मुरादाबाद। 'लव जिहाद' का इस्लाम से कोई वास्ता नहीं, ये बात मौलाना अब्दुल खालिक द्वारा जमीयतुल उलेमा की बैठक के दौरान कही गई है। मौलाना साहब ने बताया कि लव जिहाद कानून का इस्लाम सेेे किसी प्रकार कोई लेना देना नहीं है। जामियतुल उलेमा की एक बैठक नगर के मदरसा अनवार उल उलूम में आयोजित की गई। बैैठक का आगाज़ कारी वकील अहमद ने क़ुरआने पाक की तिलावत से किया।
बुधवार, 16 दिसंबर 2020
पति सहित 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया
मुरादाबाद। डीवीएनए दहेज़ उत्पीड़न की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 9 लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा आलम निवासी राम बल्लभ सिंह की पुत्री मोनिका उर्फ मुनेश कुमारी की शादी 15 मार्च 20 को जनपद रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर मंडिया निवासी कुलदीप पुत्र बालजीत सिंह के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि उसके भाइयों ने उसकी शादी में बुलेट मोटरसाइकिल एक लाख रुपये की नकदी सहित 8 लाख रुपये खर्च किये थे लेकिन उसका पति कुलदीप, सास रूमालो देवी,ससुर बलजीत, जेठ गब्बर, व सुंदर सिंह, ननद ब्रजेश, व मीरा देवी, जेठानी कविता, नन्दोई सुनील, दहेज़ से खुश नही थे।
किसान आन्दोलन के समर्थन मे गांव-गांव पदयात्रा
राम जनम यादव
आजमगढ़। अखिलेश यादव के निर्देश पर 07 दिसम्बर 2020 से प्रारम्भ किसान यात्रा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अनवरत जारी है। गांव-गांव पदयात्रा, जनसम्पर्क के साथ चैपाल तथा गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।समाजवादी पार्टी ने किसानों के संघर्ष को अपना पूरा समर्थन देते हुए महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, कन्नौज, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, हरदोई, लखीमपुरखीरी, रायबरेली, बरेली, पीलीभीत, मऊ, उन्नाव शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, औरैया, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बलिया, हापुड़, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, देवरिया, बागपत, मुरादाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, एटा, कासगंज, इटावा, गोरखपुर, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, कौशाम्बी, मिर्जापुर, कानपुर देहात आदि जनपदों में किसान यात्रा में जिलाध्यक्षों के साथ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी में व्यापक जनसम्पर्क, करते हुए गोष्ठियों में शामिल हुए।
समाज का हर वर्ग सरकार की कुनीतियों का शिकार
सऊदी का कर्जा चुकाने के लिए पाक ने लिया कर्ज
इस्लामाबाद/ बीजिंग/ रियाद। पाकिस्तान आर्थिक रूप ने पूरी तरह तबाह हो चुका है। वह किसी से कर्ज लेकर खुद चुकाने में असमर्थ है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। सऊदी अरब का कर्ज चुकाने लिए पाकिस्तान ने चीन से 1.5 बिलियन डॉलर का कर्ज लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन पाकिस्तान की मदद करने के लिए तुरंत तैयार हो गया और उसने सऊदी अरब के 1.5 बिलियन डॉलर के कर्ज को चुकाने के लिए तुरंत सहायता की। वहीं पाकिस्तान दो बिलियन डॉलर के कर्ज में से, एक बिलियन सोमवार को दे रहा है और बाकी का एक बिलियन डॉलर जनवरी में वापस कर देगा।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन इस बार 2011 के द्विपक्षीय मुद्रा-स्वैप समझौते के आकार को बढ़ाकर 1.5 बिलियन डॉलर ऋण प्रदान किया है। इससे दोनों देशों के बीच समग्र व्यापार सुविधा का आकार बढ़कर 20 बिलियन चीनी युआन या 4.5 बिलियन डॉलर हो गया है। दिसंबर 2011 में, द्विपक्षीय व्यापार, वित्त प्रत्यक्ष निवेश को बढ़ावा देने और अल्पकालिक चलनिधि सहायता प्रदान करने के लिए, पाकिस्तान के स्टेट बैंक (एसबीपी) और पीपल्स बैंक ऑफ चाइना के बीच द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह समझौता अगले साल मई में समाप्त होने वाला है, हालांकि एसबीपी ने चीन से अनुरोध किया है कि इसे तीन और वर्षों के लिए आगे बढ़ाया जाए।
चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत इलेवन की घोषणा
सिडनी/ नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार से शुरु होने वाले बार्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के पहले पिंक बॉल मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है।... टीम में ओपनर के तौर पर मयंक अग्रवाल के साथ पार्थिव शा की जगह दी गई है। वहीं विकेट कीपर के तौर पर ऋषभ पंत के स्थान पर वृद्धमान साहा को तरजीह दी गई। प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल और शुभमन गिल को शामिल नहीं किए जाने से सोशल मीडिया में खेल प्रेमी नाराजगी जता रहे हैं। बहुत से खेल प्रेमी गिल के स्थान पर शा को प्राथमिकता दिए जाने पर आपत्ति जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि शा का बैकफुट न तो राहुल की तरह और न ही गिल की तरह चलता है, तो फिर किस बात से लिए उसे चुना गया है।
स्मार्टफोन के लिए बंद कर दिया जाएगा 'वाट्सएप'
नई दिल्ली। पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सएप का सपोर्ट अगले साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2021 से कुछ स्मार्टफ़ोन्स के लिए बंद कर दिया जाएगा। जिन स्मार्टफोन्स से वाट्सएप का सपोर्ट ख़त्म किया जा रहा है। उनमें एंड्रॉयड और आईफ़ोन शामिल हैं। यानी पुराने वर्जन के सॉफ़्टवेयर में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर वाट्सएप काम नहीं करेगा।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...