एक घायल

भानुप्रताप उपाध्याय 
शामली। जनपद में दिन दहाड़े मर्डर की वारदात से हड़कंप मच गया । मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गयी। फायरिंग में दो युवकों को गोली लग गयी । जिसमे एक युवक की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गयी। वही दूसरे युवक की हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । यह पूरा मामला थाना कांधला क्षेत्र के गांव खंद्रावली का है । फिरहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है ।

गंगा के किनारों पर किसानों की चमकेगी किस्मत

संदीप मिश्र  

लखनऊ। गंगा के दोनों किनारों पर बसे गांवों और किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। आर्गेनिक फसलों के जरिये राज्य सरकार किसानों की किस्मत चमकाने की योजना पर काम कर रही है। प्रदेश में गंगा के दोनों किनारों पर 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के लिए आर्गेनिक खेती और बागवानी की योजना तैयार की गई है। जिससे गंगा किसानों की आमदनी का जरिया बन सके। आर्गेनिक फसलों के जरिये राज्य सरकार किसानों की आय में कई गुना बढ़ोत्तरी करने की रणनीति पर काम कर रही है। जल शक्ति मंत्रालय के साथ कृषि और बागवानी विभाग ने योजना पर काम शुरू कर दिया है।तय योजना के अनुसार गंगा के 5 किलोमीटर के दायरे में रासायनिक उर्वरक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इन इलाकों में किसानों को अनाज, फल और फूलों की आर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण के अलावा उन्हें आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। देश के बड़े बाजारों के साथ ही विदेशों में आर्गेनिक उत्पादों की मांग को देखते हुए इसे किसानों के लिए खास फायदे की योजना माना जा रहा है। योगी सरकार इस योजना के जरिये एक साथ तीन बड़े लक्ष्यों पर काम कर रही है । पहला गंगा की स्वच्छता,दूसरा किसानों की आय और तीसरा लक्ष्य प्रदेश में बड़ी मात्रा में आर्गेनिक फसलों के उत्पादन का है। जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार गंगा के किनारे तैयार होने वाले उत्पादों के लिए कृषि और बागवानी विभाग के साथ मिल कर बड़ा बाजार उपलब्ध कराया जाएगा,ताकि उन्हें अपनी फसलों के लिए सामान्य से बेहतर कीमत मिल सके।

गौरतलब है कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए योगी सरकार ने रासायनिक खाद के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। प्रदेश के जिन जिलों से गंगा नदी गुजरती हैं, वहां उस दायरे में रसायनिक खाद के पूरी तरह से उपयोग पर रोक लगाने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है। सरकार गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के साथ ही किसानों की आमदनी को लेकर भी दोहरी योजना पर काम कर रही है।

गंगा की तराई में आर्गेनिक खेती, प्राकृतिक खेती और बागवानी को बढ़ावा दे कर योगी सरकार किसानों को आमदनी का एक नया प्लेटफार्म देने जा रही है। गंगा के किनारे बसे गांवों के सॉलिड वेस्ट और कूड़े के निस्तारण का उचित प्रबंध करने के साथ-साथ पॉलीथीन को पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा। नमामि गंगे विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंगा नदी में प्रदूषण का एक बड़ा कारण रसायनिक खाद का इस्तेमाल है। राज्य सरकार की कोशिश अब इस पर पूरी तरह रोक लगाने की है।

कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है, “योगी सरकार निर्मल और अविरल गंगा के साथ ही प्रदेश के किसानों की बेहतरी और उनकी तरक्की के लिए भी संकल्पबद्ध है। सरकार किसानों के हित में योजनाएं ला रही है।”उन्होंने कहा कि कटान से बचाने के लिए नदी के दोनों किनारों पर पेड़ लगेगे। रसायनिक खाद पर रोक लगाने के साथ-साथ गंगा नदी को कटान से बचाने के लिए नदी के किनारे पीपल, पाकड़, आम, जामुन और बरगद जैसे पौधे लगाए जाएंगे। गंगा किनारे अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने के लिए हर जिले में गंगा नर्सरी विकसित की जाएगी। गंगा किनारे लगने वाले सभी पौधों की जियो टैगिंग की जाएगी, ताकि पौधों की चोरी को रोका जा सके। इसके लिए वन विभाग की भी मदद ली जाएगी। गंगा किनारे कब्जा हुई जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।

ठंड से गरीब बेहाल, कागजों में जल रहे अलाव

भीषड़ ठण्ड से जनजीवन अस्तव्यस्त कागज़ पर जल रहे अलाव
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। इन दिनो भीषड़ ठण्ड के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है और निगम प्रशासन की ओर से कागज़ी अलाव जलाए जा रहे है।शहर से लेकर गाँव स्तर तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नज़र नहीं आ रही है।उक्त आरोप समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में प्रदेश सचिव मो०शारिक ने लगाते हुए कहा की हाड़ कंपा देने वाले दिन तो कट जाते हैं लेकिन सर्द रातों में गरीबों एक सहारा अलाव ही होता है ऐसे मे नगर निगम या तहसील स्तर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था न होने से ग़रीब और असाहयों को आस पास से कूड़ा करकट बटोर कर भीषड़ ठण्ड से राहत का इन्तेजाम करना पड़ता है।अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ने कड़े शब्दों मे चेतावनी देते हुए कागज़ी घोड़े दौड़ाने के बजाए हक़ीकत मे अलाव जलाने को कहा अन्यथा मजबूर हो कर निगम प्रशासन के खिलाफ धरना देने की बात कही। सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने निगम के ज़िम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा की निगम प्रशासन तो घरों व सरकारी दफ्तरों में हिटर या ब्लोवर का उपयोग कर अपने आप को भीषण ठण्ड से बचाए ले रहे हैं लेकिन आम लोगों के लिए अलाव का कोई इनतेजाम न करते हुए कागज़ी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं।रेलवे स्टेशन,बस अड्डा और तमाम चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने कहा की सपा शासन में तमाम चौराहों और सार्वजनिक स्थल सहित गरीबो और असहायों के लिए अलाव की व्यवस्था कराई जाती थी।लेकिन सत्ता परिवरतन होते ही निगम प्रशासन कुंभकरणी नीन्द मे सोया हुआ है।अस्करी ने कहा की सड़क चौड़ीकरण के दौरान बहोत से पेड़ काटे गए लकड़ी भी प्रयाप्त मे भण्डारण होगी लेकिन उसके बाद भी अलाव न जलवाना सोच से परे है।सड़क चौड़ीकरण के दौरान काटे गए पेड़ो की मनो कुन्टल लकड़ी को निगम प्रशासन ने बेच खाया है।सपा नेताओं ने चेतावनी दी अगर समय रहते अलाव नहीं जलाए गए तो नगर निगम का घेराव करने का काम समाजवादी लोग करने को बाध्य होंगे।बैठक में मो०शारिक,मो०इसराइल,मशहद अली खाँ,किताब अली,शाहिद अब्बास रिज़वी,सै०मो०अस्करी,रमीज़ अहसन,माशूक अहमद,फरीद राइन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

शादी का वादा करहर बार संबंध बनाना रेप नहीं

हरिओम उपाध्याय  

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि शादी का वादा कर के यौन संबंध बनाना हर बार रेप नहीं होता है। एक महिला की ओर से दाखिल किए गए मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी की। महिला का आरोप है कि साल 2008 से साल 2015 तक वह जिस पुरुष के साथ रिश्ते में थी। बाद में उस शख्स ने महिला को छोड़कर किसी और से शादी कर ली। महिला ने आरोप लगाया कि शादी का वादा कर के पुरुष ने उसके साथ कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाए। समाचार एजेंसी के अनुसार इस मामले में आरोपी को पहले ट्रायल कोर्ट से बरी किया जा चुका था और अब हाईकोर्ट ने भी इस फैसले पर मुहर लगा दी है।

सिंगल जज बेंच ने कहा कि अपीलकर्ता द्वारा की गई शिकायत के साथ-साथ उसकी गवाही पढ़ने से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि आरोपी के साथ उनके संबंध भी सहमतिपूर्ण थे। जस्टिस विभू बाखरू ने कहा कि कुछ मामले ऐसे होते हैं। जहां महिलाएं शादी के वादे में फंसकर कुछ मौकों पर शारीरिक संबंध बनाने को तैयार हो जाती है। जबकि इसमें उनकी पूरी सहमति नहीं होती है। यह ‘क्षणिक’ होता है और ऐसे में IPC की धारा 375 के तहत मामला चलाया जा सकता है।

अदालत ने कहा कि लेकिन अगर कोई लगातार और लंबे समय तक यौन संबंध बना रहा है तो यह बिल्कुल नहीं माना जा सकता है कि इतने लंबे समय तक सिर्फ शादी के वादे पर ऐसा किया गया था। बेंच ने पाया ‘जैसा कि ट्रायल कोर्ट ने बताया महिला की शिकायत के अनुसार, उसने कहा है कि साल 2008 में आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और तीन या चार महीने बाद, पुरुष ने शादी करने का वादा किया और फिर वह साथ रहने लगीं।

स्वरा ने सिंधु बॉर्डर पहुंच किसानों को समर्थन दिया

कविता गर्ग   
मुंबई। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हाल ही सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचीं थी। किसान आंदोनल का एक बड़ा केंद्र बन चुके सिंघु बॉर्डर पर स्वरा ने लंबा समय बिताया और वहां बैठे किसानों का हौसला भी बढ़ाया। सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर की कुछ तस्वीरें वायरल हैं। खुद स्वरा ने उन तस्वीरों को शेयर कर किसानों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर किसानों के बुलंद हौसलों की तरफदारी की है। ट्वीट में लिखा है- किसानों का हौसला, उनका दृढ़ निश्चय देख काफी अच्छा लगा। ये दिन बेहतरीन रहा। तस्वीरों में स्वरा धरना दे रहे किसानों संग ही बैठी हुई हैं। वे बातचीत भी करती दिख रही हैं।

तृणमूल कांग्रेस के राज्य मंत्री ने भाजपा ज्वाइन की

कोलकाता। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व राज्य मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर ली। बता दें कि अकेले शुभेंदु अधिकारी ही नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस सांसद सुनील मंडल भी भाजपा में शामिल हुए है। वे और पार्टी के पांच विधायकों सहित 11 वर्तमान विधायक अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद कोलकाता के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। शाह ऐसे समय में बंगाल के दौरे पर हैं जब राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी में इस्तीफों की दौर जारी है। दो विधायकों शुभेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी समेत तृणमूल कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद शुक्रवार को बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता और कंथी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनश्री मैती ने भी अपना इस्तीफा दे दिया था।

 

दिल्ली: मकान की छत गिरने से 4 की मौत 2 घायल

रवि चौहान  
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में शनिवार सुबह एक मकान की छत ढहने से चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि यह हादसा आज सुबह घटित हुआ। भूतल पर स्थित एक मकान के छत का हिस्सा उसके नीचे बैठे छह लोगों पर जा गिरा। इन छह में से चार लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। बाकी दो घायलों में से एक की हालत गंभीर है जबकि छठा व्यक्ति मामूली रूप से घायल है।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक ये सभी मजदूर थे जो कुछ काम कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पाते ही अग्निशमन, एंबुलेंस और डीडीएमए त्वरित कार्रवाई बल की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गयी थीं। घटना के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। इसका पता अब घटना की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...